Simple Birthday Wishes For Brother
Birthday Quotes For Brother In Hindi: अगर आप भी अपने भाई को इसके जन्मदिन पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो ऐसे शुभ अवसर पर आप इन्हें ट्राई कर सकते हैं।
Birthday Message For Brother In Hindi: बर्थडे का दिन सबके लिए ही बेहद खास होता है, इस दिन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए सबका अलग तरीका होता है, लेकिन बर्थडे जब अपने भाई का होता है तो बहन और छोटे भाई के लिए सबसे ज्यादा खुशी का दिन होता है, जिसे खास बनाने के लिए वो हर प्रयास करते हैं, जिससे उनके भाई को खुशी मिल सके।
Table of Contents
तो ऐसे में बहन अपने भाई को Simple Birthday Wishes For Brother मैसेज भेज सकती हैं, और जन्मदिन के दिन को बेहद खास बना सकती हैं, ऐसे ही फनी मैसेज आपको नीचे देखने को मिल जायेगे, जो आपको और आपके भाई को बेहद पसंद आयेंगे।
हिन्दी मैं शायरी जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda
Birthday Wishes For Big Brother in Hindi
ख्वाहिशों से भरा हो जीवन,
तमन्नाओं से भरा हो हर लम्हा,
दामन भी लगने लगे छोटा,
इतनी ज्यादा खुशियां दे तुम्हें आने वाला कल…!
तुम कहां हो भाई,
जहां पर हो वहीं रहना,
10 15 मिनटों के लिए, क्योंकि,
बाहर बंदरों को पकड़ा जा रहा है.
अब थैंक यू बोलके शर्मिंदा ना करना…!
आज कुछ दिन खिला – खिला सा है,
आज सब कुछ नया नया सा है,
क्योंकि आज बर्थडे अपने भाई का है…!
आज के समय मैं अच्छे और प्यारे,
भाई मिलना बहुत कठिन है,
में खुद भी परेशान हूं,
तूने मुझे कहां से ढूंढ लिया…!
Simple Birthday Wishes For Brother
मेरे भाई मेरा सहारा हो तुम,
हर मंजिल किनारा हो तुम,
कोई सफर नहीं जीवन का जिसमें तू ना हो,
जैसा भी हो भाई सिर्फ तुम ही हो…!
Happy Birthday Song Download | जन्मदिन के लिए बढ़िया सॉन्ग 2024
दोस्ती भी तुमसे और भाई भी तुम,
हमारी जिंदगी का सहारा भी हो तुम,
खुशी से भर दी झोली हमारी,
दुआ है, मेरी भगवान से हर जन्मदिन,
तुम ही हो मेरे भाई…!
Birthday Message For Brother In Hindi
तुम्हारे सफेद वालों को,
दिल से सलाम करते हैं, भाई…!
जन्मदिन पर बजाना है,
भाई के लिए एक तराना,
भईया तुम आज से,
हर सुबह जरूर नहाना…!
मेरे अरमान तब और ज्यादा बढ़ जाते हैं,
जब भईया कहता हैं, में हूं ना तेरे साथ चल…!
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम शब्दों में,
बयां नहीं किया जा सकता है,
सबसे ज्यादा चाहने वाले भाई के लिए…!
Simple Birthday Wishes For Brother
आज कुछ अलग सी चमक है,
लग रहा है, आज कुछ बेहद खास है,
सुना है आज मेरे भाई का बर्थडे है…!
आज खुशियों का दिन फिर आया है,
जन्मदिन आज मेरे भाई का आया है,
ऊपर वाले से दुआ है, यह दिन हर साल
ऐसे ही आता रहे, और भाई आनंद दिलाता रहे…!
बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई,
तुम्हारे प्रेम और ख्याल के लिए बहुत बहुत,
धन्यवाद…!
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई,
आज के खास दिन का आनंद लो,
तेरे लिए बहुत सारा प्यार…!
तुम्हारा आज का ये बर्थडे तुम्हारे लिए,
वो सारी खुशी लेकर आए जिन्हें तुम अभी,
तक ढूंढते रहे हो…!
Simple Birthday Wishes For Brother
भगवान आपके सारे सपने सच करे,
और तुम्हें जिंदगी में सफलता दिलाएं…!
हमने अपनी जिंदगी के अच्छे एहसासों,
को साथ बिताया है, हमारी बॉन्डिंग किसी और
रिश्ते से कहीं ज्यादा मजबूत हैं, हमारी जोड़ी,
हमेशा ऐसे ही सलामत रहे…!
जीवन की सबसे अच्छी यादें और बातें,
आपके साथ हैं, भगवान करे तुम्हारा आने,
वाला समय बहुत खूबसूरत हो…!
Birthday Quotes For Brother In Hindi
बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई,
भगवान तुम्हें खुश होने की और जीवन मैं,
आगे बढ़ने का हर संभव कारण मिले…!
तुम जैसे भाई का होना किसी आशिर्वाद,
से कम नहीं बर्थडे मुबारक हो भईया,
भगवान तुम्हारे जीवन मैं हमेशा खुशियां दें…!
बड़े भाई को बर्थडे मुबारक, भगवान करे,
ये साल तुम्हारी जिंदगी में बहुत सारी खुशी लाएं,
तुम वाकई में इसके लायक हो…!
कोई नहीं है, ऐसा मेरे जीवन मैं,
जिसकी तुलना तुम्हारे प्यार से की,
जा सके…! जन्मदिन की शुभकामनाएं
Simple Birthday Wishes For Brother
में भगवान का कर्जदार हूं, कि
मुझे तुम्हारे जैसा बड़ा भाई मिला,
बर्थडे मुबारक हो भाई…!
भईया तुम मेरे आदर्श हो हमेशा,
मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद…!
तुम जानते हो कि, मुझे तुम जैसे,
भाई पर फक्र है, तुम मेरे सबसे पास हो,
भईया इस खास दिन के शुभअवसर पर,
में तुम्हें बर्थडे मुबारक हो कहना चाहता हूं…!
इसमें मेने जो आपको कुछ Simple Birthday Wishes For Brother बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।
More About Wishes For Brother
इन्हें भी पढ़ें :-
Best Birthday Gift For Boys | लड़कों को बर्थड़े मैं क्या गिफ्ट देना चाहिए New 2023
Birthday Decoration | जन्मदिन का जरूरी सजावट सामान Best 2023
Happy Birthday Cake | जन्मदिन के लिए Best केक यहाँ देखें 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Simple Birthday Wishes For Brother को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।