Top 20 Birthday Wishes In Hindi | Best Birthday

इस बर्थडे Wishes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 Birthday wishes in hindi लाये है. इन Wishes को आप अपने खासम खास के Birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो इंसान ख़ुशी से झूम उठेगा। और भी बेहतर पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहे।

Birthday Wishes In Hindi : Birthday Wishes

1. लोगो का जन्मदिन सिर्फ साल में एक ही बार आता है.

मगर आप जैसा इंसान भी हमे सैकड़ों में एक ही मिला.

आप ने मेरी जिंदगी को ख़ुशगवार ही बना दिया है.

मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने 

मेरे लिए तुम्हे इस संसार में भेजा है.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


2.  दुआ करते है हम आपसे अपना सर झुका के,

कि आपको जिंदगी में हर ख़ुशी और हर मजिल मिले,

आपके जीवन के राहों में कभी भी अँधेरा ना हो,

तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


3.  इस सपनों के समंदर में सारे सपने सच हो गए,

तेरे चाहने वाले सारे हमसफ़र अब तेरे करीब आ गये,

कुछ यूँ उतरे तेरे लिए आसमान से खुदा,

कि तेरी उन्होंने हर दुआ और हर ख्वाहिश पल भर में कबूल कर दी.

जन्मदिन की बधाई..


Birthday wishes in hindi

4.  हमे जिसने अपनी ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया,

अपनी नींद खोकर जिसने हमे खुद चैन से सुलाया,

अपने दुःख के आंसू छुपाकर हमे जिसने हंसाया,

कैसे याद ना रहेगा हमको उन माँ-बाप का जन्मदिन,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें.


5.  मेरी हर छोटी-छोटी ख़ुशी के लिए,

माँ-बाप सब कुछ हँस कर सह जाते हो,

पूरी कर देते हो मेरी हर जरूरत की इच्छा,

तुम दोनों से ना है कोई इस दुनिया में अच्छा,

आपको जन्मदिन मुबारक देता है

आपका यह अच्छा और सच्चा बच्चा.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy birthday wishes : birthday wishes

6.  तुम्हारी जिंदगी से कभी ख़ुशी अलग न जाए,

 तुम्हारी इस ख़ुशी को देख गम भी दूर भाग जाए,

बस हम यही दुआ मांगते है तुम्हारे इस जन्मदिन पर,

की मेरा बेटा हमारी भी उम्र तुझे ही लग जाए.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


7.   अगर दीपक में इतनी रोशनी ना होती,

तो ये दिल भी मेरा इतना मज़बूर ना होता,

birthday wish करने हम खुद आपके

घर चल कर आते,

अगर आपका हमारे यहां से इतनी दूर न होता.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


8.  हम यही दुआ माँगते हैं उस खुदा से,

की तेरी जिंदगी में कभी भी कोई गम न आये,

और जन्मदिन पर मिले तुझको ढेरो सारी खुशियां,

फिर भले ही हम उन खुशयों में शामिल हो लाये 

या न हो पाये.

Birthday wishes in hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


9.  भले ही हम आपसे इतनी दूर रहते है तो क्या हुआ,

लेकिन सच मानों हमे आज का दिन तो अच्छे से याद है,

तुम भले ही हमसे लाख दूर क्यों न सही,

पर तुम्हारा साया तो हमेशा से ही हमारे  साथ है,

तुम्हे तो यही लगता होगा की हम भुलक्कड़ हैं,

फिर भी देख लो हमे आज का दिन याद है ।

कि आज तुम्हारा जन्मदिन जो है.

हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे। –> mishras lover


10.  इस प्यारी सी हँसी को कोई चुरा ना ले,

कभी कोई आपको इस जिंदगी में रुला ना दे,

आपकी जिंदगी में खुशियों का दिप युही जलता रहे,

कि अगर कोई बड़ा सा तूफान भी आये तो बुझा ना पाये.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Birthday wishes in hindi : birthday wishes

11. आज आपका चेहरा तो गुलाब की तरह खिला रहा है,

नाम आपका रोशन हों जाये क्रिकेटर के जैसे,

जिंदगी में ग़म में भी आये तो आप ऐसे ही हँसते रहे,

अगर हम इस दुनिया से आज या कल में चले भी जाए,

तो भी अपना जन्मदिन हमेशा इसी तरह से मनाते रहना.


12.  ऊपर जिसका आज तक अंत नहीं,

उसे सब लोग ब्रह्माँड कहते हैं,

और जिस ममता का कोई मोल नहीं,

उसे हम सब लोग माँ कहते हैं,

Happy Birthday Mom!


13.  जीवन के रास्ते में हमेशा खुशियां मिले,

आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे,

ये दिल देता है आपको हमेशा सैकड़ो दुआए,

जिंदगी के हर दिन आपके आसान हो । 

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Birthday wishes in hindi


14.  आसमान की बुलन्दियों पर एक दिन

 नाम भी तुम्हारा होगा,

चाँद की धरती पर एक दिन आशियाना तुम्हारा होगा,

हमे तो खुद ने भेजा है इस छोटी सी दुनिया में,

मगर खुदा आपको हमसे भी बड़ी दुनिया दे आपको.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


Hindi में और अधिक Birthday wishes in hindi पढने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Quoteshindi.net

15.  आप हमेशा युही हस्ते रहे करोड़ों के बीच,

आप युही खिलते रहे लाखों लोगो के बीच,

हमेशा आप रोशन बने रहे हज़ारों लोगो के बीच,

जैसे रहता है सूरज इस आसमान के बीच में,

आप भी बने रहो इन सैकड़ो के बीच में.

जन्मदिन की शुभकामनाये!


Happy birthday wishes in hindi : birthday wishes

16.  सूरज की किरणे आपको प्रकाश दे,

खिलते हुए फूल आपको प्यारी सी खुशबू दे,

हम जो देंगे वो आपके लिए कम ही होगा,

मगर देने वाला आपको जिंदगी भर 

हजारों हर पल खुशी दे आपको.

जन्मदिन मुबारक !


17.  आप हम आपके जन्मदिन पर देते हैं ये दुआ,

कि आपका दामन कभी खुशियाँ से कम न हों,

खुदा की रहमत हमेशा तुम पर युही बनी रहे,

आपके होंठों से कभी ये मुस्कराहट न जाए.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


18.  हम आप के दिल मैं इस तरह रहते है,

इसलिए हम आपका हर दर्द ख़ुशी-ख़ुशी सहते है,

कोई गलती से भी हमसे पहले आपको विश ना कर दे,

इसलिए दो दिन पहले से आपको हैप्पी बर्थडे इन एडवांस कहते है.

Birthday wishes in hindi


19.  आसमान से उतर कर चाँद 

तेरी बाहो में आकर सिमटे,

तू जो सोचे वो तुझे हर राहों में मिले,

हर वो ख्वाब पूरा हो जो देखे आप अपनी आँखों से,

खुश नसीब की हर एक लकीर आपके हतेली में हो.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


20.  माँ की गोद जन्नत सी लगती है,

जब भी में इसमें अपना सर रखकर सोता हूं,

मेरी माँ प्यार तुझसे इतना है कि,

इसे कोई वैज्ञानिक नाप नहीं सकता है,

माँ तू ही मेरा सब कुछ है इस दुनियां.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!


FAQs On Birthday wishes in hindi

Ques. सिंपल हैप्पी बर्थडे मैसेज क्या हैं?

Ans. * तुम जियो लांखो साल, साल के दिन हों 1 लाख
* आप जो कहें वो सारी खुशी हों पूरी तुम्हारी।
* हमारी तो दुआ है कोई शिकवा नहीं
* खुशी से बीते हर सुबह हर शाम
* आज के दिन ही चाँद से तुम आये थे।
* ज्यादा पढ़ने के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, जहाँ आपको और अच्छे मैसेज मिल जायेंगे।

Ques. जन्मदिन के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?

Ans. * हर रात चाँद सी हो राहों पे खुशी हो, हर दिन सुंदर हो ऐसा सारा जीवन हो।
* सोचते हो आप जिन खुशी के बारे मै, वो खुशी आपके कदमो मै हो।
* फूलों सा महक उठे जीवन तुम्हारा।
* दीपक मै अगर इतना नूर ना होता, तो दिल तन्हा ना होता।

Ques. बर्थडे विश कैसे करें न्यू स्टाइल?

Ans. इस जन्मदिन के शुभअवसर पर ईश्वर से यही दुआ है, की तुम्हारी हर एक ख्वाहिस पूरी हो, तुम्हारे जीवन मै रोशनी आये और आप तारों सा चमक उठें, हर दिन सुंदर हो ऐसा ही तुम्हारा हर बर्थडे हो, तुम्हारी खुशी चेहरे पे हमेशा बनी रहे, और आप अपनी लाइफ का हर पड़ाव अच्छे से करें। ऐसी भगवान से कामना है मेरी।

Ques. हैप्पी बर्थडे विश करने का अनोखा तरीका क्या है, इन हिंदी?

Ans. बर्थडे की बधायी हो, बर्थडे की बहुत सारी शुभकामनाएं, विश यू हैप्पी बर्थडे, हैप्पी बर्थडे टू यू, और अच्छे से बोलने के तरीके जानने के लिए आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, जहाँ आपको काफी कुछ मिल जायेगा।

Ques. स्पेशल पर्सन को बर्थडे विश कैसे करें?

Ans. * किसी स्पेशल फ्रेंड को आप बर्थडे विश करना चाहते हैं, एक नये अंदाज़ मै तो आपको यहाँ आईडिया मिल जायेंगे, संसार की सारी खुशी तुम्हें मिले, तुम इस दुनियाँ मैं जहाँ भी रहो तुम्हें सब मिले,
* आसमान की बुलंदी पर तुम्हारा ही नाम हो, चाँद की रोशनी मैं तुम्हारा ही मुकाम हो, बर्थडे पर मिले तुम्हें कुछ ऐसी खुशी मिले।
नीचे लिंक पर क्लिक करके और ज्यादा पढ़ सकते हैं।

Ques. एक लाइन मै हिंदी मै बर्थडे विश कैसे करें?

Ans. बर्थडे पर आप एक लाइन मै विश करना चाहते हैं, तो आपको नीचे लिंक भी मिल जायेगी जहाँ से आप देख सकते हैं। मै आपके बर्थडे पर तुम्हारे अच्छे सुख और खूब सारी खुसियों की कामना करता हूँ।

Birthday Wishes Hindi | Best Birthday | wishes in hindi

आपको Birthday wishes in hindi  कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday content हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.

More Birthday wishes

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 Happy birthday wishes in hindi

आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday wishes in hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

6 thoughts on “Top 20 Birthday Wishes In Hindi | Best Birthday”

  1. Good blog you’ve got here.. It’s hard to find quality writing like yours
    these days. I really appreciate individuals like you!
    Take care!!

    Reply

Leave a Comment