Table Decoration For Birthday At Home
हैलो फ्रेंड्स आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी की आज हम Table Decoration For Birthday At Home आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे खास टेबल डेकोरेशन फॉर बर्थडे एट होम । आइडिया जो आपके बर्थडे पार्टी को और भी शानदार बना देगा जिसे आपके गेस्ट काफी पसंद करेंगे इससे आपकी बर्थडे पार्टी में नया लुक मिलेगा क्योंकि लगभग सारे बर्थडे पार्टी में चाहे वो कही भी सेलीब्रेट हो बाहर या घर में उसमें टेबल डेकोरेट करना अति आवश्यक होता हैं ये हमारे घर की बाकी डेकोरेशन में चार चांद लगा देते हैं जिसे विभिन्न प्रकारों से घर पर ही डेकोरेट कर सकते हैं।
Table of Contents
कार लोन लेने से संबन्धित जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker
List wise Table Decoration For Birthday At Home
तो आइये हम जल्दी से Table Decoration For Birthday At Home उन प्यारे तरीको के बारे में जान लेते हैं, जो आप अपने फ्रेंड के लिए तरीको पसंद कर सकते है : –
फूलों से करे टेबल की सजावट | Decorate The Table With Flowers
अगर आपने अपने घर पर ही अपने बर्थडे पार्टी को प्लान किया है और आप उसकी टेबल को कुछ खास किस्म का डेकोरेशन करना चाहते हैं तो आप इस टेबल के डेकोरेशन के लिए कुछ डिजाइनर फूलदान और फूलो i का यूज करके टेबल को डेकोरेट कर सकते हैं इसके लिए आपकोकुछ फ्रेश फूलों का उपयोग करना चाहिए जो आपकी पार्टी को खूबसूरत बनाने के साथ साथ मनमोहक महक को भी बिखेरता है क्यूंकि सुंदर और जीवंत फुल जन्मदिन की मेज को इतना खूबसूरत बना सकते हैं
जो कोई और नहीं बना सकते हैं आप अपनी टेबल को डेकोरेट करने के लिए एक डिजाइनर फूलदान में फुल अरेंज कर रखे आप केक के आस पास भी कुछ फूलो को रख कर डेकोरेट कर सकते हैं जो बहुत खूबसूरत लगता हैं।
टेबल डेकोरेशन के कुछ अन्य तरीके | Some Other Ways Of Table Decoration
हम जब भी घर में बर्थडे पार्टी रखते है तो आप के दिमाग में सबसे पहले टेबल डेकोरेशन का आइडिया आता है जिसे करना थोड़ा टफ हो सकता है इसलिए आप सबसे पहले टेबल को डेकोरेट करने के लिए आप एक खूबसूरत टेबल क्लॉथ से ढक दें आपको टेबल पर ज्यादा चीजे नहीं रखनी है आप इसपर कुछ स्नैक्स रख सकते है ओर टेबल के बीच में अपना बर्थडे का केक जरूर रखें तथा डेकोरेशन के लिए कुछ फ्लोवर , कैंडल्स और फैंसी स्ट्रो आदि को रखें।
व्हाइट क्लॉथ फॉर टेबल डेकोरेशन | White Cloth For Table Decoration
किसी भी तरह घर में रखी गई बर्थडे पार्टी पर लोग डार्क कलर को ज्यादा पसंद करते है लेकिन सच्चाई तो ये है कि ये काफी ओल्ड डेकोरेशन होगया है इसलिए अगर आप अपनी बर्थडे पार्टी की टेबल को नया और यूनिक लुक में देखना चाहते है तो आप अपनी बर्थडे टेबल को सफेद कलर के कपड़े से कवर कीजिए और उस पर गुलाब की पंखुड़ियों को डाल दें क्यूंकि व्हाइट और पिंक कलर कॉम्बिनेशन पार्टी को और भी खास बनाता है।
टेबल को डेकोरेट करने से पहले विचार करे | Think Before Decorating The Table
अगर आप अपनी बर्थडे पार्टी की टेबल को डेकोरेट करने जा रहे है तो सबसे पहले आपको अपनी पार्टी के डेकोरेशन के बारे में सोचना चाहिए कि आपके घर में किस तरह की बर्थडे पार्टी होने वाली हैं क्योंकि आपको अपनी टेबल का डेकोरेशन भी उसी तरह का रखना चाहिए अगर आपकी बर्थडे पार्टी एक थीम पार्टी है तो आप को टेबल का भी डेकोरेशन उसी के अकॉर्डिंग रखना होगा उसी के हिसाब से टेबल डेकोरेशन के लिए समान भी उन्हीं कलर कॉम्बिनेशन में होना चाहिए जो काफी अच्छा लगेगा।
रेगिस्तानी थीम फॉर टेबल डेकोरेशन | Desert Theme For Table Decoration
आज की जनरेशन को अपने घर की बर्थडे पार्टीयो में नए नए थीम को रखना काफी पसंद है जो अत्यधिक प्रचलित हैं पार्टी के लिए विभिन्न थीम होते है जिसमे ये रेगिस्तानी थीम कुछ खास लुक देता है इसी तरह पार्टी के लिए रेगिस्तानी थीम में टेबल को भी डेकोरेट किया जाता है इसके लिए आपको एक पेपर पॉम पॉम माला का पीनाटा सजावट और लेसी सीलिंग मालाओं में बंधा जाता है।
डिकेडेंट डेजर्ट टेबल डेकोरेशन | Decadent Desert Table Decoration
अक्सर बर्थडे पार्टी में कई तरह से डेकोरेशन होता है लेकिन अगर आप ज्यादा ताम झाम पसंद नहीं करते है तो आप अपनी बर्थडे की टेबल को कुछ पकवानों से सजा सकती है ज़िसमे शानदार मिठाइयों से भरी टेबल को एक चुनी हुई निश्चित जगह पर तय की हुई ऊंचाई पर रखे ताकि डेकोरेशन में सही संतुलन बना रहे पार्टी के लिए डजर्ट डोनट्स माइक्रोन चॉकलेट से ढके प्रेटजेल और कुकीज जेसे अन्य व्यंजनों को टेबल पर रखे जिसमें केक कुछ खास होनी चाहिए जो टेबल को स्पेशल बनाती है।
टूटी फ्रूटी डेजर्ट टेबल डेकोरेशन | Tutti Frutti Dessert Table Decoration
अगर आप अपने बर्थडे पार्टी में इस तरह के आइडियाज का उपयोग करते है तो आपकी बर्थडे पार्टी मजेदार होगी जिससे आपकी टेबल काफी हद तक खूबसूरत दिखेगी अगर आप अपनी टेबल पर सभी तरह के फलों को चाहते है तो आप इस लाल पीले हरे गुलाबी और नारंगी रंगो से बनी टूटी फ्रूटी से टेबल को डेकोरेट करे इसमें आप टूटी फ्रूटी डेजर्ट कपकेक को छोड़ कर और फलों का सलाद तथा नारंगी शरबत आदि को सम्मिलित कर आप इसमें विभिन्न प्रकार की हाई कैंडी, एक चैरी तथा इंद्रधनुष स्प्रिंकल्स और नारंगी शर्वत सेक इस टूटी फ्रूटी थीम का आधार है इसी से टेबल डेकोरेशन सबसे अलग लगता है।
केक टेबल डेकोरेशन | Cake Table Decoration
अगर आप अपनी सबसे खास टेबल यानी जिसपर बर्थडे केक को कट किया जाएगा उसे डेकोरेट करने जा रहे है तोआप इसमें एक शानदार गुब्बारों की माला जीवंत हरी भरी पृष्ठभूमि और चमचमाते पॉम पोम्स के साथ ये काफी खूबसूरत और आकर्षित बन जाती है निसंदेह आप अपनी टेबल पर क्या रखते है और आपकी टेबल के चारों ओर क्या है ये भी जानना महत्वपूर्ण है क्यूंकि ये आपकी सजावट का बना नहीं सकता है और बिगाड़ भी सकता है अगर आप चाहे तो टेबल के पीछे लटकने के लिए कोई भी माला को घर पर बना कर लटका सकते है जो आपकी टेबल (Table Decoration For Birthday At Home) में चार चांद लगा देगा।
FAQ On Table Decoration For Birthday At Home
Ques: बर्थडे पर क्या करें स्पेशल घर पर?
Ans: आप अपनी बर्थडे पार्टी को शानदार बनाने के लिए दोस्तों के साथ अपना फेवरेट सॉन्ग गाने डांस भी कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मूवी भी देख सकते है वो भी घर पर रहकर।
Ques: घर पर बर्थडे पार्टी के लिए कैसे सजाएं?
Ans: अगर आप भी मेहमान आ रहे है तो दीवार भी तैयार कीजिये ताकि उस जगह खड़े होकर वो लोग फोटो खींचे। ये बहुत ही मस्त तरीका होगा।
Ques: जन्मदिन पर क्या नहीं करना चाहिए?
Ans: जन्मदिन पर नाखून तथा बाल नहीं कटवाने चाहिए। मांस-मदिरा का सेवन भी न करें। नकारात्मक चीजों से दूर रहे.
हमेशा की तरह आज भी हम आपकी बर्थडे पार्टी की टेबल को घर पर सजाने के बिचारों (Table Decoration For Birthday At Home) को लेकर आए जो आपके काफी उपयोगी होंगे और अपनी अपनी टेबल को अच्छा डेकोरेट कर पार्टी की शान बड़ा सकते है हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा बताए गए टेबल डेकोरेशन फॉर बर्थडे एट होम आइडियाज बहुत पसंद आएंगे
ये भी पढ़े :
18 Most famous Happy birthday whatsapp status 2023 [Latest]
अपलोग Table Decoration For Birthday At Home ज्यादा से ज्यादा लोगो शेयर कीजिए जिससे जल्द से जल्द हम आप तक ओर भी आर्टिकल्स को पहुंचा सके जल्द मिलते है नई पोस्ट के साथ । धन्यवाद , जय हिंद,जय भारत।