1st Birthday Gift for Baby Boy : अपने पहले बच्चे के लिए खरीदें यह गिफ्ट्स {Best 2024}

1st Birthday Gift for Baby Boy

1st Birthday Gift for Baby Boy : नमस्कार मित्रो अगर आपके घर मे भी एक नन्हा सा और क्यूट बेबी बॉय है और जिसको आप उसके 1st Birthday पर कुछ खास उपहार देना चाहते है जिसको बॉय इस्तेमाल कर सके और उसको बहुत काम आए लेकिन आपको ज्यादा कुछ समझ नही आ रहा है की क्या दें और क्या नहीं तो आपको फिक्र करने की जरूरत नही है।

क्योंकि आपकी इसी उलझन को सुलझाने और आपके नॉटी बॉय के लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट्स आइडियाज (1st Birthday Gift for Baby Boy) लेकर आए हैं जो आप बेबी को गिफ्ट कर सकती हैं और ये उनके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे और ये बेबी के पेरेंट्स को भी काफी पसंद आयेंगे जिससे वो इनका यूज बच्चे के हित मे करके उसको काफी राहत भरी जिंदगी देगी और बच्चा हमेशा हैप्पी रहेगा।

घर लोन लेने से संबन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker

List of 1st Birthday Gift for Baby Boy

आप अपने बच्चो को उनके बर्थडे पर कोई खास उपहार देकर उनका दिल जीतने के लिए नीचे कुछ गिफ्ट्स की लिस्ट है जिन्हे आप प्यारे बच्चो को गिफ्ट कर सकती हैं –

बेबी बॉय के लिए ज्वैलरी | jewelery for baby boy

अगर आप बेबी को 1st टाइम मिलने जा रही है और बेबी बॉय के लिए बर्थडे पर कुछ खास और स्पेंसिव गिफ्ट देना चाहती है तो आप उसके लिए सोने या चांदी से बने हांथ पैर के कंगन और कमर की कंधोनी या कोई चैन खरीद कर बेबी बॉय को गिफ्ट कर देना चाहिए हालांकि यह गिफ्ट आपको थोड़ा महंगा लगेगा लेकिन ये बच्चे को हमेशा पहनने के काम आएगा और बेबी के पेरेंट्स को भी बहुत अच्छा लगेगा।

इसके फोटो देखें या खरीदें

स्पेशल ड्रेस | Special Dress

बाबू का 1st Birthday उनके पेरेंट्स के लिय बहूत बहुत खास होता है जिसका उन्हे बेसब्री से इंतजार करते है और क्योंकि तब तक हमारा बेबी बॉय खुश होना ,बोलना , थोड़ा सा चलना और सरारते करना भी सीख लेता है और हम उसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं और 1st Birthday पर हमे बेबी को कुछ स्पेशल लुक देने वाली प्यारी सी ड्रेस गिफ्ट करनी चाहिए।

इसके फोटो देखें या खरीदें

आप चाहे तो किसी कार्टून, हीरो या किसी।सुपर हीरो की ड्रेस को भी बर्थडे पर दे सकती है।और आप अपने बेबी बॉय को अपने मन चाहे लुक में देख कर खुश हो सकती है क्योंकि हर मां चाहती हैं कि उसका बेटा सबसे सुंदर दिखे इसलिए आप अपने बच्चे को उसके 1st बर्थडे पर एक स्पेशल ड्रेस गिफ्ट कीजिए।

also read : Simple Birthday Decoration At Home With Balloons | बर्थड़े पार्टी पर सजाएँ गुब्बारों से घर Best 2024

लिटिल बेबी पूल | Little Baby Pool

अगर आपका बेबी बॉय ज्यादा सरारत करने वाला है और वो हमें खेलना पसंद करता है तो ऐसे में आप अपने नॉटी बॉय के लिए उसके 1st Birthday पर एक मिनी स्विमिंग पूल लाकर गिफ्ट कर दीजिए जिसमे वो काफी मस्ती करेगा और थोड़ा बहुत स्विमिंग सीखने की तरफ आकर्षित होगा और ज्यादा मस्ती करने से उसके हाथ पैर ज्यादा चलेंगे जिससे बच्चे का तेजी से विकास होता है और बच्चा हेल्दी रहता है जो सभी पेरेंट्स चाहते हैं और यह एक बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा आपके क्यूट से बेबी बॉय के लिए।

इसके फोटो देखें या खरीदें

बेबी बोकर | Baby Boker

आप बेबी बॉय को 1st Birthday पर एक प्यारा सा बोकर गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि एक साल में बच्चा लगभग धीरे धीरे अपने कदमों को रखना सिख लेता है और चलने की कोशिश करना चाहता है ऐसे में अगर उसको गिफ्ट में बोकर दिया जाए।

इसके फोटो देखें या खरीदें

तो उसको चलना सिखाना बहुत आसान होगा इसके साथ में बच्चा आराम से चलना सीख लेता है और इधर उधर गिरने का भी डर नही रहता है इसमें लगे हुए रंग बिरंगे खिलोने बच्चो को अपनी ओर आकर्षित करते है जिसके साथ खेलकर बच्चा काफी खुश हो जाता है। इसलिए बोकर बच्चे के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा।

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट | Musical Instrument

अगर आपका बेबी बॉय को तरह तरह की आवाजे पसंद करता है और अगर वो आपकी आवाजों की तरफ आकर्षित हो जाता है तो आप समझ जाइए की आपके बच्चे को नई नई धुनों और तरह तरह की आवाजों को पसंद करता है।

इसके फोटो देखें या खरीदें

इसलिए आप अपने बच्चे को उसके 1st Birthday पर कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे ढपली ,गिटार , या कोई अन्य जो आपके बच्चे को पसंद हो और जिसके साथ खेलना उसे ज्यादा पसंद हो आप उसको गिफ्ट देकर उसे और मस्ती करने के लिए प्रेरित करते है।

सॉफ्ट टॉयज | Soft Toys

1st बर्थडे पर हमारा बेबी बॉय काफी छोटा होता है तो आपको उसके लिए सिर्फ बेबी बॉय को गिफ्ट में सॉफ्ट टॉय ही देने चाहिए क्योंकि अन्य किसी टॉयज से आपके बेबी को लग सकती है इसलिए आप अपने बच्चे के लिए बहुत सारे सॉफ्ट टॉय और टेडी को गिफ्ट कर उसके रूम को कलर फुल टॉयज से भर दीजिए ओर इनके साथ खेलने से बेबी को बहुत अच्छा लगता है तो आप उन्हें जल्दी से काफी सारे सॉफ्ट टॉय दिलवा दीजिए।

इसके फोटो देखें या खरीदें

बेबी स्लीपिंग बैग | Baby Sleeping Bag

आप अपने बेबी बॉय को उसकी सर्दी में बचाने के लिए इस तरह के स्लीपिंग बैग का इस्तमाल किया जाता है इस तरह के बैग आपके बेबी को पूरी तरह से कवर कर सर्दी के मौसम में ठंड लगने से बचाते है और बाहर जाते समय ये बच्चो के लिए काफी आराम दायक होता है और इसमें बच्चो को गोद मे लेना भी आसान है।

इसके फोटो देखें या खरीदें

इसमें लगी हुड बेबी बॉय के सर को ढक कर रखती हैं और पर को भी डालने की अच्छी जगह होती है इस लिए आप बेबी बॉय के 1st Birthday पर एक स्लीपिंग बैग गिफ्ट कीजिए जो बेबी को बहुत काम आएगा और ये आपको काफी सस्ता मिलजाता है जिसे आप आसानी से ले सकते हैं और ये देखने में बहुत ज्यादा सुंदर होता है।

also read : jBest Chocolate Cake Design Hindi | चॉकलेट केक डिजाइन हिन्दी में Latest 2024

लिटिल लगेज या बैग | Little Luggage or Bag

जिस तरह महिलाओं को अपना बहुत सारा सामान साथ में लेकर चलना पड़ता है उसी तरह ट्रेबलिंग के दौरान बेबी की जरूरत का काफी सामान लेजाना पड़ता है और सामान इतना ज्यादा होता है की बेबी के लिए अलग से बैग लेना पड़ता है इस लिए अगर आप बेबी बॉय को बर्थडे पर कुछ अलग सा गिफ्ट देना चाहते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

तो आप ये ट्रेबलिंग बैग या कोई लिटिल लगेज लेकर गिफ्ट का दीजिए जो सबको पसंद आएगा और बेबी बॉय को काफी काम भी आयेगा इसे आप मार्केट या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं जो आपको आसानी से मिल जायेगा।

बेबी बाथ टप | Baby Bath Tub

अगर आप एक नई मां है और आपको अभी ज्यादा एक्सपीरियंस नही है बेबी को नहलाने का और आपको डर रहता है कि कही बेबी नहाते समय फिसल न जाए तो आप बेबी को उसके 1st Birthday पर एक लिटिल बेबी बाथ टप गिफ्ट कीजिए और ये बेबी बॉय को नहलाने का एक अच्छा साधन है।

इसके फोटो देखें या खरीदें

इसमें बैठा कर आराम से नहलाया जा सकता है और इसमें गिरने या कान में पानी जाने का भी खतरा नही रहता ये बेबी बॉय के लिए बहुत अच्छा गिफ्ट है जो उसके लिए काफी काम का है, ये है मजेदार (1st Birthday Gift for Baby Boy) गिफ्ट्स आइडियास।

पोर्टेबल बेबी बेड | Portable Baby Bed

छोटे बेबी एक दिन में कई बार सोते है और इनको सुलाने के लिए एक साफ और सॉफ्ट बेड होना चाहिए ऐसे में अगर आप किसी बेबी को गिफ्ट देने की सोच रही है तो आप उसको ये पोर्टेबल बेबी बेड गिफ्ट कर दीजिए ये एक बच्चे के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा क्योंकि इसमें वो आराम से सो सकता है इसको आप कही भी उठा कर रख सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

इसने लगी जाली आपके बेबी को मच्छर और अन्य कीटों से बचाती हैं इसमें इधर उधारहीरने का भी कोई खतरा नहीं रहता और अगर आप कही जा रहे है तो इस बाद को कही भी साथ में ले जा सकते है ये काफी छोटा और हल्का होता है इसके इस्तमाल करने से आपका बेबी आरामदायक नींद ले सकता हैं और ये आपको आपके बजट में भी मिल जाता है ।

स्पेशल बाथिंग किट | Special Bathing Kit

जैसा कि आप जानते हैं कि छोटे बच्चो का सारा सामान अलग से लिया जाता हैं हम अपना उसे किया कोई सामान बेबी को नही यूज कर सकते क्योंकि लिटिल बेबी बॉय की स्किन अभी काफी नाजुक होती है और उसको ये नुकसान पहुंचा सकता हैं इस लिए अगर हम बेबी को गिफ्ट में उसके यूज करने वाला कोई सामान दे सकते हैं या आप बेबी बॉय को उसके 1st Birthday पर हम उसे एक स्पेशल बाथिंग किट गिफ्ट में दे सकते है।

इसके फोटो देखें या खरीदें

जिसका बेबी डेली यूज कर सकता है इसमें हम बेबी के लिए साबुन सेंपू क्रीम पाउडर तेल टॉवल आदि सामान गिफ्ट कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखिये बेबी बॉय का सारा सामान बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए जिसके इस्तेमाल से उसको कोई दिक्कत ना हो और ये बेबी के लिए एक बढ़िया उपहार है जो काफी कम का है ।

FAQ 1st Birthday Gift for Baby Boy

Q. 1 साल के लड़के को क्या गिफ्ट देना चाहिए?

Ans : छोटे बच्चों के खिलौने :
1. झूले, बाउंसर और रॉकर
2. बाथ टॉयज़
3. बेबी के टॉयज़
4. बेहतरीन घोड़े और जानवर

Q. बच्चों के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?

Ans : बच्चो के लिए स्कूल का सामान :
1. नोटबुक फ़ोल्डर
2. पत्र समूह
3. पेंसिल
4. एक्सरसाइज़ बुक

एक माता पिता के लिए बच्चे उनकी जान होते है अगर बच्चा ज्यादा छोटा हो तो चिंता बाद जाती हैं और उसके लिए हर सामान को पूरी जानकारी करने के बाद ही लेते है जिससे बेबी बॉय को कोई दिक्कत नही हो और एक साल का बेबी विकास की राह पर होता है, तो ये रहे इस साल के बेस्ट (1st Birthday Gift for Baby Boy) बेबी गिफ्ट्स।

more about baby birthday

जिस्म उसका शारीरिक और मानसिक विकास होने लगता है और उसको उसके 1st Birthday पर ऐसा गिफ्ट देना चाहिए, जो उसके लिए कॉम्फ्टेबल हो और उसको अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है अगर आप भी किसी को गिफ्ट देना चाहते है।

आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं :

Top 15 Baby Birthday Gift : प्यारे बच्चो के लिए बेहतरीन गिफ्ट्स {Latest 2024}

Latest Baby Girl 1st Birthday Decoration Ideas At Home | बिटिया रानी के लिए ऐसे करें घर पर बर्थडे पार्टी Best 2024

Best Baby Monthly Birthday Ideas | हर महीने बच्चे का जन्मदिन मनाने के खास आइडियास New 2024

तो हमारे आर्टिकल 1st Birthday Gift for Baby Boy आपकी काफी हेल्प करेंगे हमारी पोस्ट को पढ़ने और शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment