Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi | दोस्त को ऐसे करें बर्थड़े विश Latest 2024

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi : दोस्तों इस आर्टिकल मैं जन्मदिन विशेज देखने को मिल जाएंगी, जो बहुत ही मजेदार हैं, जिन्हें आप अपने फ्रेंड, बेस्ट फ्रेंड, गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, और आपके इस विश करने के तरीके से आप जिन्हें विश करेंगे उन्हें भी बहुत अच्छा महसूस होगा , और शायद ही आपके सिवा आपके दोस्त को किसी ने ऐसे विश किया होगा, तो चलिए फिर आपको बताते हैं, कौन सी हैं, वो विशेज जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं, उनके जन्मदिन पर।

और वैसे भी हमारे जीवन मैं हंसी मजाक का होना बहुत महत्व रखता है, तो इसलिए लिए हम आपके लिए Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप और आपके दोस्त दोनों खिलखिला उठेंगे तो चलिए जानते हैं उनके बारे मैं।

हिन्दी मैं जोक्स शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे :- HindiJokesAdda

Funny Birthday Wishes In Hindi

मैंने देखा इस बार जन्मदिन आते आते,
फट गए थे आपके चड्डी और बनियान,
इसलिए आपको गिफ्ट मैं दे रहा हूं,
नए चड्डी और बनियान…!
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त।


आपके बर्थडे पर भगवान से यही दुआ है,
आपको यह सद्बुद्धि दें कि,
बर्थडे विश करने वाले को सिर्फ,
थैंक्यू नहीं पार्टी दें…!


मस्ती भरी रात है, तू भी मेरे साथ है,
भूत भी भाग जाएंगे, तुम्हें देखकर,
कुछ अलग ही तुम्हारी बात है…!


आज आपके जन्मदिन के दिन,
खुशी के चार चांद लग जाएं,
अगर हमें दे दो बर्थडे की पार्टी…!


आपके बर्थडे पर सिर्फ भगवान से यही दुआ है,
तुम्हें दौलत दे, शोहरत दे, खुशी दे,
और अगर आप दो जन्मदिन की पार्टी,
तो हमें भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दे….!

Best Birthday Gift For Best Friend Girl | अपनी बेस्टफ्रेंड (लड़की) के बर्थड़े पर दें कुछ ऐसे गिफ्ट्स New 2023


आज सुबह से आपका फोन ट्राई
कर रहा था, बार बार बंद बता रह था,
फिर सुनने मैं आया आज आपका जन्मदिन है…!


मुझे एक बात जाननी है,
आप बर्थडे के दिन ही क्यों,
सुंदर नजर आते हो, अब पता चला,
तुम मेकप करके आते हो….!


आप कितने अच्छे हो,
आप कितने दुलारे हो,
आप कितने सच्चे हो,
और एक हम हैं, जो तेरे जन्मदिन पर,
भी सिर्फ झूठ ही बोले जा रहे हैं…!


पता है, आज बर्थडे है , तुम्हारा,
लेकिन आपकी अब उम्र है,
मंदिर में भजन गाने बजाने की…!


बहुत मिले हैं, तुम जैसे दोस्त,
लेकिन इतना याद रखना,
लेकिन लाखों मैं मिलता है, हमसा दोस्त…!


Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi English

आपके सर पर है, टोपी लाल,
ऊपर से आपके हाथों में रेशम का रुमाल,
तू जन्मदिन की पार्टी नहीं देगा,
तो तुझे पढ़ भी सकते हैं जूते हजार….!


शुक्रिया करो ऊपर वाले का,
जिसने हमें तुमसे मिला दिया,
एक सुंदर समझदार दोस्त हमने,
ना सही आपने तो पाया.. !


ना तो छप्पर फाड़ के टपके हो,
ना ही कहीं से गिराए गए हो,
सोचती तो हूं हर रोज कहां मिलते हैं,
आप जैसे लोग लगता है, आप,
सिर्फ ऑर्डर देकर ही बनवाएं गए हो….!


देखा है, कभी आपने कैसे मटकते हो,
ऊपर से कितना उछल के चलते हो,
हम मानते हैं, आपका बर्थडे है,
फिर इतना काहे फुदकते हो…!


तुम्हारे बर्थडे पर बजाऊंगा यही तराना,
अभी तक महीने मैं सिर्फ एक दिन नहाए थे,
अब से डेली नहाना, ना चलेगा कोई बहाना…!


तुम दबा की जिओ हजारों साल,
लेकिन मेरे जीवन मैं न आना अबकी बार…!


सुनी यार तुम्हारे जन्मदिन पर तुमको प्यार,
अगर इसबार भी जन्मदिन की पार्टी नहीं देगा,
तो हो जाए तुम्हारी GF की शादी किसी और,
भाई के नाल…..!


इधर उधर घूमने को तो दिल चाहता है,
लेकिन कभी घुमाने नहीं ले जाता है,
तू तो सिर्फ जन्मदिन की बधाई लेना जनता है,
लेकिन पार्टी कभी नही देना चाहता है…!


Short Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi

प्लाटिंग हो रही है, अब सुधर जा,
कहीं आपकी जन्मदिन पार्टी मैं,
कोई गिर न जाए तुम्हारे उजड़े चमन पे…!


तुम्हारे जैसा अगर मिल जाए यार,
फिर कहां रहता है, जीवन से प्यार,
दिल पे ना लेना इसे मजाक समझ लेना…!


अगर मिल गई हो फुरसत भाभी की,
लात, घुसे से तो आज शाम को आ जाना,
अपने बर्थडे का केक खाने को…!


तुमको बर्थडे की राम राम,
दबा के खाओ केले दबा के खाओ आम,
हो जाओ ऐसे बलशाली जैसे,
बजरंग बली हनुमान….!


ऊपर वाला करे इस जन्मदिन हो जाओ,
इतने फनी जो लुटा दो हम पे छुपी हुई मनी…!


बर्थडे मनाओ तुम इतने अच्छे से,
हर रोज मार खाओ, अपने लाडले ही बच्चे से…!


ना गिला करता हूं, ना ही किसी से,
शिकवा करता हूं, तू दे दे बर्थडे की पार्टी,
बस हर रोज यही दुआ करता हूं…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Best Friend

इन्हें भी पढ़ें :-

Surprise Birthday Ideas For Best Friend In Hindi | अपने खास दोस्तों को जन्मदिन पर दें ये सरप्राइज New 2023

Top 10 Best Birthday Gift For Best Friend in Hindi | दोस्त के बर्थडे लिए यादगार गिफ्ट्स New 2023

Creative Birthday Decoration Ideas For Husband | कुछ ऐसे बनाएँ पति का बर्थड़े मज़ेदार Best 2024

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Funny Birthday Wishes For Best Friend In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment