Funny Birthday Wishes For Brother | भाई को बर्थड़े पर भेजें ये मजेदार विशेस Best 2024

Funny Birthday Wishes For Brother

दोस्तों आज के इस लेख मैं Funny Birthday Wishes For Brother के बारे मैं बताने वाले हैं, जो हमने यहां आपके भाई के जन्मदिन के लिए बहुत ही शानदार Birthday Wishes And Status दिए है, भाई का बर्थडे हर भाई और बहन के लिए बहुत ही जरूरी होता है, भाई के साथ हमारा लगाव कुछ अलग ही होता है, लड़ते झगड़ते भी हैं, और उनके लिए कुछ भी कर गुजर जाने को भी तैयार रहते हैं।

और ये आपको भी पता होगा आपका भाई आपके लिए कितना जरूरी है, और कितना चाहते हैं।आप तो उसी प्यारे भाई के लिए Funny Birthday Wishes In Hindi ढूंढ रहे हैं, तो आपको यहां बहुत ही मजेदार Wishes देखने को मिल जाएंगी।

हिन्दी मैं शायरी जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda

और इसी विषय पर हमने यहां पर Birthday Wishes For Brother In Law भी यहां से पढ़ सकते हैं, और साथ ही मैं आप Funny Birthday Wishes For Brother पढ़के अपने भाई को भेज कर आनन्द प्राप्त कर सकते हैं।

Funny Birthday Wishes For Brother In Hindi

सब कहते हैं, सुंदर चीज़े देखने से,
इंसान सुंदर हो जाता है,
तो भाई साहब आपके पास,
मेरी फोटो है या भेज दूं…!


आज से आने वाले समय करे,
तुम्हें रोशन Future मैं होने वाली,
Girlfrend भी बोले हैप्पी बर्थडे Brother…!


जन्मदिन पर भगवान करे,
ऐसा कुछ हो जाए चमत्कार
तुम्हें कभी न लेना पड़े, हमसे उधार…!


जब तक सूरज और चांद रहेगा,
भईया की पूरी बेज्जती करना,

ही मेरा सर्वोपरी काम रहेगा…!

Birthday Song Mp3 Download Hindi | Mp3 बर्थड़े वाले सॉन्ग यहाँ से करे डाउनलोड Best


ऊपर वाला तुम्हारी लंबी आयु करे,
ऊपर वाला तुम्हे नौकरी भी दे,
ऊपर वाला बहुत बरकत करे,
ऊपर वाला हमेशा खुश रखे,
.
.
अब याद हो गया हो तो…?
.
चल भाई कटोरा उठाने का समय हो गया,
और मांगना शुरू करो…!


दुनियां मैं सबसे प्यारे हो आप,
जितना बयां ना कर सकें उतने प्यारे हो आप,
अब पता चला ये जमाना क्यों जलता है,
आपसे क्योंकि…
आखिर मैं भाई तो हमारे हैं, आप…!


Bro Crazy Funny Birthday Wishes For Brother

रातें तुम्हारी तारों सी चमक उठें,
और दमक उठे मुस्कान,
बस जन्मदिन पर मिल जाए,
LED बल्ब का समान…!


आपको बर्थडे की राम राम,
दबा के खाई केले, दबा के चूसो आम,
हो जाओ ऐसे बलशाली,
जैसा बजरंग बली हनुमान…!


पता नहीं क्यों तुम हर बर्थडे,
सुंदर नजर आते हो,
लेकिन हमारी बुरी आदत,
हम अपना चश्मा पहनना भूल जाते हैं…!


ना बदल से गिराए गए हो,
ना आसमान से टपकाए गए हो.
आजकल मिलते भी नहीं आप जैसे लोग,
आप Single Peace ऑर्डर देकर,
बनवाएं गए हो…!


जन्मदिन की तो पार्टी होनी ही चाहिए,
क्योंकि Wish तो Morning मैं भी करते हैं…!


तेरे लिए तो जान भी,
हाजिर है, मेरे भाई बस,
मांग मत लेना गलती से…!


बर्थडे की बहुत बहुत शुभकामनाएं,
मेरे सुनने मैं आया है, उम्र के साथ साथ,
उसकी याददाश्त भी काम होती जाती है,
कहीं आप मुझे पार्टी देना ही ना भूल जाना…!


में सिर्फ तुम्हारी बढ़ती हुई उम्र का
सम्मान करता हूं, ना की तुम्हारा,
और तुम्हारे इस बर्थडे तुम्हें जन्मदिन,
की बधाई देता हूं…!


तुम मेरे बहुत अच्छे भाई हो,
क्योंकि तुम कभी मुझे मेरे खर्चे के पैसों,
के लिए मन मना नहीं करते हो…!


मुझे नहीं लगता आप सारी मोमबत्तियां,
जला पाएंगे लगता है, मुझे ही फायरमैन को,
कॉल करनी पड़ेगी…!


Funny Birthday Wishes For Brother In Hindi

तुम्हारे जन्मदिन दिन पर तो,
जश्न होना चाहिए, विश तो कभी,
भी कर देंगे….!


ऊपर वाला तुम्हें लंबी आयु दे,
वो भी इतनी जो तुम्हें संभाल के,
म्यूजियम में रखना पड़े…!


मेरी याद्दाश्त के मुताबिक आज किसी,
का बर्थडे है, लेकिन पता नही वो कौन है,
क्या आप मेरी सहायता कर सकते हो…!


आप सिर्फ केक खाने पे ध्यान देना,
गिफ्ट्स का क्या है, उन्हें तो मैं ही देख लूंगा…!


मुझे उम्मीद है, जन्मदिन के शुभअवसर,
पर तुम्हारे फेफड़ों में एक ही टाइम पे सारी,
मोमबत्तियों बुझाने की ताकत नहीं होगी…!


ये जन्मदिन तुम्हारे लिए इतनी खुशी,
लाए कि आप हंसते हंसते पागल हो जाएं…!


जन्मदिन मनाओ इतने धूमधाम से,
कि नाचते नाचते ही गिर जाओ धड़ाम से…!


कहते हैं, मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से,
और जब उम्र दिखती है, सफेद बाल काले कराने से..!


आज का दिन खिला खिला सा है,
क्या आज कुछ नया नया सा है,
लगता है, आज बर्थडे मेरे भाई का है…!


FAQ Funny Birthday Wishes For Brother

Ques.1. हॅप्पी बर्थड़े पर 2 लाइने कौनसी हैं?

Ans. आपके खुशी से भरे दिन और,
खुशियों से भरे इस पूरे साल की हार्दिक शुभकामनायें।

Ques.2. बर्थड़े पर स्टेटस पर क्या लिखें?

Ans. हमारी तो सिर्फ दुआ है, कोई गिला नहीं……
खुशियों से बीते आपका हर दिन, और हर रात सुहानी……

Ques.3. हैप्पी बर्थड़े पर क्या लिखते हैं?

Ans. यह दुआ है, मेरी जन्मदिन खास हो तुम्हारा।
बर्थड़े पर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा।

इसमें मेने जो आपको कुछ Funny Birthday Wishes For Brother बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Brother

इन्हें भी पढ़ें :-

Best Birthday Gift For Boys | लड़कों को बर्थड़े मैं क्या गिफ्ट देना चाहिए New 2023

Happy Birthday Song Lyrics Hindi | हिन्दी मे लीरिक्स वाले बर्थड़े सॉन्ग Latest 2024

Simple Birthday Decoration At Home With Balloons | बर्थड़े पार्टी पर सजाएँ गुब्बारों से घर Best 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Funny Birthday Wishes For Brother को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment