Birthday Wishes For Husband With Love | अपने प्यारे पति को ऐसे दें जन्मदिन की बधाई Latest 2024

Birthday Wishes For Husband With Love | अपने प्यारे पति को ऐसे दें जन्मदिन की बधाई Latest 2024

Birthday Wishes For Husband With Love

आज की इस पोस्ट मैं Birthday Wishes For Husband With Love के बारे में जानने को मिलेगा ये आपके हसबैंड के बर्थडे के विश करने के बहुत ही काम आ सकती हैं, और हम आपको बता दें यहां पर बर्थडे की रोमांटिक बधाई देखने के लिए मिल जाएंगी, और इस तरीके से अपने पति का का जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में सेलीब्रेट कर सकती हैं, और ये बर्थडे विशेज काफी बेहतरीन हैं, इनके जरिए से आप अपने पति के लिए स्टेट्स भी लगा सकती हैं, जो आपके हसबैंड को बहुत ही पसंद आएगा।

और आपको Birthday Wishes For Husband With Love के अलावा जन्मदिन की डेकोरेशन और गिफ्ट आइडियाज भी आपको यहां देखने के लिए मिल जाएंगे, जिनके माध्यम से आप अपने पति को सरप्राइज़ भी दे सकती हैं, इसके आपको बहुत सारे आइडियाज यहां पर मिल जाएंगे, तो चलिए फिलहाल मैं हम आपको बताते हैं, कुछ बर्थडे विशेज जो बहुत ही कमाल की हैं।

घर मैं हैं किसी का जन्मदिन तो ऐसे करें डेकोरेशन :- HindiJokesAdda

Birthday Wishes For Husband With Love In Hindi

तुम्हारे ये अंदाज सबसे जुदा है,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस जन्मदिन किसी की नजर न लगे,
पत्नी की ओर से बर्थडे की बधाई….!


तुम्हारी बाहों मैं मिलता सुकून है,
मुझे मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,
यूंही गुजर जाए ये जीवन,
बर्थडे मुबारक हो प्यारे पति…!


ईश्वर ने उपहार दिया है मुझे,
मिले हैं आप मुझे मन्नतों से मुझे,
गलतियों को हमेशा के लिए भुला देना,
जन्मों जन्मों तक रहे हमारा साथ…!

Best Birthday Gift For Boyfriend In Hindi | बॉयफ्रेंड के लिए 60 बेस्ट गिफ्ट आइडियास Best 2023


एक बार तो खिला दो किवी,
क्योंकि मैं हूं आपकी प्यारी बीवी,
आज आपका जन्मदिन है,
अब तो छोड़ दो यार ये कंजूसी…!


आप जिंदगी हो मेरी,
संग जीने का वादा भी है,
जन्मदिन आज तुम्हारा है,
मजा आ जाए अगर हो इंतजाम,
खाने पीने का….!


आपको हर खुशी मिले,
जैसी चाहो वैसी जिंदगी मिले,
करती हूं हर रोज दुआ रब से,
सातों जन्म आपको मेरे जैसी बीवी मिले…!


आपका साथ हर पल यादगार है,
मेरे दिल मैं आपके लिए बहुत प्यार है,
तारीफ करते करते थक गई हूं मैं,
आज तो पार्टी देदो कब से उधार है…!


Birthday Wishes For Husband With Love In Marathi

बर्थडे पर होता है, हंगामा,
मस्ती का है ये नया बहाना,
केके काटकर होगा नाचना और गाना,
आज डीजे वाला बाबू तुमको है बनाना…!


तुम्हारे बर्थडे हम बनायेगें खास,
भेजेंगे गुलाब आज बुझेगी प्यास,
सिर्फ हमारा एक ही है ख्वाब,
हमारे बर्थडे पर उपहार देना रखना याद….!


मेरे सपनों में हो तुम,
लबों पर हो आप,
दिल मैं हैं आप,
बस पार्टी ऐसी देदो,
हम हो जाएं थोड़े खास…!


आपका जुड़ा अंदाज और स्टाइल,
और ये आपकी प्यारी सी स्माइल,
सारी अदाएं आपको बीवी ने सिखाई,
टैलेंटेड पत्नी की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं…!


खुशी से मिलते हो,
कभी गुनगुनाया भी करो,
बर्थडे का मौका है बहुत ही खास,
पार्टी तो दो, बातों मैं न उलझाया करो…!


प्यार हमारा अमर है,
और लड़ते झगड़ते बीत गया एक और साल,
आगे मैं शांति की आशा न रखना….!


बर्थडे आएगा उम्र बडेगी,
हमें तो यूंही लड़ते जाना है,
आज बर्थडे है आपका,
चलो एक साथ मनाएं,
दोस्तों के साथ पार्टी करने जाएं…!


कब समझोगे जज्बात मेरे,
हम कहना चाहते हैं, जो बात,
अब ये भी बताएं क्या आपको,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब…!


कभी कभी सोचती हूं,
आपसे ज्यादा किसे चाहती हूं,
फिर मिलता है जवाब,
वो चॉकलेट केक ही है,
जो है लाजवाब…!


जिंदगी झंड है,
मुझे मेरे हसबैंड पर घमंड है,
मेरे मस्ती मजाक सहते हैं, वो,
स्वीटू स्वीटू कहते हैं, वो…!


आज बर्थडे है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
बाहर चलते हैं, घूमने,
कुछ अच्छा सा ही खिला दो….!


बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं,
आज वो घड़ी है आई,
बोलना ही पड़ेगा हमको अब,
बूढ़े होने की लख लख बधाई…!


बर्थडे है तुम्हारा,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
पत्नी को खुश करके मिलता है,
सारा संसार…!


Birthday Wishes For Husband With Love Quotes

काश तुम्हारा बर्थडे हर महीने आए,
यूंही हस्ते खेलते जीवन गुजार जाए,
कम से कम महीने में एक बार मिलेगी छुट्टी,
पार्टी देते रहना यार….!


बर्थडे क्यों नहीं मनाते हो,
कितनी कंजूसी दिखाते हो,
कभी कभी तो लगता है मुझे,
आप सबसे अपनी उम्र छुपाते हो….!


जन्मदिन पर हार्डकोर होगी पार्टी,
जमाकर होगा खाना पीना,
बस थोड़ा कंट्रोल मैं खाना,
नहीं तो अनकंट्रोल हो जाएगा हमारा जाना…!


बर्थडे आ गया है तुम्हारा,
तुम्हें अब छाया बुढ़ापा है,
हम तो अभी जवान हैं,
आप लगते अब बूढ़े इंसान हैं….!


आज आप सबको लगोगे प्यारे,
पहले से कहीं ज्यादा सुंदर,
कोई बोलेगा तुम्हें सनी लियोनी,
कोई बोलेगा गंगाधर….!


इसमें मेने जो आपको कुछ Birthday Wishes For Husband With Love बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Husband

इन्हें भी पढ़ें :-

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi | दोस्त को ऐसे करें बर्थड़े विश Latest 2024

Birthday Decoration | जन्मदिन का जरूरी सजावट सामान Best 2023

Birthday Gift For Boys | लड़कों के जन्मदिन पर खरीदें ये यूनिक तोहफे Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Birthday Wishes For Husband With Love को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

1 thought on “Birthday Wishes For Husband With Love | अपने प्यारे पति को ऐसे दें जन्मदिन की बधाई Latest 2024”

Leave a Comment