Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
हेल्लो नमस्कार दोस्तों तो आज हम आपको इस आर्टिकल (Happy Birthday Papa Wishes in Hindi) में आपके पापा के लिए हम बहुत ही बढ़िया और प्यारी Wishes लेके आये है। जिन्हें आप अपने पापा के इस बार Birthday पर भेज कर उन्हें सबसे पहले इन विशेस से उनका बर्थडे विश कर सकते हैं, तो आइये जल्दी से आप इनमें (Happy Birthday Papa Wishes in Hindi) से प्यारे Wishes भेज सकते हैं।
Table of Contents
हर कोई जानता होगा कि पापा का हमारे जीवन में होना कितना खास होता हैं, क्योंकि हमारे जीवन की हर ख़ुशी पापा के वजह से ही मुमकिन होती हैं, हम जब की पापा से कुछ चीज़ो की फ़रमाईश करते हैं। तो हमारे पापा उसे जरूर पूरा करते हैं, तो आप भी उनके बर्थडे पर उन्हें कुछ अच्छा सा उपहार गिफ्ट कर सकते हों, जिसके लिए हमारे बहुत सारे गिफ्ट पापा के लिए अपनी वेबसाइट में बताये हैं, जिन्हें आप विजिट कर सकते हैं।
किसी भी तरह से लोन लेने की जानकारी यहाँ से पाएं : 👉 My Money Maker
Happy Birthday Papa Wishes
1. जो प्यार को भूले न भुला सके,
वो प्यार है मेरे पापा का मेरे लिए,
में जिसके दिल में हूँ, वो है मेरा सारा संसार
मेरे पापा के जन्मदिन पर मेरा ढेरों सारा प्यार।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये पापा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
2. इस संसार में मेरा पहला प्यार
और इन संसार का मेरा पहला दोस्त
मेरे प्यारे पापा हैं, हैप्पी बर्थडे पापा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
3. सुना होगा जन्म काफी दोबारा नही मिलता,
लेकिन मिलते है लोग हजारों मगर,
फिर भी कोई माँ बाप जैसा कोई दूसरा नही मिलता।
हैप्पी बर्थडे माय डैड
also read : 👉 Top 10 Birthday Gift For Male Friend In Hindi | जिगरी दोस्त के जन्मदिन के लिए गिफ्ट {Latest 2024}
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
4. मेरे पापा मुझे हँसते और हँसाते हैं,
मेरे लिए ढेरों खुशियां मेरे पापा ही लाते हैं,
लेकिन जब में रूठ भी जाऊ,
तो मुझे मनाते भी मेरे पापा हैं,
क्योंकि मै मेरे पापा का राजा बेटा हूँ।
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
5. चाँद से प्यारी है चांदनी,
और चांदनी से भी प्यारी होती है रात,
रात से भी प्यारी होती है ये जिंदगी,
और इस जिंदगी से प्यारे है मेरे पापा।
हैपी बर्थडे पापा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
6. मेरे पापा मेरे ख़ुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हैं,
मेरी हर इच्छा वो पूरी करते हैं,
तुमसे अच्छा कोई और नही दूसरा।
आपको जन्मदिन की मुबारक देता है आपका बच्चा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi Shayari
7. मेरे papa से मेरी पहचान है
कैसे कहू कि क्या किया है आपने मेरे लिए,
वैसे रहने को है मेरे पैरों के नीचे जमीन,
लेकिन मेरे आसमान तो मेरे पापा है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐ
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
8. आज मेरे चेहरे पर हंसी मेरे पापा के बजह से है,
मेरे आँखों में ख्याब मेरे पापा के बदौलत है,
किसी के पिता कभी भगवान से कम नही होते,
क्योंकि हमारी जिंदगी की खुशियों हमारे पिता की बदौलत ही हैं।
हैप्पी बर्थडे पापा
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
9. मेरी रब से बस एक ही गुजारित हैं,
क्योंकि मुझे उनसे एक छोटी लगानी सिफारिश है,
मेरे पापा हमेशा जीवन भर रहे खुश,
बस मेरी इतनी सी ही ख्याहिश हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
10. सितारों से आगे भी कोई जहाँ होगा,
आप से प्यार कोई दूसरा ना होगा,
क्योंकि मेरे प्यारे पापा आपको जन्मदिन की ढेरों खुशियाँ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
11. सबसे प्यारा पापा का प्यार,
सबसे न्यारा रिश्ता पापा के साथ,
कोई और नही इस रिश्ते जैसा कोई,
यही सबसे प्यारा रिश्ता इस दुनिया में।
Happy Birthday Papa
also read : 👉 Best Chocolate Cake Design Hindi | चॉकलेट केक डिजाइन हिन्दी में Latest 2024
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
12. जिनके सर पर पिता का हाथ है,
वह लोग सच में नसीब वाले होते हैं,
हमारी सारी जिद पूरी करते हैं,
जब घर में पापा का साथ होता हैं।
जन्मदिन मुबारक हो पापा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
13. एक गुजारिश है मेरी रब से,
बस एक छोटी सी सिफारिश लगानी हैं,
मेरे पापा खुश रहे जीवन भर,
मेरी यही इतनी सी ख्याहिश हैं।
हैप्पी बर्थडे पापा
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
14. आपकी हर ख़ुशी सुहानी रहे पापा,
इतने खुश रहे आप जिंदगी में,
कि आपकी दीवानी हर ख़ुशी रहे,
पापा जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाये।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi Quotes
15. सब कुछ मैने पाया आज जिसकी वजह से,
मुझे सब कुछ सिखाया मेरे पापा आपने,
इस दुनिया में मैं बहुत खुशनसीब हूँ,
मेरा साथ पापा हाल में आपने साथ निभाया।
Happy Birthday Papa
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
16. पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और आज का दिन,
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है।
क्योंकि आज मेरे हीरो, मेरे पापा का जन्मदिन है।
Happy Birthday Papa
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
17. हर लम्हे और ख़ुशी पास होते हैं,
अपने पापा साथ अपने साथ होते हैं,
आज पापा को जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ।
Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
also read : 👉 Birthday Wishes for Husband in Hindi English : पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिन्दी इंग्लिश मैं Latest 2024
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
18. पापा आप मेरी दुनिया, आप मेरा जहान हो,
सबसे महान पापा आप हो मेरे,
अगर जमीन मेरी माँ है,
तो पापा आप पूरा मेरा आसमान हो।
आपको जन्मदिन दिन शुभकामनाऐ
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
19. मेरी पहचान आप से पापा,
मेरी हर चाह आप से पापा,
कैसे कहूं आप मेरे लिए क्या हो
पापा मेरे लिए तो आप पूरा जहान आप हो पापा।
Happy Birthday Papa
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
20. बेस्ट पापा का अवार्ड अगर इस जहां में होता,
तो हर दिन यह खूबसूरत अवार्ड मेरे पापा के नाम होता,
क्योंकि मुझे जीवन की हर ख़ुशी हर मोड़ पर पापा ने लाकर दी,
मेरा साथ निभाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Happy Birthday Papa, Love You
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
दोस्तों आज में आपके लिए बहुत खास Happy Birthday Papa Wishes in Hindi वाली पोस्ट लेके आया था, जिसके आपको अपने पापा के लिए Best Wishes Birthday Wish करने के लिए अवश्य मिल गई होगी, तो ऐसी और विशेस पाने के लिए हमे फॉलो करें।
more about wishes
आपको यह भी पढना चाहिए : 👇
Top 15 Best Birthday Gift For Wife In Hindi | पत्नी को दें ये बेस्ट रोमांटिक उपहार Latest 2024
Best & Ideal Birthday Ideas For Father | पापा के लिए शानदार गिफ्ट क्या ख़रीदे? NEW 2024
Top 10 Best Birthday Gift For Father From Daughter | पिता के लिए शानदार उपहार Latest 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल (Happy Birthday Papa Wishes in Hindi) को अंत तक पढ़ा और इसे अपने दोस्तों कइ साथ साँझा भी किया।