Best Jungle Theme Birthday Decoration At Home | बर्थडे पर घर को बना लो जंगल इन तरीको से New 2023

अब Jungle Theme Birthday Decoration At Home करना हुआ बहुत आसान। घर पे जब बर्थडे डेकोरेशन की बात आती है, तो यहाँ आप अपनी मर्जी मुताबिक कोई भी थीम चुन सकते हैं, लेकिन ऐसा किसी होटल या रेस्टोरेंट मै आप नहीं कर पायेंगे, और कराना भी चाहें अपनी मर्जी की डेकोरेशन तो वहाँ आपके पैसे भी ज्यादा खर्च हो सकते हैं, और आप यही बर्थडे घर पे सेलिब्रेट करे, तो आपका पैसा काफी हद तक बच सकता है, अगर आप चाहे तो डेकोरेशन खुद कर सकते हैं,

लेकिन कोई डेकोरेटर हायर करते हैं, तो आपका बजट थोड़ा ऊपर जा सकता है, तो आप इस बर्थडे पे कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं, जो कि यूनिक दिखेगा, और प्रकृति से जुड़ी चीजों से ही आप डेकोरेशन कर सकते हैं, और आपको ऐसा फील होगा जैसे आप घर मै नहीं किसी गार्डन या पार्क मै बैठ के अपना बर्थडे मना रहे हैं, और इस डेकोरेशन मै यूज भी फूल पत्तियों जैसी चीजों का ही होना है। और आप हमारे आईडिया से आप jungle theme Birthday Decoration at home आप भी घर पे ही कर पायेंगे।

Jungle Theme birthday Decoration At Home Ideas

आप बर्थडे डेकोरेशन करना चाहते हैं, यूनिक स्टायल मै तो आपको हमारी वेबसाइट bestbirthday.in पे ऐसे बहुत से आईडिया मिल जायेंगे, एक से एक बड़िया।

Create a Jungle-themed Look | जंगल जैसा लुक

जंगल वाला लुक देना चाहते हैं, अपने बर्थडे पे या फिर जंगल थीम जैसे सजाना चाहते हैं अपने घर को आपको जरूरत पड़ेगी, कुछ चीजों की आपको बाजार से या फिर ऑनलाइन आपको पेपर कट आउटस, और साइलेंट कार्ड जैसी चीज़े आपको इक्कट्ठी करनी पड़ेगी, और अगर आपके पास ये सब पहले से ही हैं, तो आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं,

अपनी डेकोरेशन मै तो आपको पेपर कटआउट और साइलेंट कार्ड को अपने घर के अलग अलग हिस्सों मै लगाना है, जैसे कि आप दीवार पे चिपका सकते हैं, और खिड़कियों पे भी आप चिपका सकते हैं, और बर्थडे रूम मै इन्हें चिपकाना ना भूले यही चीज़े आपके Jungle Theme Birthday Decoration At Home मै जान डालने वाली हैं।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

Natural Elements and Leafy Accents | फूल पत्तियां जंगल की तरह

आपको अब अपनी डेकोरेशन को थोड़ा और अच्छा बनाने के लिए आपको जरूर पड़ेगी, पत्तियों की अगर आपके पास कही पेड़ पौधे हैं, तो आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है, आप जैसे पेड़ पौधे पत्तियों का कलर होता है, आप उस कलर का कागज ले सकते हो उसकी सहायता से आप उन काग़ज़ों की झालर तेयार करले, जो कि लगनी चाहिए, जंगल मै जैसे पेड़ पौधे रहते उसी टाइप से

जब आपके ये तेयार हो जाए, या आपको ताजा पत्तियाँ भी मिल गयी हैं, तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्युकी जो प्राकृतिक चीज़े हैं, उसका मुकाबला कोई चीज नही कर सकती, और नहीं मिले तो आप काग़ज़ से बनी हुयी, चीजों को भी यूज कर सकते है, झालर तेयार हो जाने के बाद आपको अपने गेट और खिड़कियों पे लटकानी हैं, और खिड़कियों के आस पास भी लटका दे, इस Jungle Theme Birthday Decoration At Home डेकोरेशन से अलग ही वाइब आपको मिलेगी।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

Vibrant Paper Decorations for Birthday Celebration | रंग बिरंगे कागज

इसके बाद आप अपने बर्थडे मैं जंगली डेकोरेशन ऐसे भी एड कर सकते हैं, इसमें आपको रंग बिरंगे काग़ज़ों की जरूर पड़ेगी, 2-4 नहीं आपको जितने कलर के काग़ज़ मिल जाये, आप उतने कलर के ले सकते हो, जितने ज्यादा कलर होंगे, उतनी ही ज्यादा अच्छी लगेगी आपकी सजावट अगर आपको काग़ज़ मिल गए हैं,
तो फिर एक जंगली परचम बनाये,

काग़ज़ों जितने भी कलर के काग़ज़ आप लाये हैं, उनके सब के छोटे छोटे टुकड़े लें, और उन्हे स्ट्रिंग पे लगा लें, और यह परचम बर्थडे पार्टी की जो जगह है, आप इन्हे वहाँ टांग सकते हैं, और ये आपके घर को जंगली वातावरण जैसा दिखाने मैं काम आयेगा, जो कि बहुत ही अच्छा लगने वाला है।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

Wild Flowers and Plants for Birthday Celebration | थोड़े से असली फूल और पौधे

जब बात करते हैं, बर्थडे पे जंगली थीम की तो आपको सब कुछ वहाँ जंगल से रिलेटेड ही चुनना होता है, इसकी बजह सिर्फ इतनी सी है, तभी आपके बर्थडे मैं जंगल थीम वाली लुक आयेगी, जो कि आपकी डेकोरेशन को दरसायेगी, तो आप जहाँ कहीं भी रहते हो आपके आस पास जंगली फूल और पौधे तो आपको मिल ही जायेंगे, अगर आप ढूढने निकले तो,

अगर आपको ये सब मिल जाते हैं, तो आप इनकी माला टाइप बना सकते हैं, और आप अपने घर के मुख्य गेट पे इसे लगा सकते हैं, जिससे आपके घर आये हुए लोग आपके घर मैं जाने से पहले ही सोच मैं पड़ जाए, ये किस तरीके की Jungle Theme Birthday Decoration At Home डेकोरेशन है।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

Online Options for Jungle-themed Birthday Decorations | कुछ सामान ऑनलाइन मिलेगा

इतनी सब डेकोरेशन करने के बाद आपको ऑनलाइन जंगली थीम से रिलेटेड आपको काफी चीज़े मिल जायेंगी, आप बर्थडे कट करने वाली वॉल पे जंगली थीम बैनर भी ले सकते हैं, जो कि आपकी डेकोरेशन से ही मैच कर जायेगा, और देखने मैं भी ये काफी अच्छा लगता है,

अगर आपको ये ऑफलाइन नहीं मिलता तो नीचे दी हुयी, लिंक से आप इसकी अपने पसन्द अनुसार डिजाईन देख सकते हैं, और उसके बाद आप उसे वहाँ से ऑर्डर भी कर सकते हैं।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

Home Theater and Ambient Sounds | जंगल वाली आवाज

अब सबसे मैन चीज जंगल की जो की सबसे ज्यादा जरूरी है, इसके बिना तो जंगली थीम अधूरी है, होम थेटर जैसी चीज़े तो सबके घर होती ही हैं, गाने सुनने के लिए, तो आपको करना बस इतना है, होम थेटर के बॉक्स को घर मैं अलग अलग जगह सेट करदे, और इंटरनेट की सहायता से कुछ आवाजे डाउनलोड कर ले,

जैसी जंगल मैं आवाजे आती हैं, कुछ उसी टाइप की और अपने होम थेटर पे प्ले करके छोड़ दे, आपकी जंगली बर्थडे थीम और ऊपर से ये आवाजे कसम से आपको जंगल मैं होने का एहसास करायेंगी, और ऐसा लगेगा आपका बर्थडे घर पे नहीं किसी जंगल मैं मनाया जा रहा हो।

Buy On Amazon / Amazon पर देखे

तो उम्मीद है, आपको इस jungle theme birthday Decoration at home आपको ऐसा फील करायेगी, जैसे आप किसी जंगल मैं अपना बर्थडे मना रहे हो, और आपके घर आये आपके दोस्त मेहमान आपकी इस डेकोरेशन को देख के आश्चर्य चकित रह जायेंगे, आपके बर्थडे से पहले उन्होंने कहीं ऐसी डेकोरेशन देखी नहीं होगी, पार्टी तो बहुत मैं गए होंगे, लेकिन आपकी ये बर्थडे पार्टी सबके लिए यादगार होने वाली है।

तो आपको हमारा ये Jungle Theme Birthday Decoration At Home कैसा लगा आप हमे कॉमेंट करके भी बता सकते हैं, और अगर आपके पास कोई आईडिया है, वो भी शेयर कर सकते हैं, जिससे हम अपनी पोस्ट के जरिये और लोगो के साथ भी साझा कर सकें, मिलते हैं फिर ऐसी ही पोस्ट के साथ

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

ये भी पढ़ें:–

{New} Boyfriend Birthday Decoration Ideas | बॉयफ्रेंड का बर्थडे ऐसे खास बनाये Best 2023

Best Surprise Birthday Ideas For Boyfriend | बर्थडे पर बॉयफ्रेंड को दें यादगार सरप्राइज़ New 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Jungle Theme Birthday Decoration At Home को पढ़ा और शेयर किया

Leave a Comment