Top 20 Best Birthday wishes hindi 2022 [Latest] | Best Birthday

Top 20 Best Birthday wishes hindi 2022 [Latest] | Best Birthday

दोस्तो जन्मदिन का दिन सबके लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है, सिर्फ इसीलिए हम Best Birthday wishes hindi लाये है ताकि अगर आपके किसी खास का जन्मदिन है। तो उनके जन्मदिन को खास बनाया जा सके। किसी को अगर हमारे एक message से खुशी मिलती है तो दोस्तो ये खुशी बाँट देनी चाहिए। क्यूंकी खुशियाँ बांटने के पैसे नहीं लगते। तो जो चीज फ्री में बांटने से अगर हमारे रिश्ते खास बनते है। तो दोस्तो बना लो अपने रिश्तो को खास।

Birthday wishes hindi : Birthday wishes

1. लोगो का जन्मदिन सिर्फ साल में एक ही बार आता है.

मगर आप जैसा इंसान भी हमे सैकड़ों में एक ही मिला.

आप ने मेरी जिंदगी को ख़ुशगवार ही बना दिया है.

मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने 

मेरे लिए तुम्हे इस संसार में भेजा है.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

2.  दुआ करते है हम आपसे अपना सर झुका के,

कि आपको जिंदगी में हर ख़ुशी और हर मजिल मिले,

आपके जीवन के राहों में कभी भी अँधेरा ना हो,

तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

3.  इस सपनों के समंदर में सारे सपने सच हो गए,

तेरे चाहने वाले सारे हमसफ़र अब तेरे करीब आ गये,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए आसमान से खुदा,

कि तेरी उन्होंने हर दुआ और हर ख्वाहिश पल भर में कबूल कर दी.

जन्मदिन की बधाई..

Birthday wishes hindi

+++++++++++++++++++

4.  हमे जिसने अपनी ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया,

अपनी नींद खोकर जिसने हमे खुद चैन से सुलाया,

अपने दुःख के आंसू छुपाकर हमे जिसने हंसाया,

कैसे याद ना रहेगा हमको उन माँ-बाप का जन्मदिन,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.

हिन्दी में मस्त मस्त jokes पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे > Hindi jokes adda

+++++++++++++++++++

5.  मेरी हर छोटी-छोटी ख़ुशी के लिए,

माँ-बाप सब कुछ हँस कर सह जाते हो,

पूरी कर देते हो मेरी हर जरूरत की इच्छा,

तुम दोनों से ना है कोई इस दुनिया में अच्छा,

आपको जन्मदिन मुबारक देता है

आपका यह अच्छा और सच्चा बच्चा.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

{Best 2022} Happy Birthday Wishes In Hindi

6.  तुम्हारी जिंदगी से कभी ख़ुशी अलग न जाए,

 तुम्हारी इस ख़ुशी को देख गम भी दूर भाग जाए,

बस हम यही दुआ मांगते है तुम्हारे इस जन्मदिन पर,

की मेरा बेटा हमारी भी उम्र तुझे ही लग जाए.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

7.   अगर दीपक में इतनी रोशनी ना होती,

तो ये दिल भी मेरा इतना मज़बूर ना होता,

birthday wish करने हम खुद आपके

घर चल कर आते,

अगर आपका हमारे यहां से इतनी दूर न होता.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

8.  हम यही दुआ माँगते हैं उस खुदा से,

की तेरी जिंदगी में कभी भी कोई गम न आये,

और जन्मदिन पर मिले तुझको ढेरो सारी खुशियां,

फिर भले ही हम उन खुशयों में शामिल हो लाये 

या न हो पाये.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday wishes hindi

+++++++++++++++++++

9.  भले ही हम आपसे इतनी दूर रहते है तो क्या हुआ,

लेकिन सच मानों हमे आज का दिन तो अच्छे से याद है,

तुम भले ही हमसे लाख दूर क्यों न सही,

पर तुम्हारा साया तो हमेशा से ही हमारे  साथ है,

तुम्हे तो यही लगता होगा की हम भुलक्कड़ हैं,

फिर भी देख लो हमे आज का दिन याद है ।

कि आज तुम्हारा जन्मदिन जो है.

बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift

+++++++++++++++++++

10.  इस प्यारी सी हँसी को कोई चुरा ना ले,

कभी कोई आपको इस जिंदगी में रुला ना दे,

आपकी जिंदगी में खुशियों का दिप युही जलता रहे,

कि अगर कोई बड़ा सा तूफान भी आये तो बुझा ना पाये.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

TOP 20 Happy Birthday Wishes For Friend and family in Hindi

11. आज आपका चेहरा तो गुलाब की तरह खिला रहा है,

नाम आपका रोशन हों जाये क्रिकेटर के जैसे,

जिंदगी में ग़म में भी आये तो आप ऐसे ही हँसते रहे,

अगर हम इस दुनिया से आज या कल में चले भी जाए,

तो भी अपना जन्मदिन हमेशा इसी तरह से मनाते रहना.

+++++++++++++++++++

12.  ऊपर जिसका आज तक अंत नहीं,

उसे सब लोग ब्रह्माँड कहते हैं,

और जिस ममता का कोई मोल नहीं,

उसे हम सब लोग माँ कहते हैं,

Happy Birthday Mom!

+++++++++++++++++++

13.  जीवन के रास्ते में हमेशा खुशियां मिले,

आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे,

ये दिल देता है आपको हमेशा सैकड़ो दुआए,

जिंदगी के हर दिन आपके आसान हो । 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday wishes hindi

+++++++++++++++++++

14.  आसमान की बुलन्दियों पर एक दिन

 नाम भी तुम्हारा होगा,

चाँद की धरती पर एक दिन आशियाना तुम्हारा होगा,

हमे तो खुद ने भेजा है इस छोटी सी दुनिया में,

मगर खुदा आपको हमसे भी बड़ी दुनिया दे आपको.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

15.  आप हमेशा युही हस्ते रहे करोड़ों के बीच,

आप युही खिलते रहे लाखों लोगो के बीच,

हमेशा आप रोशन बने रहे हज़ारों लोगो के बीच,

जैसे रहता है सूरज इस आसमान के बीच में,

आप भी बने रहो इन सैकड़ो के बीच में.

जन्मदिन की शुभकामनाये!

+++++++++++++++++++

19+ Birthday Wishes In Hindi For Lover Girlfriend Boyfriend

16.  सूरज की किरणे आपको प्रकाश दे,

खिलते हुए फूल आपको प्यारी सी खुशबू दे,

हम जो देंगे वो आपके लिए कम ही होगा,

मगर देने वाला आपको जिंदगी भर 

हजारों हर पल खुशी दे आपको.

जन्मदिन मुबारक !

+++++++++++++++++++

17.  आप हम आपके जन्मदिन पर देते हैं ये दुआ,

कि आपका दामन कभी खुशियाँ से कम न हों,

खुदा की रहमत हमेशा तुम पर युही बनी रहे,

आपके होंठों से कभी ये मुस्कराहट न जाए.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

18.  हम आप के दिल मैं इस तरह रहते है,

इसलिए हम आपका हर दर्द ख़ुशी-ख़ुशी सहते है,

कोई गलती से भी हमसे पहले आपको विश ना कर दे,

इसलिए दो दिन पहले से आपको हैप्पी बर्थडे इन एडवांस कहते है.

Birthday wishes hindi

+++++++++++++++++++

19.  आसमान से उतर कर चाँद 

तेरी बाहो में आकर सिमटे,

तू जो सोचे वो तुझे हर राहों में मिले,

हर वो ख्वाब पूरा हो जो देखे आप अपनी आँखों से,

खुश नसीब की हर एक लकीर आपके हतेली में हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

More hindi wishes

+++++++++++++++++++

20.  माँ की गोद जन्नत सी लगती है,

जब भी में इसमें अपना सर रखकर सोता हूं,

मेरी माँ प्यार तुझसे इतना है कि,

इसे कोई वैज्ञानिक नाप नहीं सकता है,

माँ तू ही मेरा सब कुछ है इस दुनियां.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

+++++++++++++++++++

हार्ट टचिंग बर्थडे विशेस इन हिंदी 2 Line

आपको Birthday wishes hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Super 15 Best Happy birthday shayari friend in hindi [Latest]

Top 20 Birthday wishes in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday wishes hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .