Happy Birthday Wishes Sister In Hindi | हैप्पी बर्थडे बहन, जन्मदिन मुबारक हो Best 2023

Happy Birthday Wishes Sister In Hindi

तो दोस्तों क्या आप भी अपनी बहन के लिए Happy Birthday Wishes Sister In Hindi उसे शुभकामनाऐ देने के लिए ढूंढ रहे है, तो आज आप एकदम सही वेबसाइट पर आये है, यहाँ पर आपको कुछ ऐसे ही बर्थडे विशेस फनी मिलेगी, जिसे आप अपनी प्यारी बहन को भेज कर उसको बर्थडे की विशेस आप इन Happy Birthday Wishes Sister In Hindi से उनको दे सकते है, जिसे आप यहाँ से कुछ प्यारी-प्यारी लाइन को अपनी सिस्टर को भेज सकते हो।

इस बर्थडे shayari कि पोस्ट में हम आपके लिए Happy Birthday Wishes Sister In Hindi लाये है. इन shayari को आप अपने गर्लफ्रेंड के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी. 

हिन्दी मे मज़ेदार चुट्कुले वाले जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Hindi Jokes Adda

Happy Birthday Wishes Sister In Hindi : Birthday Wishes

1.  मेरी दुआओं में  ऐ रब… इतना असर रहे,

हमेशा खुशियों से भरा रहे मेरी बहना का दामन,

मेरी प्यारी बहना को जल्दी से जन्मदिन मुबारक हो ।


2.  इस चांद से भी प्यारी होती है चांदनी,

इस चांदनी से भी प्यारी होती है रात,

इन रातों से भी प्यारी होती है जिंदगी,

और इस जिंदगी से भी प्यारी है मेरी बहन…

Happy Birthday Sister

Birthday Gift For Sister Ideas In Hindi | ये रहे बहन के लिए यादगार गिफ्ट्स Latest 2023


 3. आज का दिन तुम्हारे लिए बहुत खास है,

बहन के लिए मेरे पास एक उपहार है,

और तेरी रक्षा के लिए हमेशा ओ बहना,

तेरा नटखट #Brother हमेशा तेरे साथ खड़ा है,

और आज तुम्हारा जन्मदिन है 

इसीलिए आज की Party मुझे याद है…

Happy Birthday Sister


4.  साल में हर बार एक दिन ये दिन आये,

आपके लिए ये मेरा दिल जोरों से गाये,

मेरी जान से प्यारी बहना तू जिये हजारों साल,

मेरी यही आरजू है बहना तेरे लिए हर साल,

Happy Birthday Sister…


5.  ख्वाहिशों के सपनों में कुछ मोती तेरे नसीब के हों,

तुझे जान से भी ज्यादा चाहाने वाला हमसफर तेरे साथ हो,

आसमान से उतरा तेरे लिए आज रहमतों का मौसम,

और तेरी हर ख्वाहिश और हर दुआ कबूल हो। 😤

जन्मदिन की बधाई हो बहन…


Happy Birthday Wishes Sister In Hindi Shayari | बहन को जन्मदिन की बधाई

6.  तुझसे ओ बहना मिला है मुझे कितना सारा प्यार,

अब में तुम्हे ये कैसे बतलाऊँ इन दो लफ्जों में,

बहना तू हमेशा खुश रहना यहीं में खुदा से दुआ करता हूँ, 

तेरे आज इस जन्मदिन पर हम बड़ा सा केक कटेगें,

Happy Birthday My Sweet Sister…


7. सुबह का उगता हुआ सूरज देता है आपको दुआ, 

कि फूलों की तरह आप हमेशा खिलती रहो, 

हम तो आपको कुछ देने के काबिल ही नही, 

फिर भी आपके लिए दुआ करते है की ऊपर वाला हज़ारों खुशियाँ दे आपको….!  

Happy Birthday Meri Moti…


8.  सूरज आपके जीवन में रौशनी लेकर आया,

इन छोटी-छोटी चिड़ियों ने आपके लिए गाना गाया,

और ये बागियों के फूल आपसे हंस हंस कर बोले,

मुबारक हो बहन तुम्हारा आज जन्मदिन है आया,

Happy Birthday my Best Sister…


9.  दिल से हो पूरी आपकी हर एक ख्वाहिश,

आपको इस जहाँ में मिले ढेर सारी खुशियों,

भगवान से माँगे आप आसमान का एक तारा,

तो भगवान दे दे आपको ये आसमान सारा।

Happy Birthday My Sweet Sister


10. हमारी ज़िंदगी में जब बहन का साथ होता है,

हमारा रिश्ता भी खुशियों से अधिक अनमोल होता है,

मेरी बहन को जमाने भर की सारी खुशियाँ मिले,

बहन के मुस्कुराने से मेरा हर सपना पूरा हो जाता है।

जन्मदिन मुबारक़ मेरी बहना


Happy Birthday Wishes For Sister | बहन के जन्मदिन की बधाई

11.  आज का लम्हा आपके लिए कुछ खास है,

प्यारी बहन के हाथों में प्यारे से भाई का हाथ है,

मेरे पास बहन तेरे लिए कुछ खास उपहार है,

तेरी जीवन की रक्षा के खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेंशा तेरे साथ यूँही खड़ा है ।

Happy Birthday My Lovely Sister


12. हजारों में एक है मेरी प्यारी बहन, 

लाखों में एक है उसकी प्यारी सी मुस्कुराहट,

वो किस्मत वाले ही होते हैं जिनको मिलती है

मेरी जैसी नटखट और प्यारी सी बहन।

Happy Birthday My Lovely Sister


13.  चाँद से प्यारी देखी है मैने चांदनी,

और चांदनी से भी प्यारी देखी है मैने रातें,

और इन रातों से भी प्यारी होती है जिंदगी,

और इस जिंदगी से भी प्यारी है मेरी बहन।

जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना


14.  खुशी में बीते साल के हर एक दिन,  

हर दिन और रात सुहानी हो, 

 जिस घर में आपके कदम पडे,  

वहाँ फूलों की सुगन्धित बरसात हो!

जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना


15.  बहन तुम मुस्कुराती रहो जिन्दगी सारी,

ऐसी दिल से दुआ है हमारी,

जिन्दगी सदा महकती रहे तुम्हारी,

रहे हर सुबह और हर शाम तुम्हारी।

Happy Birthday My Dear Sister


Sister Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे विशेस

16.  सूरज की किरणे प्रकाश दे आपको,

सुबह के खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,

हम जो देंगे आपको वो किसी से कम नही होगा,

ऊपर वाला तुम्हे जिंदगी की हर खुशी दे आपको।

जन्मदिन की बधाई प्यारी बहना


17.  आपका दामन सदा खुशियों से भरा रहे,

आपका आँगन इन फूलों से महकता रहे,

ऊपर वाले से मै इतनी दुआ जरूर करता हूँ,

कि हमेशा मेरी बहन यूँही मुस्कुराती रहे।

Happy Birthday Sister


18.  ऐ ख़ुदा मेरी दुआओं में

 इस कदर असर रखना,  

कि मेरी बहना जिस घर में 

जाये वो घर भरा रखना.”  

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


19.  बहन भाई का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा होता है,

फिर चाहे वो एक-दूसरे से कितने भी दूर रहे लेकिन प्यार का एहसास हमेशा होता है,

सुना है मैने अक्सर दूरियों से रिश्ते और प्यार कमजोर पड जाते है,

लेकिन भाई बहन कितने भी दूर हो लेकिन रिश्ता और प्यार हमेशा दिल में रहता है।

Happy Birthday My Sweet Sister


20.  हमेशा गुलज़ार आपके जीवन के रास्ते में रहें,

हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान बर्करार रहे,

मेरा दिल आपको बस यही दुआ देता है,

आपके जीवन में हर दिन खुशियों की बहार बनके आये।

Happy birthday dear sister


Happy Birthday Wishes Sister In Hindi | Blessing Birthday Wishes For Sister

More Birthday Wishes In Hindi

आपको Happy Birthday Wishes Sister In Hindi कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर Category कि Birthday Wishes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको Birthday से रिलेटेड सारा Content मिल जायेगा. 

ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓

Top 18 Best Birthday shayari for sister in hindi | बहन का जन्मदिन [Latest 2022]

Best 25 Happy birthday quotes for sister in hindi [ Latest ]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Happy Birthday Wishes Sister In Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ा और  शेयर किया .

Leave a Comment