Top 20 Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi {Best 2023} जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

इस बर्थडे Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi कि पोस्ट में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक Wishes लेके आए है। जिन्हे आप अपने खास लोगो के दिन पर भेज कर। उनके दिल को खुश कर सकते है। यकीन मानिए आपके इस छोटे से काम से वो आपके प्रिय काफी खुश हो जाएंगे।

रही बात एक बड़िया सा गिफ्ट देंने की तो हमने पोस्ट के बीच में एक लिंक लगा रखा। जिस पर क्लिक करके उन्हे एक प्यारा सा गिफ्ट भी दे सकते है। यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.

दोस्तो रिस्ता बनाना और बिगाड़ना अपने हाथ में होता है। और किसी भी रिश्ते मे कितनी मिठास भरनी है या कड़वाहट घोलनी है। ये सब भी हमारे हाथ में ही होता है। अपने किसी भी रिश्ते में प्यार भरने के लिए आपको बहुत ज्यादा बड़े बड़े काम करने की जरूरत नहीं है बल्कि बस यही छोटी छोटी सी खुशिया share करनी पड़ती है। जिनको हम अगर इग्नोर करने लगे तो हमारे रिश्ते खराब होने लगते है।

हमें पूरा यकीन है नीचे जो Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi दी गयी है।

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi : Birthday Wishes

1.  खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

हिन्दी में मस्त मस्त jokes पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे > Hindi jokes adda

+++++++++++++++++++

2.  तूमको किसी ने जरूर दिल से पुकारा होगा,

कभी कबार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा,

वो सितारे भी उस दिन मायूस हुए होंगे,

खुदा ने तुमको जब इस जमीन पर उतारा होगा.

जन्मदिन की शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

3.  हमारी तो आपसे बस यही दुआ है, 

कि आपसे हमारी कोई गिला नही है,

वो गुलाब ही क्या जो आज तक खिला नही है,

आज के दिन आपको वह सब मिले, 

जिसकी आप कल्पना करते हो, 

और वह आज तक कभी किसी को नही मिला पाया हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

+++++++++++++++++++

4.  इस दुनिया की सारी खुशियाँ आपको जल्द मिल जायें,

अपनों से मिलकर आपका मन भी फूलों सा खिल जाये,

आपके चेहरे पर कभी भी दुःख की शिकन न आए,

आपके जन्मदिन पर ये मेरी दिल से दुआ और शुभकामनाएं है.

+++++++++++++++++++

5.  आपके दिल की हो पूरी हर एक ख्वाहिश,

और आपकों मिले इस खुशियों का जहां,

अगर आप मांगें खुदा से एक तारा,

तो खुदा देदे आपको ये आसमां सारा.

जन्मदिन मुबारक हो.

+++++++++++++++++++

Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye | जन्मदिन की शुभकामनाएं

6.  आज मैं लिख दूँ ये तुम्हारी उम्र इन चाँद सितारों से,

तुम्हारा मैं जन्मदिन मनाऊँ इन फूल बहारों से,

ऐसी खूबसूरती लेके आऊ किसी दूसरी दुनिया से,

कि आपकी खूबसूरती देख के सारी महफ़िल बन जाए, 

आपको मेरे दिल से आपका जन्मदिन मुबारक हो..

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

+++++++++++++++++++

7.  आपके बर्थडे पर आज में उपहार में,

तुम्हे अपना में दिल ही दे देता हूँ,

आज तुम इस हसीन मौके को गवाना नहीं,

क्योंकि आज में अपने दिल की बात तुम्हे बतलाता हूँ,

और तुम्हारे इस जन्मदिन की शुभकामनाये की रब से दुआ माँगता हूँ.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

+++++++++++++++++++

8.  फूलों जैसी मुस्कान हमेशा,

आपके चेहरे पर बनी रहे,

झरने जैसी आवाज आपकी हों,

आपके जन्मदिन पर हमारे दिल से यही शुभकामनायें हैं,

आपके चेहरे पर सदा मुस्कान यूँही बनी रहे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

+++++++++++++++++++

9.  आकाश में बहुत सारे तारे हो,

की अंधेरा होने का नाम ही न हो,

आपके जीवन में इतनी सारी खुशियां आये,

कि आपके जीवन में एक भी गम न हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift

+++++++++++++++++++

Simple Birthday Wishes in Hindi

10.  फूलों ने आपके लिए खुशबू भेजी है,

तारों ने आकाश से आपके लिए सलाम भेजा है,

आपकी जिंदगी ये खुशियों से भरी रहे,

हमने भी आपके लिए ये पैगाम तह दिल से भेजा है.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

+++++++++++++++++++

11.  आपके जन्मदिन पर ये ख़ास लम्हें आपको मुबारक,

आपके आँखों में बसे है जो नए ख्वाब वो मुबारक हो,

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए नए ख्याब,

आज वो तमाम खुशियों और हंसीं की सौगात ले लो हमसे.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.

+++++++++++++++++++

12.  हमेशा मेरे दिल से आपके लिए दुआ निकलती है,

कि आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहना तुम,

मिले न कोई आपको इस जहाँ में कोई गम,

समंदर की तरह आपका दिल है गहरा बना रहे,

तुम्हारा ये दामन सदा ही खुशियों से भरा रहे.

जन्मदिन मुबारक हो.

+++++++++++++++++++

13.  तुम्हारा जीवन ये अब फूलो सा महकता रहे,

और ये सारे ज़माने की खुशिया आपके कदम चूमे,

यही हमारी दुआ और आशीर्वाद है.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

+++++++++++++++++++

14.   ऐ खुदा, मेरे दोस्त का जीवन अब 

खुशियों से तू सजा दे,

उसके आज जन्मदिन पर उसको कोई रज़ा न दे,

ऐ खुदा मैं तेरे दर पर हर साल आऊंगा,

कि उसको अब कोई गिले होने की वजह न दे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

+++++++++++++++++++

15.   आपके इन होंटो से कभी मुस्कान ना जाये,

इन पलकों पर कभी भी आपके आंसू न आये,

आपके जीवन का पूरा हो हर एक ख्वाब,

और जो पूरा न हो पाये वो आपके जीवन में 

कभी ख्वाब न आये.

जन्मदिन की शुभकामनाएं.

+++++++++++++++++++

हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी 2 Line

16.  आज का दिन और आपका जन्मदिन हैं “ख़ास”

क्यूँकि आप रहते हैं हर किसी के दिल के “पास”

और आज जल्दी से पूरी हो आपकी हर “ख्याहिश”

जन्मदिन की शुभकामनाएं.

+++++++++++++++++++

17.  अपनी ज़िंदगी के लिए कुछ खास दुआए

 हमसे भी ले लो,

और अपने इस जन्मदिन पर कुछ हँसी और नजराने 

भी ले लो हमसे,

हम आकर भर दे आपके जीवन में हजारो पल के रंग..

फिर आज वो हसी और मुस्कान की मुबारक बाद

 ले लो हमसे.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

+++++++++++++++++++

18.  माँ की गोद जन्नत सी लगती है,

जब भी में इसमें अपना सर रखकर सोता हूं,

मेरी माँ प्यार तुझसे इतना है कि,

इसे कोई वैज्ञानिक नाप नहीं सकता है,

माँ तू ही मेरा सब कुछ है इस दुनियां.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

+++++++++++++++++++

19.  जिंदगी की दुआ है की आपकी कामयाबी 

के हर एक सिखर पर नाम तुम्हारा हो,

फिर आपके हर एक फैसले पर दुनिया को नाज होगा,

आप अपनी हिम्मत से इन मुश्किलों का सामना करना,

हमारी ये रब से दुआ है की एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा.!

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

+++++++++++++++++++

20.  आज सुबह ये उगता हुआ सूरज आपको दुआ देगा,

और ये सुबह-सुबह खिलते हुए फूल आपको खुशबु देगे,

मैं इतना काबिल नही की आपको कुछ दे सकूँ, 

देने वाला तो ऊपर वाला है जिसने आपको ये जिंदगी दी. 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

+++++++++++++++++++

FAQs On Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi

Ques. सिंपल हैप्पी बर्थडे कैसे लिखें?

Ans. हैप्पी बर्थडे, मै आपके जन्मदिन पर आपके अच्छे स्वस्थाय की कामना, सुख संपत्ति और बहुत सारी दौलत की कामना करता हूं। अधिक जानकारी के लिए आप Best Birthday पर विजिट कर सकते हैं।

Ques. एक लाइन मै हिंदी मै बर्थडे विश कैसे करें?

Ans. मै दुआ करता हूँ, ईश्वर से कि आप हर दिन अपने जन्मदिन कैसा मनाएं, आपको बर्थडे की बहुत- 2 बधायी। तेरे होठों की मुस्कान का आदि हूँ मै, और तेरे बर्थडे पर तेरा हूँ मै। जो तुम माँगो वो तुम्हें मिले, मुबारक हो तुम्हें बर्थडे तुम्हारा। तुम्हारे जिंदगी मै खुशीयाँ, और सफलताएँ हों।

Ques. बर्थडे विश कैसे करें न्यू स्टाइल मै?

Ans. जन्मदिन के शुभ अवसर पर ईश्वर से यही कामना है, कि आपकी हर विश पूरी हो जाए, आपके जीवन मैं रोशनी आये और आप तारों से चमक उठें। आप ऐसे विश ऐसे कर सकते हैं, और आप जिसे विश करेंगे उसे भी अच्छा फील होगा।

Ques. जन्मदिन के लिए मीठे शब्द क्या हैं?

Ans. जन्मदिन पर किसी से प्यार से बोल देना भी मीठा सा ही लगता है। तुम्हारी आँखों मै बसे नये ख्वाब मुबारक हों, जीवन जो लेकर आया है,आपके लिए आज, वो खुशी तुम्हें मुबारक हो, ये बर्थडे खुशी दे आपको।

Ques. हैप्पी बर्थडे कहने का अनोखा तरीका क्या है?

Ans. आप कुछ ऐसे कह सकते हैं, जब हमे ये लगता था कि इनसे अच्छा नहीं हो सकता, आपके प्यार ने मुझे काफी अलग बदलाव ला दिये। आप ऐसे ही विचार जानने के लिए, आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Heart Touching Birthday Wishes in Hindi | Birthday Lines in Hindi | हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी

आपको Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर Category कि Birthday Wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको Birthday से रिलेटेड सारा Content मिल जायेगा. 

More Birthday Wishes in Hindi

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 18+ Best Birthday Wishes For Wife in hindi 2023 [Latest]

Top 20 Best Birthday wishes hindi 2022 [Latest]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

2 thoughts on “Top 20 Happy Birthday Wishes Simple Text In Hindi {Best 2023} जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”

Leave a Comment