Best Monthly Birthday Ideas For Baby Girl | बच्ची के जन्मदिन के लिए शानदार आइडियाज 2023

हमने अपने इस आर्टिकल में Monthly Birthday Ideas For Baby Girl के बारे में कुछ खास जरुरी बातें और खास पॉइन्ट बताये हैं, जो एक माता-पिता के लिए बहुत जरुरी हो सकते हैं।

माता-पिता के जीवन में बच्चों का होना बहुत ही जरुरी होता हैं, क्योंकि जीवन में माता-पिता जो भी करते हैं, अपने बच्चों के लिए ही करते हैं, और उनके लिए ही सब कुछ छोड़ के जाते है, माता-पिता के जीवन में जब एक बेटी जन्म लेती हैं, तो माता-पिता कई सारे सपने उससे जोड़ने लगते हैं, वो लोग हमेशा उसके भविष्य के बारे में सोचते हैं, और उस बेटी के लिए हमेशा कुछ न कुछ अच्छा ही करने की सोचते हैं,

जैसे ही बेटी एक महीने की होती है, तो कुछ लोग उसका बर्थडे एक महीने से ही मनाना शुरू कर देतें हैं, जिन माता-पिता की आर्थिक स्थिति सही होती हैं, वो अपने बच्चे का शुरुआत के महीने से ही उसका बर्थडे मनाना शुरू कर देते हैं,

तो आपने उन महीनो को कैसे सेलेब्रिट करेंगे, उन पर ही कुछ आइडियाज आपको बताएंगे जाएंगे, तो चलिए हम आपकों जल्दी से Monthly Birthday Ideas For Baby Girl के लिए कुछ आइडियाज बता देते हैं, जिससे आप अपने बच्चे का बर्थडे बड़े प्यार और अच्छे से सेलेब्रेट कर पाये।

हमारी इस bestbirthday.in website में आपको इससे रिलेटिड बहुत सी पोस्ट मिल जायेगी जो शायद आपके बहुत काम आ सकती हैं जैसे :- papa ke birthday par kya gift de, Mummy ke birthday par kya gift de, boyfriend ke birthday par kya gift de, girlfriend ke birthday par kya gift de ऐसी ही आपको बहुत सी पोस्ट हमारी bestbirthday.in में मिल जायेगी।

Listwise Monthly Birthday Ideas For Baby Girl | महीने के हिसाब से बर्थडे मनाए

Birthday Ideas For One Month Baby

मान लो आपकी बेबी 1 मंथ की हो गयी, और आपने पहले महीने ही उसका छोटा-मोटा birthday मनाना हैं, तो आप इसमें अपनी बेबी के चारों तरफ कुछ खिलौने रखकर और एक प्यारी सी फ़ोटो क्लिक कर सकतें हैं, जिससे आप उस फ़ोटो को अपने बेटी को भविष्य में दिखा सकती हों, बेटा आप एक मंथ के तो ऐसे दिखते थे।

Birthday Ideas For 2nd Month Baby

जब आपकी बेटी 2 मंथ की हो जायें, तब आप उसके लिए कुछ क्यूट सी ड्रेसेस भी खरीद कर उन्हें पहनाकर उनके साथ बराबर में लेट कर फिर एक फ़ोटो क्लिक कर लीजिए, और चाहें तो आप एक प्यारा सा बेबी के लिए झूला भी खरीद सकते हैं, जिसमे लेट कर बड़े आराम से सो सकती है, ऐसे आपने अलग-अलग महीनों पर कुछ नया गिफ्ट बच्चे के लिए खरीदना हैं। इस तरह से ये Monthly Birthday Ideas For Baby Girl आपके बिलकुल काम के है।

Birthday Ideas For 3rd Month Baby

अब बेबी 3 मंथ की हो जाये, तब आप आपके लिए सुंदर छोटी-छोटी पायल खरीद सकते हैं, जब आप उन पायलों को पहनाहोगें तो यकीन मानिये आपकी बेटी काफी सुंदर लगेगी, क्योंकि छोटे बच्चे वैसे भी क्यूट लगते ही हैं, फिर आप घर में छोटे-छोटे बच्चों को बुला कर अपने बच्चे के सामने केक कटवा सकते हैं।

Birthday Ideas For 4th Month Baby

जब आपकी बेटी 4 मंथ की हो जाये, तब आप उसके लिए एक प्यारा सा केक पर उसकी फ़ोटो लगवा सकते हैं, घर के लोगो एक साथ खड़े होकर बेटी को गोद में लेकर एक फैमली फ़ोटो क्लिक कर सकते हैं

Birthday Ideas For 6th Month Baby

जब बेबी 6 मंथ की हो जाये, तब आप उसके लिए बर्थडे थोडा स्पेशल कर सकते हैं, इसमें आप अपनी बेटी के लिए birthday वाले कपडे जैसे परी वाली ड्रेस मार्किट से लाकर उसे पहनाकर और एक स्टार वाली छड़ी भी ला सकते हैं, और गली मोहल्ले के बच्चों को भी बुलाये तो उनसे बोले की परी वाली ड्रेस पहनकर आये। जिससे बच्ची के Monthly Birthday Ideas For Baby Girl वाला प्लान सक्सेसफुल हो जायेगा।

Birthday Ideas For 12 Months Baby

जब आपकी बेटी एक साल की हो जाती है, तब आप उनके पहले बर्थडे को यादगार बनाने के लिए काफी धूमधाम से बर्थडे मनाते हैं, इस बर्थडे पर आप अपने रिश्तेदार चाहने वालो को भी इन्वाइट करते हैं,

Note – कुछ जरूरी बातें इस बर्थडे पर आप डॉल वाला केक बनवा सकते हैं, इसके साथ ही आप एक वाइट कलर की परी वाली ड्रेस अपनी बेटी हो पहना सकती हैं, और उसके हाथ में आप स्टार वाली छड़ी भी दे सकते हैं, जिससे आपकी बेटी रानी परी की तरह देखने में लगें।

Venue For Monthly Birthday Ideas For Baby Girl | बर्थडे मानने के लिए ये सबसे अच्छी जगह रहेगी

घर में (Inside House)

एक साल की बेटी का बर्थडे आप अपने घर में भी बड़ी घूमधाम से मना सकते हों, बस आपने अपने घर को थोडा बहुत बलून से डेकोरेट करना है, और आप अपने घर को ही पार्टी हॉल बना सकते हैं। देखा जाए तो Monthly Birthday Ideas For Baby Girl के लिए ये जगह सबसे अच्छी है। बाकी आइडिया तो आगे भी दिए हमने दिए है।

रेस्टोरेंट(Restaurant)

अगर आप 1st बर्थडे मनाना चाहते हैं, और आपके घर में जगह(स्पेस) भी कम हैं, और आपका वजट भी कम हैं, तो आप बाहर रेस्टोरेंट में जाकर अपने कुछ खास लोगों को बुलाकर रेस्टोरेंट में ही आप केक कटवा सकते हैं, और चाहों तो उस जगह को थोडा डेकोरेट भी करवा सकते हैं, और फिर वही लोगों को खाना भी खिला सकते है।

हॉल बुक करके(By Booking The Hall)

अगर आपका वजट सही है, और आप अपने बच्चे का बर्थडे बाहर मनाना चाहते हैं, तो आपके लिए हॉल काफी सही रहेगा, यहाँ पर आप अपने रिश्तेदारो को भी बुला सकते हैं, आपने एक चीज ध्यान में रखना हैं, कि अपने बेटी की थीम इस हॉल में जरूर लगवाना हैं।

बाहर कही घूमने का प्लान (Plan To Go Out Somewhere)

अगर आपने सोचा हों, कि जब हमारी एक साल की बेटी का बर्थडे होगा, तो हम कही बाहर जैसे :- वृन्दावन, हरिद्वार, ऋषिकेश ऐसे किसी जगह पर बनाना चाहते, तो आपका ये अच्छा विचार हो सकता हैं।

क्लब हॉउस(Club House)

मान लो अगर आप किसी अच्छी सोसाइटी में रहते हों, और आप अपने बेटी का बर्थडे मनाना हैं, तो आप क्लब हॉउस में बना सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको काफी ज्यादा स्पेस मिल जायेगा, और आपके जानने वालो के बच्चे भी वहाँ पर बड़े आराम से खेल भी पाएंगे।

डेकोरेशन(Decoration)

सबसे अहम हिस्सा यही होता हैं, डेकोरेशन क्योंकि पूरी पार्टी में डेकोरेशन का ही कमाल होता हैं, इससे ही पार्टी में जान सी आ जाती हैं, डेकोरेशन में आप बलून, थीम, झालर जैसी चीजो से अलग-अलग डेकोरेशन कर बाते हैं।

वैसे देखा जाये तो आप बहुत कुछ अपनी बेटी के बर्थडे पर कर सकते हों, आपने बस वही का करना है, जिसमे आपके बर्थडे में चार चाँद लग जाएं, और उसे हमेशा के लिए यादगार बना पाये, और आपकी हर जगह वाह वाह हो जाये।

इस Monthly Birthday Ideas For Baby Girl ब्लॉग में आपको कुछ आइडियाज बताये है जो आपने अनुसार उसको लोगों के साथ बर्थडे सेलेब्रेट कर सकते हैं।

तो चलिए बहुत ही जल्द आपको किसी नए ब्लॉग में मिलते है तब तक के लिए धन्यबाद
जय हिन्द जय भारत…🙏🙏

हिंदी में मजेदार jokes पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। Hindi jokes

ये भी पढ़े :-

Latest 10 Best Birthday Gift Dad in India | पापा को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दें? {NEW 2023}

Top 10 Best Birthday Gift For Brother In India | भाई को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Monthly Birthday Ideas For Baby Girl को पढ़ा और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया।

3 thoughts on “Best Monthly Birthday Ideas For Baby Girl | बच्ची के जन्मदिन के लिए शानदार आइडियाज 2023”

Leave a Comment