Full Guide For Birthday Decoration In Room
अब बहुत ही आसानी से Birthday Decoration In Room करना हो गया है, क्योंकि जब भी पूरे एक साल बाद किसी का बर्थडे आता है, तो फिर कुछ दिखाई नहीं देता है, फिर बस यही सोचने मै दिन जाते हैं, अपने बर्थडे को कैसे सबसे अलग सेलिब्रेट कर सकते हैं, जिससे परिवार और दोस्त सब देख के खुश हो जाए, और आके कहे आपने घर पे ही बर्थडे की इतनी अच्छी डेकोरेशन कैसे की आपके बर्थडे मै तो आनंद ही आ गया, आज से पहले ऐसा बर्थडे सेलिब्रेशन किसी का नही देखा,
अगर आप भी अपने करीब रहने वालों से ऐसे सुनना चाहते हैं, तो आपके लिए ही कुछ आईडिया है, मेरे पास जिनसे आप अपना बर्थडे रूम को आटरक्टिव बना सकते हैं, और अपने साथ साथ अपने पहचानने वालों को बता भी सकते हैं, बिना रेस्टोरेंट जाये, कम बजट मै धमाकेदार बर्थडे सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो हम आपको अपनी इस पोस्ट मै Birthday Decoration in room के बारे मै ही बताने वाले हैं, जिससे आप अपना बर्थडे यादगार बना पाएँ।
Table of Contents
हम अपनी इस वेबसाइट bestbirthday.in पे बर्थडे से रिलेटेड बहुत अच्छे- अच्छे और आपके बजट को देखते हुए, कम पैसों मै आपका बर्थडे यूनिक तरह से सेलिब्रेट करने के तरीके यहाँ हम बताते हैं, बर्थडे से रिलेटेड आपको यहाँ सब मिल जायेगा, डेकोरेशन, गिफ्ट, जैसी सारी चीज़े जो बर्थडे के लिए जरूरी होती हैं, वो सारी आपको आसानी से बिना टाइम वेस्ट किये मिल जायेंगी।
ये भी पढ़ें
Birthday Decoration For Kids | जन्मदिन पर सजाने के तरीके
1. बर्थडे पर बैलून से सजावट (Birthday Decoration With Balloon)
बर्थडे हो या पार्टी हो बैलून की जरूरत पड़ती ही है, और जब बात Birthday Decoration In Room की हो तो वो बैलून के बिना पूरी हो ही नहीं सकती, आप चाहे कितनी भी महँगी चीज़े क्यों ना ले आये, बैलून की कमी कोई आईटम पूरी नहीं कर सकता, तो आपको भी कुछ बैलून की जरूरत पड़ेगी अपना बर्थडे रूम सजाने के लिए, जो कि आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं, आपको मार्केट मै रंग बिरंगे बहुत से गुब्बारे मिल जायेंगे, जो कि आपकी डेकोरेशन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी हैं।
आप अपने गुब्बारों मै हवा भरके तेयार करले मशीन की सहायता से या फिर घर के बच्चों की भी हेल्प ले सकते हैं, गुब्बारे फुलाने के लिए, और जब गुब्बारे आपके रेडी हो जाये, तो कुछ फर्श पे बिखेर दे, कुछ दीवार पे टेप की सहायता से फिक्स कर दे, ऐसे ही रंगीन गुब्बारों से पूरा रूम भर दे कोई जगह खाली ना छोड़े, फिर आप देखना वो दिखने मै कितने अच्छे लगते हैं। और यही आपके Birthday Decoration In Room में चार चांद लगा देंगे
Buy On Amazon / Amazon पर खरीदे
2. बर्थडे पे फोटो कॉलेज के साथ डेकोरेशन ( Birthday Decoration With Photo Graphs)
इधर उधर घूमना तो लगा ही रहता है और घूमना भी सबको पसंद होता ही है, और जब नयी नयी जगहों पे घूमने जाते हैं, तो ऐसा तो इस दुनियाँ मै कोई नही होगा, जो फोटोस् के रूप मै यादे ना लेकर आये, घूमने जाने का मतलब काफी सारी फोटो क्लिक करना और उसके बाद उन्हें प्रिंट कर के रखना बहुत ज्यादा जरूरी है, लेकिन क्या आपको पता है, उन्ही पुरानी फोटो ग्राफ्स से आप अपने Birthday Decoration In Room मै इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुरानी मेमोरी तो मज़ा देती ही हैं, ऊपर से आप उनका यूज नयी मेमोरी क्रिएट करने मै कर रहे हैं, इससे अच्छा यूनिक तरीका क्या होगा, आप अपनी फोटोस् का इस्तेमाल कुछ ऐसे कर सकते हैं, सबसे पहले अपने बीते हुए खास पलों की फोटोस् का कालेज बनाये, और फिर उन्हें टेप की सहायता से जगह जगह दीवार पे चिपका दे, और आप बची हुयी फोटो को किसी Led लाइट या फिर किसी रस्सी पे फोटो लगा के अपने Birthday Decoration In Room के लिए तेयार कर सकते हैं। Led लाइट अगर आपके घर नहीं है, तो आप हमारी नीचे दी हुयी लिंक से एक क्लिक मै घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
Buy On Amazon / Amazon पर खरीदे
3. बर्थडे पे फूलों से सजावट ( Birthday Decoration With Flowers)
आप जब किसी भी शादी या पार्टी मै जाते है, तो आपने ऐसी कोई पार्टी नहीं देखी होगी, जिसमे फूल या फिर गुब्बारों से ना सजाया गया हो तो वैसे ही आप भी अपने Birthday Decoration In Room फूलों के बिना अधूरी सी लगेगी, तो आप मार्केट से कुछ अच्छे खुशबू वाले फूल लेकर आये और अपने रूम मै माल बनाकर रूम के चारों तरफ रूम मै लगा दे,
कुछ बच्चे हुए फूल या फिर उनकी पत्तीयों को फेकें नहीं उनका भी आप यूज कर सकते है, अपनी केक कट करने वाली टेबल को डेकोरेट करने के लिए, और बाकी बची हुयी, फूलों की पत्तियों को जमीन पे बिखेर दे जो बहुत ही अच्छा माहौल बनाएंगी, और इससे आपके कमरे मैं, सुन्दर और प्राकृतिक वातावरण बनेगा, और आपके बर्थडे रूम को मेहकाता रहेगा। और आपका किया हुआ Birthday Decoration In Room में खुशबू ही खुशबू रहेगी।
Buy On Amazon / Amazon पर खरीदे
4. बर्थडे पे पार्टी लाइट्स डेकोरेशन ( Birthday Decoration With Party Lights)
डेकोरेशन के भी काफी पार्ट होते हैं, और हर एक चीज का अलग यूज होता है, अगर एक भी कम रह जाए, तो मज़ा अधूरा ही रह जायेगा, आपने देखा भी होगा, दिन मै डेकोरेशन देखने मै इतना अच्छा नहीं लगता और जैसे ही रात होने लगे उसके बाद डेकोरेशन दिखाई देती है, और वो सिर्फ लाइट की बजह से अच्छी लगती है, तो जब आपकी भी इतनी डेकोरेशन हो गयी है तो अब आपको जरूरत है, पार्टी लाइट्स की जो कि आप रेंट पे भी ले सकते हैं, और खुद खरीद भी सकते हैं, जिससे आगे भी Birthday Decoration In Room मैं काम आती रहे,
तो दोस्तो पार्टी लाइट्स का इस्तेमाल आपको कुछ ऐसे करना है, अपने कमरे के आस पास पार्टी लाइट्स को आप सेट करदे, और फिर ये रंग बिरंगी लाइट आपकी डेकोरेशन मै जान तो डालेंगी ही, लेकिन अपनी रंगीन लाइट्स से आपके कमरे को चमका देगी आपको ऐसी अनुभूति होगी, जैसे आप किसी पब या रेस्टोरेंट मै आ गए हो वो भी इतने कम बजट मैं, अगर आप पार्टी लाइट्स को ऑर्डर करना चाहते हैं, तो नीचे दी हुयी, लिंक पे क्लिक करके आप इसे ऑर्डर कर सकते है।
Buy On Amazon / Amazon पर खरीदे
5. बर्थडे के लिये बैनर डेकोरेशन ( Birthday Decoration With Banner)
जब सारी बर्थडे डेकोरेशन हो जाने के बाद आपका रूम एक दम तेयार हो जायेगा, बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए, लेकिन आपको एक बर्थडे थीम की जरूरत और पड़ेगी उसके बिना तो आपकी डेकोरेशन अधूरी ही रह जायेगी, जब बर्थडे की बात हो तो बर्थडे बैनर तो सबसे ज्यादा जरूरी है, जो आपके केक कट करते टाइम आपके पीछे के बैकग्राऊंड को एक अच्छी वाइब देने का काम करेगी, और आपकी फोटोस् भी बहुत अच्छी आयेगी,
आपका Birthday Decoration In Room यादगार बनाने के लिए, फोटो सबसे ज्यादा जरूरी है, अगर फोटो क्लिक ना हो तो आपका ये पल यही खत्म हो जायेगा, और क्लिक किये फोटोस् से आप उन्हे देखकर बार बार उस पल को याद कर सकते हैं। आप बर्थडे बैनर मार्केट से भी खरीद सकते हैं, लेकिन आप ऑनलाइन बर्थडे बैनर को अगर ऑर्डर करते हैं, तो आपको काफी अच्छी और यूनिक डिजायिन आपको मिल जायेंगी, नीचे आपको बर्थडे पार्टी बैनर की लिंक भी मिल जायेगी जिसपे आप क्लिक करके, अपना बर्थडे बैनर चुन सकते हैं, और घर बैठे मंगा भी सकते हैं। जिससे आपके मनपसंद का Birthday Decoration In Room का बैनर काफी सोभा देगा।
Buy On Amazon / Amazon पर खरीदे
तो मै आशा करता हूं, आप जब ये बर्थडे रूम डेकोरेशन अपने बर्थडे पे ट्राई करेगे तो मुझे जरूर याद करेगे, क्युकी आपको भी ये काफी पसन्द आने वाली है।
More details of Birthday Decoration In Room
तो मिलते हैं, एक और नये आइडिया के साथ एक नयी पोस्ट पे।
हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी
ये भी पढ़ें:–
Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}
Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Birthday Decoration In Room को पढ़ा और शेयर किया
I appreciate your creativity and the effort you put into every post. Keep up the great work!