Birthday Decoration Items List With Picture
अगर आप बर्थडे मनाना चाहते हैं, वो भी Birthday Decoration Items List With Picture के साथ तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं, वैसे देखा जाए तो बर्थडे हर कोई मनाता हैं, फिर चाहे बड़े का बर्थडे हो या बच्चे अपना बर्थडे हर किसी को अच्छा लगता है।
बर्थडे के साथ ही वह पार्टी भी रखता हैं, और वह अपने घर को थोडा बहुत डेकोरेट भी करना चाहते होंगे, और साथ ही बर्थडे पार्टी पर अपने घर दोस्त, रिश्तेदार को भी इन्वाइट तो करते होंगे, तो हम आपको Birthday Decoration Items List With Picture के बारे में विस्तार रूप से बताने वाले हैं।
Table of Contents
बर्थडे पर जो-जो जरूरी आइटम होते हैं, उन सब की हम आज इस Birthday Decoration Items List With Picture आर्टिकल में एक लिस्ट बनाएंगे, जिससे आपको हर एक सामिग्री का अच्छे से ध्यान रहे।
हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी
हम आपको Birthday Decoration Items List With Picture के साथ-साथ हमने अपनी वेबसाइट Bestbirthday.in बर्थडे से रिलेटिड बहुत से आर्टिकल लिखें हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली हैं, कुछ आर्टिकल ऐसे लिखे हैं, जैसे :- Birthday Ideas For Father At Home, Surprise Birthday Ideas For Husband, Birthday Decoration Items, Birthday Ideas For Boyfriend ऐसे ही बहुत से आइडियाज हमने अपनी इन पोस्ट में सरल भाषा में लिख रखे हैं।
बर्थडे की डेकोरेशन के लिए सामिग्री | Birthday Decoration Items List With Picture
- बैलून(Ballons)
- टैग(Happy Birthday)
- केक(Cake)
- कैंडल्स(Candles)
- लाइट्स(Lights)
- फ्लॉवर्स(Flowers)
- दीवार की सजावट के लिए सामान(Wall Decor Accessories)
- बर्थडे कैप(Birthday Cap)
- बर्थडे पार्टी के लिए थीम(Theme For Birthday Party)
- रिवन(Riven)
- हीलियम गैस के बैलून(Helium Das Ballons)
- पन्नी वाले बैलून(Foil Ballons)
- खिलौने(Toys)
- स्नैक्स(Snacks)
- खाने का मैनू(Food Menu)
बैलून (Ballons)
अगर कही भी बर्थडे की बात आती हैं, तो समझ लीजिए, वहाँ सबसे पहले बैलून की जरूरत तो पड़ेगी ही, तो सबसे पहले नंबर पर बर्थडे में बैलून ही रहता हैं, ये कई कलर और कई तरह के मार्किट में मिलते हैं, अगर आप बर्थड़े की सजावट कैसी भी करे लेकिन सबसे पहले और सबसे ज्यादा जरूरत तो इन गुब्बारों की ही जरूरत पड़ेगी, तो आप हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से उसकी सजावट कर सकते है।
हैप्पी बर्थडे टैग (Happy Birthday Tag)
अगर आपके यहाँ बर्थडे पर थोड़ी बहुत भी डेकोशन हुई हैं, तो आपने Happy Birthday टैग जी जरूरत तो पड़ेगी है, इसके लिए आपने कम से कम अपने बर्थडे पर हैप्पी बर्थडे का एक टैग तो लेना ही पड़ेगा, जो आपको कई तरह के मिल जायेगे लेकिन आप उन्हे अपने हिसाब से उन्हे ले खरीद सकते है, ये आपको कागज और पन्नी के दोनो तरह के बर्थड़े टैग मिल जायेगे।
TOP 10 Happy Birthday Decoration Items | बर्थडे डेकोरेशन का सामान लिस्ट
केक (Cake)
बर्थडे घर में है या मनाया जा रहा हैं, तो केक तो आएगा ही या सस्ता आये या महंगा आये, आपने अपना केक डेकोरेशन के हिसाब से रखना हैं, क्योंकि केक भी कई कलर और कई डिजाइन के मिलते हैं, जिससे आप उन्हे अपने हिसाब से उन्हे खरीद कर अपनी बर्थड़े पार्टी मे केक को अपने हिसाब से शामिल कर सकते है, इनके लिए आप हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से अपने लिए केक पसंद कर सकते है।
कैंडल्स (Candles)
अगर आप बर्थडे मना रहे हैं, तो समझों बैलून के साथ-साथ कैंडल्स का प्रयोग तो जरूर होता हैं. तो आपने मार्किट से कैंडल्स को कलरफुल में भी खरीद सकते हैं, तो आप इस बार अच्छी और कलरफुल कैंडल्स ले सकते हैं, जिससे आप अपने बर्थड़े पर इनको पूरे घर या रूम मे केवल आप कैडेल्स लगा कर अपने घर को रोशन कर सकते है, जिससे एक काफी अच्छा माहौल बन जाएगा, और आप अपने अनुसार कलरफुल कैडल्स भी आ सकते है, आप हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से देखकर भी इन कैडल्स देखकर भी आप खरीद सकते है।
फ्लावर्स (Flowers)
अगर आपके पास वजट अच्छा हैं, और आप अपने बर्थडे पर ओर्जिनल फूल लगाना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये एक अच्छा आईडिया हो सकता हैं, क्योंकि फ्लोवेर्स से एक अच्छा माहौल बनता हैं, और वह जगह वहाँ खुशबु से महकती रहेगी, आने वाले आपके रिश्तेदार को इन फूलों की खुशबू से उनका मन खिलने लगता है।
दीवार की सजावट के लिए सामान (Wall Decor Accessories)
उसके लिए आपने सबसे पहले गोल्डन कलर जी पन्नी वाली झालर, और उसके साथ ही बर्थडे टैग, फेयरी लाइट्स, रौशनी, गुब्बारे आदि कई तरह से आइटम आपको दीवार के लिए मिल जायेगा, जिसके बाद पास देखना आपको काफी अच्छा लगेगा, और ये इटेम्स आपको हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture मे हमने इसकी लिंक दे रखी जहां से आप ऑर्डर करके इन इटेम्स को मांगा सकते है।
बर्थडे कैप (Birthday Cap)
अगर घर में बच्चे का बर्थडे हैं, तो अपने बच्चे के साथ ही कई और एक्स्ट्रा कैप लानी पड़ेगी, क्योंकि बर्थडे बॉय के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी अपने वह बर्थडे कैप बाटनी भी पड़ेगी, जिससे बच्चों का एक माहौल भी क्रिएट हो जायेगा, इसी कारण ब्च्चे काफी इंजोय करेंगे, तो आप इन कप को हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture मे इसके लिए लिंक दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप आप इन्हे घर बैठे ऑर्डर करके मांगा भी सकते है।
बर्थडे पार्टी के लिए थीम (Theme For Birthday Party)
अगर घर में या कही बाहर बर्थडे का सेलेब्रेट करना चाहते हैं, तो कम से कम दो थीम की जसरुरत तो पड़ेगी ही, अगर आपके यहाँ बच्चे का बर्थडे हैं, तो उसके हिसाब से थीम लगेगी, और बड़ो का बर्थडे हैं, तो बड़े लोगो जैसी थीम लगेगी थीम से बर्थड़े मे काफी मजा आ जाता है, क्यूकी थीम लोगो को काफी पसंद आती है, तो आप इस बार इन थीम्स का प्रयोग कर सकते है, जिन्हे आप यहा से ही ऑर्डर भी कर सकते है।
रिवन (Riven)
अगर बर्थडे पर पार्टी में डेकोरेशन हो रही हैं, तो रिवन तो जरूर होंगी, क्योंकि ये कई तरह की आती हैं, कागज और पन्नी दोनों में आती हैं, यहाँ पर आप अपने अनुसार उसे जून सकते हैं, इसके साथ ही ये कई कलर्स में भी आती हैं, इनसे आप बर्थड़े को काफी अच्छा तरह से इसकी सजावट मे इसका यूस कर सकते है, ये आपके जेब पर भी भरी नही पड़ेगा।
Top 20 Best Birthday wishes hindi 2022 [Latest] | Best Birthday
हीलियम गैस के बैलून (Helium Gas Ballons)
अगर आपने अपने डेकोरेशन को और अच्छा दिखाना हैं, तो इसमें आप डेकोरेशन के लिए, कुछ हिलियाम गैस में बैलून को छत पर लगाना हैं, और आप अपने अनुसार भी कही भी लगा सकते हैं, चाहो तो ये बैलून आप आने वाले बच्चों को एक गिफ्ट के रूप में दे सकते हों, जिससे बच्चे इन बैलून के साथ खेलते रहेंगे, ये भी कई तरह के हीलियम गॅस के बैलून आते है, जिन्हे आप इस पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से देखकर आप यहाँ से ही ऑर्डर कर सकते है।
पन्नी वाले बैलून (Foil Ballons)
अगर आप घर की काफी अच्छे से डेकोरेशन के बारे में सोचा हैं, तो आप इसमें पन्नी वाले बैलून भी ऐड करा सकते हैं, क्योंकि ये कई प्रकार के आते हैं, जैसे :- स्टार सेफ, हार्ट सेफ, हैप्पी बर्थडे लेटर सेफ, नंबरिक अंक सेफ ऐसे ही कई तरह से आपको पन्नी वाले बैलून मिल जायेगे, यार फिर आप इनमे Happy Birthday वाला भी आप इसमे इसका सेट ले सकते है, जिसके लिए आप इसे यहा से ही ऑर्डर करके इसे आप घर बैठे मांगा सकते है।
खिलौने(Toys)
अगर आपके यहाँ किसी बच्चे का बर्थडे हैं, तो आप उस वक्त डेकोरेशन में खिलौनों से सजावट करवा सकते हैं, जिससे कि आप अपने बच्चों का दिल जीत सकते है, फिर चाहे आप उन खिलौनों को बाद में पार्टी में आये हुए, बच्चों को गिफ्ट के रूप में दे सकते हों, जो कई तरह के आपको मार्केट मे मिल जायेगे अगर आप इन गिफ्ट को घर बैठे भी खरीद सकते है, क्यूकी इन गिफ्ट की लिंक हमने अपनी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture मे दी है, जहा से आप ऑर्डर भी कर सकते है।
स्नैक्स (Snacks)
अगर आपने अपनी बर्थडे पार्टी को डेकोरेट कर लिया, तो बात आती है खाने की उसमे आपने बच्चों के लिए स्नैक और कोल्डड्रिंक जैसे आइटम भी होना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों को काफी अच्छा लगता हैं, और बच्चों को ये आइटम बेहद पसन्द भी करते हैं, ये आइटम आपके लिए काफी सही वजट मे आ जायेंगे, और ये आइटम बहुत जल्दी बन के तैयार भी हो जाते है, आप चाहे इस पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से अपना दिमाग लगा कर कुछ नया भी ट्राय कर सकते है।
खाने का मैनू (Food Menu)
बर्थडे में केक के बाद खाने का भी इंतजाम होता हैं, तो इस बार आपने एक नजर अपने खाने के मैनू पर भी डालनी हैं, क्या आइटम रखना हैं, क्या नए आइटम बढ़ाना हैं, अगर आप नॉर्मल पार्टी कर रहे हैं, तो आप पार्टी में छोले-भठूरे, राईस, कुछ भी मीठा ऐसे आइटम कर सकते हों, इसके साथ ही आपने खास करके बच्चों के खाने को भी देखना हैं, अगर आप इस पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture को आपने लास्ट तक पढ़ा तो आपको इनमे कुछ आइडियास तो जरूर पसंद आएगा।
FAQ Birthday Decoration Items List With Picture
1.Ques :- जन्मदिन की सजावट की वस्तुओं के नाम क्या हैं?
Ans :- बर्थड़े की सजवात के लिए बहुत सी वस्तुएँ के नाम है, जैसे – जन्मदिन के गुब्बारे, जन्मदिन मुबारक बैनर, कुछ रचनात्मक केंद्रबिंदु, जन्मदिन की पार्टी ब्लोअर्स, जन्मदिन की टोपियाँ और, दीवार की सजावट का सामान आदि वस्तुए आपको देखने को मिल जाएगी।
2.Ques :- सजावट के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता है?
Ans :- जन्मदिन मुबारक बैनर के बिना समझों जन्मदिन अधूरा है, जन्मदिन पर गुब्बारा की काफी जरूरत पड़ती है, जिसके बिना जन्मदिन की सजावट की वस्तुओं की सूची में अगला स्थान अलग रूप से, जन्मदिन के गुब्बारों का एक सेट है, जन्मदिन की टोपियाँ, पार्टी पॉपर, पार्टी की सजावट करें।
3. Ques :- मैं अपने जन्मदिन उत्सव की वस्तुओं को कैसे सजा सकता हूँ?
Ans :- आप अपने जन्मदिन की पार्टी की स्टेटमेंट दीवार को सजाने के लिए कागज के फूल, फ़ॉइल पर्दे, एक फोटो पृष्ठभूमि, परी रोशनी की लड़ियाँ, गुब्बारे और बहुत कुछ का उपयोग कर सकते हैं।
4.Ques :- जन्मदिन उत्सव की वस्तुएँ क्या हैं?
Ans :- जन्मदिन की सजवात के लिए बहुत सी वस्तुएँ के नाम है, जिनमे से कुछ ही आपको मे बताता हूँ, जैसे – गुब्बारे, पार्टी पैक, चॉकलेट कैंडी किस्म के पैक, बच्चों के ड्रेस-अप सहायक उपकरण, पोशाक टोपी और हेडवियर, पार्टी के गुब्बारे, पर्दा पैनल, स्नैक फूड आदि।
तो हम आप लोगो से आशा करते हैं, कि आप इस पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture से पढ़ कर या इसमे देखकर सामान को आप अपने बर्थडे पर यूज़ कर सकते हैं। और अपने बर्थडे को इस बार स्पेशल बना सकते हों।
तो चलिए आपको बहुत जल्द किसी एक नए पोस्ट में मिलते है, तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏🙏
ये भी पढ़ें:–
Best Birthday Gift For Best Friend Boy In Hindi | लड़कों के लिए बेस्ट & यूनिक गिफ्ट्स
Best Surprise Gift For Girlfriend On Her Birthday In Hindi | गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दें?
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Birthday Decoration Items List With Picture को पढ़ा और शेयर किया.
4 thoughts on “Top 15 Birthday Decoration Items List With Picture | बर्थड़े के सामान की लिस्ट, फोटो के साथ New 2023”