Top 18 Birthday Messages Husband | Best Birthday messages

इस बर्थडे messages कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 18 Birthday messages husband लाये है. इन messages को आप अपने husband के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है.

Birthday messages husband : Birthday messages

1. आप 😇मुस्कुराते रहे यूँही, मिलती रहे सारे जग की आपको खुशियाँ 🥰,

हमेशा मिले आपको इस दुनिया🌍 में सब का साथ, और दुआ मिले रब से जो हम सब को मिलता रहे,

आपको यूँही अपनो का प्यार ❤️और बड़ो का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहे ।


2.  जिंदगी 😇 खूबसूरत हो जाती है सुना😘 था मैने शादी के बाद, 

खूबसूरत🥰 शब्द तो मेरे लिए छोटा है, 

क्योंकि मेरी जिंदगी तो 😘जन्नत सी बन गई है।

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं

Birthday messages husband


3.   हर लम्हा प्यार जीवन😊 में भरा रहे, 

फ़िक्र रहे सदा एक दूजे को हमेशा😊 आपकी,

आपको हम ढेर सारी दुआओं🙏 के साथ आपको जन्मदिन की 🎂 मुबारकबाद देते है  |

Happy🥳 Birthday My Sweet ❤️Heart❤️


 4.  जन्मदिन 🎂 मुबारक हो उनको 😊जिनसे 

आपका ये रिश्ता जुड़ा प्यार ❤️ का, 

ये रिश्ता अपना सात जन्मों तक 😘बना रहे,

हम दोनों साथ हमेशा जीए एक-दूसरे के लिए। 

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं 


Birthday messages for husband

5.  कभी कम ना हो आपकी 😊खुशियाँ आपके जन्मदिन 🎂 पर,

आपको मिले इस जीवन में हजारो खुशियाँ😊 

फिर चाहे उनमे खुशियो में हम शामिल हो ना हो।

Happy🥳 Birthday My Sweet ❤️Heart❤️

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover


6.   मेरे 😘जीवन के आज तक के प्यार के लिए, 

😊मेरा हमेशा से जन्मों-जन्मांतर का साथ रहे, 

वो मेरे लिए सबसे अच्छे दोस्त ❤️ और पति बनके रहे,   

मैं आपसे 😊बहुत-बहुत सारा प्यार करता हूं 

आपको जन्मदिन 🎂 पर शुभकामनाएं देती हूं |

और आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं

Birthday messages husband


7.  ये 😘महफिल आपने हमारे 😀बिना कितनी अच्छी सजा रखी है, 

अपना जन्मदिन 🎂 बना रहे हो हमे भूला के एक साया के तरह एह पत्थरदिल ❤️, 

जिन्हें हमारे बिना हर वक्त अधूरा-सा🥺 लगता था आज वो ही हमे भुला के अपना बर्थडे माना रहे हैं |

Happy 🎂Birthday❤️ Honey


8.  इस ज़माने में क्या 😀तारीफ करूँ आपकी,

क्योंकि आप 🤗तो है मेरे भगवान और मेरे पतिदेव, 

तुमको मिलती रहे तुम्हारे जन्मदिन 🎂 हजारों खुशियां,

और ख़ुशी से मनाएं आप अपना ये जन्मदिन और 

आप में 😘बसती है ये मेरी जान।

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं 

husbandको बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for husband list


9.  चाहे 😀मेरे पास रहो या मुझसे दूर रहो,  

मेरी दुआयें🙏 हमेशा आपके साथ रहेगी,  

आपके लिए हो खुशियों का 😀बसेरा,  

आपके लिए बस यही मेरे दिल ❤️ से दुआ निकलती है ।

Birthday Messages Husband


Birthday messages to husband

10.  आप हो हमारी😇 मुहब्बत, 

आप हो हमारे चेहरे की 😊हँसी, 

हज़ारो खुशिया मिले आपको 😘 हर पल,

क्योंकि आप हो हमारी 😀प्यारी सी जिंदगी ।

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं


11.  मेरी छोटी सी 😊ज़िन्दगी के हर पल में, 

मैंने हमेशा आपको ही अपनाया,

 मेरे मोहब्बत❤️ के हर पल में, 

मैंने आपको ही सपनो😊 में पाया,  

जीवन में चाहे खुशिया हो या दुःख, 

आपने हर पल मेरा साथ है निभाया 😀,

 ज़िन्दगी में मैने जब एक सच्चे 😀आशिक को बनाया।

Happy 🎂Birthday❤️ Honey


12.  बरसे जो कभी 🥰कभी गगन, 

देखने को तरसे तुझे ये आंखें 👀बस, 

आप तो आ जाओगे अगर मेरे😊 सामने , 

आपको देख लूंगा मैं 🤗 आंखें भर के |

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं 

Birthday messages husband


13.  ये मेरी रब से दुआ है कि 

आपकी हर 😀इच्छा पूरी हो,

आप के जन्मदिन 🎂 पर हमारी ये दुआ,

आपके सपने और आप की हर😀 चाहत 

जल्दी से पूरी हो | 

Happy 🎂Birthday❤️ Honey


14.  तुम मेरे लिए 🙂कितने अच्छे हो, 

तुम मेरे लिए कितने ❤️प्यारे हो, 

तुम मेरे लिए  कितने 😘सच्चे हो, 

और एक हम ठहरे जो आप की पत्नी, 

बस हम झूठ पर 🥰झूठ बोले ही जा रहे |

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं 


Happy birthday messages for husband

15.  आपका हर सपना पुरा हो इस दुनिया🌍 में, 

आप को हर दम यूँही सफलता 😀मिलती रहे, 

जिस हाल🙂 में भी होंगे आप जहाँ भी, 

हर पल आप के साथ ये मेरा दिल ❤️ और

मेरी रूह हमेशा साथ होगी |

Happy 🥳Birthday🎂 My Baby


16.  आप 😊मुझे इतने प्यारे लगते हो,

  कि मेरे दिल ❤️ में हमेशा बसे रहते हो, 

मेरी जान तुम्हारी जगह 🙂कोई दूसरा नहीं ले सकता |

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं 

Birthday messages husband


17.  हर लम्हा प्यार ❤️ और जीवन😇 का सराबोर हो, 

फ़िक्र करा करो तुम एक दूजे😊 की हमेशा,

तुम्हारा जन्मदिन 🎂 मुबारक हो बस इन्हीं दुआओं🙏 के साथ।

आप को जन्मदिन🥳 की हार्दिक🎂 शुभकामनाएं

Birthday Messages Husband


18. मधुमक्खियों की हमेशा😌 आदत है, 

कि वो मीठे और शहद पर जाकर बैठती हैं, 

अगर आज गलती से मधुमक्खियां,

😌आप पर अचानक हमला कर दें तो,

कसूर उन मधुमक्खियों का नही आपका 😊 होगा, 

क्योंकि आज आप जन्मदिन पर सच मे बहुत😊 क्यूट और स्वीट लग रहे हो |

Happy 🥳Birthday🎂 My Baby

Happy birthday messages for husband | Best Birthday

आपको Birthday messages husband कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday messages हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Happy birthday messages for sister

Birthday messages for daughter

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday messages husband पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

1 thought on “Top 18 Birthday Messages Husband | Best Birthday messages”

Leave a Comment