Best Birthday Wishes For Husband | इस बर्थड़े अपने पति को इस रोमांटिक अंदाज करें विश कभी नहीं भूल पाएंगे Latest 2024

Best Birthday Wishes For Husband

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख मैं Best Birthday Wishes For Husband के बारे मैं आपके लिए कुछ मजेदार विशेज लेकर आए हैं, जो आप अपने पति के जन्मदिन पर बोलकर विश कर सकती हो, तो अगर आप भी ऐसे शानदार अंदाज मैं अपने पति को बर्थडे विश करना चाहती हैं, तो ये पोस्ट आपके बेहद काम आने वाली है, तो चलिए करते है शुरू बने रहिए हमारे साथ अंत तक।

Best Birthday Wishes For Husband: बर्थडे किसी भी इंसान के लिए बहुत ही खास दिन होता है, तो घर मैं एक अलग ही माहौल रहता है, एक सुखद घर के किए पति पत्नी का का प्यार और जिंदगी भर साथ रहने बहुत ही सुखद है।

किसी भी तरह से लोन लेने की जानकारी यहाँ से पाएं : 👉 My Money Maker

ऐसे मैं आने वाले दिनों मैं पति का बर्थडे है, और आप कुछ बेहतरीन और रोमांटिक संदेश के जरिए से मेसेज देना चाहत हैं, तो फिर हम आपके लिए कुछ मजेदार संदेश लेकर आए हैं।

Birthday Wishes For Husband In Hindi

1: आपका हाथ थामकर मैं
काफी आगे निकल आई हूं,
लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं,
तो ऐसा लगता है, हमने कल ही,
तो शुरुआत की है….! लव यू मेरे पति।


2: करती हूं दुआ मैं हर पल,
ये प्यार ना हो कभी कम,
बर्थडे पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही रहे जन्म जन्म….!


3: कभी हम लड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ
हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफर नजर आए,
कितने हसीन थे वो पल, जब मुझे तुम नजर आए…!

यह भी पढ़ें:-Birthday Wishes for Husband in Hindi English : पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिन्दी इंग्लिश मैं Latest 2024


4: सूरज निकलता हुआ दुआ देता है,
खिल फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास उपहार दें तुमको,
खुदा हजार खुशियां देता है तुमको….!


5: एक आदर्श शादी, एक प्रेम कथा नहीं है,
यह मेरे लिए एक वास्तविकता है,
मेरे ख्वाबों को सच करने के किए तुम्हारा शुक्रिया…!


Best Birthday Wishes For Husband In Kannada

6: आप से ही है सुबह हमारी, आपसे ही मेरी शाम है,
आप से ही है दुनियां हमारी, आप से ही मेरी पहचान है…!


7: तुम्हारी खुशी से मेरी पहचान है,
तुम्हारी मुस्कान से ही मेरी शान है,
क्या रखा है तुम्हारे बिना इस दुनियां मैं,
तुम मैं ही तो मेरी जान है….!


8: हमेशा दूर रही आप गमों की परछाइयों से,
न हो सामना कभी आपका तन्हाइयों से,
हर सपना और हर ख्वाब पूरा हो तुम्हारा,
यही दुआ है दिल की गहराई से….!


9: में बहुत खुशनसीब हूं,
कि मुझे तुम जैसा पति मिला,
तुम्हारे साथ रहना हर दिन एक उपहार है….!


10: जब मैं सुबह उठती हूं,
और तुम्हारा हंसता हुआ चेहरा देखती हूं,
तो मैं अपने आप को खुशनाशीब महसूस करती हूं…!


11: तुम सिर्फ एक कमाल के पति नहीं हो,
बल्कि एक अच्छे दोस्त हो,
जो हमेशा चट्टान की तरह मेरे,
साथ खड़े रहते हो…!


Best Birthday Wishes For Husband 2022

12: अधूरी हूं आपके बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाए आज ये दिन,
बस बर्थडे पर यही तोहफा है…!


13: करती हूं दुआ मैं हर पल,
ये प्यार ना हो कभी कम,
बर्थडे पर मिलें हजारों खुशियां,
साथ यूं ही हो जन्म जन्म….!


14: उस खुदा का करूं मैं शुक्रिया,
जिसने तुम्हें जमीन पर भेजा,
आपसे हुई मेरी जिंदगी पूरी,
कोई सपना न रहे अधूरा अब मेरा…!


15: आप संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन…!


Best Birthday Wishes For Husband In Hindi

16: हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
बर्थडे पर खुशी की सौगात मांगती हूं…!


17: अधूरी हूं आपके बिना,
कैसे कहूं, ये बात,
खुशियों से भर जाए आज का दिन,
बस बर्थडे पर यही है तोहफा…!


18: है दिन से प्यारा है, आज का दिन,
नहीं रहना हमें एक भी दिन तुम्हारे बिन,
दिल देता है, है पल दुआ तुमको,
फिर भी मुबारक हो जन्मदिन….!


19: आज की दिन बेहद खास है,
मुझे प्यार और विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
तुम मेरी धड़कन मैं और सांस है…!


20: जहां भर की खुशी तुम्हारे कदमों मैं आ जाए,
फूल ही फूल तुम्हारे जीवन मैं खिल जाए,
दुखों से न हो कभी तुम्हारा सामना,
दिल से हम तुमको ऐसी दुआ देते हैं….!


Best Birthday Wishes For Husband In English

21: काश मेरी दुआ कुबूल हो जाए,
आपको मिले लाखों खुशियां,
जो भी चाहें आप खुदा से,
वो पल भर मैं मिल जाए तुमको…!


22: उपहार मैं दिल दे दूं,
या चंद सितारे,
बर्थडे पर क्या दूं,
सारी जिंदगी तुम्हारे नाम लिख दूं…!


23: ये चांद तुम्हारी बाहों में उतर आए,
तुम्हारी हर चाहत पूरी हो जाए,
हर सपना हो पूरा,
निगाहों मैं हम एक दूसरे की को जाएं…!


24: दिल मेरा तुम्हारा साथ चाहता है,
दुनियां की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पर दिल यही दुआ करना चाहता है…!


25: खुशियां तुम्हारे कदमों मैं हो,
हर सपना देखते ही पूरा हो,
तुम हो मेरे दिल के राजकुमार,
जन्मदिन पर लीजिए प्यार का उपहार….!


Best Birthday Wishes For Husband In Marathi

26: कैसे कहें तुम कितने खास हो,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास हो,
मेरा हमसदर सबसे जुड़ा है,
आज का दिन साल मैं सबसे खास है…!


27: जिस दिन हम मिले,
चांद से मिले तारे,
प्यार ऐसा परवान चढ़ा,
देखते रह गए दुनियां वाले…!


28: आ गया मौसम बहारों का,
दिल के तारों का,
खास हो तुम मेरे लिए,
तुम्हारे लिए तोड़ा हमने दिल हजारों का….!


29: आज तुमसे ये कहना है,
मुझे पूरे जीवन तुम्हारे संग रहना है,
अब करते हैं, जन्मदिन की बात,
बाहर चलते हैं, कुछ खिला दो यार….!


30: भगवान ने दिया है तोहफा मुझे,
मन्नतों से मिले तुम मुझे,
गलतियों की भुला देना हमेशा,
साथ रहे हमारा जन्म जन्म का….!


दोस्तों आज में आपके लिए बहुत खास Best Birthday Wishes For Husband वाली पोस्ट लेके आया था, जिसके आपको अपने पापा के लिए Best Wishes Birthday Wish करने के लिए अवश्य मिल गई होगी, तो ऐसी और विशेस पाने के लिए हमे फॉलो करें।

आपको यह भी पढना चाहिए : 👇

Birthday Wishes for Husband in Hindi English : पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिन्दी इंग्लिश मैं Latest 2024

Birthday Wishes For Husband With Love | अपने प्यारे पति को ऐसे दें जन्मदिन की बधाई Latest 2024

Birthday Wishes for Husband in English | Romantic, Unique and Funny Wishes to Choose From {Latest 2024}

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Best Birthday Wishes For Husband) को अंत तक पढ़ा और इसे अपने दोस्तों कइ साथ साँझा भी किया।

Leave a Comment