इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 18 Birthday quotes boyfriend in hindi लाये है. इन quotes को आप अपने boyfriend के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा.
Table of Contents:
Birthday quotes boyfriend in hindi : Birthday quotes
1. एक प्यारी सी दुआ है हमारी आपके लिए!!
कि आपकी दुआऐं हर पल पूरी हो!!
सपनों में होती है जो प्यारी चाहते पूरी!!
उन चाहतों में आप हमेशा खुश रहें !!
2. हम अपने भगवान से बस यही दुआ माँगते है!!
कि पूरे ईमान से मेरी सारी चाहते है जल्दी से पूरी हो!!
जल्दी से सारी हसरतें आपकी पूरी हो!!
और आप हमेशा मुस्कुराएँ यूँही दिलो जान से!!
“Happy Birthday”
3. करोड़ों के बीच आप यूँही हस्ते-गाते रहे !!
लाखों के बीच आप यूँही खिलते-फूलते रहे !!
हजारों के बीच आप यूँही रोशन रहे !!
जैसे सूरज रहता है आसमानों के बीच में !!
Birthday quotes boyfriend in hindi
4. हम देते है आपके जन्मदिन पर बस यही दुआ!!
तुम और हम हमेशा मिलकर रहेंगे कभी ना होंगे जुदा!!
अपना यही वादा है जीवन भर देंगे हम अपना साथ!!
अपना इरादा यह है कि तुझ पर दे देंगे हम अपनी जान!!
“Happy Birthday Jaan”
5. इन ग़मों की परछाईयों से सदा रहना तुम दूर!!
तन्हाँईयों से तुम्हारा कभी ना हो वास्ता तुम्हारा!!
हर अरमान और हर ख्वाब हो पूरा आपका!!
दिल की गहराई से हमारी आपके लिए यही दुआ है!!
!!जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!!
6. अपने जीवन में सदा खुश रहो तुम!!
आये ना कभी कोई तुम्हारे जीवन में गम!!
जहाँ भी पड़े तुम्हारे ये कदम!!
वो जीवन तुम्हारा ख्वाहिशों से भर जाये!!
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही हमारी दुआ है!!
Happy birthday quotes for best boyfriend in hindi
7. सजती रहे आपके प्यार की महफ़िल यूँही!!
हर पल हर राह सुहानी रहे आपकी युही!!
आप अपनी जिंदगी में इतना खुश रहें कि!!
आपकी ख़ुशी आपकी दीवानी बन जाये!!
“Happy Birthday”
8. गमो को मेरे उसने बढाना चाहा था!!
वो मेरे दर्द को और कुरेदना चाहा था!!
मैं दोष भला उसको कैसे दे दूँ !!
क्योंकि मेरी ज़िंदगी में भला यही लिखा था!!
9. ये लम्हा-लम्हा वक़्त एक दिन गुजर जायेगा!!
कुछ ही पल में आपका जन्मदिन भी आ जायेगा!!
इसीलिए में आपको अभी हैप्पी बर्थ डे कह देता हूँ!!
नही तो ये बाज़ी कोई और मार जायेगा!!
Birthday quotes boyfriend in hindi
10. आपके लिए खुदा से हम यही दुआ करते है!!
कभी कोई गम ना हो आपकी इस ज़िन्दगी में !!
आपको मिले जन्मदिन पर हजारों दुआए!!
चाहे उन दुआओं में हम शामिल हो ना हो!!
11. तुम्हारी उम्र में लिख दूँ इन चाँद सितारों से!!
आपका जन्मदिन में मनाऊं इन फूलो की बहारो से!!
इस दुनिया में आपके लिए लेके आऊ हर एक खूबसूरती !!
फिर महफिल मैं सजाऊँ इन हसीन नजारो से!!
12. अमृत का जाम आपके लिए फूलों ने जाम भेजा है!!
गगन से सलाम आपके लिए सूरज ने भेजा है!!
एक और नया जन्मदिन आपको मुबारक हो!!
यह पैगाम हमने तहे-दिल आपके लिए भेजा हैं!!
Boyfriend को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for boyfriend list
Best birthday quotes for boyfriend in hindi
13. जैसे लिपट जाती है मधुमक्खियां आकर शहद से!!
तो कसूर उन मधुमक्खियों का नहीं होगा क्योंकि!!
तुम पर आज अगर मधुमक्खियां हमला कर दें!!
तुम आज सच मेे बहुत ज्यादा स्वीट लग रहीं हो!!
14. मेरी जिंदगी में तुम्हारा वापस आना!!
मुझे कुदरत का कोई करिश्मा सा लगता है!!
मुझे तुम्हारी जितनी मोहब्बत किसी से नहीं थी!!
जितना कर सकता था सिर्फ तुमसे प्यार किया!!
15. भुला देना तुम मेरे लिए बीता हुआ पल!!
अपने दिल में बसाना तुम एक नया आने वाला कल!!
खुशी से झूमें तुम्हारे हर एक दिन!!
फिर ढेर सारी खुशियां आपके जीवन में लेकर आए आपका नया जन्मदिन!!
16. करते है हम आपके लिए दुआ सर झुका के!
हर ख़ुशी और हर मजिल आपकी आसान हो जाये!!
गलती से अगर आपकी राह में कभी अँधेरा भी हो जाये!
तो वहाँ रौशनी के लिए खुदा उस दिन हमको ही जलाये!!
Birthday quotes boyfriend in hindi
17. आपकी ख्वाइशें पूरी हो दिल से सारी!!
सारा जहाँ मिले आपको खुशियों का सारा!!
आप मांगो दुआओ में हमसे एक तारा!!
खुदा आपके लिए बरसा दे ये आसमां सारा!!
जन्मदिन मुबारक हो जान!!
18. हर लम्हा आपके होठों पर यूँही मुस्कान बनी रहे!
हर गम से आप हमेेशा युही अंजान बने रहें!!
जिसके साथ महक उठे आपकी ये पलभर की ज़िंदगी!
वो इंसान हमेशा आपके पास ही रहे!!
Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi
आपको Birthday quotes boyfriend in hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday quotes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Best 16 Birthday quotes mother in hindi
Top 18 Birthday quotes boyfriend in hindi
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday quotes boyfriend in hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
1 thought on “Most famous 18 Birthday Quotes Boyfriend In Hindi (Latest)”