इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए Best 15 Birthday quotes about mother लाये है. इन quotes को आप अपने mother के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.
Table of Contents
Birthday quotes about mother : Birthday quotes
1. इस दुनियां में सिर्फ एक ही ऐसा न्यायालय है
जहाँ पर तुम्हारे सारे गुनाह माफ हो जाते है।
और वो है हम सब की प्यारी “माँ”
सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो…
Happy Birthday Mamma
2. आप कितना भी कुछ गलत कर दों लेकिन
उनके लबों पर आपके लिए कभी बद्दुआ नहीं निकलेगी,
बस हम सब की एक प्यारी माँ होती है,
जो आज तक कभी खफा नहीं होती है…
Birthday quotes about mother
3. मुझे जिस तरह फूलों में खुशबू अच्छी लगती है
उसी तरह मुझको मेरी माँ अच्छी लगती है…
खुश रखे मेरी माँ को ये भगवान से दुआ करता हूँ
मुझे ये दुआ अच्छी लगती है इन सारी दुआओं में…
Happy Birthday Mummy
4. मम्मी आपको मेरी तरफ से जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये…
अपने लफ्जों से माँ में कुछ बता भी नही सकता
कि आपने मुझे कितना प्यार और एहसास दिलाया है ।
“हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी माँ”
हिन्दी में मस्त मस्त jokes पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे —> Hindi jokes adda
5. इतनी शौहरत जो मेरी इस दुनिया में है
वो शौहरत मेरी माँ के बदौलत है,
हे ऊपर वाले अब और तू मुझे क्या देगा
मेरी सबसे बड़ी दौलत तो मेरी माँ ही है
Happy Birthday MOM
Super birthday quotes about mother in hindi
6. एक सिंपल सी हस्ती है वो माँ जान मेरी,
और मेरी शान से भी बढ़कर है वो माँ जान मेरी,
ऐ खुदा मुझे हुकम दे दो उसे सजदा करदूँ,
क्योंकि वो कोई और नही वो मेरी माँ है ।
Happy Birthday Mummy
7. अंत नहीं है जिसकी ममता का,
कारण नहीं है जिसकी करुणा का,
मोह नहीं है जिसके लगाब में,
करुणावान ऐसी चंचल,
सदैव महान है जिसका जीवन,
उस प्राण हृदयी माँ सा कोई नही है मेरा,
परिवार जिसका बना निराशा जीवन है।
Happy Birthday Mom.
Mother को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for mother list
8. मेरी माँ मेरे लिए, सबसे अच्छी एक दोस्त और सबसे बड़ी एक विश्वासपात्र है.
मैं कभी खुश नहीं रह पता अगर तुम मेरी माँ न होती!
जन्मदिन मुबारक हो!
Birthday quotes about mother
9. अपनी सारी जीन्दगी बर्बाद कर दो अपने माँ के चरणों मे !
एक यही हस्ती है इस दुनीया मे जिसमे बेवफाई नही होती !!
Happy Birthday Mummy
10. मेरे लिए मेरी माँ एक फरिश्ता है,
ऊपरवाले का तुम एक तोहफा हो मेरे लिए ।
हर गम दूर हो जाता है जब तुम मेरे साथ होती हो ।
दुआ मिले तुम्हे जन्मदिन पर सारे जहाँ की
तुम्हारा दामन भर जाये ढेर सारी खुशियां से ।
Happy Birthday Maa
Best birthday quotes on mother in hindi
11. मेरी माँ, तुम मुझे हमेशा यही एहसास कराती हो
कि तुम मेरे आसपास हमेशा रहती हो ।
धन्यवाद! और जन्मदिन मुबारक हो!
12. माँ तेरी हर बात मुझे समझ में आ आती है
तुझे याद करते ही मुझे हिचकी सी आ जाती है
तेरी आने की मुझे आहट सुनाई सुनाई दे जाती है
ये एक अपने आप में कमाल का जादू है
Happy Birthday Mummy
13. मैं इस सारी दुनिया को भुला सकता हूँ
मगर उस माँ की ममता को नहीं भुला सकता
जो आपने मुझ पर अपनी उम्र है बरसाई ।
मैं आपको अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता हूँ
और मैं आपको आपके जन्मदिन पर
ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ।
Birthday quotes about mother
14. कुछ ऐसा रिश्ता माँ से बनाया
जिसको हमने अपनी निगाहों में बिठाया
मेरा रिश्ता उनसे कुछ ऐसा है की
अगर वो माँ उदास हो तो
फिर मुझसे भी मुस्कुराया नही जाता
Happy Birthday Maa
15. मेरी उम्मीद भी तुम्हारा प्यार ही है,
मेरा विश्वास भी तुम्हारा प्यार ही है
मेरा संसार भी तुम्हारे लिए प्यार ही है।
मेरी प्यारी माँ मैं तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं तुम्हे खुश रहने की दुआ करता हूँ…
Happy Birthday Mummy
Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi
आपको Birthday quotes about mother कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि Birthday quotes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Top 18 Birthday quotes boyfriend in hindi
Super 25 Birthday quotes for brother in hindi
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday quotes about mother पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
2 thoughts on “Best 15 Birthday quotes about mother in hindi [ Latest ]”