Best Gift Under 400 Rupees
Best Gift Under 400 Rupees : नमस्कार दोस्तो हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे स्पेशल गिफ्ट जिन्हे आप अपने किसी भी फेमिली मेंबर को देकर उसे स्पेशल होने का एहसाह करा सकती हैं जिससे वो बहुत खुश हो जाएगा जिससे आपलोगों में काफी लगाव और प्यार बढ़ता क्योंकि कभी कभी गिफ्ट्स देने से सामने वाले को बहुत अच्छा लगता हैं।
Table of Contents
ये गिफ्ट्स आपकी जेब पर ज्यादा असर भी नही पड़ने देते है जिससे आप को कोई दिक्कत हो इसलिए हम आपको आपके बजट में मिल ने वाले उपहारों को ही बताएंगे जो काफी बेहतरीन गिफ्ट है जो आपको बहुत पसंद आएगा जिसकी कीमत 400 रुपए से ज्यादा नही है जो आसानी से आपके बजट में होगा।
कार लोन लेने से संबन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker
List of Best Gift Under 400 Rupees
सन ग्लासेस
अगर आप अपने भाई या किसी भी खास सख्स को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उसे एक स्पेशल सनग्लासेस गिफ्ट कीजिए जिसमे वो काफी स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे ये आप गर्ल्स और बॉयज दोनो को ही गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि ये गर्ल्स और बॉयज दोनो को ही बहुत ज्यादा पसंद होते है ये आपकी बेस्ट कीमत में लगभग 400रुपए में आसानी से मिल जायेगा जो एक बेस्ट क्वालिटी का सन ग्लासेस है।
also read : Best Birthday Gift For Brother Handmade | ये गिफ्ट देकर बनाएं भाई के बर्थडे को खास New 2023
शर्ट
आप गिफ्ट में एक खूबसूरत सा शर्ट दे सकती हैं जो बहुत अच्छा गिफ्ट है और वह इसे पहनकर आपको जरूर याद करेंगे ये आपको आपके बजट में एक बेहतरीन शर्ट मिल जाती हैं इसमें काफी कलर और डिजाइन आते हैं जिनको आपने जिसे भी गिफ्ट देना है उस हिसाब से लेना है।
अगर आप किसी लड़की को गिफ्ट करना चाहते है तो थोड़ा डार्क कलर ले अगर आप किसी बॉय को गिफ्ट देने वाले है तो थोड़ा लाइट कलर सिलेक्ट करे क्योंकि लडको को लाइट कलर हो ज्यादातर पसंद आते है और ये सब आपको आपके बजट में ही मिल जायेगा, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
स्पीकर
ये स्पीकर एक ऐसी वस्तु है जिसके बजने मात्र से माहौल काफी रंगीन और खुश मिजाज हो जाता हैं इसका उपयोग छोटे बड़े सभी फंक्शन में होता है क्योंकि कोई भी पार्टी तब तक इंट्रेस्टिंग नही लगती जब तक कि उसमे डांस सामिल न हो इसलिए ये एक अच्छा उपकरण हो सकता है किसी को भी गिफ्ट करने के लिए ये आपको आसानी से आपके बजट में मिल जायेगा और ये आपको आसानी से उपलब्ध हो जाता है ये एक बेस्ट गिफ्ट है जिसकी कीमत 400 रुपए के आस पास है, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
इलेक्ट्रिक लिंट रिमूवर
सर्दियों के मौसम में अक्सर यूज करते करते उसमे बहुत सारे लिंट जिन्हे कुछ लोग रूए कहते है ये उठ जाते है जिनसे कपड़े काफी गंदे और पुराने दिखते हैं जो बिल्कुल भी अच्छे नही लगते इस लिए आप सर्दियों मे ये लिंट रिमूवर गिफ्ट करें जो कंबल ,रजाई , जैकेट या स्वेटर से लिंट को हटाता है।
फिर उन्हें नया और पहले जैसा ही चमकदार बनाता है ये एक लिंट रिमूवर एक अच्छा गिफ्ट है जो चार्ज कर चलाया जाता हैं इसकी स्टार्टिंग कीमत 368 रुपए है जो आपको आसानी से किसी भी शॉप या ऑनलाइन शॉप से मिल जायेगा, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
परी फ्रॉक
अगर आप अपनी गर्ल को कोई ऐसा प्यारा सा गिफ्ट देना चाहती हैं जिसको देख कर वो उछलने लग जाए और बहुत प्यारा गिफ्ट को वो अपने बर्थडे पार्टी में पहनना चाहे जो आपके बजट में भी हो तो आप उसे एक क्यूटीपाई परी फ्रॉक गिफ्ट कर दीजिए ये लिटिल गर्ल पर बहुत प्यारी लगती है और इसकी कीमत भी ज्यादा नही है ये आपको ऑनलाइन मार्केट में ऑर्डर कर मंगाने पर मात्र 399 रुपए में मिल जायेगी जो आपकी प्यारी सी परी को और भी प्यारा लुक देती हैं जो आपकी बच्ची को बहुत पसंद आएगी, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
वॉल्स फायर वॉल लैंप 5w
ये वॉल फायर लैंप आपकी दीवार को बहुत अच्छा लुक देगा जो एक सिल्वर कलर में आ रहा है इसको आप किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं और ये एक बेहद खूबसूरत सा दिखने वाला वॉल लैंप है जो बिस्तर के बगल में या लिविंग रूम मे ज्यादा अच्छा लगता है ये एक स्पेशल कांच के टुकड़े और धातु से निर्मित है।
जो एक सुंदर सेड और कलात्मक डिजाइन में बनाया गया है ये सीलिंग फ्लैट के साथ बहूत ही खूबसूरती से तालमेल बिठाने में अच्छा है ये काफी टिकाऊ और मजबूत किस्म का होता है इसकी रोशनी बहुत अच्छी है ये दोस्तो और रिश्तेदारों को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट है जिसकी कीमत 349 रुपए हैजो एक बेस्ट गिफ्ट है, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
also read : Happy Birthday Cake | जन्मदिन के लिए Best केक यहाँ देखें 2023
गर्ल्स स्पोर्ट्स जूते
अगर आपकी सिस्टर एक खिलाड़ी है जिसे आप गिफ्ट में कुछ ऐसा समान देना चाहती है जो उसके और मोटीबेट करे तो आप उनको ये spots शूज गिफ्ट कर दीजिए जो बहुत हल्के और काफी अच्छे है इनको आप डैली प्रेक्टिस ग्राउंड पर पहन कर जब जाएंगी तो आपको अकेला पन नही लगेगा क्योंकि आपकी सिस्टर का दिया हुआ गिफ्ट आपको उसके साथ होने का एहसास कराता रहता है ये आपको आपके बजट में मिल जायेंगे और आपकी खिलाड़ी सिस्टर को बहुत पसंद आएगा, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
साड़ी
अगर आप अपनी वाइफ या मां को खुश करने के लिए कोई उपहार देने का विचार कर रहे हैं तो आप उनको कोई प्यारी सी प्रिंटेड साड़ी गिफ्ट करें क्योंकि ये एक ऐसा गिफ्ट है जो लेडीज को हमेशा ही पसंद आता है फिर चाहे उनके पास पहले से जितनी भी साड़ी क्यों ना हो इस लिए जब आपको कुछ ओर समझ में नहीं आ रहा हो।
तो ऐसे में साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है गिफ्ट देने के लिए मार्केट में इनकी कोई एक कीमत निश्चित नही है ये अलग अलग दामों में अलग अलग कपड़ा और डिजाइन के हिसाब से बेचे जाते हैं लेकिन 400 रुपए की कीमत में भी आपको काफी अच्छी साड़ी मार्केट में मिल जायेगी जो आपकी वाइफ या मां को खुश कर देंगी, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
स्टिक
लोग कहते हैं कि बुजुर्गो का सहारा उनके बच्चे होते है लेकिन कई बार आप इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बड़ों का ख्याल रखने में असमर्थ होते हैलेकिन आपको थोड़ा टाइम अपने दादा दादी और माता पिता को।भी देना चाहिए जिससे उनको अच्छा लगता हैं और आपको उनके लिए एक बेस्ट क्वालिटी की मजबूत स्टिक भी गिफ्ट में देना चाहिए, बहुत ही खास पोस्ट Best Gift Under 400 Rupees वाली।
क्योंकि जब भी आप किसी काम से घर से बाहर जाते हैं तो उनको अकेले चलने फिरने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी वो इसके उपयोग से कही भी आसानी से आ जा सकते हैं जो कुछ समय के लिए उनका सहारा बन जायेगा ये आपको आपके बजट में आसानी से मिल जायेगी।
बेबी सोफा सेट
अगर आपका बेबी थोडा समझदार हो गया हैऔर चल सकता है तो ये एक सही मौका है अपने बेबी को प्यारा सा छोटा सोफा गिफ्ट करदेने का क्योंकि इसपर बैठ कर आपका आपका बेबी पढ़ाई करना सीखेगा और इसपर बैठकर वो अपनी पसंद का कार्टून मूवी को इंजॉय करेगा जमीन पर जाने से बचेगा जिससे कम बीमार पड़ेगा एक बेबी सोफा आपको लगभग 400रुपए में मिल जायेगा जो बच्चो ।के लिए बहुत बहुत गिफ्ट है।
हम जानते हैं कि आप आपकी फेमिली का ख्याल काफी अच्छा रखते हैं लेकिन रिश्तों में मिठास और प्यार बरकरार रखने के लिए समय समय पर कुछ गिफ्ट देना भी बहुत अच्छा होता है लेकिन गिफ्ट का मतलब पैसा नहीं होता प्यार और रिस्पेक्ट होती है इसलिए आप गिफ्ट्स हमेशा अपने बजट में ही ले जिससे आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और आप गिफ्ट से आपकी फेमिली खुश भी रहेगी ।
FAQ Best Gift Under 400 Rupees
Q. बर्थडे पर सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?
Ans : डायरी और कविता एल्बम, नोटबुक फ़ोल्डर, पत्र समूह, पेंसिल आदि गिफ्ट आप भेंट कर सकते हैं।
Q. लड़कों को सबसे ज्यादा गिफ्ट में क्या पसंद है?
Ans : कलाई घड़ी, लैपटॉप बैग, शर्ट, परफ्यूम आदि गिफ्ट कर सकते है।
Q. बर्थडे गिफ्ट में क्या नहीं देना चाहिए?
Ans : शनि देव से संबंधित सामान कभी किसी को तोहफे में नहीं देना चाहिए। कैंची, चाकू, सुई धागा या फिर लोहे का कोई भी सामान किसी को गिफ्ट नहीं करना चाहिए।
हमे आशा है की हमारे बताए हुए Best Gift Under 400 Rupees गिफ्ट आपको पसंद आयेंगे और इनको आप आसानी से अपने बजट में ले सकते है हमारे आर्टिकल को पढ़ने और शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
More about gifts
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं : 👇
Best Gift Under 500 : पांच सौ रुपये में आने वाले बेस्ट गिफ्ट्स कौन से है आइये जानें?
Top 15 Birthday Decoration Items List With Picture | बर्थड़े के सामान की लिस्ट, फोटो के साथ New 2023
Creative Birthday Decoration Ideas For Husband | कुछ ऐसे बनाएँ पति का बर्थड़े मज़ेदार Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Best Gift Under 400 Rupees को अंत तक पढ़ा और साथ ही इसे आपने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।
4 thoughts on “Best Gift Under 400 Rupees : ये 400 रुपए मे आने वाले गिफ्ट आप किसी को भी भेंट कर सकते है?”