Short Birthday Wishes For Husband | पति को करना है जन्मदिन विश तो ये विशेस आएंगी आपके काम Latest 2024

Short Birthday Wishes For Husband | पति को करना है जन्मदिन विश तो ये विशेस आएंगी आपके काम Latest 2024

Short Birthday Wishes For Husband

आज के इस लेख मैं Short Birthday Wishes For Husband के लिए बर्थडे विशेज देखने के लिए मिल जाएंगी, और अगर आपके हसबैंड का भी बर्थडे आने वाला है, और आप अपने हसबैंड को एक अनोखे तरीके से विश करना चाहती हैं, और आपको कुछ समझ मैं नहीं आ रहा कैसे विश करें तो आप इसके लिए बिलकुल निश्चिंत हो जाइए क्योंकि यहां पर हमने कुछ ऐसी विशेज के बारे मैं बताया है, जो आपके पति को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली हैं।

वैसे भी इस दुनियां मैं पति और पत्नी का रिश्ता बहुत ही खास होता है, तो ऐसे में जब पति का बर्थडे हो तो मजेदार तरीके से विश करना तो बनता ही है, जिससे उन्हें साल में आने वाले एक बर्थडे के अवसर पर बहुत ज्यादा खुशी मिले और आपको भी ऐसे मौके छोड़ने नहीं चाहिए, तो चलिए आपको बताते हैं, कुछ Short Birthday Wishes For Husband जो इस बर्थडे आपके बहुत ही काम आएंगी,

घर मैं हैं किसी का जन्मदिन तो ऐसे करें डेकोरेशन :- HindiJokesAdda

और अगर आप अपने पति के लिए गिफ्ट भी तलाश रहीं हैं, तो हम आपको बता दें, आपको यहां गिफ्ट कलेक्शन भी देखने के लिए मिल जाएगा, जो कि बहुत ही कमाल के हैं, तो चलिए इस पोस्ट मैं बढ़ते हैं आगे।

Short Birthday Wishes For Husband In Marathi

भगवान करे ऐसी मेहरबानी कि,
उम्र मिले आपको हजारों साल,
में जिऊं भले ही कम लेकिन,
हमारा रिश्ता रहे कमाल…!


आपकी खुशबू का वो एहसास,
रहते तो हमेशा मेरे दिल के पास,
कभी कर दो हुक्म,
एक कर दूंगी धरती और आकाश…!


चेहरा तुम्हारा खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम तुम्हारा रोशन रहे आफताब की तरह,
गम मैं भी तुम हंसते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी आपका साथ न दें पाएं,
तो भी अपना बर्थडे मनाते रहना इसी तरह…!


मेरा जीवन बेहद खूबसूरत है,
क्योंकि मेरा जीवन आपसे है…!

Top 15 Birthday Messages To Husband | Best Birthday Messages


हर घड़ी आपका साथ निभाऊं,
हजार जन्म आपके साथ पाऊं,
हमेशा खुश रहे जोड़ी हमारी,
हर बर्थडे आपके साथ मनाऊं…!


तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी में खुशियों,
के लग गए हैं, चांद हजार
हमेशा भगवान की कृपा बनी रहे और,
करते रहें एक दूसरे से हद से ज्यादा प्यार…!


स्मार्ट दिमाग के साथ तुम्हारा दिल भी,
बहुत प्यारा है,
तुम्हारा चेहरा भी एक चमकता तारा है….!


Short Birthday Wishes For Husband In English

हमेशा खुश रहो आप,
आए न आपके पास कोई गम,
जहां भी रखी आप कदम,
जो कहो आप वो हर इच्छा पूरी हो आपकी,
आपके बर्थडे पर यही दुआ है हमारी…!


में करती हूं आपसे इतनी मोहब्बत,
कि काम पड़ जाएगा सारी दुनियां का प्यार,
बहुत सारी शुभकामनाएं हो बर्थडे की,
मुझे मनाने हैं, तुम्हारे साथ ऐसे दिन हजार…!


हर दिन से प्यारा है आज का दिन,
नहीं रहना हमें किसी भी दिन तुम्हारे बिन,
दिल देता है हर पल दुआ तुमको,
फिर भी मुबारक हो बर्थडे तुमको…!


हम इतने साल एक साथ गुजर चुके हैं,
लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात है,
जब हम मिले थे एक दूसरे से पहली बार…!


आंखों के रास्ते से जो दिल मैं उतर जाता है,
दूर रहकर भी जो हर समय याद आता है,
आवाजें सुनते ही जिसकी दिल तेजी से,
धड़क जाता है वही इंसान तो पति कहलाता है…!


यूंही हस्ते रही हमेशा खुशियां मिलें,
हम चलें एक दूसरे संग जीवन यूं ही बढ़ता रहे…!


दूर या पास जहां भी रहो तुम,
मेरी दुआएं हर दम साथ रहेंगी तुम्हारे,
हो खुशियों का बसेरा सिर्फ आपके लिए,
सिर्फ यही दुआ है आपके लिए…!


तुम्हारे बर्थडे पर करती हूं दुआ,
साथ रहे हमेशा हमारा,
कभी न हों हम जुदा एक दूसरी की बाहों मैं,
आज बर्थडे पर है ये वादा मेरा…!


Short Birthday Wishes For Husband In Hindi

फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुमको ही नया बर्थडे,
तहे दिल से तुमको ये पैगाम भेजा है…!


में बहुत खुशनसीब हूं जो मुझे,
आप जैसा पति मिला,
आपके साथ हर दिन एक उपहार है,
और हर रात दिवाली है….!


दूर हैं तुमसे बहुत, लेकिन ये दिल तो,
तुम्हारे पास ही है,
सिर्फ जिस्म पड़ा है यहां पर हमारी रूह,
तो तुम्हे ही पास है, बर्थडे है आपका,
लेकिन जश्न हमारे ही पास है,
जुड़े हैं हम एक दूसरे से पर फिर भी,
तुम हमारे पास हो और हम तुम्हारे पास हैं…!


जब मैं छोटी थी तो,
सपनों के राजकुमार से मिलने को,
बेचैन रहती थी, लेकिन जब तुम आए,
मेरी जिंदगी मैं, तो सारे ख्वाब पूरी से हो गए…!


करती हूं मैं दुआ हर पल,
ये प्यार कभी न हो कम,
बर्थडे पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही रहे जन्म जन्म…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Short Birthday Wishes For Husband बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Husband

इन्हें भी पढ़ें :-

Birthday Quotes For Husband In Hindi | हस्बैंड के जन्मदिन पर इन रोमांटिक मैसेज से दीजिए बधाई Best 2023

Top 20 Birthday Decoration Ideas For Husband At Home | पति के बर्थड़े सेलिब्रेसन के लिए 20 बेस्ट तरीके जो उनका दिन बना देंगे? Best 2023

Best Birthday Decoration For Husband In Room | इस तरह सजाएं बर्थडे पर पति का रूम New 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Short Birthday Wishes For Husband को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment