Useful Gifts For Mom From Daughter | मां को इन खूबसूरत गिफ्ट्स से दीजिए जन्मदिन की बधाई Latest 2024

Useful Gifts For Mom From Daughter | मां को इन खूबसूरत गिफ्ट्स से दीजिए जन्मदिन की बधाई Latest 2024

Useful Gifts For Mom From Daughter

नमस्कार बहनों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास (Useful Gifts For Mom From Daughter) गिफ्ट्स आइडिया जो आपकी मां को कही पसंद आयेंगे। जिनको आप उनके बर्थडे पर गिफ्ट कर उनको खुश कर देंगी और उनको इंप्रेस कर लेंगी ऐसे में अगर आपकी मम्मी का बर्थडे है और आपने उनको गिफ्ट देने के लिए कुछ डिसाइड नही कर पाया और आपको समझ नहीं आ रहा तो अब आप आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नही है क्योंकि आज के इस आर्टिकल Useful Gifts For Mom From Daughter में हम आपको बताने वाले है।

कुछ ऐसे गिफ्ट्स (Useful Gifts For Mom From Daughter) आइडियाज जो आपको आपकी मदर को बर्थडे पर देने के बहुत काम आयेंगे जिन्हे देख कर आपकी मां बहुत खुश हो जाएंगी क्योंकि मां की कोई कीमत नहीं होती क्योंकि मां भगवान का दिया वो अनमोल उपहार है जिसे दुनिया भगवान को तरह पूजती है जिसे मां कहती है सिर्फ मां शब्द बोलने से ही दिल को सुकून मिलजाता है मां प्यार भावुकता और ममता की मूरत है और उनको खास महसूस कराने के लिए

कार लोन लेने से संबन्धित जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें : My Money Maker

List of Birthday Gift for Mother From Daughter

आप उनको बर्थडे पर कोई खास उपहार देकर उनका दिल जीतने के लिए नीचे कुछ गिफ्ट्स की लिस्ट है जिन्हे आप अपनी मां को भेंट कर सकती हैं –

also read : 👉 Best Gift Under 1000 : आपके लिए 1000 रुपए मे आने वाले बढ़िया गिफ्ट्स जल्दी चेक करें?

ज्वैलरी बॉक्स | jewelery Box

आप अपनी मदर को उनके बर्थडे पर कोई खास ज्वैलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकती है आप इसे अपने हाथों से बनाकर या मार्केट से भी ले सकती हैं, शानदार डिजाइन का बना ये ज्वैलरी बॉक्स आपकी मां को बहुत काम आएगा जिसमे वो आपनी कीमती ज्वैलरी को रखकर कही भी आसानी से बिना किसी नुकसान के ले जा सकती हैं जिससे वो जल्दी बेकार नही हाेगी और आपका गिफ्ट आपकी मां को काफी पसंद भी आयेगा, तो यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

शोल्डर बैक और फूट मसाज | Shoulder Back and Foot Massage

सुबह से लेकर रात तक काम करके मां पूरी तरह से थक कर चूर हो जाती है और इसके बाबजूद भी वो कभी कोई शिकायत नही करती क्योंकि मां सब कुछ सह कर भी मुस्कराती रहती है हम जानते है की आपको अपनी मां को थका हुआ देख कर जरूर बुरा लगता होगा और आप उनकी मदद करने की सोच रही है लेकिन किसी वजह से कर नही कर सकती।

तो आप सबसे पहले उनको एक शोल्डर बैंक और फूट मसाज के लिए एक मसाजर गिफ्ट देना चाहिए एक ऐसा मसाजर जो आपकी मदर को शोल्डर फूट और बैक साइड को मसाज करके रिलेक्स फील करा सके और उनकी दिन भर की थकान से राहत दिलायेगा और उनको आपका दिया ये गिफ्ट बहुत अच्छा लगेगा और आपकी मां आपके मदद करने के प्रयास को समझ पाएंगी, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

फेशियल किट | Facial Kit

अक्सर मां अपने पति और बच्चों का ख्याल रखते रखते अपना ख्याल रखना भूल जाती है लेकिन जब आप थोड़ा बड़ी हो जाए तो आपका ये कर्तव्य बनता है कि आप अपनी मां का ख्याल रखे और अगर उनका बर्थडे आ रहा है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है उनका ख्याल रखने का और आप उन्हें गिफ्ट के तोर पर एक फेशियल किट को देना चाहिए जिससे वो अपनी त्वचा का ख्याल रख सके।

क्योंकि सारा दिन काम करने के बाद हमारी मोम की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है तो आपका ये बर्थडे का गिफ्ट आपकी मम्मी को काफी काम आएगा और उनकी स्किन को सॉफ्ट शाइनिंग और ग्लोइंग त्वचा को देने में उनकी मदद करेंगी और उनको उनका खोया हुआ निखार वापस दिलाने में आप उनको सहायता कर सकती है और आपका दिया हुआ गिफ्ट गिफ्ट उनको काफी पसंद आएगा, यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

पायल | Anklet

आपने देखा होगा कि लेडीज हमेशा ही अपने पैरो में पायल पहनती है जो देखने पर तो खूबसूरत लगती ही है साथ ही जब चलने पर इनकी मधुर झंकार होती हैं तो वो आबाज हमे काफी अच्छी लगती है अगर आप भी अपनी मां के पैरो की पायल की मधुर आवाज को सुनना चाहती है।

तो आप उनको इस बार जन्म दिन पर ये खूबसूरत सी पायल गिफ्ट कर दीजिए जिससे आप उनके पैरो को और आकर्षित बना सकती है और मार्केट में आपको कई डिजाइनों की पायल आपको आसानी से आपके बजट में मिल जाएंगी जो काफी खूबसूरत लगती हैं और आपका दिया हुआ गिफ्ट आपकी मां को सबसे अच्छा लगेगा, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

also read : 👉 Birthday Gift Under 100 : ये रहे खास आपके लिए 1 सौ रुपए में आने वाले बर्थड़े गिफ्ट्स Latest 2024

मोती रानी हार | Pearl Queen Necklace

जैसा कि हम सब जानते हैं कि महिलाओं को सजने संवरने में रुचि सबसे अधिक होती है और जिसमे वो मेकअप के साथ साथ ज्वैलरी को भी काफी मान्यता देते है हमारे देश में आभूषणों को स्त्री का अंग माना जाता हैं क्योंकि इनके बिना स्त्री अधूरी है कोई भी त्योहार हो , सादी हो या कोई भी रिसेप्शन महिलाए ऐसे मौके पर खुद को सबसे अच्छा दिखना चाहती है और हर वो प्रयास करती है जिससे वो सबसे सुंदर लगे अगर आपकी मदर को भी पार्टी में जाने का और सुंदर दिखने का शोक है।

तो आप उनको उनके बर्थडे पर ये खूबसूरत सा दिखने वाला मोती रानी हार गिफ्ट कर दीजिए जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा और उनको उनका बेस्ट लुक देगा जिससे आपकी मां को आपका तोहफा बहुत अच्छा लगेगा वैसे तो मार्केट में और भी कई तरह के नेकलेस मिल जायेंगे लेकिन ये मोती रानी हार सबसे खास है को न्यू डिजाइन का होने के कारण लोगो को काफी पसंद है और ये ट्रेंड भी है तो आप इसे उपहार में दे सकती हैं, यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

वुडन फोटो एलबम | Wooden Photo Album

आज कल मार्केट में कई तरह के एल्बम आते है जिसमे सबसे ज्यादा लोकप्रिय अल्बम होता है जो देखने में बहुत ज्यादा सुंदर होता है और काफी मजबूत भी होता है जो सालो साल चलता रहता है आप इस वुडन फोटो एलबम को अपनी मदर को बर्थडे पर गिफ्ट कर दीजिए जिसमे आप अपनी मां और परिवार की कुछ तस्वीरें डालकर उनको यादों से भरी एक प्यारी अल्बम उपहार में दीजिए।

जिससे आपकी मां अपनी अल्बम में खूबसूरत पलों को सहज कर रख सकती हैं और आपके उपहार से बेहतर उनके लिए कोई गिफ्ट नही हो सकता है, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

कांची पुरम साड़ी | Kanchi Puram Saree

आप अपनी मां को उनके बर्थडे पर यें कांचीपुरम साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं ये एक न्यू स्टाइल साड़ी है और मदर्स को न्यू डिजाइनर साड़ी काफी पसंद है जिनको वो काफी स्टाइल में पहनना पसंद करती है अगर आप भी अपनी मां को उनके बर्थडे पर कोई उपहार देना चाहते है तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

आप इसको गिफ्ट कर अपनी मां के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल दिखेंगी जो आप हमेशा से चाहती हैं क्योंकि ये एक बहुत ही फेमस किस्म की साड़ी है और आपकी मां इसमें बेहद सुंदर लगेंगी और ये आपको आपके बजट में भी मिल जाती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

पर्सनलाइज्ड रिंग | Personalized Ring

आप अपनी मां के बर्थडे पर ये में ये रिंग दे सकते है और इस रिंग को खास बनाने के लिए आप इसके अन्दर साइड कोई प्यारा सा मेसेज लिखवा सकती हैं और ये आपको मां को बहुत अच्छा गिफ्ट लगेगा इसको वो हमेशा अपने पास संभाल कर रखेंगे और आपकी मां आपको हमेशा याद करती रहेंगी ऐसी रिंगे हमेशा मां के दिल के करीब रहती है और उनको इस तरह के गिफ्ट बहुत अच्छे लगते है।

ये थोड़ा महंगे जरूर होते है पर आपकी मां दे ज्यादा कीमती नही इसलिए ये सबसे बेस्ट तरीका है आपका आपकी मां को स्पेशल फील करने का को काफी अच्छा है, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

also read : 👉 Top 10 Best Gift For Mom Birthday Under 500 In Hindi | प्यारी मां के लिए प्यारे तोहफे

हैंड बैग | Hand Band

आप अपनी मां को उनके बर्थडे पर एक प्यारा सा हैंड बैग गिफ्ट कर सकतीं है जिस्से आपकी मम्मी को।कही आना जाना होता है तो उनको इसकी बहुत जरूरत होती है क्योंकि इसमें वो अपना काफी जरूरी सामान रख कर कही भी जा सकती है और इसमें बजन भी नहीं होताजिसे वो आसानी से ले जा सकतीं है ऑर्न्य दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगता है।

ऐसे में आप उनको एक स्टाइलिश बैग खरीद कर गिफ्ट करना दें जो उनको बहुत अच्छा लगेगा अगर आपकी मां को फैंसी बैग पसंद नहीं है तो आप उन्हें बोहो हैंड बैग या गुजराती हैंड बैग गिफ्ट कर सकती है जो आपको आसानी से आपके बजट से मिल जाते है इनको आप मार्केट से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं, तो यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

हेड फोन | Head Phone

आपने हमेशा से ही देखा होगा कि हमारी मदर्स काम में इतना व्यस्त रहती है की कभी कभी उनको किसी से फोन पर बात करने या मोबाइल चलाके गाने सुनने का भी टाइम नही मिलता और ज्यादा काम के कारण मूड ऑफ हो जाता है तो अगर ऐसे में वो किसी से काम करते करते बात कर ले या कोई म्यूजिक सुनने को मिल जाए तो वो अपना ये स्ट्रेस काम कर रिलेक्स फील करेंगी और फिर से अगले दिन काम करने को तैयार रहेंगी।

तो हमें अपनी मां के स्ट्रेस को कम करने और उनको खुश रखने के लिए उनके बर्थडे पर ये हेड फोन गिफ्ट कर देना चाहिए जिससे चाहे तो उनकी लाइफ में ज्यादा खाली।टाइम हो या बहुत ज्यादा बिजी हो लेकिन वो फिर भी अपनी लाइफ को इंजॉय कर सकतीं है और उनका खुश रहना उनके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है आप उनको ये हेड फोन गिफ्ट कर अपनी मां को खुशी के साथ साथ उनको बेहतर स्वास्थ्य भी दे सकती है, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

फोटो फ्रेम | Photo Frame

आप मां के कमरे की खाली दीवारों पर लगाने के लिए उनको उनके जन्म दिन पर एक खूबसूरत सा फोटो फ्रेम खरीद कर गिफ्ट कर दें जिसमे वो अपनी कोई भी व्यक्तगत या फेमिली फोटो लगा कर अपने कमरे को सजा सकती है और सबको एक साथ देखकर उनको बहुत अच्छा लगेगा और ये फोटो फ्री आपको काफी कीमत में मिलती हैं।

जिसे आप आसानी से लेकर किसी को भी उपहार स्वरूप दे सकती है मार्केट में आपको काफी तरह को काफी डिजाइन की।फोटो फ्रेम मिल जाती हैं जो आपकी मदर को बहुत अच्छी लगेंगी, तो यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

डिजाइनर बैंगलस | Designer Bangles

किसी को उसके शुभ अवसर पर चूड़ी या कोई डिजाइन कंगन उपहार में देना बहुत शुभ होता है और ये स्त्रियों को बहुत अधिक पसंद होते है भले ही क्यों ना ये कांच के ही क्यों न हो लेकिन महिलाओं के लिए ये सबसे खास होते है उनको रंग बिरंगे डिजाइनर बैंगल्स काफी पसंद आते है।

लेकिन अगर आप चाहे तो उनकी पसंद के हिसाब से उनको मेटल प्लास्टिक या स्टेनलेस ,ये गोल्ड में भी आती है इनमे आपको डिजाइनर कंगन भी मिल जाते है इसे आप अपने बजट के मुताबिक सस्ते या महंगे भी ले सकते है ये आपकी मम्मी को जरूर पसंद आएगा और वो जब चाहे इनको पहन कर पार्टी में जा सकती हैं, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

also read : 👉 Birthday Dress For Boys : खास जन्मदिन के लिए लड़कों की ड्रेसेस Best 2024

स्टेनलेस मग | Stainless Mug

रोज सुबह सुबह जल्दी उठ कर मम्मी अपने बच्चो का ख्याल रखती है और उनके लिए चाय कॉफी का बनाने लगती है अगर इस बार आप उनको उनके बर्थडे वाले दिन जल्दी जग कर अपनी मां के लिए चाय या कॉफी बनाकर उनको अपने लाए गए गिफ्ट स्टेनलेस मग में सर्व कर दे आपको उनका ख्याल रखते देखा।

तो आपका प्यारा सा स्टेनलेस मग जिसमे आप उनको कोई मैसेज या i love you mom के प्रिंट वाला मग आप उन्हें गिफ्ट कर दीजिए जो उन्हे काफी अच्छा लगेगा और हर सुबह वो कॉफी पीते हुए आपको याद करेंगी, यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

इसके फोटो देखें या खरीदें

फिटनेस बैंड | Fitness Band

आप अपनी मां की सेहत का ध्यान रखते हुए उनको इस बर्थडे पर आप एक फिटनेस बैंड गिफ्ट कर दीजिए जिससे आप अपनी मां ख्याल रख सकती है ये न केवल उनके है मूवमेंट पर नजर रखेगी बल्कि उनके फिटनेस के प्रति उन्हे और मोटिवेट करेगा जो उनके लिए काफी अच्छा है और जिससे वो अपनी हेल्दी लाइफ जीने के लिए उत्साहित होंगी और आप उनके लिए कोई फिटनेस ट्रेकर या बैंड गिफ्ट कर सकती है जो उनके पसंद के साथ साथ काफी कारगर साबित होगा, इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) में लिंक के थ्रुह खरीद सकते हैं।

इसके फोटो देखें या खरीदें

मेनिक्योर किट | Manicure Kit

अकसर महिलाओं को अपनी जरूरत की चीजे लाने का टाइम नही हॉट वो अपना सारा समय परिवार के लिए निकाल देती है लेकिन बचपन से लेकर अब तक आपका ख्याल रखने वाली मां का अब आप रख सकती है और उनको बर्थडे पर एक मेनीक्योर किट गिफ्ट कर उनको भी इस खूबसूरती का अहसास दिला सकती हैं जो उनको कुछ नया लुक लगने से बहुत अच्छा लगेगा और आपका दिया हुआ गिफ्ट बहुत अच्छा लगेगा, यह है इस पोस्ट (Useful Gifts For Mom From Daughter) का बेस्ट गिफ्ट।

हमारी लाइफ में ममता और प्यार से बने इस मां शब्द का अर्थ बहुत खास है कहते हैं कि मां के बिना जिंदगी अधूरी है लेकिन मेरे लिए तो मेरी जिंदगी ही मां है और आज हमने उनकी जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए उनके बर्थडे पर बेस्ट गिफ्ट की जानकारी आप लोगो के साथ साझा की है

जिससे आप इनका उपयोग कर अपनी मां को खुश कर सकती है और भी कई उपहारों की जानकारी हम आपको बताते रहेंगे जिससे आपकी मदद होती रहे बेस्ट गिफ्ट चुनने में जल्द होंगे हाजिर एक न्यू पोस्ट के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए।

इसके फोटो देखें या खरीदें

ये सारे गिफ्ट्स किसी को भी या Useful Gifts For Mom From Daughter को बर्थडे पर देने के लिए काफी शानदार है जो उनको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे और वो इनका उपयोग कर पैसे , समय भी बच्चा सकती है और अपने को स्टाइलिश लुक दे सकती है।

More About gift

FAQ Useful Gifts For Mom From Daughter

Ques: मां के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट क्या होगा?

Ans: आप उनके लिए पर्सनलाइज ज्‍वेलरी बनवा सकते हैं या उनके लिए कस्‍टमाइज फोटो बुक या मोनोग्राम बैग या एसेसरी दे सकते हैं

Ques: हम मां को क्या दे सकते हैं?

Ans: एक माँ जो सभी आरामदायक चीजों को पसंद करती है| आपके पास एक आभूषण-प्रेमी माँ है,एक मनमोहक “माँ” हार पर मोहित हो जाती है


Ques: महिलाओं को क्या गिफ्ट देना चाहिए?

Ans: 1. स्‍मार्ट वॉच रखेगी अपडेट
2. ऑर्गेनिक परफ्यूम
3. नॉवेल या कोई कविता संग्रह

आप ये भी पढ़ सकते हैं :

Best Mom Birthday Cake Design | माँ के लिए बर्थड़े केक डिजाइन Latest 2023

Top 10 Best Gift For Mother on Mother’s Day | मदर डे पर मम्मी को क्या गिफ्ट करें?

Top 15 birthday quotes mother in hindi | Best birthday quotes

आपका बहुत-2 धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Useful Gifts For Mom From Daughter को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने दोस्तो को भी शेयर किया।

Leave a Comment