Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi
Happy Birthday Message For Girlfriend In Hindi: बर्थडे सबके लिए ही खास मौका हॉट है, ऐसे मैं गर्लफ्रेंड को जन्मदिन विश करने के लिए कुछ मजेदार मैसेज ढूंढ रहे हैं, तो यहां पर ऐसी ही खूबसूरत शायरी मिल जाएंगी।
Table of Contents
जन्मदिन एक ऐसी चीज है, जिसका इंतजार हर एक व्यक्ति करता है, और ये मौका सबके लिए स्पेशल भी होता है, और अगर आप भी किसी के जन्मदिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आपको प्यारी शायरी देखने को मिल जाएंगी जिन्हें आप गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर भेज कर उन्हें रोमांटिक अंदाज में विश कर सकते हैं, तो चलिए फिर फिर बताते हैं, कौनसी हैं वो शायरी।
घर मैं हैं किसी का जन्मदिन तो ऐसे करें डेकोरेशन :- HindiJokesAdda
Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi English
तुम्हारे बर्थडे की हमने खास बनाया है,
तुमको नहीं लगने देंगे ये दिन पहले भी कभी आया है,
इस दिन को तुम्हारे नाम कर दूंगा जिससे कि,
तुम बोलोगी ऐसा उपहार आज तक नहीं पाया है।
दिल मैं तो तुम्हारे हम रहते हैं,
इसीलिए तुम्हारा हर दर्द हम सहते हैं,
हमसे पहले और कोई विश न कर दे तुमको,
इसलिए एडवांस में हम तुमको हैप्पी बर्थडे,
कहते हैं….!
तुम्हारा हर एक सपना हकीकत बन जाए,
तुमको तुम्हारी हर एक चाहत मिल जाए,
में भी दुआ मांगता हूं उस खुदा से कि,
इस बर्थडे पर तुमको खुशियों की जन्नत मिल जाए..!
बर्थडे पर ये खास लम्हें तुमको मुबारक हो,
आंखों से देखे नए सपने आपको मुबारक हो,
नई शुरुआत जो लेकर आई है, तुम्हारे लिए आज,
वो तमाम खुशियों की सौगात तुमको मुबारक हो….!
खुशी में बर्थडे इतना भी न मानना,
जनाब दिल खोलकर कि कोरोना का,
मरीज भी आ जाए जय माता दी बोलकर…!
जान तुम्हारे बर्थडे पर,
हमारी किस्मत कुछ ऐसे चमके,
कि बाद मैं न रहना पड़े,
तुम्हारी हंसी मजाक बनके…..!
भूलें दूर हूं तुमसे लेकिन आज का दिन,
तो हमें याद है, तुम ना सही लेकिन तुम्हारी,
यादें तो मेरे साथ हैं, तुम सोचती हो,
हम सब भूल जाते हैं, लेकिन देख लीजिए,
तुम्हारे जन्मदिन तो हमें याद है….!
तुम्हारी खिलती हुई एक मुस्कान,
मेरे दिल को जोर से धड़कने पर मजबूर,
कर जाती है, आंखे भर कर तेरा दीदार कर,
लेते है हम, जब तुम्हारे बर्थडे की शुभ,
घड़ी आ जाती है….!
Long Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi
आपकी मुस्कान का क्या जवाब दूं,
पता नही आपके बर्थडे पर क्या उपहार दूं,
सोचा था माली से फूल मांग लेता,
फिर सोचा, जब मेरा प्यार खुद फूल है,
तो उसे क्या गुलाब दूं….!
जिसके लिए मेरे दिल मैं बहुत सारा प्यार है,
जिसे खुद से ज्यादा मुझ पर एतबार है,
उसका बर्थडे मेरे लिए एक त्योहार है….!
मेरी जान हो तुम, मेरा दिल भी हो तुम,
मेरा प्रेम हो, तो इसी बात पे,
तुमको बर्थडे मुबारक हो…!
दुआ करते हैं, भगवान से कि कामयाबी,
के हर शिखर पे तुम्हारा नाम होगा,
हम नहीं होंगे तुम्हारे पास,
लेकिन तुम्हारे पास हमारा नाम होगा…!
चांद तारों ने भी महफिल को सजाया है,
मेरी महबूबा का बर्थडे आया है….!
खुदा करे आपका भविष्य पहले से,
से भी ज्यादा उज्जवल हो,
में प्रेम और प्रार्थना भेज रहा हूं…!
हम यही दुआ करते हैं, खुदा से,
कि आपके जीवन मैं न आए कोई गम,
बर्थडे पर मिलें तुमको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशियों मैं शामिल न हों हम…!
बर्थडे के खास पल तुम्हें मुबारक,
आंखों में बसे नए सपने तुम्हें मुबारक,
जीवन जो लेकर आई है, तुम्हारे लिए आज,
वो सारी तमाम खुशियों की हंसीं सौगात
तुम्हें मुबारक….!
Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi Written In English
इस जीवन मैं जीने की आरजू,
बिन तुम्हारे अधूरी है,
तुम्हारे साथ अगर मिल जाए जीवन,
तो मेरी जीने की आरजू हो जाए पूरी….!
एक ही बात जमाने की किताबों मैं नहीं,
जो नशा है, तुम्हारी मोहब्बत मैं वो,
शराबों मैं नहीं…!
फूलों की तरह जीवन महकता रहे तुम्हारा,
खुशियां चूमे हर पल कदम तुम्हारे,
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा…!
भुला देना आप बीता हुआ पल,
दिल मैं बसाना आप आने वाला कल,
खुशी से झूमे आप हर दिन बहुत सारी,
खुशियां लेकर आए तुम्हारा जन्मदिन….!
तुम्हारे साथ जीवन जीने और,
खुश रहने की चाहत है मेरे मन मैं,
में दुआ करता हूं, उस खुदा से खुशियां ही खुशियां,
होगी तुम्हारे बर्थडे मैं….!
मुस्कान आपके होठों से कभी न जाए,
आंसू आपकी पलकों पे कभी न आए,
कोई गम ना मिले जीवन मैं कभी,
यही दुआ करते हैं, वो दिन कभी न आए….!
दुआ है कि हमेशा सलामत रहे एक,
तुम और तुम्हारा मुस्कुराना….!
आप जो चाहें वो हर ख्वाहिश पूरी,
हो तुम्हारी ऊपर वाले से बस यही दुआ,
है हमारी…!
फूलों ने अमृत का जाम भेज है,
सूरज ने सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुमको नया बर्थडे,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…!
इसमें मेने जो आपको कुछ Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।
More About Wishes For Girlfriend
इन्हें भी पढ़ें :-
Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024
Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।
2 thoughts on “Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi | गर्लफ्रेंड को इन प्यारी विशेस से करें बर्थड़े विश Latest 2024”