Best Birthday Decoration With Photos | बर्थड़े पर ऐसे सजाएँ फोटोस से New Ideas 2023

Best Birthday Decoration With Photos | बर्थड़े पर ऐसे सजाएँ फोटोस से New Ideas 2023

Birthday Decoration With Photos

अगर आप Birthday Decoration With Photos करना चाहते हैं, अपने मन की तो वो आप रेस्टोरेंट से अच्छा अपने घर पे ही कर सकते हैं, और ये एक यूनिक आईडिया हो सकता है, आपके और आपके जानने वालों के लिये, और आप इसे बहुत ही कम बजट मै डेकोरेट कर सकते हैं, जब डेकोरेशन होने के बाद आप भी देखेगे तो चौक जायेंगे ये आपके लिये कुछ हसीन यादों जैसा होगा, अपनी कुछ पुरानी फोटोस् का उपयोग करके कुछ मज़ेदार करना चाहते हैं,

लेकिन समझ नही आ रहा तो हम जैसे बताये आप वैसे ही फॉलो करते जाए, और फिर देखिये आपका आने वाले बर्थडे मै कैसे जान डालती है, तुम्हारी पुरानी फोटोस् और तुम्हारी डेकोरेशन और आपको ये सब चीज़े आसानी से मार्केट मै भी मिल जायेंगी, और आपके पास टाइम कम है, तो आप Birthday Decoration With Photos इन्हे हमारी दी हुई लिंक से एक क्लिल मै भी खरीद सकते हैं।

आपको हमारी वेबसाइट bestbirthday.in आपकी बहुत ही मदद करेगी आपके Biirthday Celibration, Birthday जीift, Birthday Ideas, Decoration Ideas, जैसी आपको यहाँ सारी समस्याओं का हल मिल जायेगा।

Full Guide Of Birthday Decoration With Photos

आप इस बर्थड़े पर घर को फोटोस का इस्तेमाल करके अपने घर को एक मजेदार लोकेशन मै एक चमचमाती शाम बना पाएगे, ओर ये देखकर आपके मेहमान भी चोंक जाएगे, ओर ऐसी सजावट किसी नें पहले नही देखी होगी /

1. फोटो बैनर विध एलईडी | Photo Banner With Led


इस बैनर का यूज आप किसी भी फैमिली मैंबर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यूज कर सकते हैं, और जब आप ये Birthday Decoration With Photos थीम चुनेंगे तो आपका बर्थडे एक दम धांसू फील आने वाला है, इस थीम मै आपको 2 बैनर, 1 led लाइट, और हैप्पी बर्थडे बैनर मिल जायेगा जो कि ब्लैक कॉलर मै है, और रिबन, 1 फोटो बैनर जैसी चीज़े शामिल हैं, आप इस फोटो बैनर पे अपनी कुछ पसंदीदा तस्वीरें लगा सकते हैं, जो कि आपके बर्थडे की जान होंगी, और एक अलग ही लुक देंगी।

2. हीलियम बैलून डेकोरेशन | Heliam Balloons Decoration


आपने जो जिंदगी की अच्छी यादें जो फोटो के रूप मै अपनी लाइफ मै, शामिल की हैं, उन्ही फोटोस् के साथ आप Birthday Decoration With Photos कर सकते हैं, तो आपको बस इतना करना है, हीलियम गैस भरे गुब्बारे लाने हैं, और उनमें एक धागा बंधना है, और उसके बाद आपकी सलेक्ट की हुयी, फोटोस् की उस धागे के नीचे बांध देना है, या फिर टेप की सहायता से चिपक देना है, और उसके बाद उन्हे छोड़ देना है, हीलियम गैस के भरे गुब्बारे छोड़ते हुए, खुद से ही छत पे जाके चिपक जायेंगे, और फोटो के साथ बैलून वाली डेकोरेशन एक यूनिक आईडिया होगा जो कि किसी ने नहीं देखा होगा, आपके बर्थडे डेकोरेशन के पहले।

3. वॉल डेकोरेशन विध फोटोस् | Wall Decoration With Decoration


जब बर्थडे घर पे मनाना हो वो भी अपनी पुरानी फोटो ग्राफ्स से Birthday Decoration With Photos करना तो आपके लिये बहुत ही मज़ेदार आईडियास आपको मिल जाएंगे, तो आप कुछ इस तरह डेकोरेट कर सकते हैं, आपको कुछ फोटो ग्राफ्स सलेक्ट करनी है, और आपको टेप लेना है, और उन फोटोस् से आप अपनी दीवारों पे अपने फोटोस् को टेप की सहायता से चिपका के अपनी बर्थडे रूम वाली दीवार का भी अमेज़िंग सा दिखा सकते हैं।

4. एलईडी लाइट डेकोरेशन | Led Light Decoration

आप अपनी पुरानी फोटो से ही बर्थडे की ऐसी घर पे Birthday Decoration With Photos कर सकते हैं, जो कि आज से पहले किसी ने देखी नहीं होगी, आपको बस करना इतना है, Led लाइट को खरीदना है, या फिर दिवाली की रखी हुई हैं, तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं, अपने बर्थडे रूम मै इस Led लाइट को लगा दे उसके बाद आपको कुछ क्लिप्स की जरूरत पडेगी, जिनकी सहायता से आप अपनी फोटोस् को Led लाइट मै मैं लटका सकते हैं, और उसके बाद प्लग लगा के स्विच उन कर दे, फिर आपकी वही पुरानी तस्वीरें एक नया लुक क्रिएट करेंगी, जो कि दिखने मै एक अलग ही, वाइब् लाएँगे।

5. डिस्प्ले फोटोस् एट पार्टी | Display Photos At A Party


बस आपको चीजों का इस्तेमाल करना आना चाहिए, डेकोरेश के लिये, आप किसी भी चीज से Birthday Decoration With Photos कर सकते हैं, अब आप अपने पुराने फोटो ग्राफ्स ही ले लीजिये, उन फोटोस् को फोटो कॉलेज आईडिया मै बदल दीजिये, मार्केट मै जाके बस आपको अपनी चुनी हुयी फोटो ग्राफ्स देनी हैं, और उन्हें डिस्प्ले पिक्चर पे सेट करने को कहना है, उसके बाद फोटो देखने का मज़ा ही आ जायेगा, आपके फोटोस् उपर से जलती हुई, डिस्प्ले पिक्चर की लाइट आपके फोटोस् को अमेज़िंग बना देगी, जो कि आपके लिये, बहुत ही अच्छा डेकोरेशन आईडिया होगा।

6. 20 क्रिएटिव फोटोस् डिस्प्ले | 20 Creative Photos Display


थोड़ी बहुत क्रियेटिविटी सबके अंदर होती है, बात होती है, किसी की सलाह की तो हम आपको बतायेगे, आप अपनी 20 फोटोस् से कैसे यूनिक Birthday Decoration With Photos कर सकते हैं, उसमे आपको सिर्फ इतना करना है, आपने फ्लॉवर पाट तो देखे ही होंगे, तो उसी फ्लॉवर पाट के ऊपर लगे हुए, प्लांट पे अपनी फोटोस् फिक्स कर सकते हैं, टेप या क्लिप्स की सहायता से और उसको टेबल या किसी कोने मैं रख दे, आपके गेस्ट देखते ही रह जायेंगे, ऐसे भी डेकोरेशन होती है।

7. फोटोस् विध बैलूनस | Photos With Balloons


आपको आज यहाँ इतने आईडियास मिल जायेंगे, जो आप कभी भूल नहीं पायेंगे, जब भी आपके रिलेटिव मै किसी का बर्थडे आया करेगा, तो सबसे पहले लोग आपके पास आया करेगे, Birthday Decoration With Photos आईडिया के लिए, तो आप अपनी फोटो की सहायता से डेकरेट करना चाहते हैं, और गुब्बारे भी हो तो आप फोटो और गुब्बारों को एक कर सकते हैं, अपनी कुछ फोटोस् को चुन ले, और उसके बाद गुब्बारे ऑर्डर करे, गुब्बारे ऑर्डर करने से पहले आपको अपनी फोटो ग्राफ्स देनी हैं, जो कि आप गुब्बारों पे प्रिंट करा सकते हैं, फिर हर गुब्बारे पे आप ही नजर आयेगे, तो ये आपके लिए बेस्ट आईडिया हो सकता है, इसका यूज जरूर करें, डेकोरेशन मै,

तो दोस्तो ये थी कुछ Birthday Decoration With Photos को यूज करके कुछ डेकोरेशन जो कि आपके घर मैं चार चाँद लगा देंगी, ऐसी यूनिक डेकोरेशन आपको किसी रेस्टोरेंट मैं भी नहीं, मिलती वो भी इतने कम बजट मैं, तो इसी डेकोरेशन के साथ बहुत सारी फोटो क्लिक करके रख ले आगे भी आप ऐसे ही डेकोरेशन कर सकते हैं, जो कि सबसे हटके दिखेगी, और ऐसी Birthday Decoration With Photos आपके घर आये हुए मेहमानों ने देखी भी नहीं होगी, आईडिया हमारा बर्थडे आपका तो उम्मीद है, आपको इन आइडियास मैं से 2-3 तो पसंद आ ही गये होंगे, तो इस बर्थडे इस आईडिया को जरूर ट्राई करें।

तो मिलते हैं, ऐसी ही मज़ेदार पोस्ट के साथ हम आपके लिये ऐसी ही अलग दिखने वाली डेकोरेशन लाते रहेगें, जिससे आप अपना बर्थडे धमाकेदार सेलिब्रेट कर सकें।

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Birthday Decoration With Photos को पढ़ा और शेयर किया

1 thought on “Best Birthday Decoration With Photos | बर्थड़े पर ऐसे सजाएँ फोटोस से New Ideas 2023”

Leave a Comment