Super 15 Happy Birthday Status In Hindi | Best Birthday

हम आ[के लिए Status कि पोस्ट लाये है। जिसमें हम Super 15 happy birthday status in hindi लाये है. इन बेहतरीन status को आप अपने प्रिय के birthday पर जब भेजोगे। तो आप उनका दिल खुश कर देंगे। वो आपको जन्मदिन बेहतरीन बनाने के लिए शुक्रिया अदा करेंगे।

Happy Birthday Status In hindi : Birthday Status

1.  तुम अपने जीवन में जियो हजारो साल,
साल का हर एक-एक दिन हो दस हज़ार।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !


2.  आपके दिल की हो पूरी हर ख्वाहिशें,
आपको मिले इस जहाँ में हर एक खुशियों,
अगर आप करें भगवान से एक दुआ,
भगवान आपकी पूरी कर दे सारी दुआ.
जन्मदिन मुबारक हो.

birthday status


3.  आपको मिल जाये इस दुनिया की सारी खुशियाँ,
मन खिल जाये आपका अपनों से मिल के,
कभी आपके चेहरे पर दुःख की शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर ये है मेरी दिल से शुभकामनाएं.

happy birthday status in hindi


4.  आज आकाश में इतने सारे तारे है,
की आज अंधेरा होने का नाम न हो,
आपके जीवन में आये अनेकों खुशियां,
फिर आपके जीवन में न हो कभी गम का नाम.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

happy birthday status


हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे –> Mishras lover

5.  आज जन्मदिन पर तोहफे मैं तुम्हे अपना दिल ही देता हूँ,
और ये हसीन मौका आज में गवाना नहीं चाहता हूँ,
आज कह देता हूँ मैं अपने दिल की तुम्हारे सामने बात,
और साथ ही देता हूँ तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाये.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.


Happy birthday status hindi

6.  आपके चेहरे पर हमेशा फूलों की मुस्कान रहे,
और झरनों सा रहे आपकी आवाज़ में तराना,
आपके जन्मदिन पर देते है यही शुभकामनायें,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा यूँही अब बनी रहे.


7.  जन्मदिन पर है ये ख़ास लम्हें आपको मुबारक,
आँखों में बसे है आपके नए ख्वाब आपको मुबारक,
आपके लिए जिंदगी जो लेकर आई है आज,
वो हंसी, खुशियां और सौगात आपको मुबारक हो.
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.


8.  मेरे दिल से आपके लिए दुआ है,
कि आप हमेशा अपने जीवन में खुश रहो,
जहाँ भी रहो तुम वहाँ न पहुँचे कभी गम,
कितना गहरा है तुम्हारा दिल इस समंदर की तरह,
तुम्हारा दामन सदा खुशियों से यूँही भरा रहे.
जन्मदिन मुबारक हो.

happy birthday status in hindi


9.  कभी न जाये मुस्कान हमेशा आपके होंठो से,
कभी न आये आंसू आपके इन पलकों पे,
पूरा हो जीवन में आपका हर एक ख्वाब,
और जो ख्वाब कभी पूरा न हो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.


10.  जीवन तुम्हारा अब यूँही फूलो सा महकता रहे,
खुशियां खुद आकर चूमे हमेशा कदम तुम्हारे,
और हमारे दिल से तुम्हे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.


Happy birthday status in hindi 2023

11.  आपका जन्मदिन हैं आज बहुत “ख़ास”
क्यूँकि सबसे ज्यादा रहते है हम आपके दिल के “पास” और आज पूरी हो आपकी हर एक “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.


12.  आपको उगता हुआ सूरज देता है ढेरों दुआऐ ,
और खिलता हुआ फूल भी देता है आपको खुशबु,
मैं गरीब आपको तो कुछ दे नहीं सकता,
मगर आपको लम्बी उम्र जीने की दुआ देता हूँ !

birthday status


13.  माँ की दुनिया भी सब को जन्नत सी लगती है,
जब-जब भी में तेरी गोद में सर रख के सोता हूं,
मईया मुझे प्यार तुझसे इतना है,
कि इसे कोई नाप नहीं सकता,
तू ही मेरा सब कुछ है ओह मेरी माँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy birthday status in hindi


14.  आकाश में जिसका कोई अंत नहीं,
उसे हम सब कहते है ब्रह्माँड,
और जिसकी ममता का कोई नही होता मोल,
उसे हम सब कहते है माँ,
Happy

Birthday Mom!

बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift


15.  मेरी हर छोटी-से-छोटी ख़ुशी के लिए,
मेरे पापा सब कुछ आसानी से सह जाते है,
वो मेरी पूरी करते है हर एक इच्छा,
तुमसे ना कोई है दूसरा अच्छा,
आपको देता हूँ में जन्मदिन मुबारक,
आपका यह प्यारा सा बच्चा.


Happy birthday status download | Best Birthday

आपको happy birthday status in hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday status हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Birthday messages to sister

Birthday messages brother

5 thoughts on “Super 15 Happy Birthday Status In Hindi | Best Birthday”

Leave a Comment