इस बर्थडे shayari कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 25 Birthday messages to sister लाये है. इन messages को आप अपने sister के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.
Table of contents:
- Birthday messages to sister
- Birthday messages sister
- Happy birthday messages for sister
- Happy birthday messages sister
Birthday messages to sister : birthday messages
1. एक सबसे अच्छी बहन का होना
सबसे अच्छे दोस्त के होने जैसा है.
वो हमेशा आपके साथ खड़ी रहती है,
फिर चाहे कैसी भी कोई परिस्तिथि हो,
ये बात आप अच्छे से जानते हो ।
।। हैप्पी बर्थडे सिस्टर ।।
2. अब तो कई सालों सी बीत गए,
लेकिन सबसे करीब आप मेरे अभी भी हो,
ठीक वैसे ही जब हम लोग का बचपन था।
सबसे पहले आपको धन्यबाद क्योंकि
आप मेरी सबसे प्यारी बहन और एक अच्छी दोस्त हो ।
।। Many many happy returns of the day, My little sister ।।
3. बहन तो बहन होती है फिर चाहे कैसी भी हो,
इसलिए सबसे प्यारी मेरी बहन को
।। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।
Birthday messages to sister
4. तुम्हारे जैसी सिर्फ एक प्यारी सी बहन की कीमत
सोने और हीरे से भरे हुए समुद्र से बहुत अधिक है।
।। हैप्पी बर्थडे बहना ।।
हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover
5. हर समय बहन हमारे आस पास नहीं होती,
लेकिन जब-जब भी वो हमारे पास होती है,
तब-तब कुछ बात ही अलग सी होती है।
।। हैप्पी बर्थडे बहन ।।
Birthday messages to sister
6. दीदी, आप दुनिया की सबसे प्यारील दीदी में से एक हो,
मेरा साथ और मेरी देखभाल करने वाली प्यारी बहन हो। ।।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ।।
7. जब से आप हमारे घर आई हो,
उसके लिए बहुत शुक्रिया क्योंकि इस
परिवार को आपने और भी बेहतर बनाया है ।
।। हैप्पी बर्थडे ।।
Sister को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for sister list
8. दुनिया में सबसे अच्छा दोस्त एक हमारी
बहन खुद भी होती है
और बहन दुनिया की सबसे अच्छी विश्वासपात्र
इंसान होती है।
।। जन्मदिन मुबारक मेरी प्यारी बहन ।।
Birthday messages to sister
9. आज तक का मम्मी और पापा की
तरफ से सबसे अच्छा उपहार,
प्यारी बहन वो आप ही हो मेरे लिए।
।। हैप्पी बर्थडे बहन ।।
10. मेरी प्यारी सी चुलबुली,
नटखट और मस्तीखोर बहन को,
।। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।
Birthday messages sister
11. बहन एक शीशे के समान होती है,
जहां पर हम खुद को देख कर अपने अंदर
पता लगा सकते है कि हम वास्तव में कौन हैं।
।। जन्मदिन मुबारक हो बहन ।।
12. बहन आप मेरी सबसे अच्छे दोस्त,
और सबसे विश्वासपात्र इंसान हो,
बहन के बिना हम कभी भी किसी
जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।
।। जन्मदिन मुबारक हो बहन ।।
13. अगर इस दुनिया की सारी
सभी प्यारी बहनें आप जैसी होतीं,
तो सच में इस दिन ये धरती स्वर्ग होती।
।। जन्मदिन मुबारक हो बहन ।।
Birthday messages to sister
14. लोग हमारे जीवन में अचानक आते हैं,
और आकर एक दिन चले जाते हैं,
लेकिन बहनों का प्यार हमारे जीवन में
हमेशा हमारे साथ बना रहता है।
।। लव यू सिस्टर । हैप्पी बर्थडे ।।
15. बहन तुझे हमेशा मुस्कुराते देख
मुझे बहुत अच्छा लगता है
क्योंकि आपकी ये मुस्कान ही
मेरे जीवन की पूरी दुनिया है।
।। हैप्पी बर्थडे प्यारी बहना ।।
Happy birthday messages for sister
16. आपके पास एक प्यारी सी नटखट बहन है
तो इसका मतलब यह है कि आपके पास हमेशा
एक बैकअप आपके साथ है।
।। Happy Birthday Sister ।।
17. दीदी में एक बात कहु आपसे
कि आप मेरी एक बहन ही नहीं
बल्कि मेरी सबसे अच्छी मित्र भी हो.
।। हैप्पी बर्थडे सिस्टर ।।
Birthday messages to sister
18. कभी तो बहनों के साथ बात करना भी
हमारे लिए एक थेरेपी का काम करता है.
।। Happy Birthday to my Therapist Sister ।।
19. दीदी, हमेशा आपने मुझे यही सिखाया है,
कि कैसे लोगो से लड़ना है और कैसे किसी से प्यार करना है।
।। Happy Birthday Sis ।।
20. मेरी प्यारी सी बहन, जब-जब भी मुझे
कभी मदद की जरूरत भी पड़ी थी,
तो तुम वहां हमेशा मेरे लिए मौजूद खड़ी थी ।
इसके लिए धन्यवाद।
।। और जन्मदिन मुबारक हो ।।
Happy birthday messages sister
21. ओह मेरी जीवन की प्यारी बहना,
तू हमेशा मेरे जीवन भर साथ रहना,
मेरी नज़रों में तुम हो सबसे अनमोल।
।। जन्मदिन मुबारक ।।
22. तुम एक प्यारी सी बहन हो
जो जन्नत में धूप की सबसे
खूबसूरत किरण के समान हो।
।। जन्मदिन मुबारक बहन ।।
23. आप वो मेरे जीवन की सबसे अच्छी बहन हो,
जिसे हर कोई अपनी ज़िन्दगी में जरूर मांगता है।
मेरा हमेशा हर पल साथ देने के लिए धन्यवाद्।
।। जन्मदिन की शुभकामनाएं ।।
Birthday messages to sister
24. इस दुनिया में आपको बहुत ही कम ऐसी चीज़ें होती हैं
जिनकी कभी भी एक्सपायरी डेट नहीं होती,
जिसमे से एक एग्जाम्पल आपकी बहन का प्यार भी है।
।। Happy Birthday Sister ।।
25. मुझे पता है कि हर कोई अपनी बहन और बहन, अपने भाई को हर समय एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं,
लेकिन भाई बहन एक दूसरे के बिना नही रहे सकते है।
।। जन्मदिन मुबारक दीदी ।।
Birthday messages | Happy birthday messages for sister
आपको Birthday messages to sister कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday messages हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Top 20 Birthday messages for daughter
Top 18 Happy birthday messages for sister
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday messages to sister पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
2 thoughts on “Top 25 Birthday messages to sister | Best Birthday”