Birthday Wishes For Wife In Hindi | अपनी पत्नी का जन्मदिन और भी मजेदार बनाएँ इन विशेस के साथ Latest 2024

Birthday Wishes For Wife In Hindi

अगर आप भी वाइफ के बर्थडे के खास मौके पर उन्हें खुश करना चाहते हैं, तो गिफ्ट्स के बजाय आप ये प्यार भरे मेसेज भेजकर उनकी दिन को हसीन बना सकते हैं।

Birthday Wishes For Wife In Hindi: जन्मदिन हर किसी की जिंदगी का बेहद खास दिन होता है, और अगर ऐसे मैं आपकी पत्नी का जन्मदिन आ रहा हो तो आप उन्हें गिफ्ट्स के अलावा कुछ और भी उपहार में देना चाहते हैं, तो आप अपनी पत्नी के लिए इन Birthday Wishes का चुनाव कर सकते हैं, और वैसे भी तुम्हारा दिया हुआ गिफ्ट एक बार को आपकी वाइफ भूल सकती हैं, लेकिन आपके द्वारा कहे गए शब्दों को वो हमेशा याद रखेंगी तो आप इन संदेश को एक बार जरूर पढ़ें और अपनी वाइफ को भेजें।

तो ऐसे में आप भी अपनी वाइफ के बर्थडे पर यूनिक बढ़ाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां पर आपको Birthday Wishes For Wife In Hindi मैं चुनिंदा मैसेज देखने को मिल जाएंगे, जो आपको भी पसंद आयेंगे।

हिन्दी मैं जोक्स शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे :- HindiJokesAdda

Happy Birthday Wishes For Wife In Hindi

तुम जैसी मां हो उसी वजह से मेरे लिए,
अच्छा पिता बनना बेहद सरल हो गया,
अच्छी वाइफ और एक अच्छी मां,
बनने के लिए धन्यवाद…!


कुछ लोग प्रेम का मतलब जानने,
के लिए किताबें और स्टोरी पढ़ा करते है,
मुझे तो सिर्फ आपकी आंखों में,
देखना ही बेहद अच्छा लगता है…!


मैने हर पल तुम्हें अपना बनाने का,
ख्वाब देखा था,
और जब मेरी आंख खुली तो ये एहसास हुआ,
तुम तो पहले से ही मेरे हो,
यूं तुम्हारा मेरा होना बहुत खुशी देता है…!


मेरा प्रेम तुम, संसार तुम,
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट भी तुम,
यह डोर हमेशा मजबूत रहे,
क्योंकि मेरे जीवन का आधार तुम…!

Top 10 Best Birthday Gift For Wife India In Hindi | पत्नी के जन्मदिन पर ये खास उपहार दे?


मेरे लिए तो हर दिन बहुत खास है तुम्हारा,
आप पर अपना सब समर्पित करता हूं,
यूंही हमेशा खुश रहो जीवन मैं,
बस यही हर समय फरियाद करता हूं मैं…!


आपका फ्री हिट जैसा चेहरा,
जब भी सामने मेरे आता है,
तुम यकीन मानो मेरा ये दिल,
बाउंड्री पर चला जाता है…!


सूरज मैं आग है, चांद मैं भी दाग है,
मेरे साथ आप हो, ये तो मेरी किस्मत है…!


Heart Touching Birthday Wishes For Wife In Hindi

ना शोहरत का प्यासा हूं,
ना ही दौलत की हसरत है।
हर जन्म आप मेरी रहो, बस इतनी सी,
खुदा से ख्वाहिश है, मैं आपका,
मेरा हर दिन आपका हो…!


बर्थडे का सबसे मीठा केक भी,
इतना मीठा नहीं हो सकता,
कितनी मीठी आप हो…!


मेरे जीवन मैं आने और,
उसे खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद…!


हमारी शादी को कितने ही साल,
क्यों न हो जाएं, लेकिन सिर्फ दो पल होंगे,
जब मैं आपके साथ रहना चाहूंगा,
अभी और हमेशा के लिए…!


आपको मिले संसार की हर खुशी,
परेशानियों से ना हो कोई वास्ता,
आप चलो जिस भी रास्ते से,
वही कामयाबी का हो रास्ता…!


वैसे तो मुस्कुराती हुई जिंदगी हमारी,
तो चलो फिर इसे और अच्छा बनाते हैं,
आपके बर्थडे पर अपनेपन की,
मिठास से आपके सौ साल का केक बनाते हैं…!


आज आपका जन्मदिन उपहार,
आपको क्या लाकर दूं, सोच रहा हूं,
आज फिर से दिल दे दूं….!


तुम्हारा साथ मुझे दुनियां मैं कहीं,
खोने नहीं देता, तेरा मुझे कभी रोने नहीं देता,
तुम्हारी फिक्र में दिल चैन से सोने नहीं देता,
चाहता तो हूं, तुम्हारी हर परेशानी अपनी बना लूं,
लेकिन तुम हो जो ऐसा कभी होने नहीं देती….!


वादा 7 जन्मों का किया है आपसे,
कैसे भी इसे तोडूंगा नहीं,
परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों,
लेकिन आपका साथ कभी छोडूंगा नहीं…!


बड़ी किस्मत से मिले हो तुम,
मेरे लिए हो लाखों मैं एक,
मेरा जीवन भर दिया है मिठास से आपने,
लगता है, स्ट्रॉबेरी केक हो तुम…!


आज मुबारक, कल मुबारक,
आपको जीवन का हर पल मुबारक,
बर्थडे की हार्दिक बधाई,
आपको इसका हर एक पल मुबारक…!


तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी से खिल गई है,
लगता है, दुनियां की सारी खुशी मिल गई है,
अपने खिले चेहरे पर कभी उदासी ना लाना,
आपकी मुस्कुराहट से मिली मुझे ये जिंदगी है…!


सितारों सी चमकती रहो तुम,
जीवन मैं कभी भी न हो कोई परेशानी,
आपको मिले लंबी आयु दुनियां मैं,
क्योंकि तुम ही पूरी कहानी हो मेरी…!


Best Birthday Wishes For Wife In Hindi

प्रिय मुबारक हो यह दिन,
तुम हमेशा ऐसे ही हंसती रहो,
क्यों न आए जिंदगी में छाव धूप,
मेरे साथ ऐसे ही रहना…!


हम तुमसे प्यार कितना, ये तो मैं,
कह नही सकता, तुम्हारे बिना एक भी पल,
रह नहीं सकता, तुम बनी रही मेरे जीवन,
अटूट हिस्सा, आपस एक पल को दूरी,
सही नहीं सकता…!


मुबारक हो आपको बर्थडे तुम्हारा,
चमकता रहे यूंही गुलशन हमारा,
हमेशा रहें एक दूसरे के बनाकर,
आए न जब तक जिंदगी का किनारा…!

इस बर्थडे पर आपको अनोखा,
गिफ्ट देता हूं, आपके कदमों मैं अपना,
पूरा संसार देता हूं, रहूंगा मैं हमेशा,
बनकर आपका, आपको फिर से
अपना इकरार देता हूं…!


एक बात कहूं आपसे,
आप मेरी वाइफ नहीं, मेरी जाने तमन्ना हो,
मेरे दिन तुम मेरी रात तुमसे है,
तुम मेरे जीवन का अभिमान हो…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Birthday Wishes For Wife In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Wife

इन्हें भी पढ़ें :-

Top 18+ Best Birthday Wishes For Wife in hindi 2023 [Latest] | पत्नी के लिए जन्मदिन की बधाई

Top 15 Best Birthday Gift For Wife In Hindi | पत्नी को दें ये बेस्ट रोमांटिक उपहार Latest 2023

Top 18 Birthday Messages For Wife | Best Birthday Messages

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Birthday Wishes For Wife In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment