Top Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home | हर महीने घर पर बेटी का बर्थड़े ऐसे मनाएँ New 2023

Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home

दोस्तों इस पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home मैं बताया है, कि बेटियाँ घर की लक्ष्मी होती हैं, और जिस घर मैं बेटियाँ जन्म लेती हैं, उस घर की बात ही कुछ अलग होती है, क्युकी बेटियाँ तो किस्मत वालो को मिलती हैं, और अगर आपके घर भी नन्ही सी परी आयी है, और आप उसका बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, हर महीने लेकिन आपके पास आईडिया नहीं हैं, कैसे करे और क्या- क्या कर सकते हैं, घर पे बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करना, तो आपको यहाँ कुछ बेस्ट तरीके मिल जायेंगे,

अपनी परी जैसी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए, लड़को के इस दुनिया मैं आने पे तो सभी बर्थडे मनाते है, लेकिन लड़कियों के आने पे क्यों नहीं, बेटी तो लक्ष्मी का रूप होती हैं, जिनके आने से घर मैं खुशी और लक्ष्मी दोनों आ जाती है, तो इस बार अपनी बेटी का बर्थडे भी धूम- धाम से मनाएं, और दिखा दें, सबको आप अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं। तो चलिए हम आपको बता दे कैसे आप, Monthly Birthday Ideas For Baby At Home सेलिब्रेट कर सकते हैं।

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी

जब आपकी बेटी एक महीने की हो जाए | When Your Daughter Turns One Month Old

धीरे- धीरे आपकी बेटी एक महीने की हो गयी, और आप अपनी खुशी जाहिर Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home करना चाहते हैं, उसका छोटा सा बर्थडे घर पे सेलिब्रेट करके, तो आप उसे कुछ इस तरह कर सकते हैं, चारो तरफ गुब्बारे फैला दे, और जो भी आप अपनी बेटी के लिए, खिलौने लेकर आये है, वो भी सब निकाल के बेटी के पास रख दें,  और दो चार बड़िया बड़िया फोटो खीचें, जिससे आपकी बेटी जब थोड़ी बड़ी हो जायेगी, तब आप उसे दिखा सकते हैं, जब तुम छोटी थी, तब हमने तुम्हारा जन्म दिन ऐसे मनाया था।

जब आपकी बेटी 3 महीने की हो जाए | When Your Daughter Turns 3 Months Old.

अब कुछ टाइम बाद आपकी बेटी तीन महीने की हो गयी है, तो आप उसके लिए Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home के लिए, प्यारी- प्यारी मार्केट से ड्रेस ला सकते है, जिन्हें पहन के आपकी बेटी परी जैसी लगेगी, और फिर उसके बाद मम्मी- पापा अपनी बेटी को गोद मैं लेकर फैमिली फोटो क्लिक कर सकते है, जो कि ऐसा समय होगा, जो कभी लौटके नही आयेगा, आप सिर्फ फोटो मैं देख के ही याद कर सकते हैं,  तो आप ऐसे ही हर महीने कोई गिफ्ट लेके दे सकते हैं, या फिर कोई अच्छे कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिनसे आपकी यादे जुड़ी रहे।

जब आपकी बेटी 5 या 6 महीने की हो जाए | When Your Daughter Turns 5 or 6 Months Old.

बच्चे जब 5- 6 महीने के हो जाते हैं, तो माँ- बाप भी उनके लिए सपने देखने लगते हैं, तो इस बर्थडे पर आप Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home की जरिये, उसे पड़ने वाली कोई चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, आपने देखा ही होगा मार्केट मैं, अगर आप अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते हैं, तो उनसे रिलेटेड भी खिलौने मिल जाते है, जिन्हे देख के बच्चे छोटे से ही सीखने लगते है, और घर मैं जब बेटी आयी हो, और उसके पैरों मैं पायल का होना बहुत अच्छा लगता है, जिससे वो चले फिरे तो जो छन् – छन्  की आवाजे आती हैं, वो बहुत अच्छी लगती हैं।

पहला जन्मदिन समारोह | 1st Birthday Celebration Of Daughter

जब आपकी बेटी पूरी एक साल की हो जाती है, तब कुछ हटके ही करना चाहते हैं, उसके बर्थडे पे जो रिश्तेदार आये, तो देखते ही रह जाएं, तो उसी से रिलेटेड हम आपको कुछ अच्छे Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home हम आपको यहाँ बताएगे।

Best Birthday Decoration Ideas At Home In Hindi | जन्मदिन पर सजावट करने के नए-नए विचार Latest 2023

1. गुब्बारे डेकोरेशन | Ballon Decoration For Birthday


आप गुब्बारे खरीद के अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली जगह को डेकोरेट कर सकते हैं, जो कि बच्चों को काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं, आपको काफी कलर के गुब्बारे मिल जायेंगे, जो एक अच्छा सा लुक देंगे, आपके घर को रेस्टोरेंट से भी अच्छा बना देंगे।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

2. फ्लोवर्स डेकोरेशन | Flowers Decoration On Birthday


बर्थडे सेलिब्रेशन वाली टेबल को फूलों की सहायता से भी डेकोरेट कर सकते हैं, फूलों से डेकोरेट करने का आईडिया कभी पुराना नहीं, हो सकता और हर तरफ फूल पत्ती का उपयोग करे, जो कि काफी ज्यादा अच्छे भी लगते हैं, और अच्छी खुशबु भी मिलेगी, और जब आप यहाँ फोटो क्लिक करेगे, तो एक दम बाहर जैसी फीलिंग आयेगी और Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home मैं उसके बाद मज़ा ही आ जाएगा।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

3. पिंक बर्थडे केक | Pink Birthday Cake For Daughter


गर्ल्स को ऐसे ही कलर ज्यादा पसन्द आते हैं, तो मार्केट से आप ऐसी ही कोई अच्छी डिजाईंन की केक ऑर्डर कर सकते हैं, जो कि सबको बहुत पसंद आयेगी, आपकी बेटी के बर्थडे मैं हर एक चीज यूनिक नजर आयेगी, लोग देखते ही रह जायेंगे।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

4. कंफ्टेबल सीट | Comfortable Seating


अब Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home से जुड़ी सब प्लानिंग हो गयी हैं, तो बात करते हैं आपके घर आने वाले मेहमानों की, तो उनके बैठने उठने के लिए सोफे या फिर कुर्सियां लेकर आये जिससे आराम से बैठकर आपकी बेटी का बर्थडे एंजोय कर पाए, इसे देख कर सब लोग यही सोचेंगे घर पे भी ऐसा इंतज़ाम किया है, घर लग ही नहीं रहा, सबके बारे मैं प्लानिंग की गयी है।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

5. पार्टी फूड | Party Food For Birthday


जब आप इतना सब कुछ करेगे, और आपके गेस्ट भी आएँगे तो आपको उनके खाने पीने के बारे मैं भी ध्यान रखना है, आप कुछ ड्रिंक्स या फिर कॉफी जैसी व्यवस्था कर सकते हैं, और खाने के लिए फास्ट फूड, छोले भटूरे जैसी बहुत सी चीज़े बनवा सकते हैं अपने बजट अनुसार जिससे कोई आपके घर से भूखा ना जाए, और आपके घर आए मेहमानो को ये Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home सजवाट बहुत ज्यादा पसंद आने वाली हैं।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

6. बेटी के लिए गिफ्ट्स | Beti Ke Liye Gifts


जब बेटी बड़ी हो जाती हैं, और बात हो उनके बर्थडे की तो गिफ्ट देना तो बनता ही है, आप उनके लिए अच्छी- अच्छी ट्रेंड के हिसाब से ड्रेस ला सकते हैं, जो कि आपकी बेटी पे अच्छी लगे, और आप उसके लिए खिलौने भी ला सकते हैं, खिलौनों से खेलने की यही उम्र होती है, और आपकी बेटी को भी अच्छा लगेगा खिलौने के साथ खेलने मैं, और सबसे ज्यादा जो बच्चों को पसंद होती है, वो है चॉकलेट तो वो लाना ना भूले, और आप इस तरह Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home कर सकते हैं।

Buy On Amazon / Amazon पर खरीदें

तो दोस्तो उम्मीद करता हूँ, आपको ये Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home थीम्स काफी ज्यादा पसन्द आयेंगी एक बार घर मैं ट्राई करके जरूर देखे, और इस अंदाज़ से बेटी का जन्म दिन सेलिब्रेट करें, जो कि एक बेहतरीन तरीका है, जब आपकी बेटी अपने छोटे से बड़े होने तक के सफर की फोटो देखा करेगी, तो सिर्फ इतना ही सोचेगी कितना प्यार करते हैं, मेरे मम्मी पापा तो ये मौका जाने ना दे, इसे यादगार बनाएं,तो इस अंदाज़ से Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home आपके घर मैं बर्थड़े मनाने का मज़ा ही आ जाएगा।

आपको हमारे आईडियास जरा भी पसन्द आये हो तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मैं कॉमेंट करके भी हमे बता सकते हैं, और अगर आपके पास इससे भी अच्छे आईडिया हैं, तो हमारे साथ साझा करें, जिससे हम ऐसे ही यूनिक तरीके अपनी पोस्ट के जरिये लोगो तक पहुँचा सकें,और आपको हमारी वैबसाइट पर Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home जैसी ओर भी पोस्ट आपको मिल जाएंगी।

             धन्यवाद🥀❤
हिंदी में जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी जोक्स

More Birthday Ideas For Baby Girl

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Girl At Home को पढ़ा और शेयर किया

Leave a Comment