Simple Birthday Decoration At Home
दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Simple Birthday Decoration At Home कैसे करे। क्योंकि जन्मदिन का माहौल ही कुछ अलग होता हैं, जिस महीने में हमारा बर्थडे होता हैं, और जब तक बर्थडे वाला दिन नजदीक नही आ जाता उस दिन तक हम यही सोचते रहते हैं, इस बार बर्थडे पर हमे कुछ नया करना हैं, जिससे कि हमारा भी रौला हो, बर्थडे पार्टी में सबसे अहम हिस्सा डेकोरेशन का होता हैं, इसी से बर्थडे पार्टी का माहौल बनता हैं,
तो हम आपको इस पोस्ट Simple Birthday Decoration At Home में कुछ ऐसे ही डेकोरेशन के आइटम बताये जो आपके बहुत काम आने वाले हैं, इससे पहले आपने जानना हैं, कि बर्थडे वाले व्यक्ति की उम्र क्या है, और वह गर्ल है या बॉय है, क्योंकि दोनों के डेकोरेशन में फर्क होता हैं, फिर आपने सोचना है की आप कैसा डेकोरेट अपने बर्थडे पर कर सकते हैं, आपने खाने का भी ध्यान रखना है, गर्मी है तो पेय के बारे में भी सोचना हैं, और फिर सजावट के आइटम को देखना हैं, जिसमे बैलून, पन्नी वाले पर्दे, पोम पोम्स, झालर कई प्रकार के आइटम आते हैं, जिससे आप सजावट में प्रयोग कर सकते हैं।
Table of Contents
हिंदी में शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: हिंदी शायरी
ऐसी ही हमने हमारी Website Best Birthday में बहुत सी पोस्ट लिख रखी हैं, अगर आप उन्हें भी विजिट करेंगे, तो उनमे से कई पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती हैं, उन पोस्ट में हमने जैसे :- Birthday Decoration Ideas, Birthday Decoration Items, Birthday Ideas For Boyfriend, Birthday Ideas For Girlfriend, Birthday Ideas For Father At Home, Surprise Birthday Ideas For Husband, Surprise Birthday Ideas For Wife ऐसी ही बहुत पोस्ट Simple Birthday Decoration At Home हमने लिख रखी हैं।
बर्थडे सजावट के लिए निम्न पॉइंट ये हैं | Simple Birthday Decoration At Home
- घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए रंग-बिरंगे बैलून्स
- घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए लाइटिंग
- बर्थडे की सजावट के लिए फूल
- घर पर बर्थडे के लिए टेबल की सजावट
- घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए थीम
- बर्थडे पेपर फ्लावर डेकोरेशन
घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए रंग-बिरंगे बैलून्स | Colorful Balloons for Birthday Decoration at Home
जब भी घर में आप बर्थडे की नार्मल सी डेकोरेशन करते होंगे, तो सबसे पहले आपके लिस्ट में बैलून का ही नाम आता हैं, क्योंकि बर्थडे पर आप बिना बैलून लगाये, अपनी बर्थडे पार्टी को डेकोरेट नही कर सकते हैं, बैलून कई प्रकार के होते हैं। नीचे कुछ और तरह के फूल बताए है जो Simple Birthday Decoration At Home में वैल्यू को बढ़ा देंगे।
1. हीलियम बैलून :-
अगर आप इस बार अपने बर्थडे पर कुछ अलग प्रकार के बैलून ढूंढ रहे हैं, तो आप इन बैलून का चयन कर सकते हैं, इन बैलून को आप घर की छत पर लटका सकते हैं, ये आप बड़े-बड़े समारोहों में देखते भी होंगे, आप अपने बर्थडे ऐसा कर सकते है।
2. बैलून आर्क :-
अगर आपके यहाँ बर्थडे पार्टी बड़ी और खुले मैदान में हो रही हैं, तो आप इसके लिए बैलून आर्क लगवा सकते हैं, जो आप कम वजट में ही कई बैलून आर्क लगवा सकते हैं, ये आप चाहे बच्चे का बर्थडे हो या बड़ों का दोनों के लिए लगवा सकते हैं।
3. बैलून वॉल :-
मान लो अगर आपके यहाँ बड़ी पार्टी हो रही हैं, और आप चाहते है कि फन फ़ोटो बूथ तो आप बैलून वॉल भी आपके लिए एक अच्छा चुनाव हो सकता हैं।
4. टैसल बैलून :-
हीलियम के बैलून में पेपर टैसल को जोड़कर उनको घर या पार्टी हॉल में जगह-जगह छोड़ दे,
फिर आप इन बैलून का जादू देखें, ये भी आपके में सबको चौका देगा, बस आप इसे एक बार ट्राय कर के देखें।
Top Birthday Cake Recipes Hindi | केक बनाने की रेसिपी-बर्थड़े केक Latest 2023
घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए लाइटिंग | Lighting For Birthday Decoration At Home
आप इसमें झालर वाली एक या दो रंग की कुछ झालर को ले सकतें हैं, और चाहें तो मूड लाइट्स, राइस लाइट्स, फेयरी लाइट्स और डिस्को लाइट्स आप अपने बर्थडे पार्टी में इनको यूज़ करके चकाचौंध कर सकते हैं, माहौल रंग बिरंगा हो जायेगा, आप यकीन मानिये ये लाइट्स का कॉम्बिनेशन आपको बाकई पसन्द आएगा।
रोशनी मूड और कैसे सेट कर सकती है। फैंसी लैंटर्न लाइट्स से लेकर मूड लाइट्स, राइस लाइट्स से लेकर फेयरी लाइट्स से लेकर डिस्को लाइट्स तक, आप अपने बर्थडे पार्टी डेकोरेशन को ब्राइट करने के लिए कुछ कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। देखना आपकी Simple Birthday Decoration At Home में चार चांद लग जायेंगे।
घर पर बर्थडे की सजावट के लिए फूल | Flowers For Birthday Decoration At Home
अगर आप छोटी-मोटी अपने घर में बर्थडे पार्टी कर रहे हैं, तो आप केवल अपने घर में फूलों से सजावट कर सकते हैं, और चाहे तो आप यहाँ ताजे फूल भी ले सकते हैं, इससे होगा क्या आपके घर आये गेस्टों ले मूड को खुश करेगा और साथ ही चारो तरह ख़ुशबू का माहौल बना रहेगा, आपने ये ध्यान रखना हैं, कि आप चाहे एक फूल या दो तीन तरह के फूल ले सकते हैं। क्योंकि फूलो से सजावट Simple Birthday Decoration At Home के अंतर्गत ही आता है।
घर पर बर्थडे के लिए टेबल की सजावट | Table Decoration For Birthday At Home
वैसे टेबल की सजावट इसलिए की जाती हैं, क्योंकि उस पर केक रखा जाता हैं, और सारे गेस्ट लोगो का ध्यान उसी पर होता हैं, तो इसलिए लोग टेबल को सजाते हैं,
तो आप अपनी टेबल को एक खूबसूरत कपडे से उसके ऊपर ढक कर फिर आप केक को बीच सेंटर पर रख दे,
फिर कुछ आइटम जैसे कैंडल फूल स्नैक जैसी वस्तु आप टेबल पर रख दे जिससे टेबल भरी हुई और देखने में अच्छी लगे।आपकी Simple Birthday Decoration At Home बहुत ही अच्छी लगेगी।
घर पर बर्थडे डेकोरेशन के लिए थीम | Themes For Birthday Decoration At Home
बर्थडे डेकोरेशन में थीम की बॉय या गर्ल के अनुसार लगाना चाहिए, और उन्हें कैसी थीम पसन्द है, ये भी ध्यान रखना चाहिए,
अगर आप गर्ल के लिए थीम सेलेक्ट कर रहे हैं, तो आप हमेशा गुलाबी रंग को नही चुन सकते हैं, इसके अलावा आप और भी कलर ले सकती हैं जैस :- आड़ू, लैवेंडर, सोना, चांदी, बैंगनी, जैसे आदि रंगों पर भी एक विचार कर सकती हों, और
बड़ी लड़कियों को केवल बार्बी, यूनिकॉर्न, मिनी माउस, फेयरी आदि वाली थीम ज्यादा पसन्द करती हैं।
अगर बॉय के लिए थीम सेलेक्ट कर रहे हैं, तो आप उन लड़को के लिए मोनोक्रोमैटिक रंग पैलेट का को पसंद करते है, क्योंकि लड़कों को गहरे रंग ज्यादा पसंद होते हैं,
लड़कों के लिए आप मार्वल के सुपर हीरो, क्रिकेट के खिलाड़ी, कोई भी कार्टून आदि थीम की व्यवस्था की जा सकती है। और ये आपकी Simple Birthday Decoration At Home में भी मैच करेगा।
घर पर बर्थडे पेपर फ्लावर डेकोरेशन | Birthday Paper Flower Decoration At Home
अगर आपके पास वजट कम हैं, और आप असली फूल अफोर्ट नही कर सकते, तो आप पेपर से घर पर कैंची, गोद, और कुछ रंगीन कागज लेकर अलग-अलग तरह के फूल बनाकर अपने पार्टी के अकॉर्डिंग इनको डेकोरेट कर सकते हैं, आप इन फूलो को केक वाली टेबल पर दीवारों पर पर्दो पर कई जगह चिपका सकते हैं। आपको ये Simple Birthday Decoration At Home देखकर आनंद आ जायेगा।
More Birthday Decoration
तो भाईयो और बहनो में आपने बस यही आशा करता हूँ, कि आपको Simple Birthday Decoration At Home से अगर एक भी आईडिया पसन्द आया हों, तो हमारे लिए ये पोस्ट लिखना समझो जैसे हमारी मेहनत सफल हों गयी।
तो चलिए बहुत जल्दी आपको किसी नए पोस्ट में मिलते हैं, तब तक के लिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत…🙏
ये भी पढ़ें:–
Latest 10 Best Birthday Gift For A Friend In India | दोस्त को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे? {NEW 2023}
Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी पोस्ट Simple Birthday Decoration At Home को पढ़ा और शेयर किया
2 thoughts on “Simple Birthday Decoration At Home | Birthday Party का डेकोरेशन घर पर कैसे करे? Best 2023”