Top Birthday Decoration At Home | जन्मदिन पर इन बेहतरीन तरीकों से घर ऐसे सजाएँ Latest Ideas 2023

Birthday Decoration At Home

किसी का बर्थडे आना मतलब चेहरे पे खुशी लाना, और नयी नयी बाते दिमाग मै चलना, ये तो जाहिर सी बात है बर्थडे कौनसा रोज़ रोज आता है, तो Birthday Decoration At Home तब हम घर मै कर सकते हैं, वैसे ही अगर घर मै किसी फैमिली मैंबर का बर्थडे हो तो बाहर बर्थडे सब सेलिब्रेट करना चाहते हैं, होटल, रेस्टोरेंट, या फिर पूरा पब ही बुक कर लेते हैं,

और अब बात आती है, उन लोगो की जिनका बजट कम होता है, और उतने ही बजट मै यादगार बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, और बर्थडे की आन बान शान होती है, तो Birthday Decoration At Home लेकिन कोई आईडिया आपके पास नहीं है, घर पे ही मस्त सी डेकोरेशन करके जन्म दिन मनाना लेकिन समझ नहीं आता घर पे ही बाहर जैसी फीलिंग कैसे लाये ,

तो आज की इस पोस्ट मै हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Birthday Decoration At Home के आईडिया लेकर आये हैं जो कि आपके काफी हद तक बजट मै होंगे, और आपका ये बर्थडे आईडिया देख के आपके घर आये मेहमान भी आपकी ये डेकोरेशन देख के बाहर बर्थडे मनाना भूल जायेंगे, और जितने भी डेकोरेशन आईटम आप यहाँ देख पा रहे हैं,उन्हें आप एक क्लिक मै खरीद सकते हैं, क्युकी Birthday Decoration At Home आईटम के साथ ही अमेज़न लिंक दे रखी है बिना टाइम वेस्ट किये आप इन्हें खरीद सकते हैं जो कि आपको सही रेट मै मिल जायेंगे।

Best Birthday Decoration In Car | बर्थड़े पर कार को इस अनोखे तरीके से सजाएँ New 2023

List Wise Ideas Of Birthday Decoration At Home

तो आपको हमारे इस पोस्ट पे बर्थडे डेकोरेशन के आईडियास और मटेरियल, और बर्थडे थीम जैसे आईडिया आपको यहाँ मिल जायेंगे, और थीम के हिसाब से ही आपको केक आईडिया भी मिल जायेंगे, आपको हमारी इस वेबसाइट bestbirthday.in पे।

बर्थडे की सजावट के आईटम बैनर | Itom Banner For Birthday Decoretions


जब आप अपने Birthday Decoration At Home को एक दम लाजवाब दिखाना चाहते है, तो आप अपने बर्थडे की थीम को कुछ ऐसे रख सकते हैं, और जब आपकी बर्थडे की थीम इतनी मज़ेदार होगी, तो आज के टाइम मै सभी बड़िया लोकेशन पे फोटो शूट कराना चाहते है, तो आप यकीन करिये मुझपे आप जब ये थीम सलेक्ट करेंगे और अपना घर इन आइटमस से डेकरेट करेंगे तो पार्टी मै आये हुए लोग सबसे पहले अच्छे- अच्छे फोटो क्लिक करना चाहेंगे।

L.E.D रोप लाइट्स | L.E.D Rope Lights


और अब बात करते हैं, L.E.D लाइट्स की जो कि Birthday Decoration At Home को और यूनिक दिखती है, ये लाइट्स आपको हार्ट शेप मैं मिल जायेगी, जो कि आपके बर्थडे थीम या फिर बैनर के पीछे लगा सकते हैं, जिससे बर्थडे बैनर का लुक और बड़ जायेगा, और लाइट्स को टेप की सहायता से दीवार पे चिपका सकते हैं, और मार्केट से कुछ क्लिप्स खरीद ले जिसका इस्तेमाल आप लगाई गयी लाइट्स मै क्लिप्स की सहायता से अपनी कुछ क्लिक की हुयी फोटोस् लाइट्स पे लगा सकते हैं, जो कि दिखने मै यूनिक लगेगी।

बर्थडे कैंडेल्स इन गोल्ड फिश | Birthday Candels In Gold Fish


बर्थडे कैंडेल्स का सबसे अलग महत्व है, या फिर इसे एक परम्परा भी कह सकते हैं, बर्थडे केक के ऊपर जब तक मोमबत्ती ना हो तब तक जन्म दिन वाली फीलिंग ही नहीं आती, केक के ऊपर मोम्ब्बती को बुझाना महसूस कराती है, आज बर्थडे है, मेरा
तो आप गोल्ड फिश वाली कैंडेल्स केक के जब टॉप पे लगती हैं, तो दिखने मै काफी अच्छी लगती हैं, और आपके रिस्तेदारो के लिए भी एक दम नये जैसी होंगी, और जब आप Birthday Decoration At Home इन फोटोस् से करेगे तो बर्थडे के बाद देखा करोगे तो आपको काफी अच्छा लगा करेगा।

बर्थडे के लिये गुब्बारे | Balloons For Birthday

जब बात आती है, किसी भी पार्टी या डेकोरेशन की तो सबसे कॉमन चीज होती है, गुब्बारे सब किसी Birthday Decoration At Home के काम आ जाते हैं, और मार्केट मै गुब्बारे भी आपको बहुत प्रकार के मिल जायेंगे, और रंग बिरंगे भी मिल जाते हैं, जैसे- धातु के गुब्बारे, कार्टून के गुब्बारे, विभिन्न आकार के गुब्बारे, विभिन्न रंगों के गुब्बारे भी आपको मिल जायेंगे।

ढीले गुब्बरो से सजावट | Loose Ballons Decorations


आप गुब्बरो का इस्तेमाल ऐसे भी कर सकते हैं, अगर आपको उन्हें बंधना नहीं आता है, या फिर उनकी चाप नहीं बना पाते, तो आप उन गुब्बरो मै हवा भरके ऐसे ही फर्श पे खुला भी छोड़ सकते हैं, जो कि दिखने मै अच्छे भी लगते हैं, और आपकी बर्थडे पार्टी मै आये हुए बच्चे उन गुब्बरो के साथ व्यस्थ भी हो जायेंगे, और उनके साथ ही खेलते रहेगें।

फलोवर डेकोरेशन | Flower Decoretion


जब बात आती है, तो Birthday Decoration At Home की तो फूलों का भी लोग काफी ज्यादा यूज करते हैं, क्युकी जब फूलों से घर को सजाते हैं तो दिखने मै तो घर अच्छा लगने ही लगता हैं, साथ ही साथ मन को मेहकाते भी रहते हैं, और एक सुन्दर माहौल बनाते हैं, जब फूलों की बात आती है, तो उन्हे अपने मैन गेट पे लगा सकते हैं, छत पे भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं, और जो टेबल आपने सलेक्ट करी है केक कट करने के लिए उस टेबल को भी आप फूलों की सहायता से सज़ा सकते हैं।

घर को क्रैप पेपर से सजाये Decorate The House With Crepe Paper


अगर आपकी सारी Birthday Decoration At Home हो गयी है, और आप थोड़े बहुत क्रिएटिव हैं, तो आप क्रैप पेपर से भी काफी तरह की डिजाईंन बना कर बर्थडे रूम को सज़ा सकते हैं, जो दिखने मै और भी ज्यादा अच्छा लगने लगेगा, इसके अलावा आप चाहे तो मल्टी कलर क्रैप पेपर से भी डिजाईंन बना सकते हैं, रंग बिरंगी चीज़े वैसे ही माहौल बना देती हैं।

आप कुछ इस तरह अपने घर Birthday Decoration At Home से सजा सकते हैं, जिससे आपको एक दम बाहर वाली फीलिंग आयेगी, और बाहर से भी ज्यादा मज़ा आयेगा, इस बर्थडे मै आपको हमने आपके बजट अनुसार ही कुछ चीज़े बताई हैं, जिन्हे आप खरीद के अपना घर सज़ा सकते हैं, और अगर आप क्रिएटिव हैं, तो अपने घर पे ही पेपर को यूज मै लेकर कुछ अच्छी दिखने वाली चीज़े बना सकते हैं, क्युकी जो नैचरल चीज़े होती हैं, उनका मज़ा ही अलग होता है।

तो दोस्तों मै आशा करता हूँ, आपका ये बर्थडे घर पे ही तबाही मचाने जैसा होगा तो एक बार घर पे जरुर ट्राई करे, और फिर मिलते हैं, ऐसी ही मज़ेदार पोस्ट के साथ।

More Decoration Ideas

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Best Birthday Gift For Wife को पढ़ा और शेयर किया

2 thoughts on “Top Birthday Decoration At Home | जन्मदिन पर इन बेहतरीन तरीकों से घर ऐसे सजाएँ Latest Ideas 2023”

Leave a Comment