Best 16 Birthday Quotes Mother In Hindi

इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 16 Birthday quotes mother in hindi लाये है. इन quotes को आप अपने mother के birthday पर उन्हे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.

Birthday quotes mother in hindi : birthday quotes

1.  एक फरिश्ता हो मेरे लिए तो आप!!

एक तोहफा हो मेरे लिए तो ऊपरवाले का आप!!

हर गम दूर हो जाता है जब आप होती हो साथ!!

इस जन्मदिन पर दुआ है सारे संसार की!!

खुशियां तुम्हारे जीवन में आकर भर जाएं!!

“Happy Birthday quotes Maa” 


2.  आरती सजाने के लिए हजारों दीपक चाहिए !!

समुद्र बनाने के लिए हजारों बून्दे चाहिए !!

पर एक माँ अकेली ही काफी होती है!!

अपने बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!

“Happy Birthday Maa” 


3.  सफर आसान है लेकिन मंजिल बहुत दूर है!

फिकिर भी बहुत है इस छोटी सी जिंदगी की!!

यह दुनिया हमे कब का मार डालती!

जिन्दा हूँ में अपने माँ की दुआओं के असर की वजह से!!

“Birthday quotes mother in hindi” 


4.  जिस तरह फूल की खुशबू अच्छी लगती है!!

उसी तरह मुझको मेरी माँ अच्छी लगती है!!

भगवान मेरी माँ को ख़ुशी और सलामत रखें!!

सारी दुआओं में मुझे यह दुआ सबसे अच्छी लगती है!!

“Happy Birthday Mummy” 


5.  मैं भूल सकता हूँ सारी दुनिया को!!

नही भूल सकता मैं माँ की उस ममता को!!

जो आपने मुझ पर बरसाई है अपनी कृपा!!

इसलिए मैं आपसे कभी दूर नही हो सकता हूँ!!

“Happy Birthday Mom” 


Best birthday quotes on mother in hindi

6.  तुमने मेरी इन नन्ही सी आंखों में ख्वाब रोपे थे!!

तुमने मेरे हर एक ख्वाब को पूरा करने के लिए!!

न जाने तुमने कितने दर्द को झेला है!!

हमेशा खुशियों से भर दे भगवान तुम्हारा दामन!!

माँ तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

“Happy Birthday Mom” 


7.  मेरी उम्मीद ही माँ आपका प्यार है!!

मेरा विश्वास ही माँ आपका प्यार है!!

और मेरा संसार ही माँ आपका प्यार है!!

आपके प्यारे से जन्मदिन पर मेरी प्यारी माँ!!

आपके खुशहाल होने के लिए माँ में 

आपके जीवन की दुआ करता हूँ!!

“Happy Birthday Maa” 

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover


8.  मैं यही दुआ करता हूं आपके इस पावन दिन पर !!

कि खुशियों की मिठास आपके जीवन में भरी रहे!!

खुशियां ही खुशियां आपको मिले सारी उम्र भर!!

और दुःख से न हो पाये कभी आपका साबका!!

“Birthday quotes mother in hindi” 


9.  मैं आज अपने माँ के बदौलत ही हूं!!

माँ तुम मेरे लिए किसी रब से कम नहीं हो!!

मैं ऊपरवाले से आपके इस जन्मदिन पर !!

बस आपके लिए यही दुआ करता हूँ !!

कि ऊपरवाला आपके ऊपर खुशियां ही 

खुशियां बरसाए!!

“Happy Birthday quotes Maa” 


10.  आज मैं यही दुआ करता हूं,

आपके इस ख़ूबसूरत जन्मदिन पर !!

कि आपके जीवन में आने वाला,

हर एक कल खुशियों से भर जाए!!

आपको कोई भी मुश्किल छू भी न पाए!!

“Happy Birthday Mom” 


Super birthday quotes about mother in hindi

11.  दुआ करता हूँ में आपके इस पावन दिन पर!!

कि खुशियों की मिठास भरी रहे आपके जीवन में!!

खुशियां ही खुशियां मिलती रहे आपको सारी उम्र भर!!

कभी मुश्किलों से न हो आपका सामना!!

“Happy Birthday Maa” 

Mother को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for mother list


12.  नसीब भी कुछ अजीज भी होते है!!

इस भीड़ सी दुनिया में करीब भी वो होते है!!

यह जिंदगी भी चलती है उनकी ही दुआओं से !!

क्यूंकि मेरे लिए तो वो एक तकदीर ही है!!

“Happy Birthday Maa” 


13.  इस पूरे जहाँ में आप सा प्यारा कोई नहीं!!

ममता की मूरत आप से प्यारी कही और नहीं!!

मुझे दी आपने मेरी ज़िन्दगी की सौगात!!

मेरे लिए इस दुनिया में इससे बड़ी कोई बात नही!! 

“Birthday quotes mother in hindi” 


14.  माँ की दुनिया भी जन्नत लगती है!!

जब सोता हूँ में सर रख के आपकी गोद में!!

माँ से प्यार में इतना करता हूँ कि!!

नाप नहीं सकता मै कभी इस को!!

माँ आप ही मेरा इस दुनिया में सब कुछ हों!!

“Happy Birthday Maa” 


15.  कुछ रिश्ता माँ से ऐसा बनाया जाए!!

अपनी निगाहो में भी माँ को बिठाया जाए!!

मेरा रिश्ता कुछ उनसे ऐसा रहे कि!!

उदास हो वो कभी तो मुझसे भी मुस्कुराया न जाए!! 

Birthday quotes


16.  एक हस्ती है “माँ” जान मेरी!!

जो मेरे जान से बढ़कर है शान मेरी!!

खुदा मुझे हुकम दे तो कर दूँ उसको सजदा में!!

क्योंकि वही तो मेरी दुनिया और वही मेरी माँ है!!

Happy Birthday Maa

Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi

आपको “Birthday quotes mother in hindi”   कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday quotes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Best 20 Birthday quotes on mother in hindi

Top 15 birthday quotes mother in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी “Birthday quotes mother in hindi”   पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

2 thoughts on “Best 16 Birthday Quotes Mother In Hindi”

Leave a Comment