Boss Birthday Cake Design
हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल Boss Birthday Cake Design बतायेंगे कि आप औने Boss के Birthday पर जिस तरह का Cake ले सकते है, जो आपके Boss को अच्छा लगें, क्योंकि Boss को खुश करना एक एम्प्लॉय का काम होता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही Boss Birthday Cake Design के बारे में बताने वाले है, जो आप अपने Boss के Birthday उनके लिए बना सकते है, या Online Order करके माँग भी सकते है, बस आपको यहाँ पर अपना बजट देखना है, जिसकी की आप एक अच्छा और बढ़िया Cake पा सके।
Table of Contents
वैसे आप इस पोस्ट Boss Birthday Cake Design में कुछ ऐसे ही Cake बारे में पढ़ेंगे, जिसे आप अपने Boss का Birthday Celebrate कर सकें, बस आपने इसी बात का ध्यान रखना है, कि आपके Boss को किस फ्लेवर का Cake पसन्द आता है, और कौन सा Cake आपके Boss पसन्द करते है, जिसके लिए आप अपने Boss को खुश कर सकते है, तो चलिए आज कुछ ऐसे ही गिफ्ट्स के बारे में जानते है, जिन्हें आप अपने Boss के Birthday पर ला सकते है, तो जल्दी से आप इस Boss Birthday Cake Design के Cake देख सकते है।
हिंदी में Love Story पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी
तो आज हम जानेगे Boss Birthday Cake Design के बारे जो आप अपने Boss Birthday को काफी अच्छे से Celebrate कर सकते है, जिससे आप अपने कंपनी में Boss को खुश करके प्रमोशन पा सकते है –
बॉस के लिए सिंपल केक | Simple Cake For Boss
आपके Boss का बर्थडे है, और उन्हें अपना Birthday Celebrate पसंद नही है, और Company में या Office में इम्प्लॉय उनका Birthday Celebrate करना चाहते है, तो आप उनके Birthday पर उनके लिए सिंपल केक ला कर उनका आप लोग उनका बर्थडे सेलेब्रेट कर सकते है, वैसे शुरू बात में तो आपके बॉस मना ही करेंगे, लेकिन अपने एम्प्लॉय के तरफ देखते हुए, वह मान जायेंगे जिसके लिए आपको थोडा बहुत डेकोरेट करना है, और एक सिंपल सा केक उनके बर्थडे पर लाकर उनके बर्थडे पर सेलिब्रेट कर सकते है।
बॉस के लिए डिज़ाइन वाला केक | Design Cake For Boss
अगर आपके Boss को पार्टी बगैरा पसंद है, तो आप उनके बर्थडे को थोडा अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते है, जिससे आपके बॉस को थोडा अच्छा लगेगा, और आप उनके बर्थडे को अच्छे से सेलिब्रेट करने के लिए आप उनके मन पसंद फूलों से उनके ऑफिस या गेस्टरूम को डेकोरेट करा कर जिससे आपके Boss का मूड देखकर खुश हो जाए, यहाँ आपको बस एक बात का विशेष ध्यान रखना है, कि आपको Cake वही लेना है, जो आपके बॉस को पसन्द आएं, जिससे की क्या होगा आपके Boss आप लोगो से काफी खुश होंगे और हो भी सकता है, आपकी सैलरी या आपका प्रमोशन हो जाये, तो कभी भी इन चीजो में पीछे ना रहे।
घर पर केक आप इन चीजों से मिलकर बनाये –
तो इस आर्टिकल Boss Birthday Cake Design में आप पढ़ेंगे, कि घर पर केक आप इन तीन आइटम्स से मिलकर बना सकते है, जो आपके घर में अवैलबल होगा, जिन आइटम्स से आप केक बनायेंगे वह खाने में बेहद ही टेस्टी लगेगा, इसके लिए आपको केवल इन तीन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है, जो आपके घर पर हमेशा रहती आपको केक बनाने के लिए चॉकलेट क्रीम वाले बिस्कुट, दूध और साथ ही ईनो की आवश्यकता पड़ने वाली है, जैसे आप अपने घर हमेशा ढोकला और इडली को बनाने के लिए उसे भाप देते हो, उसी प्रकार से आप केक को भी बना सकते हो, तो आइए जल्दी से आप केक बनाने की विधि जान लेते है।
घर पर केक बनाने वाली साम्रगी –
- चॉकलेटी क्रीम बिस्कुट
- अमूल दूध
- ईनो
- चॉकलेट (स्वाद के लिए)
केक बनाने की विधि – घर पर आप छोटा सा केक के लिए आपको चॉकलेट क्रीम वाले बिस्कुट को आपने 10 से 12 बिस्कुट को लेना है, इन बिस्कुट को आपने तोड़ कर मिक्सी में डाल कर इसे पाउडर बना ले, अब इसमें अमूल दूध डालकर अच्छे से मिक्स कर ले, इसके बाद आपको एक छोटी गहरी थाली को लेना है, जिसकी तली पर आपको तेल लगा लेना है, जिसके ऊपर आपको एक बटर पेपर भी लगाएं, मान लो अगर आपके घर में ओवन नही है, तो आपको गैस पर एक बड़े भगोने में पानी भर गर्म करने के लिए रखें, जब तक पानी गर्म हों रहा है।
तब तक आप एक चम्मच ईनो को बिस्कुट और दूध मिले वाले मिश्रण में अच्छे से फेटकर उसे बटर पेपर लगे बर्तन में डाल देना है, और उस बर्तन को उस भगोने के ऊपर रख दे, जैसे आप ढोकला बनाने के लिए एक उसके ऊपर एक बड़ी थाली को ढक दे, फिर हल्की आंच पर इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक पकने जिसके बाद आप इसे बीच-बीच में चाकू से चेक करते रहे, इसके बाद इसे सावधानी से उस बर्तन से निकाल ले और फिर इसको चॉकलेट और जेम्स से सजाएं, और इस तरह से आपका केक बनकर तैयार हो जाता है।
तो हम आप लोगो से आशा करते हैं, कि आप इस पोस्ट Boss Birthday Cake Design से पढ़ कर या इसमे देखकर आप अपने अनुसार इन केक को मांगा सकते है या फिर इन आप घर पर भी बना सकते है, और अपने बर्थडे को इस बार अच्छे से बना सकते हों।
तो चलिए आपको बहुत जल्द किसी एक नए पोस्ट में मिलते है, तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏🙏
More Cake Design
ये भी पढ़ें:–
Top 10 Best Gift For Mother on Mother’s Day | मदर डे पर मम्मी को क्या गिफ्ट करें?
Best & Ideal Birthday Ideas For Father | पापा के लिए शानदार गिफ्ट क्या ख़रीदे? NEW 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Boss Birthday Cake Design को पढ़ा और शेयर किया।
5 thoughts on “Latest Boss Birthday Cake Design | बॉस के बर्थड़े के लिए केक डिज़ाइन Best 2023”