वैसे ये पोस्ट खासकर Birthday Ideas For Father के लिए ही है क्योंकि हर घर में सुपर हीरो आपके पापा हैं, वो अपनी ख़ुशी त्याग कर अपने बच्चों को वो हर ख़ुशी देना चाहते हैं, जो उनके बच्चों को जरूरत हों,
वैसे माँ सिर्फ नौ महीने पेट में रखती हैं, लेकिन एक पिता अपने बच्चों को हमेशा जिंदगी भर अपने कंधो पर रखता हैं, साथ-ही-साथ पिता के ऊपर पुरे घर का बोझ भी पिता के कंधो पर ही होता हैं, अगर आपके पिताजी का बर्थडे हैं, और आप अपने पिता का बर्थडे मनाना चाहते हैं, और पापा को कुछ पलों की ख़ुशी देना चाहते हैं, तो आपको यह पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा,
क्योंकि इस पोस्ट Birthday Ideas For Father में हमने आपको कुछ आइडियाज बताये हैं, जो आप अपने पिता के जन्मदिन वाले दिन को कुछ खास बना सकते हैं।
Table of Contents
हम आपको हमारी वेबसाइट bestbirthday.in में आपके लिए ऐसी बहुत सी पोस्ट लिखी हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली हैं, क्योंकि इसमें हमने Birthday Ideas For Sister At Home, Surprise Birthday Ideas For Husband, Baby Monthly Birthday Ideas, girlfriend ke liye birthday gift इससे रिलेटिड हमने इसमें बहुत सी पोस्ट इस वेबसाइट में लिख रखी हैं, जो आपके आगे बहुत काम आने वाली है।
Surprise Birthday Ideas For Boyfriend | बर्थडे पर बॉयफ्रेंड को दें यादगार सरप्राइज़ New 2023
Best Birthday Ideas For Father | कुछ बर्थडे आइडियाज आपके पापा के लिए
- पापा के लिए बर्थडे वाला दिन खास बनाये
- पापा का बर्थडे घर पर मनाये
- पिता जी का बर्थडे बाहर रेस्टोरेंट में मनाये
- पापा के लिए उनके मनपसन्द की जगह
- पापा के दोस्तों से पापा को मिलवाने का प्लान
- पिता जी को कही ट्रिप पर ले जायें
पापा के लिए बर्थडे वाला दिन खास बनाये | Make Papa’s Birthday Special
आपके पापा का मान लो आज बर्थडे हैं, तो ये Birthday Ideas For Father आपके बहुत काम के है आपको क्या करना है की उनके उठने से पहले ही आप उन्हें उठाने जाए, उसके साथ चाय या कॉफ़ी जो वो पसन्द करते हों, साथ लेके जाये पहले उन्हें विश करे उनके पैर छुए फिर आप उन्हें चाय या कॉफ़ी दे, उस दिन आपने उनके लिए नए कपडे पहले से लाकर रख ले और उस दिन उन्हें वह कपडे पहनने को दे,
उन्हें अपने घर के पास वाले मंदिर में ले जाए, और शाम को कही पार्टी के लिए भी पापा के साथ पुरे घर को ले जाए, फिर आप उनके चेहरे के तरफ एक बार देखों कि वह आज कितने खुश हैं, इतना सब करने से ही आपके पापा जी बहुत खुश हो जाएंगे।
पापा का बर्थडे घर पर मनाये | Celebrate Father’s Birthday At Home
जिस दिन पापा का बर्थडे होता हैं, उस दिन पापा ऑफिस से छुट्टी ले लेते है, क्योंकि वह दिन वो अपने घर पर सेलेब्रेट करना चाहते हैं, तो आप अपने पापा के लिए वह दिन खास करने के लिए कुछ घर में एक्टिविटी करनी है, जिससे आपके पापा का आज का दिन बन जाये, घर में पापा के पसन्द के खाने के आइटम बनाये,
उनको खिलाये और घर पर उनके पसन्द की मूवीज दिखाए, पुराने ज़माने के गाने बजाये और हो सके तो उनके साथ के दोस्तों को रात को खाने पर भी बुला सकते हों, जिससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा, और वह अपने साथियों के साथ टाइम भी बिता पायेंगे, यकीन मानिये उनका वह दिन काफी खास जायेगा। और अगर ऐसा हुआ तो हमे लगेगा हमारा Birthday Ideas For Father लिखने की मेहनत वसूल हो गयी।
पिता जी का बर्थडे बाहर रेस्टोरेंट में मनाये | Celebrate Father’s Birthday Outside In Restaurant
अगर आपके पास वजट सही है, तो आप अपने पापा का बर्थडे बाहर भी सेलेब्रेट कर सकते हैं, अगर आपको इसमें चार चाँद लगाने है, तो अपने पापा को बिना बतायें उनके दोस्तों को शाम की पार्टी में शामिल कर जिसे देखकर वो सच में चौक जाएंगे, और यह देखकर वह बहुत खुश होंगे,
क्योंकि बर्थडे परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ मनाना भी बहुत अच्छा लगता हैं, आपने रेस्टोरेंट में अपने गेस्ट के अनुसार टेबल बुक करके कुछ जगह ले सकते हैं, वही केक काट कर उसके बाद पार्टी इंजॉय कर सकते हैं, तो ये Birthday Ideas For Father आपके लिए अच्छा हैं।
पापा के बर्थडे पर उनके पसन्द की जगह ले जाना | Taking Dad To His Favorite Place On His Birthday
अगर आपके पास अच्छा वजट है, और आप अपने पापा का बर्थडे उनके पसन्द की जगह मनाना चाहते हैं, तो आप यह भी उनके बर्थडे पर कर सकते हैं, क्योंकि वैसे तो हमारे पापा काम में इतने बिजी रहते है, कि वह कभी कही घूमने तक नही जा पाते तो आपके लिए एक यही मौका है
उनको बाहर घुमाने का और साथ की बर्थडे सेलेब्रेट करने का तो बस आपने एक अपने वजट के हिसाब से गाड़ी बुक करनी हैं, और पुरे घर के साथ पापा की पसन्द की जगह घूमने को निकल जाईये, फिर आप देखना आपके पापा का चेहरा कैसे खिल जायेगा।
पापा के दोस्तों से पापा को मिलवाने का प्लान | Plan To Introduce Father To Father’s Friends
अगर आपके पापा अपने दोस्तों से मिले एक जमाना हो गया हैं, तो आप उनके बर्थडे पर उन्हें पहले से कॉल करके आप अपना प्लान बता दो, कि आप पापा का बर्थडे हैं, और आज आप सब ने शाम को अचानक से 8 बजे करीब आना हैं, आपको इस प्लान में एक दिक्कत हो सकती हैं, क्या पता पापा के सारे दोस्त इस वक्त फ्री ना हों, जितने हो पाये उनको जरूर बुलाये,
जैसे ही घर में पापा केक काटने जाए वैसे ही पापा के दोस्तों की एंट्री हों, ये देख पापा को अपने आँखों पर विश्वास नही होगा, क्योंकि उनका चेहरा ख़ुशी से चमकने लगेगा, और ये पल वो कभी नही भूल पायेगा। और ये वाला Birthday Ideas For Father के लिए एकदम बेस्ट रहेगा।
पापा को कही ट्रिप पर ले जायें | Take Papa On A Trip
आज तक आपके पापा ने कही बाहर अपना बर्थडे नही बनाया हैं, तो इस बार आप आपने पापा के लिए कोई अच्छा सा धार्मिक जगह चुन सकते हैं, वह जगहों पर पहुँच कर आप सब को बहुत शांति मिलेगी, और जितना समय आप वह बिताएंगे,
वो आपके लिए कम ही पड़ेगा, इससे आपका घर एक साथ कही बाहर घूम आएगा और आप अपने पापा का बर्थडे भी इस बहाने बाहर मना पाएंगे, जो आप सब को ये दिन यादगार रहेगा।
तो आप लोगों से हम यहीं आशा करते हैं, कि आपको इन Birthday Ideas For Father में कुछ तो पसन्द आये होंगे जो भी आपको सही लगे वो जरूर ट्राय करिये और आपके पापा वो उनकी ख़ुशी दीजिए।
तो हम आपको बहुत जल्द एक नए पोस्ट में मिलते हैं, तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत
हिंदी में मजेदार jokes पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। Hindi jokes
ये भी पढ़े।
Birthday Decoration Ideas For Husband In Hindi | पति के जन्मदिन पर सजाने के ढेरो आइडियाज New 2023
Happy Birthday Decoration Items | बर्थडे डेकोरेशन का सामान लिस्ट New 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Birthday Ideas For Father को पढ़ा और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।
3 thoughts on “Best & Ideal Birthday Ideas For Father | पापा के लिए शानदार गिफ्ट क्या ख़रीदे? NEW 2023”