Best 5 Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home | बेटे का जन्मदिन मज़ेदार बनाने के New तरीके

Birthday Decoration Ideas At Home

दोस्तों अगर आप Baby boy 1st Birthday Decoration ideas at home तो सबसे ज्यादा खुशी मम्मी पापा को तब होती है, जब उनके बच्चों की शादी हो या फिर सबसे ज्यादा खुशी तब होती है, जब उनके घर नन्हा मेहमान आता है, मतलब जब वो पहली बार माता पिता बनते है,

तो उस पल की खुशी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता, लाइफ का वो पल यादगार और कभी ना आने वाला होता है, और उसके बाद जब आपका बेबी बड़ा होने लगता है, तो आप सोचना स्टार्ट कर देते हैं, हमारे बेटे का बर्थडे आ रहा है, कैसे सेलिब्रेट करे, क्या नया करें, और क्या क्या हम यूनिक कर सकते हैं,

अपने बच्चे का बर्थडे मनाने के लिए, लेकिन कोई रास्ता दिखाई नहीं देता, उसके बाद अपने दोस्तों और रिलेटिव वालों से भी पूछते हैं, अपने बेटे के बर्थडे पे, क्या डेकोरेशन कराऊँ, या फिर कोई नया आईडिया जो आज से पहले किसी ने देखा ही ना हो, लेकिन वो वहाँ से भी निरास होके घर आ जाते हैं,

लेकिन उन्हे आईडिया नहीं मिलता कि कैसे करे, अपने बेबी की Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home लेकिन हमारे पास कुछ अच्छे अच्छे आईडियास हैं, जिनसे आप अपने बेटे का बर्थडे स्पेशल और यादगार बना पायेंगे।

तो आपको हमारी वेबसाइट bestbirthday.in पे ऐसे बहुत से आर्टिकल आपको मिल जायेंगे, जो आपका काम आसान कर सकते हैं, क्युकी सारे बर्थडे से रिलेटेड ही हैं, और आपको हमारी वेबसाइट पे- birthday ideas father at home, birthday ideas mother at home, baby boy first birthday at home, birthday gift for girlfriend, birthday ideas for sister, Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home ऐसे ही आपको बहुत से आइडियास आपको यहाँ मिल जायेंगे, जिससे आपका बर्थडे थोडा यूनिक स्टाएल मै सेलिब्रेट कर सकते हैं।

List of Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home | पहले बच्चे के बर्थडे पर सजावट तरीके

1. रंगीन गुब्बारों से सजावट (Decoration With Colorful Ballons)


अगर आप अपने Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home के लिए आइडिया लेना चाहते हैं, और अपने बेटे का पहला बर्थडे को मम्मी पापा बहुत ही मज़ेदार बनाना चाहते हैं, वो भी घर पे ही डेकोरेशन करके तो आप भी कुछ ऐसी ही डेकोरेशन कर सकते हैं,

वो भी घर पे तो आपने देखा होगा, जब बच्चे छोटे होते है, तो उन्हे बहुत कम चीज़े अच्छी लगती हैं, और वो तो अच्छे बुरे मै फर्क भी नहीं कर पाते लेकिन देखने मै अच्छी लगे बस तो वैसे ही आपने देखा होगा,जो रंग बिरंगे गुब्बारे होते हैं, वो सबको ही अच्छे लगते, बड़े हो चाहे छोटे, और बिना गुब्बारों के डेकोरेशन मै मज़ा भी नहीं आयेगा,

डेकोरेशन मतलब गुब्बारे तो चाहिए ही चाहिए, तो आप भी रंगीन गुब्बारों से अपने घर को सज़ा सकते हैं, गुब्बारों को घर मै अंदर बाहर लगा सकते हैं, और इससे आपके घर की रोनक भी बड़ जायेगी, और ये रंगीन गुब्बारे बच्चों को भी बहुत पसंद आएँगे।

Buy On Amazon/ Amazon पर देखे

2. बर्थडे के लिये थीम संगठन (Theme Outfit For Birthday)


आप अपने बेबी के लिए, उसकी जरूरत और बच्चों को क्या ज्यादा पसंद होता है, उसका ख्याल ज्यादा रखना है, क्युकी बर्थडे आपके बेबी का है, तो उसकी खुशी मै ही आपकी खुशी होगी, और सब माता पिता अपने बच्चों की पसंद का ख्याल रखते हैं, और वैसे ही आपको अपने नन्हे मेहमान के बर्थडे मै कुछ ऐसी ही चीजों से डेकोरेशन करानी है,

तो आप मार्केट से या फिर ऑनलाइन अपने बेटे की पसन्द के कार्टून बैनर लाने हैं, जो आपके बेटे को पसन्द हो, या फिर आप कार्टून थीम पर भी डेकोरेशन कर सकते हैं, उसके लिए आपको कार्टून के पोस्टर, एयर बैलून, और डेकोरेशन पर नकली फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो कि काफी अच्छे लगेगे। और अगर आप चाहें तो अपने बर्थडे बॉय को कार्टून से रिलेटेड ड्रेस भी पहना सकते हैं, जो कि काफी अच्छा लुक देगी, और आपका बेटा स्मार्ट भी लगेगा।

Buy On Amazon/ Amazon पर देखे

3. फोटो बॉल डेकोरेशन ( Photo Ball Decoration)


अगर आपके पास भी आपके बेटे की बहुत सारी क्लिक की हुयी तस्वीरें हैं, तो आप उनका यूज भी कर सकते हैं, अपने बेटे की फर्स्ट डेकोरेशन मै और इन फोटोस् के साथ माहौल भी अलग बन जायेगा, तो अगर आपके पास भी फोटो है,

तो आप उनका इस्तेमाल डेकोरेशन मै कुछ ऐसे कर सकते हैं, उसके छोटे छोटे पलों की तस्वीरों को लेकर आप फोटो स्टूडियो वाले के पास जाए, और उसे अपनी चुनी हुयी, फोटोस् को देदे, उसके बाद एक वॉल सलेक्ट करे, उस वॉल के ऊपर वो फोटो लगवा ले,

या फिर आप ये Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home के जरिये भी कर सकते हैं, धीरे धीरे बारीकी से फोटोस् को लगा सकते हैं, और फोटो ग्राफर उन फोटोस् को वॉल पे प्रिंट करके दे देगा, और फिर वॉल को बर्थडे डेकोरेशन वाले कमरे मै सजावटी तरीके से आप लगा सकते हैं, ये भी एक यूनिक डेकोरेशन का तरीका साबित होगा आपके लिए।

Buy On Amazon/ Amazon पर देखे

4. बर्थडे कलर दीपक डेकोरेशन (Birthday Color Lamp Decoration)


लाइट्स तो आपको सारी डेकोरेशन मै देखने को मिल ही जाती हैं, लाइट्स की जगह आप कुछ और भी ट्राई कर सकते हैं, जो कि आपकी डेकोरेशन मै जान डाल देगी, और आप भी चाहेंगे, आपके जिगर के टुकड़े का बर्थडे है,

वो भी पहला तो सजावट मै कोई कमी नही रहनी चाहिए, आपके घर आये हुए, मेहमान सॉक हो जाए देख के ऐसी डेकोरेशन होनी चाहिए, तो आपको बस मार्केट मै जाना है, और अगर मार्केट जाने का टाइम नहीं है, तो ऑनलाइन भी आज कल सब कुछ मिलता है, जिसे आप घर बैठे मंगा सकते हैं,

तो आपको लाने हैं, दीपक वो भी कलर वाले अपने डेकोरेशन रूम की जरूरत के अनुसार ले सकते है, फिर दीपको का उपयोग करके आप सुंदर और रोमांचक आंदोलन बना सकते है, और जब वो शाम को जलाये जायेंगे, तो Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home को देखने मै आनंद ही आ जायेगा।

Buy On Amazon/ Amazon पर देखे

तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तो आपको ये Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home करके आप अपने बेटे के पहले बर्थडे को यादगार बना सकते हैं, वो भी बहुत कम बजट मै आपके घर आये हुए मेहमान भी आश्चर्यचकित हो जायेंगे, ऐसी डेकोरेशन देख के।
 
तो मिलते है, नयी पोस्ट के माध्यम से एक और बर्थडे आईडिया के साथ और अगर आपको भी अपने बर्थडे के लिये कैसा भी सुझाव चाहिए, हो तो आप हमे कॉमेंट करके भी बता सकते हैं।

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Baby Boy 1st Birthday Decoration Ideas At Home को पढ़ा और शेयर किया.

Leave a Comment