इस ब्लॉग का नाम हैं, Best birthday gift for father from daughter हैं, और इसमें हम आपको केवल गिफ्ट्स के आइडियाज बताएंगे जो आपके बहुत काम आयेंगे।
पिता के लिए जितना कहा जाये उतना कम ही हैं, लड़कियों का पहला प्यार बोले तो उनका पिता ही होता हैं, और लड़कों के वो सुपर हीरों से कम नही होते हैं, वैसे देखा जाए तो पिता की जगह इस दुनिया में कोई नही ले सकता, अगर माँ इस घर की देखभाल दिन-रात करती हैं, तो पिता उस घर की पूरी जिम्मेदारी वो अपने कंधो पर पूरी जिंदगी उठायें रखता हैं, और घर का हर एक इंसान पिता से ही जुड़ा होता हैं, जैसे पेड़ से जुडी टहनियां,
Table of Contents:-
अगर आप अपने पिता को थोड़ी सी ज्यादा ख़ुशी देनी हों, तो आप उनके बर्थडे पर कोई उनके पसन्द का उन्हें बर्थडे गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हों।अगर आपके भी मन में यही चल रहा हैं, कि उन्हें क्या गिफ्ट तो अपने टेन्शन लेने की कोई जरूरत नही हैं, हम आपको इस ब्लॉग Best Birthday Gift For Father From Daughter में कुछ ऐसे गिफ्ट्स बतायें जिसमें से आपने अपने पिता के लिए कोई बेस्ट गिफ्ट का चुनाव करना हैं, और आप इन गिफ्ट को इस Best Birthday Gift For Father From Daughter post के माध्यम से आर्डर करके घर बैठे माँगा भी सकते हैं।
Hindi में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे :- Hindi Shayari
List Of Best Birthday Gift For Father From Daughter
बेटी के लिए कुछ यूनिक गिफ्ट जो आपको इस ब्लॉग के माध्यम से देखने को मिलेंगे।
1. पापा के लिए डायरी (Diary For Papa)
अगर आपके पापा लिखने का शौक रखतें है, तो आपके लिए ये एक बेस्ट विकल्प हो सकता है, तो आप उनके लिए डायरी गिफ्ट भी कर सकते हैं, और आपने एक चीज ध्यान रखना हैं, कि डायरी के कवर पर पापा के लिए कोई एक अच्छा सा कोट्स लिखा हों, इसमें आपके पापा डेली घर के हिसाब किताब के बारे में भी लिख सकते हैं।
2. पापा के लिए बेस्ट कपड़े (Birthday Gift Of Best clothes For Father)
अगर आपको कोई गिफ्ट समझ में नही आ रहा हैं, तो आप अपने पापा को उनके पसन्द के कपडे भी दे सकते हैं, अगर आपके पापा का बर्थडे सर्दियों में आता हैं, तो उनको अच्छी सी जैकेट या स्वेटर गिफ्ट कर सकते हैं, अगर गर्मियों में बर्थडे आता हैं, तो उनके लिए फॉर्मल पेंट, शर्ट भी खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं, जब भी आपके पापा ये कपडे पहना करेंगे, तो आपके बारे में जरूर सोचेगें।
3. पापा के लिए प्रिंटेड कॉफ़ी मग ( Printed Coffee Mug)
जब भी पापा कही बाहर से या ड्यूटी से आते हैं, तो वह कॉफ़ी या चाय जरूर माँगते हैं, तो उनके लिए ये प्रिंटेड कॉफ़ी मग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं, इस मग पर आप अपने पापा की फ़ोटो या कोई लाइन जैसे my papa my hero जैसे कुछ लाइन भी लिखवा सकते हों, फिर आप अपने पापा को इसे गिफ्ट कर सकते हों।
4. पापा के लिए ब्लूटूथ स्पीकर ( Bluetooth Speaker For Father On His Birthday)
पापा लोगो को जब भी समय मिलता है जैसे सन्डे को टाइम मिलें या ड्यूटी से जल्दी आ जाये, तो वह गाने सुनना पसंद जरूर करते होंगे, क्योंकि पापा लोगों को पुराने गाने बहुत पसन्द करते हैं, जैसे पापा पुराने ज़माने के है वैसे ही वो गाने सुनना भी पसन्द करते हैं, और उसमें वो भजन भी सुन सकते हैं, तो आप अपने पापा को ये गिफ्ट कर सकतें हों।
5. पापा के लिए अच्छा सा पेन ( Nice Pen For Papa As A Gift)
वैसे बर्थडे पर पेन देना थोडा पुराना ट्रेंड हो गया, लेकिन पेन की जरूरत हमे डेली कुछ न कुछ लिखना हों, तो जरूरत पड़ती हैं, तो आप अपने पापा को गिफ्ट में पेन भी दे सकते हों, उस पेन को खास बनाने के लिए उस पेन पर उनका नाम खुदवा सकते हों, जिससे पेन देखने में काफी सुन्दर लगेगा, जब वह पेन यूज करेगे तो आपको जरूर याद कर लेंगे।
6. पापा के लिए प्रिंटेड पिलो (Printed Pillow For Papa)
अगर आप का वजट कम हैं, और आपको अपने पापा के लिए कोई गिफ्ट सेलेक्ट कर रही हैं, तो आप पिलो पर अपने पापा के साथ कोई कभी सेल्फ़ी ली हों, उसको आप उस पिलो पर प्रिंट कराकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हों, नही तो पिलो में आप my papa is best ऐसी कोई लाइन भी लिखवा सकतें हैं, ये देखकर उन्हें काफी अच्छा लगेगा।
7. पापा के लिए मोबाइल फ़ोन (Mobile phone As A Surprise For Father)
अगर आपके पापा अभी तक बहुत पुराना फ़ोन यानि साधारण फ़ोन यूज़ कर रहे हैं, तो आप अपने पापा के इस बर्थडे पर उन्हें एक बढ़िया सा मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें वह सुबह शाम न्यूज़ और भजन सुन सकतें हैं, और आज के जमाने के हिसाब से उनके पास एक स्मार्ट फ़ोन भी हो जायेगा, तो आपके लिए एक ये भी विकल्प सही हो सकता हैं।
8. पापा के लिए स्मार्ट वॉच (Smart Watch For Father)
वैसे पापा हम सब यानि पुरे घर का ध्यान रखतें हैं, लेकिन उनका ध्यान तो हमे ही रखना हैं, और उनका स्वास्थ को भी देखना हैं, क्योंकि पापा पुरे घर को देखते है तो वह अपना ख्याल ही नही रख पाते, तो इसलिए आप उनके लिए ये डिवाइस खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे उनकी हेल्थ से जुड़ी कुछ चीजें भी डेली चेक होती रहेगी।
9. पापा के लिए कोई बुक (A Book For Papa On His Birthday)
अगर आपके पापा को खाली समय में बुक पढ़ना पसंद है, तो आप अपने पापा को कोई अच्छी सी बुक गिफ्ट कर सकते हैं, क्योंकि आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं, अगर आपको कोई गिफ्ट ना शूज रहा हों, तो आपके अपने पापा के लिए बुक गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
10. पापा के लिए ग्रीटिंग कार्ड (Greeting Card For Father On His Birthday)
वैसे बहुत से लोग ग्रीटिंग कार्ड देकर भी अपनी भावना को व्यक्त करना ये एक अच्छा उपाय हैं, आप अपने पापा के लिए अपने ही हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं, अगर ग्रीटिंग कार्ड बनाना नही आता हैं, तो आप दुकान से भी खरीदकर उस पर कोई प्यारी सी लाइन लिखकर और एक प्यारा सा फ़ोटो लगाकर गिफ्ट कर सकते हैं।
हम आपसे बस यही कोशिश कर रहे हैं, कि इस ब्लॉग Best Birthday Gift For Father From Daughter में हमने आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स बताये है, जो आप अपने प्यारे पापा के लिए खरीदकर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।
FAQs On Best Birthday Gift For Father From Daughter
Ques. पापा के जन्मदिन पर क्या लिखें?
Ans. जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा आशा करती हूँ, कि तुम्हारा आज का दिन प्यार और आराम से भरा हो।
और आप हर पल खूब मेहनत करते हो, लेकिन आज तुम्हारा सिर्फ मजे करने का दिन है।
Ques. मै अपने पिताजी के जन्मदिन को कैसे खास बना सकता हूँ?
Ans. फंक्शन की सुंदरता और आकर्षण शामिल करने के लिए, ताजा फूलों और कैंडल या पर्सनल उपहार का इस्तेमाल करें, फिर वहाँ हैप्पी बर्थडे डैड लिख सकते हैं, जैसे- संदेश, बर्थडे बैनर, और आप ऐसे अपने पिताजी को अच्छा फील करा सकते हैं, और उनके लिए बर्थडे वाला दिन खास बना सकते हैं।
Ques. पापा के लिए क्या लिखें?
Ans. * बच्चों की हर ख्वाहिस हर इच्छा को पूरा करने के लिए, भगवान् के रूप मै पिता दिए हैं।
* आप मेरी पहचान हैं पाप..
* ईश्वर ने मुझे एक हसीन तोहफा दिया है..
* पापा मिले तो सब मिला
Ques. अपने जन्मदिन पर क्या खास करें?
Ans. बर्थडे वाले दिन उठकर सबसे पहले सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए। और ये आप डेली भी कर सकते हैं, और जिस दिन का आपका जन्मदिन हो उस दिन तो आप याद से करें, और अपने ईस्ट भगवान की पूजा करे, और उनका ध्यान करें।
5.Ques. फादर कोट्स कौन हैं?
Ans. पापा वह है, जिसकी आप इज़्ज़त करते हैं, चाहे आप कितने भी बड़े हो जाये, और कितना भी बड़ा मुकाम हासिल करलें, तो ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको इसका पूरा आर्टिकल मिल जायेगा, आप उसे पढ़ सकते हैं।
More Birthday Gift ideas
ये भी पढ़े:–
Top 10 Best Birthday Gift For Best Friend in Hindi | दोस्त के लिए गिफ्ट्स
Top 10 Best Birthday Gift For Wife India In Hindi | पत्नी के लिए उपहार
हमारी वेबसाइट www.bestbirthday.in में हमने ऐसी बहुत सी पोस्ट लिखी हैं, जो आप इस बार उन्हें भी विजिट कर सकते हैं। तो चलिए मिलते है बहुत जल्द एक नई पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद
बहुत बहुत शुक्रिया की अपने हमारी पोस्ट Best Birthday Gift For Father From Daughter को पढ़ा , कृपया आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। जय हिन्द जय भारत…🙏🙏
1 thought on “Top 10 Best Birthday Gift For Father From Daughter | पिता के लिए शानदार उपहार Latest 2023”