इस बर्थडे messages कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday messages to daughter लाये है. इन messages को आप अपने daughter के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.
Table of Contents:
Birthday messages to daughter : birthday messages
1. तुम्हारा जन्मदिन मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।
इस दिन तुमने मुझे मां होने का सौभाग्य दिया।
शुक्रिया और जन्मदिन की बधाई तुम्हें।
2. मेरी बच्ची तुम ही मेरे आंगन की कली हो,
तुम ही मेरे बगिया की खिलती हुई खिली हो,
यह देख कर फूलों सा खिल उठा है मेरा मन,
जब से तुम हमारे घर आई हो।
जन्मदिन मुबारक मेरी बच्ची!
3. बेटी तुम्हारे हर ख्वाब पूरे हो जाए,
सारे जहान में तुम्हारा प्रभाव हो जाए,
हर राह पर तुम कामयाब रहो बेटी,
तुम्हारे चाहने से ही हर मंजिल आसान हो जाए>
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
Birthday messages to daughter
4. बेटी तुम ही मेरी हर खुशी हो,
तुम ही मेरी जान हो, और तुम ही मेरी आरजू हो,
मुझे है एतबार तुम्हारे होने पर ही,
इस दुनिया में सबसे प्यारी है बेटी।
हैप्पी बर्थडे!
हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे —> Mishras lover
5. तुम जो मिली मुझे इसलिए मैं खुशनसीब हूं,
नई ज्योति जली मेरे जीवन में तुम्हारे घर आने से,
हर दिन मुझे सबल बनाता है तुम्हारा ये ख्याल,
मैं सम्पूर्ण इंसान बना तुम्हारा साथ होने से।
जन्मदिन की बधाई बेटी!
Birthday messages daughter
6. मैंने अपनी झोली भर ली
तुम्हें खुदा से मांग कर,
अपनी दुनिया की खुशियां बटोर ली
तुम्हारी मां बनकर।
जन्मदिन मुबारक बेटी!
7. मैं आज तुम्हारा नाम लिख दूं इन चाँद तारों से,
आज मैं तुम्हारा जन्मदिन मनाऊं इन बहारों से,
लेकर आऊँ में कुदरत की वो खूबसूरती आपके लिए,
जिसे देख कर ये पूरी दुनिया हैरान हो जाए आज।
हैप्पी बर्थडे बेटा!
Daughter को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for daughter list
8. जिंदगी में तुम कभी भी न होना उदास,
एक दिन जीवन में ऐसा आयेगा उस दिन से ना होगी
तुम्हारी माँ कभी तुम्हारे पास।
जन्मदिन मुबारक हो!
Birthday messages to daughter
9. अपने दिल और अपने आशीर्वाद
के सिवा तुम्हें और क्या दूं में।
दुआ है यह मेरी कि तुम्हें मेरी उम्र भी लग जाए
और तुम सदा अपने जीवन में खुश रहना।
जन्मदिन की बधाई!
Birthday messages to daughter
10. तुम ताबीर हो हजारों ख्वाहिशों की,
तुम हकीकत हो मेरी हर एक सपनों की,
तुम ही हो मेरे दिल का छोटा सा टुकड़ा हो,
और तुम से ही मेरी हर एक उड़ान है,
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
Birthday messages for daughter
11. दुनिया की हर जगहों में से
एक जगह तुम्हारे लिए है,
इतनी सेफ है जहाँ तक कोई नही पहुँच सकता,
वो है मेरी बेटी जो मेरे दिल के अंदर बसती है।
हैप्पी बर्थडे!
12. तुम्हारे आने से मेरे जीवन में अब कोई हसरत नहीं,
मेने तुमको इस जीवन में देख लिया अब मुझे और कुछ देखने की चाहत नहीं,
मेरी बेटी मेरी चाहत है और वो मेरे लिए अनमोल है,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे आने से मुझे अब किसी चीज की कोई कमी नहीं।
आई लव यू एंड हैप्पी बर्थडे!
13. जब भी में अपनी जिंदगी में पलट कर देखती हूं,
तो मुझे सबसे खास उसमें, सबसे हसीन और सबसे बेहतरीन मेरी बेटी तुम लगती हो।
अब तुम ही मेरी जान हो, और आप सदा खुश रहना।
हैप्पी बर्थडे!
Birthday messages to daughter
14. जीवन के हर मोड़ पर में तुम्हारे साथ हूं बेटी,
बस आगे बढ़ो और हर मुश्किल चिनौती को स्वीकार करों,
मैं तुम्हे हमेशा तुम्हारे पीछे ही खड़ी मिलूंगी,
मेरी बेटी तुम हमेशा मुझे गर्व रहेगा।
हैप्पी बर्थडे!
15. बेटी तुम्हे इस जीवन में अपार
सफलता और खुशियां मिले।
तुम्हे मिले अपने लोगों का प्यार और
दोस्तों का पूरा विश्वास
जन्मदिन की बधाई!
Blessing birthday messages for daughter
16. आज ये पल आपको मुबारक,
आज ये शाम आपको मुबारक,
मेरी बेटी तुम्हें आज तुम्हारा
जन्मदिन का ये साल मुबारक हो।
17. मेरी बच्ची तुम्हारे लिए हम कामयाबी की दुआ करते हैं,
तुम्हे तुम्हारे जीवन में लंबी उम्र मिले ये हम तुम्हारे
लिए कामना करते हैं,
बेटी आप खुश रहो, और हमेशा आजाद रहो,
यही आज में खुदा से फरियाद करती हूँ।
जन्मदिन की बधाई!
18. तुम्हारे बिना अभी तक मेरी जिंदगी
मुझे अधूरी सी लगती थी,
तुमको देख कर ही मेरे जीवन की सांसे बड़ी है।
जन्मदिन मुबारक मेरी परी!
Birthday messages to daughter
19. तुम्हे देख कर कभी-2 मुझे वो दिन याद आ जाता है,
जब तुम पहली बार मेरी गोद में आई थी।
उस पल को सोचकर में आज भी खुश हो जाती हूँ
लेकिन अब मेरी बेटी तू बड़ी हो गई है,
लेकिन तेरा प्यार और तेरा मोह मुझे यादों में अब बड़ा नहीं होने दे रहा।
बेटी तुम्हे एक और जन्मदिन मुबारक हो!
20. मेरी बेटी तुमसे ही हम आज पूरे हुए,
तुमसे ही आज हम सम्पूर्ण हुए,
तुम्हारे आने से हमारा जीवन हो गया खास,
हमेशा यही एहसास हमारे जीवन में बना रहे,
उस खुदा से हम यही फरियाद करते हैं।
हैप्पी बर्थडे!
Unique birthday messages for daughter
आपको Birthday messages to daughter कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday messages हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Happy birthday messages for sister
Top 20 Birthday messages for daughter
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday messages to daughter पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
1 thought on “Super 20 Birthday messages to daughter | Best birthday messages”