दोस्त के जन्मदिन के लिए ही तो हम ये Best Happy birthday shayari friend लाये है। क्यूंकी साल में बस एक दिन ही तो आता है जब आप अपने दोस्त को खास महसूस करा सकते है। इस मौके के लिए Happy birthday shayari friend के लिए ही सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। क्यूंकी इसमें आपकी दिल की बात जुबान पर आती है। इससे बेहतर तरीका दूसरा मुसकिल है।
इन दोस्त के जन्मदिन के लिए शायरी के अलावा और भी बहुत सारा कंटैंट हमारी साइट पर हमेशा उपलब्ध रहता है। कृपया आते रहे और कंटैंट का फायदा उठाते रहे।
Table of Contents:
Happy birthday shayari friend : Birthday shayari
1. बेस्ट फ्रेंड वो होते है जो बुरे वक़्त में भी
ऐसे साथ निभाते है जैसे आज जन्मदिन पर
भी साथ खड़े है और मैं तुमसे सिर्फ और सिर्फ
यही कहना चाहता हूँ कि आज में जो भी हूँ
सिर्फ तेरी बदौलत हूँ और मैं तेरे लिए खुदा से
लंबी उम्र की दुआ मांगता हूँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
+++++++++++++++++++
2. आज ये तेरा जन्मदिन ही नही
बल्कि अपनी दोस्ती का आज जश्न भी
हम आज ही मनायेगे और मुझे ख़ुशी
इस बात की है कि तेरे जैसा दोस्त मुझे
सपनों में भी नही मिल सकता
तू ही मेरा सबसे बेस्ट फ्रेंड इस दुनिया में है
हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर
+++++++++++++++++++
3. मुझे तुम्हारे जैसा दोस्त मिलकर
ना जाने मुझे कितनी ख़ुशी हुई थी
ये आपको को में बयां भी नही कर सकता
आपके लिए रब से दुआ कर सकता हूं
ये जन्मदिन तुम्हारे लिए दुनिया की सारी
आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए
Happy birthday shayari friend
+++++++++++++++++++
4. मैं तुम्हारे जन्मदिन पर उस रब से यही
दुआ करता हूं कि तुम्हारे जीवन में वह
ढेर सारी खुशियों भर दे।
और हर एक अरमान जल्दी से पूरा हो
हैप्पी बर्थ डे डियर, और पार्टी देना मत भूलना
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!
हिन्दी में मस्त मस्त jokes पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे —> Hindi jokes adda
+++++++++++++++++++
5. मेरे लिए ये कभी मायने नही था
कि तुम क्या करते हो और कहा रहते हो
मुझे जब कभी भी तुम्हारी जरूरत पड़ी
तब तुम वहाँ मेरे साथ मौजूद खड़े थे
तुम मेरे परिवार के सदस्य ना ही सही
और नही ही अपना खून का रिश्ता है
पर प्यार की दोस्ती युही पक्की बनी रहे1
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
+++++++++++++++++++
Happy Birthday Shayari For Friend In Hindi With Images
6. जब तुम मेरे साथ हमेशा खड़े होते हो
तो मुझे फिर किसी और की जरूरत नही
पड़ती। इससे साफ़ जाहिर होता है कि तुम
इस दुनिया में मेरे लिए कितने अहम् हो।
और तुम्हारे ही वजह से यह मेरी दुनिया
इतनी ज्यादा खूबसूरत बन पाई है
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
+++++++++++++++++++
7. तुम्हारे आज इस जन्मदिन पर
मैं उस रब से यही दुआ करता हूँ,
कि तुम सदा स्वस्थ बने रहो,
तुम्हें जीवन में एक खूबसूरत सी पत्नी
तुम्हे उसका साथ मिले, फिर तुम्हारे ढेरों
सारे छोटे-छोटे बच्चे पैदा हों…😆
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
+++++++++++++++++++
8. जल्दी करो कि इससे पहले की ये
जलती हुई मोमबत्तियाँ आपका केक
न पिघला दें, तुम्हें जो मांगना हो जल्दी
से मांग लो। क्योंकि भगवान आज तुम्हारी
हर एक मनोकामना जरूर पूरी करेगा
इसी दुआ के साथ देता हूँ आपको जन्मदिन
की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy birthday shayari friend
+++++++++++++++++++
9. कई सालो बाद जब तुम जन्मदिन पर
बूढ़े हो रहे होंगे तो मैं तुम्हारे लिए दुआ करूंगा
कि तुम्हारे सिर पर जल्दी से सफेदी ना आये
और ऊपरवाला तुम्हे स्वस्थ बनाये रखे।
हैप्पी बर्थ डे टू यू डियर!
Best Friend को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for Best Friend
+++++++++++++++++++
10. तुम्हारे इस जन्मदिन पर मैं तुम्हारे लिए
यही दुआ करता हूं
कि तुम्हारी जवानी भी ईमानदारी के साथ
गुज़ारे,
और सब कुछ अच्छा और धीरे धीरे खाओ
और अपनी उम्र के बारे में लोगों से झूठ
बोलना भी सीख जाओ…😁😁
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
+++++++++++++++++++
Super Birthday Wishes For Best Friend In Hindi With Shayari
11. थोड़ी ही देर पहले मैं तुम्हारे लिए एक
महंगा वाला गिफ्ट लेने ही जा रहा था तभी
मुझे अचानक से ख्याल आता है कि मेरा
यार तो अब काफी बूढ़े हो चुका है
पिछले ही साल मेने उसको ढेर सारे उसके
जन्मदिन पर उसको गिफ्ट दिए थे जो उसके
किसी काम के नही थे मैं इसको इस साल उसके
जन्मदिन पर ढेरों दुआऐं दूंगा और सदा खुश
रहने की दुआ मागूंगा
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
+++++++++++++++++++
12. क्या बताऊ यार मैं जब भी में तुम्हारे
बर्थडे पर आता हूँ तुम्हारे लिए तोहफा लाना
सच में भूल ही जाता हूँ लेकिन ये मुझे पता है
कि तुम मेरे हमेशा शुक्रगुजार रहते हो
क्योंकि जब भी तुमने केक काटा है मैं उस
वक़्त हमेशा तुम्हारे हर बार साथ ही रहा हूँ
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।
+++++++++++++++++++
13. मैं प्यारे और जिगरी दोस्त तुम्हारी ढलती हुई
जवानी और होते हुये ये सफेद बाल का में दिल से
सम्मान करना चाहता हूँ…😁
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
Happy birthday shayari friend
+++++++++++++++++++
14. तुम्हारे लिए ये सच में अच्छा होगा
कि तुम जल्दी से जवान रहने का नया
फार्मूला निकाल लो क्योंकि तुम अब
जल्द ही बूढ़े पड़ने वाले हो…😆
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
+++++++++++++++++++
15. सच में यार तू मुझे हर जन्मदिन पर
और भी ज्यादा मुझे खूबसूरत नज़र आता है
पर कसम से यार में उस वक्त में अपना चश्मा
ही पहनना भूल जाता हूँ बुरा मत मानियो
छोटा आज मज़ाक कर रहा हूँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
+++++++++++++++++++
Happy Birthday Shayari Sms in hindi for best friend
आपको Happy birthday shayari friend कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday shayari हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको Birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Super 25 Birthday quotes for brother in hindi
Best 16 Birthday quotes mother in hindi
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Happy birthday shayari friend पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
I’m so happy to hear that! Your team works hard to provide valuable content for birthday wishes for users and this kind of post puts a smile on our face. Thank you!