Best 1st Birthday Decoration Ideas At Home | बच्‍चे का पहला जन्‍मदिन मनाने के खास तरीके New 2023

1st Birthday Decoration Ideas At Home

जब किसी बेबी का 1st Birthday Decoration Ideas At Home मनाया जाता हैं, तो हर माता-पिता को यही लगता हैं, कि इस Birthday को हमे हमेशा के लिए यादगार बनाना हैं, और वह इसके लिए क्या कर सकते हैं, इसके लिए वो लोगों से पूछना शुरू कर देते हैं, कभी-कभी जैसा सोचा होता हैं, वैसा वो रिजल्ट नही दे पातें, और वो अपने पहले बच्चे का 1st Birthday Decoration Ideas At Home काफी धूमधाम और यादगार मनाना चाहते हैं, जिससे यार दोस्त रिस्तेदारी में वहाँ-वहाँ हो जाये,

Birthday मनाने के साथ-साथ ही आपने आपने अपने घर के डेकोरेशन को भी देखना हैं, क्योंकि पार्टी में सबसे ज्यादा कमाल तो आपकी दिखने वाली डेकोरेशन करती हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको 1st Birthday Decoration Ideas At Home के बारे में विस्तार से बताएंगे।

अगर आपने इससे भी कुछ अलग अपने बर्थडे पर करना हैं, या बर्थडे से कुछ भी आइडियाज चाहिए हो तो हमारी वेबसाइट bestbirthday.in में हमने आपके लिए ऐसी बहुत सी पोस्ट लिख रखी हैं, जो आपके birthday से रिलेटिड क्वेश्चन को सॉल्व कर सकती हैं।

Monthly Birthday Ideas For Baby Girl | बच्ची के जन्मदिन के लिए शानदार आइडियाज 2023

अगर आपके पास समय हो, एक बार उन्हें भी चेकआउट कर लीजिये, उसमे हमने जैसे :- jungle theme birthday decoration, surprise birthday ideas for husband, birthday decoration items ऐसे ही बहुत से 1st Birthday Decoration Ideas At Home आइडियाज हमने अपनी इन पोस्ट में सरल भाषा में लिख रखे हैं।

हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : हिन्दी शायरी

1st बर्थडे डेकोरेशन घर पर के लिए कुछ पॉइंट्स | 1st Birthday Decoration Ideas At Home

बर्थडे के सजावट के सामान को बाहर से लाने के वजह आप अपने घर पर भी बना सकते हैं, इसके साथ-साथ ही बच्चे भी कुछ नया सीखेंगे, और आपको इस पोस्ट 1st Birthday Decoration Ideas At Home से काफी सारे आइडियास भी मिल जाएगे।

  • 1st बर्थडे पर साधारण सजावट
  • स्टार बैलून के साथ बर्थडे पर सजावट
  • टोटल 8 बैलून और 1st नंबर वाले बैलून से बर्थडे पर सजावट
  • हार्ट वाले बैलून से बर्थडे की सजावट
  • 1st बर्थडे पर एनिमल बैलून से सजावट
  • बर्थडे पर टोकरी के साथ सजावट

1st बर्थडे पर साधारण सजावट | Simple Decorations For 1st Birthday

अगर घर में छोटा-मोटा आप बर्थडे सेलेब्रेट करना चाहते हैं, तो ये आईडिया आपके लिए बहुत काम आने वाला हैं, इसमें आप ने अपने बैड के पीछे एक वाइट परदे को लटकाना हैं, फिर आपने फेयरी लाइट को उस पर कुछ दुरी पर ऊपर से नीचे की और लटकाना हैं, आगे आपने happy birthday बैनर को उस पर्दे पर बीच में लटका देना हैं,

फिर कुछ वाइट कलर के बैलून को परदे के किनारे रखते जाना हैं, और केक को आपने बैड पर रखना हैं, एक पन्नी वाले 1st नंबर का बैलून लेना हैं उसमे हीलियम गैस भर के रिवन को बांध कर केक के बराबर में किस भारी वस्तु से बांध देना हैं, और अपना सिंपल बर्थडे सजावट तैयार हो गया। 1st Birthday Decoration Ideas At Home के लिए एकदम ये सरल उपाय है।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

स्टार बैलून के साथ बर्थडे पर सजावट | Birthday Decorations With Star Balloons

अगर आपके बस वजट कम है, और अपने बर्थडे पार्टी का माहौल बनाना हैं, तो ये आईडिया आपके लिए बहुत उत्तम हो सकता हैं, इसमें आपने अपने घर में कोई प्लेन दीवार देखनी हैं, जो एक कलर से पेंट की हों, उस दीवार पर सबसे ऊपर में पन्नी वाले दो स्टार को पास में थोडा झुकते हुए चिपकाना हैं, फिर कुछ बैलून को स्टार के नीचे धनुष जैसे आकर में चिपकाते जाना हैं,

उसके बाद आपने happy birthday बैनर को उन बैलून के नीचे लटकाना हैं, और दीवार के साइड में चमकीला पन्नी वाला 1st नंबर हवा भर के चिपकाना हैं, और नीचे जमीन पर वाइट फर्स बिछा देना हैं, जिस पर अपने केक स्टैंड पर केक रखना हैं, केक के चारो तरफ कुछ बैलून को डाल देना हैं। इस तरह आपका 1st Birthday Decoration Ideas At Home तैयार हो जाएगा।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

8 बैलून और 1st नंबर वाला बैलून से बर्थडे पर सजावट | Birthday Decorations With 8 Balloons And 1st Number Balloon

इसमें आपने 8 बैलून को लेना है, और उन बैलून में आपने हीलियम गैस को भरना हैं, फिर आपने 1st नंबर वाले बैलून को हवा भरके दीवार पर जमीन से 3 फिट ऊपर चिपकना हैं, और 4 बैलून को इधर और 4 बैलून को उधर 1st नंबर पास किसी भरी वस्तु से उन बैलून को बांध देना हैं, और आपने एक प्यारा सा गुदगुदा कपडा लेना है जो अपने उसके नीचे जमीन पर बिछा देना हैं, और केक रख देना हैं आपका 1st Birthday Decoration Ideas At Home बर्थडे डेकोरेशन तैयार हो गया।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

हार्ट वाले बैलून से बर्थडे की सजावट | Birthday Decorations With Heart Balloons

अगर आप अपनी बेटी का 1st बर्थडे मनाना चाहते हैं, और आपके पास पैसे की तंगी हैं, तो आपको इस आईडिया से अपनी बेटी के लिए का अच्छा सा बर्थडे डेकोरेशन कर पाएंगे, अपने घर में आपने एक दीवार पर 1st नंबर वाला बैलून को हवा भरके दीवार पर 4 फिट ऊँचाई पर उसको डबल टेप से चिपका देना हैं, फिर आपने कुछ दिल वाले और गोल रंग-बिरंगे बैलून में हीलियम गैस को भरना हैं,

उन सब में आपने रिवन से बंधना हैं, सब को अपने एक साथ किसी भरी वस्तु से बांध देना हैं और 1st नंबर वाले बैलून के बारबर रख देना हैं, और हार्ट और गोल बैलून के नीचे आपने एक चेयर रखनी है, उस पर अपने अपनी बेबी को बिठाना हैं,
आपका 1st Birthday Decoration Ideas At Home बर्थडे डेकोरेशन रेड़ी हो गया।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

1st बर्थडे पर एनिमल बैलून से सजावट | 1st Birthday Animal Balloon Decoration

अगर आपके पास डेकोरेशन के लिए पैसे नही हैं, और आप डेकोरेशन नही कर सकतें, तो आपने एक हिरन वाला पन्नी का क्यूट सा बैलून लेना हैं, जिसमें हीलियम गैस भरी हों, फिर आपने एक गोल टेबल लेनी हैं, इस टेबल को आपने एक क्लॉथ से ढक देना हैं, और उसके एक पैर से उस हिरण वाले बैलून को बांध देना हैं, फिर टेबल पर केक रख देना हैं, आपके लिए सस्ता और साधारण डेकोरेशन हो गयी, आप हमारे इस पोस्ट 1st Birthday Decoration Ideas At Home से कई सारे आइडियास को एक करके आप कुछ नया डेकोरेट भी कर सकते है।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

बर्थडे पर टोकरी के साथ सजावट | Birthday Decorations With Baskets

ये बर्थडे आईडिया आपके लिए एक दम यूनिक होगा, इसके लिए आपने एक सुंदर सी टोकरी लेनी हैं, उसमे वाइट या कोई दूसरे रंग की तबल को उसमे रख देना हैं, और उसके किनारों को भी सही से ढकना है कि बच्चे को कही से भी वह टिकरी ना चुभे उस टोकरी के चारो तरफ आपने इंग्लिश लेटर one वाला बैनर को लगाना हैं, कुछ रंग-बिरंगे बैलून में हीलियम गैस को भर के टोकरी के चारों तरफ बंधना हैं, ये 1st Birthday Decoration Ideas At Home आपके लिए अभी तक का नया आईडिया होगा, एक बार इसे भी ट्राय कीजिये।

Buy Amazon | Amazon पर देखें

तो भाईयो और बहनों आपको अपने बच्चे के लिए कोई 1st Birthday Decoration Ideas At Home से कई आईडिया तो जरूर पसन्द आ गए होगे, जो आप अपने बच्चे के बर्थडे पर इस बार इस आईडिया को जरूर ट्राय करने वाले होंगे, हम आपके लिए ऐसे ही बहुत सारे आर्टिक लेके आयेंगे जो आपके बहुत काम आयेगे। तो चलिए बहुत ज ल्दी हम आपको एक नये ब्लॉग में मिलते है तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏🙏

FAQs On 1st Birthday Decoration Ideas At Home

Ques.1 घर पर सिंपल बर्थडे डेकोरेशन कैसे करें?

Ans. घर पर बर्थडे डेकोरेशन करना बहुत ही सिंपल है,
आप अपने बर्थडे पर अपने घर को ताजा फूल पत्तियों एकत्रित करलें, और उनके माध्यम से अपने रूम के कोनो पर गमले रखदें, और जमीन पर पत्तियाँ बिछा दें, ऐसे आप अपने बर्थडे पर रूम को सजायेंगे, तो एक दम तरोताजा खुशबू के साथ आपके बर्थडे डेकोरेशन की रोनक बड़ जायेगी।

Ques 2. 1 साल के बच्चे का बर्थडे कैसे बनाएं?

Ans. सबसे पहले आपको अपना बजट प्लान करना होगा, जब आपको बजट पता चल जाए, उसके बाद आगे बड़ सकते हैं, फिर आप एक थीम का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके बच्चे की पसंद की हो, उसके बाद लोकेशन, गेस्ट लिस्ट, खाना- नाश्ता, गेम्स, और गुडी बैग बास्केट जैसी चीज़े आप अपने बच्चे के बर्थडे मै शामिल कर सकते हैं, और अगर ज्यादा जानकारी चाहते हों, तो इसका पूरा आर्टिकल की आपको नीचे लिंक दी गयी है।

Ques 3. बच्चे के जन्मदिन पर क्या करना चाहिए?

Ans. जब घर मै नया बच्चा आता है, तभी से बर्थडे का प्लान करना स्टार्ट कर देते हैं, तो अपने बच्चे के जन्मदिन पर गरीबों और भूखों को खाना खिला सकते हैं, और उनको उनकी जरूरत के हिसाब से चीजें दे सकते हैं, और और गरीब बच्चों की पढ़ने मै भी सहायता कर सकते हैं, ऐसा करने से आपको काफी खुशी मिलेगी और आपके बच्चे को गरीब बेसहारा लोगों की दुआएं मिलेगी, और ये बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है, अपने बच्चे के जन्मदिन पर।

Ques 4. घर पर बर्थडे कैसे मनाये?

Ans. रेस्टोरेंट की जगह आप घर पर भी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं, और घर पे जन्मदिन मनाना काफी अच्छा ऑप्शन है, तो ऐसे मै आप बर्थडे बैनर, बैलून, खिलौने, जंगल थीम आदि सजावट की चीजें आप मार्केट से ले सकते हैं, और जब आपकी सजावट हो जाए, तो कैंडल लाइट, या फिर एलईडी लाइट भी लगा सकते हैं, और इसकी ज्यादा जानकारी के लिए लिंक भी दिया गया है, आप वहाँ से आईडिया लेकर अपने बर्थडे को स्पेशल बना सकते हैं।

Ques.5 हैप्पी बर्थडे वाला गुब्बारा कितने का आता है?

Ans. अगर आपको नहीं पता की बर्थडे का गुब्बारा कितने का आता है, और आप जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दे, मार्केट से या फिर ऑनलाइन आप बैलून खरीद सकते हैं, और ये आपको 300 रुपये तक मिल जायेगा बाकी आप अपने बजट के हिसाब से सस्ता महंगा भी ले सकते हैं, और आप और ज्यादा जानना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी आपको लिंक मै दी गयी है।

More Interesting Birthday ideas

ये भी पढ़ें:–

Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे?

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट 1st Birthday Decoration Ideas At Home को पढ़ा और शेयर किया.

2 thoughts on “Best 1st Birthday Decoration Ideas At Home | बच्‍चे का पहला जन्‍मदिन मनाने के खास तरीके New 2023”

Leave a Comment