Top 18 Birthday to son quotes | Best birthday quotes

इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 18 Birthday to son quotes लाये है. इन quotes को आप अपने son के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा.

Birthday quotes : Birthday to son quotes

1.   मेरे प्यारे बेटे तुझे सूरज कहूं या चंद्रमा,

तुझ पर कर दूँ मै जीवन सारा न्योछावर,

तू है मेरी आँखों की रौशनी और बुढ़ापे की लाठी 

हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा बेटे।


2.  आप सबसे अद्भुत एक इंसान हैं,

और आप एक जीवन के अद्भुत हकदार,

बेटे हम हमेशा तुम्हारे लिए यूही खड़े रहेंगे,

आपको जन्मदिन की बहुत बधाई।


3. मेरे बेटे तुम मेरे जीवन के 

आजतक का सबसे बड़ा उपहार हो,

बेटे आप को महसूस नही होगा,   

कि हम आप को कितना प्यार करते हैं, 

जिसकी आज तक कोई सीमा नहीं है।

जन्मदिन मुबारक हो बेटा, 

जिंदगी में ऐसे ही खुश रहना।

Birthday to son quotes


4.  बेटा तुम्हारे सारे सपने एक दिन साकार हों,

क्योंकि हर एक सपनों के तुम हकदार हो,

बेटा तमन्ना हमारी आप से सिर्फ यही है कि,

आप अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहना ।

हैप्पी बर्थडे बेटा।


Birthday quotes for son

5.  मेरे बच्चे तुम्हारे जीवन में यह दिन बार-बार आये,

और मेरा दिल भी तुम्हारे लिए कुछ बार-बार गाए,

और मैं तुम्हे दुआ देती हूँ कि तुम जियो हजारों साल,

बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।


6.  आपके जैसा आज्ञाकारी बेटा मुझे मिला 

ये मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद है,

मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूँ,

कि मेरे जैसा बेटा हर किसी को मिले ।

बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।


7.  बेटा, हम आपको सच में बता नहीं सकते,

कि हम दोनों तुमसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं,

आज से बड़ा दिन हमारे जीवन कोई नही होगा,

हमारे जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार हो तुम।

हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, आप हमेशा ऐसे ही खुश रहना।

Birthday to son quotes


8.  धन्यवाद मेरे प्यारे और अच्छे बेटे,

तुमने हमें मौका सर्वश्रेष्ठ माता-पिता बनने का,

बेटे तुम न होते तो हमे ये सम्मान कभी नही मिल पता,

तुम्हारा शानदार जन्मदिन हमे यादगार रहे।

हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे।

Son को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for son list


9.  लोग कहते हैं कि चमत्कार सिर्फ एक बार होता है,

लेकिन मेरे साथ तो दो बार चमत्कार हुआ है,

कि मेरे बेटे इस दुनिया के सबसे अच्छे बेटों में से है,

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे बेटों।


Birthday quotes to son

10.  मां और बाप के प्यार की उम्र मोहताज नहीं,

बेटे आपकी बढ़ती उम्र के हर पड़ाव में,

हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा।

जन्मदिन मुबारक हो बेटे।


11.  बेटे तुम मीठी यादें हों बीते हुए कल की,

बेटे तुम मेरे लिए खुशियों से भरी हुई गाड़ी हो,

जिसमें हम सब के लिए है जन्नत की सैर,

बेटे आज के दिन किसी से मत रखना कोई बैर।

जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे।


12. मेरे प्रिय बेटे, तुम ही एक ऐसे इंसान हो,

जो जीवन में हमें मुस्कुराना सिखाता है,

तुम से हमारा एक ही कारण है बेटे,

जो हम सब को अपने जीवन से जोड़े रखता है।

Birthday to son quotes


13.  अच्छे बेटे हो तुम दुनिया के सबसे,

बुद्धिमान बेटे हो तुम दुनिया के सबसे,

इस दुनिया के सबसे हैंडसम अपने बेटे को,

उसके मम्मी और पापा की तरफ से उसको,

जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।


Heart touching birthday quotes for son

14.  लोगों के लिए बेटे आप कितने भी बड़े हों जाओ,

मगर हमारे लिए तो आप छोटे राजकुमार ही रहोगे,

आशा करते है कि हम आपका जन्मदिन यादगार मनाये।

हैप्पी बर्थडे मेरे बच्चे।


15.  मुझे ताकत देती हैं, बेटा ये तुम्हारी आंखे

मुझे मुस्कुराने की वजह देती है ये आपकी आवाज,

मुझे दुनिया से बांधे रखता है ये आपका प्यार,

मेरा दिल धड़कता है बेटा आपकी सांसो से ।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चे ।

birthday quotes to my son


16.  आपके जन्मदिन पर हर साल,

बेटा में उस पल को जरूर सोचती हूं,

जब तुम्हें पहली बार मैने रोते हुऐ सुना था,

सबसे खूबसूरत क्षण था वो मेरे जीवन का पल,

ये सोचते ही बेटा हर साल ताजा हो जाता है।

जन्मदिन मुबारक हो बेटा।

Birthday to son quotes


17.  मेरा बेटा चंदा है तू, 

     मेरा बेटा सूरज है तू,

मेरी आँखों का अनमोल रतन है तू,

तेरे बदले में इस जमाने से में कुछ न मांगू ।

हैप्पी बर्थडे बेटा।


18.  मेरा बच्चा छोटे से अब बड़ा हो रहा है,

जिसकी कल्पना मैंने हमेशा से की थी,

आपकी उम्र के साथ मेरा प्यार बढ़ता जाएगा,

आपको आपकी मां की ओर से का ढेर सारा प्यार।

हैप्पी बर्थडे बच्चे।

जन्मदिन मुबारक हो बेटे।

Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi


आपको Birthday to son quotes  कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday quotes  हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 20 happy birthday quotes for best friend

Best 15 happy birthday wishes for dad in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Birthday to son quotes पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

4 thoughts on “Top 18 Birthday to son quotes | Best birthday quotes”

Leave a Comment