Top 20 Happy Birthday Quotes For Best Friend In Hindi

इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए टॉप 20 happy birthday quotes for best friend लाये है. इन quotes को आप अपने best friend के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगा।

Birthday quotes : Happy birthday quotes for best friend

1.  दोस्तों का आपके पास खज़ाना है,

आपका दोस्त है मगर पुराना,

कभी इस दोस्त को तुम भुला न देना,

आपकी दोस्ती का है ये दोस्त दीवाना…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


2. जन्मदिन पर मैं तुम्हे हर साल कुछ 

तोहफे अजीबो गरीब देता हूँ 

मगर इस साल जन्मदिन पर मैं,

ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगा। 

और मै इस बार से प्रार्थना करूँगा,

कि तेरा मेरा साथ उम्र भर यु ही बना रहे…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

happy birthday quotes for best friend


3.  मेरा दोस्त तू है सबसे न्यारा,

तेरा जन्मदिन तुझे मुबारक हो ओ मेरे यारा,

तुझे कभी किसी की नजर ना लगे ,

और तेरा हँसता हुआ चेहरा कभी उदास 

ना हो ये प्यारा प्यारा…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂

Best friend को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for Best friend


4.  आपको दुआ दे ये उगता हुआ सूरज,

आपको खुशबू दे ये खिलतें हुए फूल ,

वैसे काबिल नही है हम तुम्हे कुछ देने के,

आपको दे उपर वाला हज़ारों खुशिया…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

happy birthday quotes for best friend


5.  आपको मिले ये प्यार भरी जिंदगी,

आपको मिले अनेकों खुशियाँ भरे पल,

सामना ना करना पड़े तुम्हे कभी किसी ग़म का ,

आने वाले कल मिले तुम्हे हमेशा ऐसे…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


Birthday quotes for best friend

6.  मेरे दोस्त तेरा नाम हो आसमान की बुलंदियों पर,

आपका मुकाम हो इस चांद की धरती पर,

इस छोटी-सी दुनिया में हम तो रहते है ,

ये सारा जहान हो आपका और ये ईश्वर करें…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰


7.  ना ही तुम्हे आसमान से टपकाया गया है,

और ना ही तुम्हे ऊपर से गिराया गया है,

आप जैसे दोस्त हमे आजकल कहाँ मिलते हैं,

आप को तो ऊपर वाले से ऑर्डर देकर बनवाया गया है…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


8. आपके नसीब के मोती ख्वाहिशों के सब समंदर हो,

हरदम करीब हो तुम्हारे चाहने वाले हमसफ़र,

रहमतों का मौसम कुछ यूँ उतरे तुम्हारे लिए ,

दुआ कबूल होती रहे आपके हर एक ख्वाहिश कि…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

happy birthday quotes for best friend


9. खुदा करे तू हमेशा ऐसे ही खुश रहे,

यही दुआ मेरा दिल आपके लिए हर बार करे,

मुस्कुराते रहे सदा तेरे होठ ऐसे,

और हँसा करे हमेशा आँखे तेरी ऐसे ही …!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


10. तू हैं मेरा दोस्त तुझे जन्मदिन मुबारक हो मेरे यारा,

तुझे किसी की नज़र कभी ना लगे और कभी ना हो उदास

तेरा हसीन ये मुखड़ा ऐसे ही हँसता रहे…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰


Best friend birthday quotes

11.  मेरे यार का दामन ऐ भगवान खुशियों से सझा दे,

उसी की कोई रजा दें भगवान उसके जन्मदिन पर,

हर साल मैं तेरे दर पर आऊँगा बस इतना कर कि,

ना कोई वज़ह दें उसको तुम गिले होने की…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


12.  यह दुआ हम आपके जन्मदिन पर आपको देते हैं,

कभी ना हो जुदा खुशियां से ये दामन आपका,

कभी भी कमी ना आए खुदा की इन रहमतों में,

मुस्कुराहट ना जाए कभी भी आपके होठों से…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

happy birthday quotes for best friend


13. आपसे मांगे हर एक छोटी-छोटीख़ुशी,

मांगे आपसे हम ये जिंदगी जिंदा दिली,

आपके मुक़द्दर में इतना उजाला हो,

की आपसे चाँद भी आकर रोशनी मांगे…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


14.  हमारी ये दुआ है आपके इस जन्मदिन पे,

हमारी दोस्ती कभी ना टूटे बनी रहे ऐसे ही,

खुशिया देंगे हम सारी ज़िन्दगी भर ,

आपको हो वो खुशिया प्यारी प्यारी…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰


15.  जो माँगा तुमने खुदा से वो तुम्हे मिल जाये सारा,

कभी काली रात ना आ पाये आपके जीवन में,

घर और आँगन आपका खुशियों से भर जाये,

तुमको मुबारक हो तुम्हारा यह जन्मदिन…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


funny happy birthday quotes

16.  उगता है सूरज तो आती है शरीर में ताजगी,  

जब खिलते है फूल तो आने लगती है खुशबू,

तो मेरे सबसे प्रिय दोस्त को मुबारक हो

उसका जन्मदिन, 

और तहे दिल से मेरी ओर से ढेर सारी दुआएं आपको…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰


17.  तुम्हारी किस्मत अब गमों से रुख को मोड़ ले,

तुम्हारी किस्मत अब खुशबु से रिश्ता जोड़ ले,

तुम्हारी ज़िन्दगी जिसके साथ महक उठे,

वो इंसान हमेशा तुम्हारे साथ रहे…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


18.  अमृत का जाम इन फूलों ने भेजा है,

भेजा है सलाम इन सूरज के गगन ने,

मुबारक हो आपको ये जन्मदिन,

हमने ये पैगाम आपको तहे-दिल से भेजा है….!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

happy birthday quotes for best friend


19आपका बसेरा हो इन फूलों की वादियों में,

आपका सवेरा हो इन तारों के आँगन में,

मेरी ये दुआ है अपने प्यारे दोस्त के लिए,

आपका चेहरा हमेशा खुशियों से रोशन रहे…!

😊HAPPY BIRTHDAY MY FRIEND🍫🍫🎂🎂


20. हीरे की तरह मेरे कुछ प्यारे सच्चे दोस्त,

बड़े ही किस्मत वालों को ये नसीब होते है दोस्त,

मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है तुम्हारी ये दोस्ती पाकर है…!

🍰 मेरे दोस्त 👬 को जन्मदिन मुबारक हो। 🍰

Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi


आपको happy birthday quotes for best friend कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday quotes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 15 happy birthday status hindi

Best 15 happy birthday wishes for dad in hindi

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी happy birthday quotes for best friend पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

4 thoughts on “Top 20 Happy Birthday Quotes For Best Friend In Hindi”

Leave a Comment