Latest Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाएं? Best 2023

Latest Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाएं? Best 2023

अपने बच्चे के जंडिन को खास बनाने के लिए ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy पोस्ट जरूर पढे । हमारे माता-पिता हमारे जन्म लेने से पहले ही वो हमारे बारे में सोचने लगते हैं, अगर हमारे यहाँ बेटी हुई तो इसका नाम ये रखेंगे अगर बेटा हुआ तो इसका नाम ये रखेंगे, लेकिन जो भगवान को मंजूर होता हैं, वही इस जीवन में होता है, तो आज हम आपको इस पोस्ट में Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के कुछ आइडियाज बताएंगे, जो आपके बेबी के बर्थडे सेलेब्रेट करने में काम आयेंगे।

माता-पिता के बीच जब एक बेटा जन्म लेता है, तो उसके माता-पिता उसके जीवन के बारे में सोचने लगते है, कि इसको हम इस स्कूल में बढ़ाये इसको ये सिखाएंगे, इसको हम ये बनाएंगे और ना जाने क्या-क्या फिर बहुत सी चीजें हम पहले से ही डिसाइड कर लेते हैं, और वह यह भी सोचते हैं, कि हमारे जाऊ जी के लड़के ने कैसे अपने बेटे का बर्थडे सेलेब्रेट किया, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ही आइडियाज देने वाले हैं जिसे आप अपने बेटे का बर्थडे अच्छे से मना पाये।

Table of Contents

इस पोस्ट के अलावा हमने हमारी वेबसाइट bestbirthday.in में बहुत सी ऐसी पोस्ट लिखी हैं, जो आपके कही न कही काम जरूर आने वाली हैं, हमने इसमें जैसे monthly birthday ideas for baby girl, monthly birthday ideas, bahan ke birthday par kya gift de, bhai ke birthday par kya gift de, Best friend ke birthday par kya gift de, Monthly Birthday Ideas For Baby Boy ऐसी ढेर सारी पोस्ट लिख रखी हैं।

Details Of Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | हर महीने ऐसे जन्मदिन मनाए

यहा हम आपको डिटेल्स में ये बता रहे है की कैसे आप हर महीने के हिसाब से अपने बच्चे का जन्मदिन मना सकते है। एक एक चीज को हमने बारीक से साझा किया है। हर एक जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है।

पहले महीने में बर्थडे कैसे मनाये | How To Celebrate Birthday In First Month

वैसे देखा जाये तो माता-पिता को बहुत ख़ुशी होती हैं, जब उनके बच्चे का पहला महीना कम्पलीट होता हैं, तो माता-पिता अपने बच्चे का एक छोटा बर्थडे मनाना चाहते हैं, तो आप इसे बेशक कर सकते हैं, उस दिन माता-पिता मंदिर जा सकते हैं, बच्चे के भविष्य की कामना के लिए और बच्चे के साथ एक फ़ोटो भी करा सकते हैं, भविष्य के लिये। ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के लिए बहुत की काम का आइडिया है।

दूसरे महीने में बर्थडे कैसे मनायें | How Do Celebrate Birthday In Second Month

जब बच्चा दो महीने का हो जाता हैं, तो माता-पिता के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती हैं, कि आज हमारा बेटा पुरे दो महीने का हो गया हैं, फिर आप बर्थडे मना सकते हैं, उस दिन अपने बच्चे को कोई प्रिंटदार ड्रेस पहनाकर उसके चारो तरफ खिलौने और टॉफियां बखैर कर और चारो तरफ बच्चों को खड़ा कर के आप एक फ़ोटो शूट करा सकते हैं, आपके भविष्य में देखने के लिए और उन टॉफिओ और चॉक्लेट को बच्चों में बाँट दो। हमें उम्मीद है आपको ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy पसंद आ रही होगी।

फिर छठे महीने में बर्थडे कैसे मनाये | How To Celebrate Birthday In The Sixth Month

जब आपका बच्चा छह महीने का हो जाता हैं, तो वह थोडा बड़ा और लोगों को समझने लगता हैं, उस दिन आप बर्थडे के रूप में भी सेलेब्रेट कर सकते हैं, उस दिन अपने बच्चे के लिए काटून वाली ड्रेस उसे पहना सकते हैं, और साथ ही एक केक माँगा कर फैमली के साथ अपने बच्चे का बर्थडे मना सकते हो, इस दिन आप अपने बच्चे के लिए कोई गिफ्ट भी खरीदकर रख सकते हो। क्यूंकी ये गिफ्ट ही Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के लिए एक अच्छा कलेक्शन रहेगा भविष्य के लिए।

एक साल का होने पर बर्थडे कैसे मनाए | Celebrate Baby First Birthday

जब आपका बच्चा एक साल का हो जाता है, तब आप उसका बर्थडे काफी अच्छे और यादगार मानाना चाहते है, और परिवार और रिश्तेदारों में रौला करना चाहते होंगे, लेकिन हम बर्थडे को और भी कई तरह से माना सकते हैं, बस आपके पास अच्छा वजट होना चाहिए, अगर आपके पास वजट अच्छा है, तो बर्थडे अच्छे से सेलेब्रेट कर पायेंगे, और आपके पास वजट कम हैं, तो भी आप बर्थडे सेलेब्रेट कर पाएंगे, तो मैं इसमें कुछ ऐसे ही पॉइंट वाइज बर्थडे मनाने के बारे में बताऊंगा। जो की इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट है।

बच्चो का पहला जन्म दिन कहा मनाए | Where To Celebrate Children’s First Birthday

  • घर में मनाये | Celebrate At Home.
  • हाल बूक करके मनाए | Celebrate By Booking The Hall
  • बाहर घूमने का प्लान | Plan To Go Out
  • रेस्टोरेंट में मनाये | Celebrate In The Restaurant
  • क्लब हाउस | Club House

घर में बर्थडे मनाये | Celebrate Birthday At Home

अगर आपके घर में अच्छा खासा स्पेस हैं, तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन आपका घर हो सकता हैं, आप अपने घर को अच्छे से डेकोरेट कराकर और जो बच्चों को आकर्षित करते हैं, ऐसे कुछ खिलौने सजावट में लगवा सकते है, और इसके साथ ही उसमे कुछ अपने बच्चे की थीम लगवाकर घर को ही आप अपना हॉल में बदल सकते हैं। उम्मीद है आपको ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy पोस्ट पसंद आ रही होगी

हॉल बुक करके मनाये- | Celebrate By Booking The Hall

मान लो आपके पास वजट अच्छा हैं, आपके मिलने वाले और रिश्तेदार ज्यादा हैं, तो उसके लिए आपने हॉल बुक ही करना पड़ेगा, बस अपने उसमे डेकोरेट सही से करना हैं, और याद रखना अपने बच्चे की जगह जगह थीम भी लगवाना ना भूलें, और कुछ अपने खाने का भी ध्यान रखना है जैसे जो बच्चों को पसन्द हों। हाँ ये वाला आइडिया Monthly Birthday Ideas For Baby Boy केलिए थोड़ा खर्चा का सौदा हो सकता है परंतु अगर आपकी जेब allow करती है तो । बाकी बच्चो के लिए इतना तो हम कर ही सकते है।

बाहर घूमने का प्लान | Plan To Go Out

जैसे आपके घर वालों ने बाहर घूमने का प्लान बनाया हों, और वही आप अपने बच्चे का बर्थडे मनाना चाहते हैं, तो ये भी आपके लिए एक अच्छा आईडिया हो सकता हैं, सब आप इसमें कुछ खास लोगों को ले जा पाओगे, और छोटी सी पार्टी हो पायेगी। लेकिन अगर आप इस आइडिया के तहत अगर ज्यादा खर्चा करते है तो ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के लिए एक खर्चा का सौदा हो सकता है।

रेस्टोरेन्ट में मनाये | Plan To Go Out

मान लो बच्चा एक साल का हो गया, और आप उसका बर्थडे मनाना चाहते, जिसमें आप कुछ खास लोगों को बुलाना चाहते हैं, तो आप रेस्टोरेंट में कुछ जगह लेकर उसको डेकोरेट करवाकर आप उसमे बर्थडे पार्टी मना सकते हैं, अगर आपके पास पैसे ठीकठाक है, तो आप चाहे तो पूरा रेस्टोरेंट भी बुक कर सकते हैं। ये पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy पढ़कर अपना review जरूर छोड़े।

क्लब हाउस में मनाये | Celebrate In The Clubhouse

मान लो आप किसी अच्छी सोसाईटी में रहते है, तो आप क्लब हाउस में भी बर्थडे मना सकते हैं, जिससे की उसमे प्रयाप्त जगह होती हैं, और उसमे बच्चों के खेलने के गेम भी होते हैं, जो पार्टी में आये बच्चे वो आराम से खेल सकते है।

बर्थडे पर याद रखने योग्य कुछ जरुरी बातें | Keep In Mind Some Important Things On Birthday

  • डेकोरेशन | Decoration
  • बच्चे के लिए कपड़े | Clothes For Baby
  • मेहमानों की लिस्ट | Guest List
  • बच्चों के खेल | Children’s Games
  • रिटर्न गिफ्ट | Return Gift

डेकोरेशन | Decoration

बर्थडे पार्टी में सबसे अहम हिस्सा डेकोरेशन का ही होता हैं, इससे ही पार्टी में रौनक आती हैं, मान लो अगर आप घर में ही बर्थडे पार्टी मनाना चहा रहे हैं, तो आपके अपने घर को डेकोरेट करना पड़ेगा, जैसे बलून, झालर जैसी चीजों से सजावट करवानी हैं, और आप जैसे रेस्टोरेंट या हॉल में पार्टी कर रहे हैं, तो अपने याद रखना हैं, कि बर्थडे पार्टी में थीम लगवाना बिलकुल ना भूलें। अपनी इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy में डेकोरेशन को इसीलिए जोड़ा है।

बच्चे के लिए कपडे | Clothes For Baby

बर्थडे पर आप अपने बच्चे के लिए एक अलग तरह की ड्रेस लेते होंगे, जब वह पहने तो दूर से ही पता लग जाये कि यही बर्थडे बॉय हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन कपडे देख सकते हैं, या अपने खास टेलर से यूनिक ड्रेस बनवा सकते हैं।

मेहमानों की लिस्ट | Guest List

जब भी हम अपने घर में कोई फंक्शन करते हैं, तो पहले एक लिस्ट बनाते हैं, वो लिस्ट बहुत काम आती हैं, जैसे खाना कितने लोगों का बनेगा, रिटर्न गिफ्ट कितने लाने होंगे, ये सब बनायीं गयी लिस्ट से ही संभव है, इससे खर्चे का भी एक एवरेज पता लग जाता हैं। ये छोटी छोटी बाते ही हमारी पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy को खास बनाती है।

बच्चों के खेल | Children’s Games

जब आप इतना खर्च कर लेते है, बस आपने यह और करना हैं, कि गेस्ट के साथ जो बच्चे आते हैं, उनके मनोरंजन के लिए आप कुछ खेल आयोजित करवा सकते हैं, जिससे आने वाले बच्चे खुश होंगे और उन्हें काफी अच्छा लगेगा। ये वाला आइडिया तो सभी बच्चो के लिए Monthly Birthday Ideas For Baby Boy के सारे पॉइंट्स में से सबसे बढ़िया रहेगा। क्यूंकी इससे सारे बच्चे खुश हो जाएंगे।

रिटर्न गिफ्ट | Return Gift

इस पल को थोडा खास ऐसे बना सकते हैं, जो भी आपके यहाँ गेस्ट आये है, जब वह आपने विदा लेते हैं, तो उनके सम्मान के लिए उन्हें एक रिटर्न गिफ्ट देना काफी अच्छा हो सकता हैं।

FAQs On Monthly Birthday Ideas For Baby Boy

Que.1 छोटे बच्चे के जन्मदिन पर क्या गिफ्ट देना चाहिए?

Ans. बच्चे जब छोटे होते हैं, तो आप उनके जन्मदिन पर सोने की चैन, सोने के या चांदी के कड़े, गिफ्ट कर सकते हैं, और आप उनके लिए एक झूला या वॉकर भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिससे मजे से खेल पाए, और चलना भी सिख सकें, और टैडी वियर, और छोटे छोटे खिलौने भी आप गिफ्ट कर सकते हैं।

Que.2 एक साल के बच्चे को क्या गिफ्ट दे सकते हैं?

Ans. बच्चे जब बड़े हो जाते हैं, तो उनके पुराने खिलौने किसी काम के नहीं रहते तो आप ऐसे मैं उनके लिए नये खिलौने ला सकते हैं, जैसे- बच्चों वाली बाइक, बच्चों वाली कार, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, पढ़ने वाले गिफ्ट आदि।

Que.3 फर्स्ट मंथ बर्थडे कैसे कहते हैं?

Ans. जब बेबी 1 महीने का हो जाए, और काफी लोग अपने बच्चे का जन्मदिन 1 साल की जगह 1 महीने से ही सेलिब्रेट करना स्टार्ट कर देते हैं, उसे ही फर्स्ट मंथ बर्थडे कहते हैं।

Que.4 2 साल के बच्चे के लिए क्या गिफ्ट लें?

Ans. आप अपने बच्चे को जो बनाना चाहते हों, कोई आपका सपना हो और आप चाहते हों, आपका बेटा पूरा करे तो उससे मिलता जुलता गिफ्ट ले सकते हैं, जैसे- प्यानो और ज़ाइलोफोन, टेड्डी वियर, किड्स म्युजिकल खिलौना आदि।

Que.5 5 महीने के बच्चे को क्या गिफ्ट करें?

Ans. अगर आपका बेबी भी बड़ा हो रहा है, और आप 5 महीने के बच्चे के लिए खिलौने तलाश कर रहे हैं, तो आप एक नजर यहाँ भी डाल सकते है।
* फैन्सी ड्रेस
* कोई अच्छा सा खिलौना
* लाइटनिंग शूज़

तो भाईयो और बहनों आपसे में बस यही आशा करता हूँ, कि हमारी Monthly Birthday Ideas For Baby Boy पोस्ट से कुछ आईडिया तो मिल ही गया होगा, जो आप अपने बच्चे के बर्थडे को स्पेशल बना सकते हो।

Some Other post for Birthday

हम आपको ऐसे ही किसी नई पोस्ट के साथ मिलते हैं,तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy को पढ़ा और शेयर कि

2 thoughts on “Latest Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाएं? Best 2023”

Leave a Comment