Best Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home | बच्चों का बर्थड़े घर पर कैसे मनाएँ? मज़ेदार आइडियास New 2023

Best Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home | बच्चों का बर्थड़े घर पर कैसे मनाएँ? मज़ेदार आइडियास New 2023

Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home

दोस्तों इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home मैं कुछ माँ- बाप के लिये सबसे बडी खुशी उनके बच्चे ही देते हैं, बच्चे चाहे अच्छे हो या बुरे लेकिन माँ- बाप के लिये सब एक जैसे ही होते हैं, और सबको एक जैसा ही प्यार देते हैं। तो वैसे ही जब बात आती है, जीवन मैं जब पहला बच्चा आने को होता है, तो पहले से ही खुशी होने लगती है, उनके लिए सपने देखने लगते हैं, बच्चे के आने के बाद ये करेगे वो करेगे, और वैसे ही कुछ माता- पिता चाहते हैं।

अपने आने वाले बच्चे का जन्म दिन साल की जगह हर महीने सेलिब्रेट करें, लेकिन उनके समझ नहीं आता, अपने बच्चे का बर्थडे हर महीने घर पे ही कैसे सेलिब्रेट करें, बच्चे के बर्थडे पे क्या क्या कर सकते हैं, बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए, और जब बच्चा थोड़ा समझदार हो जाए, तो वो भी देख पाए, उसके आने की कितनी खुशी थी माँ- बाप की जिंदगी मैं, तो आज की पोस्ट मैं हम आपको ऐसे ही कुछ Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home देने वाले हैं, जिससे हर महीने आप अपने बच्चे का जन्म दिन सेलिब्रेट करके खुशी को बरकरार रख सकते हैं।

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

List Of Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home

तो चलिए हम आपको बताते हैं, आप हर महीने कैसे अपने बेटे का बर्थडे घर पे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वो भी यूनिक और मज़ेदार तरीके से।

पहले महीने बर्थडे सेलिब्रेसन : First Month Birthday Celebration

First Month Birthday Celebration

माता – पिता अपने बच्चे का Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home घर पे ही सेलिब्रेट कर सकते हैं, आप अगर बर्थडे बॉय के लिए थोड़ा सा घर डेकोरेट कर सकते हैं, मार्केट मैं आपको काफी टाइप के बर्थडे बैनर मिल जायेंगे, और आप औंलाईंन भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं, हमने इसकी लिंक आपको नीचे दे रखी है, उस बर्थडे बैनर को पोम- पोमस् कहते हैं, जो कि आपके बेटे के पहले बर्थडे मैं जान डाल देगा, और छोटे- छोटे बच्चों को इनवाइट कर दे, क्युकी जब तक बर्थडे मैं दो चार बच्चे ना हो, तब तक बर्थडे का कोई मतलब नहीं, रह जाता।

दूसरे महीने का बर्थडे सेलिब्रेसन | Second Month Birthday Celebration

ऐसे ही आप दूसरे महीने भी अपने बेटे का जन्म दिन मना सकते हैं, माता- पिता हर महीने अपने बच्चे का Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home सेलिब्रेट करके खुशी का मौका छोड़ना नहीं, चाहते क्युकी माँ- बाप बनने की खुशी को वो अपने शब्दों मैं बयाँ नहीं, कर सकते इसलिए वो छोटा- मोटा फंक्शन करके जाहिर करना चाहते हैं, और इस बर्थडे मैं फोटो ग्राफर् को बुलाना ना भूले अच्छी अच्छी पिक क्लिक कराके,  एक वॉल फोटो फ्रेम बनवा ले जिससे आपका बेटा बड़ा होने के बाद देख सके, उसके दुनियाँ मैं आने की कितनी खुशी हुयी थी, आप लोगो को।

Best Birthday Gift For Best Friend Boy In Hindi | लड़कों के लिए बेस्ट & यूनिक गिफ्ट्स

तीसरे महीने का बर्थडे सेलिब्रेसन | Third Month Birthday Celebration

आपका बेबी धीरे धीरे बड़ा और समझदार होने लगेगा, तो वैसे ही आप अपने घर को और अच्छा डेकोरेट कर सकते हैं, तो ऐसे ही इस Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home आप एक हाल्फ डिजाईंन वाला बर्थडे केक ऑर्डर देके बनवा ले, क्युकी आपका बेटा अब 3 महीने का हो चुका है, बर्थडे केक भी काफी अच्छी डिजाईंन मैं आपको मिल जायेंगे,ओर मार्केट मैं आपको कोई बर्थड़े केक की यूनिक डिजाइन का चुनाव करें, और अप अपने बजट के हिसाब से देख सकते हैं।

एक साल का बर्थडे सेलिब्रेसन : One Year Birthday Celebration

One Year Birthday Celebration

जब बच्चा एक साल का हो जाता है, तो काफी समझदार हो जाता है, घर के लोगो को भी पहचानने लगता है, और थोड़ा बहुत बोलने भी लगता है, तो इस Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home आप थोड़ा हटके घर को सजा सकते हैं, और आप इसमें अपने रिश्तेदारों को भी बुलाएं, तो सबसे पहले आपको बर्थडे बॉय के लिये एक अच्छी  सी थीम सलेक्ट करनी है, जिसकी डिजाईंन हमने नीचे दे रखी है आप इस टाइप की डिजाईंन पसन्द कर सकती हैं, जो कि बेहद खास लगेगी।

अब हम आपको कुछ गिफ्ट्स आपके बेटे के लिए और कुछ यूनिक आईडिया शेयर करेगे, आपके साथ आप अपनी पसंद के अनुसार उन्हें चुन सकते हैं,

वॉल फोटो फ्रेम | The Wall Photo Frame

The Wall Photo Frame

जब मम्मी- पापा हर महीने जन्म दिन को मनाते हैं, तो हर बार फोटो ग्राफर् भी बुलाते हैं, तो जितनी भी अभी तक आपने फोटो क्लिक की हैं, उनमें से कुछ अच्छी तस्वीरें निकाल के एक वॉल फोटो फ्रेम बनवा के अपने बेटे के जन्म दिन पे आप उसे गिफ्ट कर सकती हैं, जब वो अपने जन्म से इतने बड़े होने तक की फोटो देखेगा, तो यकीन मानिये उसे वो फोटो फ्रेम और उसमे दी हुयी, तस्वीरें बहुत पसन्द आयेंगी। और आपकी तरफ से ये Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home का सबसे खास उफार हमेशा के लिए रहेगा। जो आपके घर में एक यादगार की तरह लटका रहेगा।

टेबल डेकोर | Table Decor For Baby Boy

तो जब आप अपने बेटे का एक साल का Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home सेलिब्रेट करते हैं, तो आप कुछ इस प्रकार की बर्थडे बॉय की टेबल को डेकोरेट कर सकते हैं, जो कि दिखने मैं यूनिक भी लगेगी, और अच्छी भी दिखेगी, जब आप फोटो क्लिक करेगे, बेटे के जन्म दिन पे तो बहुत ही अच्छी यादें शामिल हो जाएंगी, आपकी जिंदगी मैं,फोटो क्लिक करने से आप वो पल बार-बार अपने जीवन मैं दोहरा सकते हैं।

टेड्डी वियर बर्थडे केक | Teddy Bear Birthday Cake

Teddy Bear Birthday Cake

अब बात करते हैं, इस Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home की जान बर्थडे केक के बारे मैं, तो इसके लिए भी मार्केट मैं अच्छी- अच्छी डिजाइन आपको मार्केट मैं मिल जाएंगी, उसी मैं से एक है, टेड्डी बियर बर्थडे केक जिसे आप ऑर्डर करके बनवा सकती हैं, ये आपके बेटे को और आपके घर आये मेहमानों को भी बहुत ही अच्छा और यूनिक तरीका लगेगा, और अगर आपको मार्केट मैं जन्मदिन की केक की डिजाइन बड़िया नही मिलती है, तो आप इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं, वहाँ आपको काफी सारे तरीके दिख जाएगे कोई एक पसंद करके सेम वैसी ही ऑर्डर देके बनवा सकते हैं।

डेकोरेट पार्टी स्पेस | Decorate Party Space

अब जब घर पे ही आप Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home बनाना चाहते हैं, तो आपको जरूरत पड़ेगी,  गुब्बारों की तो आप बर्थडे थीम के मैचिंग के गुब्बारे,  और बैनर मार्केट से खरीद के घर को सज़ा सकते हैं, जिससे रेस्टोरेंट जैसी फीलिंग आयेगी, और देखने मैं भी वो जगह बहुत अच्छी लगने लगेगी, और अगर आपको फिर भी कुछ समझ नहीं आता है, सजावट कैसी करें, तो आप ऑनलाइन ये तरीके देख सकते हैं, और अपने बेबी के बर्थड़े मैं जान डाल सकते हैं।

गेस्ट लिस्ट बनाएं | Creat A Guest List

अब जब एक साल का आपका बेबी हो गया है, तो उसके जन्म दिन पे, गेस्ट को इनवाइट करना तो बनता ही है, तो आप एक लिस्ट बनाये जिसमे अपने दोस्त फैमिली के क्लोज मैंबरस को इनवाइट करें, बस आपको इतना याद रखना है, सबको बुलाते समय कुछ दिन पहले उन्हे बता दे, जिससे वो आने की तेयारी कर सकें।

और आप उनके लिए रिटर्न गिफ्ट का आइडिया भी प्लान कर सकते हैं, जो की आपको कई सारे आपके बजट के हिसाब से मिल जाएगे, और ये रिटर्न गिफ्ट का आइडिया देखकर आपके रिश्तेदार भी खुश हो जाएगे, और आपके बेटे का बर्थड़े कभी नहीं भूल पाएगे एक बार ट्राई करके जरूर देखें, इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home मैं दिये गए आइडियास आपको अगर पसंद आए, तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते हैं।

फोटो ग्राफर | Photo Grapher

birthday Photo Grapher

अगर कैसी भी पार्टी कर रहे हैं, और फोटो ग्राफर् बुलाना भूल गए हैं, तो कोई फायदा नहीं है, पार्टी का किसी भी फंक्शन मैं फोटो ग्राफर् सबसे ज्यादा जरूरी होता है, जो आपके खुशी के पलों को फोटो मैं कैद करके, जिंदगी भर की यादों के साथ जोड़ देता है, जो कि आपके पास हमेसा रहेंगे, और उन्हे देख के वही खुशी फिर से फील कर सकेंगे।

FAQ Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home

Ques.1 :- 1 साल के बच्चे का बर्थडे कैसे मनाएं?

Ans. तो सबसे पहले आपको प्लानिंग की जरूरत होगी, और अपना बजट भी सेट करलें, जिससे आपके बच्चे के जन्मदिन मैं कोई कमी न रहे इसके बाद आप बर्थडे थीम को चुन लें, और इसमें आप ऐसे कुछ यूनिक कर सकते हैं, सजावट के गुब्बारों को अपने बच्चे के नाम और बर्थडे की तारीख को गुब्बारों पर प्रिंट करा लें, और उसके बाद डेकोरेशन होके पार्टी मैं जान आ जायेगी।

Ques.2 :- 1 महीने के बच्चे का जन्मदिन कैसे मनाएं?

Ans. 1 महीने के बच्चे का जन्मदिन आप घर पर भी मना सकते है, और कोई अच्छा रेस्टोरेंट या फिर हॉल बुक करके भी मना एक्ट हैं, और उसमे मजेदार थीम का चुनाव करें, जो आप नीचे हमारी साइट पर क्लिक करके आइडिया ले सकते हैं, हमने इसके ऊपर पूरा आर्टिकल लिखा हुआ है।

Ques.3 :- बच्चों के जन्मदिन पर क्या करना चाहिए?

Ans. आपको अगर नहीं पता बच्चों के जन्मदिन पर क्या करना चाहिए तो आप यहां से जान सकते हैं, सुबह सबसे पहले उठाकर नहाएं और बच्चे को भी नहलाएं, फिर मंदिर जाकर भगवान की पूजा करें, और गरीबों को खाना खिलाएं ऐसा करने से आपके बच्चे पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

Ques.4 :- बर्थडे सेलेब्रेट कैसे किया जाता है?

Ans. जन्मदिन सेलीब्रेट करना बहुत ही आसान है, बस इसमें थोड़ी सोचने की जरूरत है, और आपका ये मुश्किल काम हम आसान बना देंगे, पार्टी के लिए फोटो बूथ बनवा लें, और नाइट पार्टी मैं ये काफी कमाल के लगते हैं, और पार्टी के शाम के लिए ड्रिंक्स भी रख सकते कोलड्रिंक, बीयर शेम्पन जैसी चीजों से आप माहोल बना सकते हैं।

और वैसे भी आप अपने बेटे के जन्मदिन पर इतना खर्चा कर ही रहे हैं, तो इन यादगार लम्हों को कैद करने के लिए फोटो से अच्छा को विकल्प हो ही नहीं सकता, और आपको इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home मैं कोनसे आइडिया सबसे ज्यादा पसंद आए वो भी हमे कमेंट करके बताएं जिससे हम आपके लिए और मज़ेदार आइडियास लेकर आते रहें।

अगर आपने ये पोस्ट पूरी पड़ ली है, तो उम्मीद है, आपको आपके घर पे बर्थडे सेलिब्रेट करने का आईडिया मिल गया होगा, इन ही छोटी- छोटी चीजों से आप अपने बच्चे का बर्थडे स्पेशल बना सकते हैं, जो कि आपको भी स्पेशल फील करायेगा।

आपको हमारी वेबसाइट – bestbirthday.in पे ऐसे ही मज़ेदार बर्थडे Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home के ढेरो आईडिया और गिफ्ट आईडियास आपको यहाँ मिल जायेंगे। {धन्यवाद 🥀😊}

More Baby Boy

ये भी पढ़ें:–

Latest Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | बच्चों का पहला जन्मदिन कैसे मनाएं? Best 2023

Best Photoshoot Monthly Birthday Ideas For Baby Boy | इन लूक्स में खिचाए अपने बेटे के फोटो

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home को पढ़ा और शेयर किया।

2 thoughts on “Best Monthly Birthday Ideas For Baby Boy At Home | बच्चों का बर्थड़े घर पर कैसे मनाएँ? मज़ेदार आइडियास New 2023”

Leave a Comment