Cake Design For Girls
हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख Cake Design For Girls मैं हम आपको बताने वाला हैं, कि आप लड़कियों के जन्मदिन पर किस तरह की Cake Design कर सकते हैं, जो दिखने मैं भी यूनिक लगे, और खाने मैं भी टेस्टी हो और इन केक आइडियाज से आप अपनी बहन के लिए भी बनवा सकते हैं, और अपनी दोस्त के लिए या फिर अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के बर्थडे पर ये डिजाइन का केक ऑर्डर कर सकते हैं, जो की अभी ट्रेंड मैं भी चल रहा है।
Table of Contents
और ये Cake Design For Girls बहुत ही आसान हैं, अगर आप यही सोच रहे थे, कि इस बर्थडे किस तरह की केक बनवाएं, तो आपकी समस्या का समाधान इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हो जाएगा, यहां आपको एक से बढ़कर एक Cake Design For Girls मिल जायेगा, जो आपके घर आए रिश्तेदारों और दोस्तों को भी काफी पसंद आएगा, और बर्थडे गर्ल तो देख कर खुश ही हो जाएगी।
हिन्दी मे फुन्नी जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Hindi Jokes Adda
और आप अगर घर पर केक बनाना चाहें तो नीचे केक बनाने की विधि भी दी गई है, जिसे पढ़कर आप आसानी से घर पर ही केक बना पाएंगे, बस लास्ट तक हमारे साथ बने रहिए।
नाम के साथ गुलाब वाला केक | Rose Cake With Name
जैसा कि आपने नाम पढ़ ही लिया होगा, गुलाब वाली केक पर सजावट करा सकते हैं, और ये दिखने मैं भी काफी अच्छी लगती है, और उसके बीच मैं जिस किसी का बर्थडे हो उसका नाम डलवा सकते हैं, और अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है, तो माई लव भी डलवा सकते हैं, ये केक देखकर कोई भी लड़की खुश हो जायेगी, इस पोस्ट Cake Design For Girls में आपको कई गर्ल के केक बताये है, जिनहे आप इस birthday पर ट्राय कर सकते है।
नाम और इच्छाओं के साथ वाला केक | Cake With Name And Wishes
इस केक को आप कुछ आर्किड फूलों के साथ डेकोरेट कर सकते हैं, जो दिखने मैं भी यूनिक लगेगा और जिसके लिए ये जन्मदिन केक बनवा रहे है, यूज भी पसंद आ ही जाएगा, उसके बाद आप इस केक के ऊपर नाम डलवाएं, और अपनी कोई इच्छा या फिर जिसका बर्थडे है, उसकी कोई अच्छी सी इच्छा को नाम के नीचे डलवा दें, उसके बाद देखना ये केक कैसे आपके बर्थडे मैं जान डालता है।
Best Mom Birthday Cake Design | माँ के लिए बर्थड़े केक डिजाइन Latest 2023
सूरजमुखी डिजाइन वाला केक | Sunflower Design Cake
आपने इससे पहले यही सुना होगा सूरजमुखी के फूल होते हैं, लेकिन अब दुनियां भी बदल गई है, और लोग क्रियेटिव भी ज्यादा हो गया हैं, तो आप इस बर्थडे इस सूरजमुखी वाले केक को ट्राई करें, ये दिखने मैं Cake Design For Girls के किए यूनिक रहेगा वैसे भी गर्ल्स को फूल बहुत पसंद होते हैं, तो आपको करना बस इतना है जब केक को सजा रहे हों, तो उसके ऊपर सूरजमुखी के फूल की डिजाइन बनानी है, और बीच मैं बची हुई जग हैप्पी बर्थडे और नीचे नाम को डाल देना है।
वॉयलेट जन्मदिन केक | Violet Birthday Cake
वॉयलेट जन्मदिन केक आपने शायद ही पहले कभी सुना हो ये केक दिखने मैं जितना अच्छा लगता है, उससे कही ज्यादा अच्छा खाने मैं भी है, इस केक की डेकोरेशन कुछ इस प्रकार की जाती है, पहले पूरा व्हाइट क्रीम से सजा दिया जाएगा, उसके बाद छोटे छोटे फूल बना के उसके ऊपर रख दिए जायेगे, जो की वॉयलेट कलर के होते हैं, और यह Cake Design For Girls के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।।
दोस्तों के लिए जन्मदिन केक | Birthday Cakes For Friends
जब जन्मदिन आपकी फ्रेंड का हो तो आप इस केक को ट्राई कर सकते हैं, नाम इसका सिंपल है, लेकिन केक बनने के बाद बेहद खास दिखाई देती है, और आपकी फ्रेंड ने ऐसा केक पहले नही देखा होगा वो भी देखकर खुश हो जायेगी, तो इस केक को बैंगनी कलर का बनाया जाता है, और इसके ऊपर स्टार जैसे फुल भी बनाए जाते हैं।
और केक के एक हिस्से मैं कार्टून के डिजाइन बनाई जाती है, जो आपको देखने मैं लगेगी ये लोग खड़े हैं, और बीच मैं अपनी दोस्त का नाम डलवाएं, इस बर्थडे आप ये वाला केक जरूर ट्राई करें, ये बेहतरीन विकल्प है, इसे मिस न करें, और यह Cake Design For Girls के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।
बेबी डॉल वाला केक | Baby Doll Cake
आपकी छोटी बहन का बर्थडे है या फिर घर मैं किसी छोटी लड़की का जन्मदिन है, तो ये Cake Design For Girls बहुत ही अच्छा रहेगा, मार्केट मैं आपको ऐसे काफी केक वाले मिल जायेगे, जिनमे क्रिएटिविटी कूट- कूट के भरी हुई होगी, उनसे आप अपनी प्यारी बेटी या बहन के लिए बेबी डॉल की डिजाइन का केक ऑर्डर करदे, और फिर देखना ये देखने मैं केक तो लगेगी ही नही ये बिलकुल बेबी डॉल जैसी ही लगेगी, क्या आपने इससे पहले सोचा था ऐसी केक भी बनवा सकते हैं, जो दिखने मैं इतनी खास और मजेदार हो।
केक बनाने की विधि | Cake Recipe
इस पोस्ट Cake Design For Girls मे आपको कई गर्ल के केक बताये है, जिनहे आप इस birthday पर ट्राय कर सकते है, इसके साथ ही अगर आप अपने घर पर केक बनाना चाहे तो इस पोस्ट मे सीख कर वो भी आप बना सकते है।
- सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से गर्म करलें, उसके बाद बेकिंग तीन मैं थोड़ा तेल लगाकर चिकना करलें।
- उसके बाद एक कटोरे में मैदा, चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, और काफी पाउडर को मिलाएं।
- फिर इन्हें एक तरफ रख दें।
- फिर एक कटोरे में 1/2 कप तेल और 1/2 कप गर्म पानी दोनो को मिला लें, और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- जब ये हो जाए तो इसमें दूध और वनीला एसेंस डाल दें, और अच्छे से मिलाएं।
- फिर इसमें फेंटा हुआ अंडा डालें।
- अब इसे अच्छे से मिलाने के बाद गीली सामग्री को सुखी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
- अब इसे तेल लगे बेकिंग तीन मैं डालें।
- फिर इसे 35 से 40 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें, और इसमें टूथपिक या फिर चाकू से चेक करें अगर साफ बाहर आ जाए तो आपकी केक तैयार है।
- इसे स्मूद बनाने के लिए इसके ऊपर चॉकलेट गनाश/ चॉकलेट सॉस लगा सकते हैं।
More Birthday Cake
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपको ये Cake Design For Girls आइडिया पसंद आए होंगे तो आप इस बर्थडे पर इन्हें जरूर ट्राई करें, ये आपके बजट मैं भी रहेंगे, और आप कही से भी बनवा भी सकते हैं, बिना किसी परेशानी के तो जल्दी से हमे फॉलो कर लीजिए, आपको ऐसी ही मजेदार जानकारी सबसे पहले आपको यहां मिलती रहेगी।
{Latest} Cake Design For Boys | लड़कों के लिए बर्थड़े केक डिज़ाइन Best 2023
Best Mom Birthday Cake Design | माँ के लिए बर्थड़े केक डिजाइन Latest 2023
Best Birthday Gift For Boyfriend In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए 60 बेस्ट गिफ्ट आइडियास Best 2023
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Cake Design For Girls पोस्ट को पूरा पढ़ा और साथ ही अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी किया।