Latest Birthday Wishes To Wife In Hindi | पत्नी के लिए जन्मदिन की बधाई इन Wishes से दीजिये Best 2023

Latest Birthday Wishes To Wife In Hindi | पत्नी के लिए जन्मदिन की बधाई इन Wishes से दीजिये Best 2023

दोस्तों आज की इस पोस्ट Birthday Wishes To Wife In Hindi आपकी पत्नी के बहुत काम आएगी उनके बर्थड़े पर और वेसे भी हसबैंड और वाइफ़ का जीवन भर का साथ होता है, और इस रिश्ते की शुरुआत ही ऐसे होती है, पहले दो अजनबी मिलते हैं, और ना पहले से जानते हैं, फिर भी इस रिश्ते मैं पूरी लाइफ गुजारा देते हैं, और जिंदगी एक पत्नी ही होती है, जिसके सहारे पूरी उम्र गुजर जाती है,और इस Birthday Wishes To Wife In Hindi के जरिये अपनी पत्नी के लिए मज़ेदार विशेस को आप सुना सकते हैं आपकी वाइफ़ को भी ये काफी पसंद आएगी।

बर्थडे Shayari कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday Shayari For Girlfriend लाये है. इन Shayari को आप अपने गर्लफ्रेंड के Birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी. 

हिन्दी में जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे : HIndi Jokes

Birthday Wishes To Wife In Hindi : Birthday Wishes

1.  “गजब-सी चमक है तुम्हारी इस हंसी में, 

तुम्हारा चेहरा सोने-सा चमकता है, 

तुम्हारी जिंदगी हीरे-सी चमकती रहे…।” .

–मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा 🎂 


2.  “जब से तुम मेरे जीवन में आई हो,

मेरे जीवन को तुमने स्वर्ग बना दिया है,

मेरी प्यारी सी वाइफ को उसके जन्मदिन 

की ढेर सारी की बधाई …।” .  

– Happy Birthday to My Wife 🎂 

Top 20 Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi {Best 2023} जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


3.  “जिंदगी मेरी अब कितनी आसान-सी बन गई है, 

जब से तुम मेरी जिंदगी में मेरे साथ आई हो, 

इसलिए ही मुझसे मुसीबतों ने दुरी बना ली है,

जब से ऐ-मेरी जान तुम मेरे पास आई हो…।” . 

– हैप्पी बर्थडे मेरी जान 🎂 

Birthday Wishes To Wife In Hindi


4.  “मेरे ही दिल पर अब राज करने वाली मेरी 

रानी साहिबा को उसके जन्मदिन की 

बहुत-बहुत बधाईयाँ …।” .  

– Happy Birthday to My Wife 🎂 


5.  “जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन आता है,

उस दिन मेरी जेब काफी ज्यादा ढीली हो जाती हैं, 

काश लोगों ने जन्मदिन पर गिफ्ट देने का रिवाज,

ना बनाया होता तो आज सब की जेब भरी होती….।” .  

– हैप्पी बर्थडे मेरी जान 🎂 


Happy Birthday Wishes To Wife In Hindi | वाइफ के लिए बर्थडे विशेज

6.  “मुझे कोई तुमसे शिकायत नहीं है, 

और ना ही तुमसे कोई मुझे गिला है, 

तुम हर परिस्थितियों में ऐसे ही मुस्कुराती रहो, 

हमेशा दिल खोलकर …।” .  

– हैप्पी बर्थडे कहूंगा 🎂 


7.   “तुम्हे सुन्दरता की मूरत कहू?

या फिर कहू प्यार का सागर?

तुम ही बता दो जान अब से तुम्हे क्या कहू? …।” .  

– हैप्पी बर्थडे डियर 🎂 


8.  “मैं अब सभी के सभी त्यौहारो को भूल सकता हूँ,

  लेकिन तेरा जन्मदिन कभी नहीं भूलता, 

क्योंकि आज के ही दिन जन्म तुमने मेरे लिए ही लिया था…।” .  

– हैप्पी बर्थडे माय स्वीट डियर 🎂 


9.  ” आपकी उपस्थिति से मेरे जीवन को रंगीन बना दिया है,

और मुझे जीने का एक नया अंजाम दिया है…।” .  

– हैप्पी बर्थडे मेरी जान 🎂 

Birthday Wishes To Wife In Hindi


10.  “तुमको इस जन्मदिन पर मैं कोई अनोखा उपहार देता हूं,

कदमों में तुम्हारे अपना पूरा संसार तुम्हारे लिए ला कर रखा देता हूं, 

बनकर रहूंगा मैं सदा युही तुम्हारा,

फिर से में तुम्हे अपना इकरार देता हूं…।” .  

– Happy Birthday to My Love 🎂 


11.  “आज दिन खुशी का है,

और चेहरे पर मेरे मुस्कान है, 

तुम केक आज एक शर्त पर काट रही हो, 

मुझसे उपहार की मांग के साथ, 

इधर मेरी जेब धीरे-धीरे कट रही है, 

उसी पर ठीका है मेरा ध्यान है…।” .  

– हैप्पी बर्थडे मेरी जान 🎂 


Best Birthday Wishes To Wife In Hindi | पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

12.  “तुमसे जब शादी हुई तब मुझे पता चला है,

कि मैनें एक सही और अच्छी लड़की से शादी की है। 

इस संसार की पर सबसे अच्छी, 

और सबसे समझदार और प्यार करने वाली

मेरी धर्मपत्नी को जन्मदिन मुबारक हो…।” .  –  🎂 


13.  “अपनी जान के लिए भी में क्या जान दूं, 

उसके आगे तो मेरी जान भी फीकी है, 

मेरी जिंदगी में जब से तुम आई हो, 

मेरे जीवन के सारे गम चले ही गये, 

वो मुझे कभी अकेला चलने नहीं देती, 

हर वक्त वो मेरे साथ रहती है…।” .  

– मेरी प्यारी सी जान को उसका जन्मदिन मुबारक हो 🎂 


1४.  “हर साल बर्थडे के दिन तुम्हारी उम्र घट रही है, 

इसलिए अब अपनी डिमांड भी कम कर दीजिए,

बर्थडे पर आपकी फरमाइश कभी रूकती नही है,

इससे अच्छा इनके बर्थडे का दिन भी आगे बढ़ा दो…।” .  

– हैप्पी बर्थडे माय लाइफ 🎂 

Birthday Wishes To Wife In Hindi


15.  “तेरे लिए में क्या दुआ मांगू तेरे इस जन्मदिन पर, 

हर एक वस्तु तो मैने मुझे दिल खोल के दी है, 

बस तू कही मुझसे दूर न चली जाना, 

तू ही मेरी जीने की सांसे है…।” .  

– Happy Birthday My Dear Wife 🎂 


16.  “हम दोनों एक जान दो जिस्म हैं, 

एक-दूसरे की हम अपने आप में पहचान हैं, 

हमे अब कोई भी अलग नहीं कर सकता, 

क्योंकि हमारा शरीर अब चट्टान के समान हैं…।” .  

– जन्मदिन मुबारक हो डियर 🎂


17.  “हमने देखा चांद में दाग है, 

और हमने देखी सूरज में आग है, 

और मै तुम्हारे और तुम मेरे साथ हो, 

इसलिए हम दोनों का ये भाग्य सौभाग्य है…।” .  

– हैप्पी बर्थडे माय लाइफ 🎂

Best Birthday Wishes | Birthday Wishes To Wife In Hindi

More Wishes in Hindi


आपको Birthday Wishes To Wife In Hindi  कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday shayari हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Best 20+ Birthday Quotes To Love In Hindi 2023 [Latest]

Latest Birthday Shayari For Love In Hindi | हैप्पी बर्थडे लव शायरी {NEW 2023}

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday Wishes To Wife In Hindi  पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

Leave a Comment