Most Famous 20 Birthday Shayari For Girlfriend In Hindi [Latest]

दोस्तो अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थड़े है तो उसे ये Latest 20 Birthday shayari for girlfriend लाये है. इन Shayari को आप अपने गर्लफ्रेंड के Birthday पर एक बार भेज कर तो देखिये यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी. और आपका काम बन जाएगा।

Birthday shayari for girlfriend : Birthday shayari

1. हमेशा हो दिल से आपकी ख्वाइशें पूरी,

इस जहाँ की हर खुशियां मिले आपको, 

दुआओं में मांगो आप एक तारा और,

खुदा दे दे आपको आसमान सारा…

🎂🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान😘…

=========================

2.  क्या जवाब दूँ तुम्हारी इस अदा का,

क्या तोहफा दूँ तुम्हे अपन प्यार का, 

आज माली से मंगवाता तुम्हारे लिए,

कोई एक अच्छा-सा गुलाब, पर सोचा,

उसे क्या गुलाब दूँ मैं जो खुद एक गुलाब है…

हेप्पी बर्थडे जान

=========================

3.  करोड़ों के बीच आप ऐसे ही हँसते रहे,

और लाखों के बीच आप ऐसे ही खिलते रहे,

हज़ारों के बीच आप ऐसे ही रोशन रहे,

जैसे चमकता रहता है सूरज आसमान के बीच!!

🎂Wishing u a very very Happiest B’day My 😘Jaan🎂

=========================

4.  जश्न उस दिन खुदा ने भी मनाया होगा,

अपने हाथों से खुदा ने जिस दिन आपको बनाया होगा,

आँसू उस खुदा ने भी बहाये होंगे,

आपको इस धरती पर भेज कर…

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

हिन्दी में मस्त मस्त jokes पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे > Hindi jokes adda

=========================

5.  होठों पर मुस्कान रहे हर पल आपके,

हर एक गम से आप हमेशा अंजान रहें,

आपकी ज़िंदगी महक उठे जिसके साथ आप हो,

और वो इंसान हमेशा आपके पास रहे..!!

Happy Birthday My Dear Love

=========================

Birthday shayari for gf in hindi

6. आज का दिन हमें बहुत ख़ास और प्यारा लगता है ,

जिसे हम बिताना चाहते है आप के साथ,

वैसे सदा ये दिल ❤ देता है दुआ आपको,

फिर भी हम कहते है मुबारक हो आपको,

 आपका जन्मदिन!!🍫🍫

=========================

7.  आज का दिन हमारे जीवन में ख़ास है ,

जो नहीं #बिताना चाहते आपके बिन,

माँगते है वैसे दुआ हमेशा आपके लिए,

और आपके जन्मदिन पर मिले खूब सारी खुशियाँ,

आपको मुबारक हो ये जन्मदिन!🍫🍫

=========================

8. आपकी हर दुआ हमेशा पूरी हो,

हमारी ऊपर वाले से यही दुआ है, ,

आप जो अपने सपनों में जो सपने देखते हो,

वो सारे सपनें आपके जल्दी से पुरे हो!

#Happy Birthday my Love#🍫🍫🎂🎂

=========================

9.  हम अपने भगवान से बस एक दुआ माँगते है,

पूरे ईमान से चाहते है आपकी खुशी,

आपकी सारी हसरतें पूरी हो,

और मुस्कुराएँ आप अपने दिलो ❤और जान 💗 से…

🎂🎀🎁Happy Birthday🎂🎂

=========================

10.  रहते है हम हमेशा आपके दिल ❤;

इसलिए सहते रहे हर दर्द अपने अंदर,

विश न कर दे कोई आपको हमसे पहले;

#इसलिए अडवांस में _हैप्पीबर्थडे# कहते हैं।😘

=========================

Best Birthday Shayari For Lover in hindi

11.  यह दुआ हम आपके जन्मदिन पर देते हैं ,

कभी न होंगे हम एक-दूसरे से जुदा,

देंगे हम हमेशा जीवन भर साथ,

ये है मुझे अपने आप से वादा,

तेरे लिए अपनी जान भी देंगे, 

अपना है ये मन इरादा!!

😘Happy Birthday To You Jaan😘

Girlfriendको बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for girlfriend

=========================

12.  तुम्हारी हंसी भी तुम्हारे दिल की तरह प्यारी है, 

दिल ❤ में बस एक ख्वाहिश है,

न जाने मुझे कब तुम्हें बर्थ डे पर #Kiss देने का मौका मुझे मिलेगा।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।🍫🍫🎂🎂

=========================

13. ग़मो की परछाईं से सदा तुम दूर रहो, 

तुम्हारा तन्हाँईयों से कभी ना हो वास्ता, 

हमेशा पूरा हो आपका हर एक सपना, 

अपनी दिल ❤ की गहराई से बस यही दुआ है 

😘जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान😘

=========================

14.  तुम खुश रहा करों अपने जीवन में हमेशा,

जहाँ भी रखो तुम कदम आये ना वहाँ कोई ग़म ,

जो तुम सोचों वो हर ख्वाहिश तुम्हारी पूरी हो,

बस यही दुआ है तुम्हारे जन्मदिन पर हमारी ।

#Happy Birthday my Love#🍫🍫🎂🎂

=========================

15.  महफ़िलें यूँही प्यार 💘की सजती रहे;

हर पल सुहानी रहे जिंदगी आपकी;

खुशनसीब रहे आप जिंदगी में इतने;

दिवानी रहे आपकी हर एक ख़ुशी।

Happy Birthday🍫🍫

=========================

Hindi birthday wishes for love 2022

16.  मुझसे मिलाने को मिला था वो ग़मो को,

दर्द बढ़ाने को मिला था मेरे यारों,

मैं उसका दोष कैसे दूँ भला,

निजात दिलाने को मिली थी वो ज़िंदगी से मेरी#!!

Wish you a many many Happy Return of the Day

Happy Birthday

=========================

17.  गुजर जायेगा ये लम्हा लम्हा वक़्त भी,

जन्मदिन आ जायेगा आपका कुछ ही देर में,

हैप्पी बर्थ डे विश अभी ही आपको कर देता दूँ

नहीं तो बाजी मुझसे पहले और कोई मार जायेगा

#Happy Birthday my Love#🍫🍫🎂🎂

=========================

18. भेजा है अमृत ने फूलों 🌼 का जाम,

सलाम भेजा है सूरज 🌞 ने गगन को,

नया जन्मदिन मुबारक हो आपको,

ये पैगाम हमने आपको भेजा है तहे-दिल ❤ से…

Happy Birthday to you my Best Friend.🎂🍫🍬🎂

=========================

19.  खुदा से यही दुआ करते है हम आपके लिए,

कभी कोई ग़म ना आये आपकी ज़िन्दगी में,

हज़ारों दुआये मिले आपको जन्मदिन पे,

 उनमें चाहे हम शामिल हो ना हो ।

#Happy Birthday my Love#🎂🎂

=========================

20.  तुम्हारी उमर मैं चाँद सितारों से लिख दूँ,

फूलो की बहारो से मनाऊं मैं तुम्हारा जनमदिन,

आसमान से लेकर आऊं मैं हर एक खूबसूरती,

हसीन नज़ारो से सजाऊँ मैं तुम्हारी ये महफ़िल!!

#Happy Birthday my Love#🎂🎂

=========================

FAQs On Birthday Shayari For Girlfriend

Ques :- गर्लफ्रेंड के बर्थडे में क्या लिखें?

Ans :- अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर कुछ अच्छी-अच्छी लाइन लिखकर उसको भेजेंगे तो यकीन मानिये, आपके रिश्ता और मजबूत होगा, तो देखिए कैसी होगी वो लाइन।
i. मेरे दिल की हर एक धड़कन
पर हुकूमत करती हो तुम
आज तुम्हारे जन्मदिन पर देता हूँ
ढेरों बधाईया मेरी जान।
ऐसे ही हमने कई सारी आपके लिए पोस्ट लिख रखी हैं, जिनसे आप प्यारे-प्यारे स्टेटस, शायरी और शुभकामनाये ले सकते है।

Ques :- अपने प्यार को बर्थडे विश कैसे करें?

Ans :- अगर आपके प्यार का बर्थडे हैं, तो आप उसे सबसे पहले विश करना चाहते हैं, तो आप इन लाइन्स की मदद से एक बार बर्थडे विश करके देखिये आपका प्यार और मजबूत होगा।
i. हमारे दिल में जिनके लिए हैं ढेर सारा प्यारा,
और हम पर ऐतबार है, जिन्हें खुद से ज्यादा,
आज उनका जन्मदिन है मेरे लिए एक त्यौहार।
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान”..😘
ऐसे ही हमने कई सारी आपके लिए पोस्ट लिख रखी हैं, जिनसे आप प्यारे-प्यारे स्टेटस, शायरी और शुभकामनाये ले सकते है।

Ques :- मेरी गर्लफ्रेंड को बर्थडे विश के लिए थैंक्यू कैसे कहते हैं?

Ans :- मुझे ढेर सारी जन्मदिन की बधाईया देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया आप ऐसे ही मेरे साथ बने रहो, यही रब से दुआ करो, और अपना प्यार ऐसे ही विश्वास पर टिका रहे।
i. मुझे ढेर सारी बधाई देने वालो को दिल से धन्यवाद।
ii. आप सब की हार्दिक शुभकामनाऐ के लिए बहुत-2 धन्यवाद।
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान”..😘
ऐसे ही हमने कई सारी आपके लिए पोस्ट लिख रखी हैं, जिनसे आप प्यारे-प्यारे स्टेटस, शायरी और शुभकामनाये ले सकते है।

Ques :- अपने प्यार को जन्मदिन की बधाई कैसे दे?

Ans :- अगर आप सोच रहे है अपने प्यार को सबसे पहले जन्मदिन की बधाइयां देना तो आप इस बार कॉल न करके मैसेज में प्यारी सी लाइन लिखकर उन्हें बर्थडे की बधाईया ऐसे दे सकते है।
i. आपके बर्थडे पर जानम
हमारी किस्मत कुछ ऐसे चमके
कि बाद में रहना ना पड़े
आपकी बस हंसी और मजाक बनके।
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान..😘”
ऐसे ही हमने कई सारी आपके लिए पोस्ट लिख रखी हैं, जिनसे आप प्यारे-प्यारे स्टेटस, शायरी और शुभकामनाये ले सकते है।

Ques :- गर्लफ्रेंड के बर्थडे में क्या लिखें?

Ans :- अगर आप कोई शायरी खुद से अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर लिखने के लिए तो ये बहुत ही अच्छा होगा, की दो लाइन आप अपने प्यार के लिए लिख सकें, जो कुछ इस प्रकार होनी चाहिए।

i. मेरी रब से दुआ हैं, कि सलामत रहे
एक आप और दूसरा आपका मुस्कुराना।
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान”..😘

ऐसे ही हमने कई सारी आपके लिए पोस्ट लिख रखी हैं, जिनसे आप प्यारे-प्यारे स्टेटस, शायरी और शुभकामनाये ले सकते है।

Birthday shayari for girlfriend | Birthday ki shayari  

आपको Birthday shayari for girlfriend कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर Category कि Birthday Shayari हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको Birthday से रिलेटेड सारा Content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Super 15 Birthday messages brother | Best Birthday

Top 15 happy birthday status hindi | happy birthday status

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday shayari for girlfriend पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .