इस बर्थडे quotes कि पोस्ट में हम आपके लिए Best 25 Happy birthday quotes for sister लाये है. इन quotes को आप अपने sister के birthday पर उसे खास तरीके से भेज सकते है. यकीं मानिए वो ख़ुशी से झूम उठेगी.
Table of Contents:
Happy birthday quotes for sister : birthday quotes
1. “हर मुश्किल रास्ते आसान हो,
हर पल में ढेर सारी खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
पूरा जीवन आपका ऐसा ही हो,
प्यारी बहना को जन्मदिन मुबारक हो”
2. “सारी जिंदगी पर तुम मुस्कुराती रहो,
ऎसी ही हमारी दिल से दुआ निकलती रहे,
महकती रहे सदा ये जिन्दगी तुम्हारी,
हर सुबह शाम तुम्हारी जिंदगी आसान रहे।,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन “
Happy birthday quotes
3. “ये पल आज के लिए कुछ खास है,
बहन भाई को पार्टी देने को तैयार है,
ओह बहन जी तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
क्योंकि आज तेरा Birthday है
तेरे लिए ही आज बड़ा सा Gift लाया हूँ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ खड़ा हैं.”
Happy birthday quotes for sister
4. “ऐ ख़ुदा मेरी दुआओं में
इस कदर असर रखना,
कि मेरी बहना जिस घर में
जाये वो घर भरा रखना.”
Happy Birthday To You
5. “करोड़ों के बीच आप ऐसे ही हँसते रहे,
लाखोँ के बीच आप ऐसे ही खिलते रहे,
हज़ारों के बीच आप ऐसे ही रोशन रहे,
इन सितारों के बीच आप ऐसी ही चमकते रहो,
जन्मदिन की आपको ढेर सारी बधाई ।”
Latest birthday quotes for sister in hindi
6. “आपके इस चेहरे पर हमेशा,
ख़ूबसूरती यूँही सजती रहे,
और आपकी जिंदगी में ख़ुशी,
हमेशा यूँही बरकार बनी रहे।
हैप्पी बर्थडे टू यू” Happy birthday quotes
7. “मैं आज आपका केवल जन्मदिन
ही नहीं मना रहा हूं,
मैं इस बात की ख़ुशी भी मना रहा हूं
कि मुझे इस बात की ख़ुशी है
कि एक प्यारी सी बहन का मैंभाई हूँ।”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना
Happy birthday quotes for sister
8. “खुशी में बीते साल के हर एक दिन,
हर दिन और रात सुहानी हो,
जिस घर में आपके कदम पडे,
वहाँ फूलों की सुगन्धित बरसात हो
हैप्पी बर्थडे !”
हिन्दी में मस्त मस्त शायरी पढ़ें के लिए यहा क्लिक करे —> Mishras lover
9. “आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं.
।। हैप्पी बर्थडे बहना “
10. “फूलों ने आपके लिए अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने भी आपके लिए गगन से सलाम भेजा है,
नये साल का नया जन्मदिन आपको मुबारक हो,
आपको हमने तहे-दिल से ये पैगाम भेजा है…”
शानदार जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
Best birthday quotes on sister in hindi
11. “हर साल जन्मदिन पर नई रोशनी
आपकी जिंदगी में आती है,
और मेरे जीवन में आपका प्यार बढ़ाते चली जाती है।
आपको शानदार जन्मदिन की बधाई!”
12. “अपनी जिंदगी में हर पल तू खुश रहे,
ऐसी ही दुआ है मेरी उस भगवान से,
तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं
आज आपके जन्मदिन पर शुभ अवसर है ।”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना
Happy birthday quotes for sister
13. “मेरी बहना तुमसे मुझे कितना प्यार मिला,
दो लफ्जों में मैं अब कैसे ये बतलाऊं,
तू हमेशा खुश रहे बस इसी दुआ के साथ,
आज तेरे जन्मदिन पर बड़ा सा केक कटेगा,”
हैप्पी बर्थडे बहना Happy birthday quotes
Sister को बढ़िया सा गिफ्ट देने के लिए यहा से सामान देखे –> Best birthday gift for sister list
14. “जितने तारे आसमान में उतनी जिंदगी आपकी,
तुझे दुनिया में किसी की नजर ना लगे और सारी खुशियां तेरी हो.”
Happy Birthday Behana
15. “आपके लिए हम दुआ करते है भगवान् से
कि ऊपरवाला तुम्हारी हर एक जल्दी से मुराद पूरी करे,
और इस खूबसूरत सी जिंदगी में तुम्हारे पास कभी कोई ग़म न आ पाये।” हैप्पी बर्थ डे।
Super Birthday quotes for sister in hindi
16. “बार बार यह जन्मदिन हर साल आये,
बार बार यह जन्मदिन पर ये दिल गाये,
तू जीये अपनी जिंदगी में हजारों साल,
यही आरजू है तेरे लिए बहना हर साल.”
जन्म दिन की ढेर सारी बधाई । Happy birthday quotes
17. “किसी के दिल में अब हमे नही रहना,
हमारी बहना हमे जान से भी प्यारी है ।
जन्मदिन मुबारक हो नटखट बहना”
Happy birthday quotes for sister
18. “बुरी नज़रों से खुदा बचाए आपको,
सजाए चाँद सितारों से आपको ,
आप भूल ही जाओ कि गम क्या होता है,
ये खुदा आपको ज़िन्दगी मे खूब हँसाए…
Wish U A Very Happy Bday”
19. “उगता है सूरज तो दुआ दे आपको,
खिलते है फूल तो देते है खुश्बू आपको,
हम तो काबिल ही नही कुछ देने को,
देने वाला तो देता है हज़ारों खुशियाँ आपको….!
Happy Birthday Moti”
20. “जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
आपको में क्या तोहफा दूँ ओह बहना,
बस तुम ये मेरी दुआऐं स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हे मेरी तरफ से।
जन्मदिन की शुभकामनाएं”
Happy birthday status in hindi for sister
21. “थोडा ग़म भी है इन हस्ते हुए दिलो मेें,
थोड़ी नम भी है ये मुस्कुराती हुई आँखे,
जीवन में कभी आपकी हंसी न रुके यही दुआ करते हैं,
क्योंकि हम भी आपकी इस मुस्कुराहट के थोड़े बहुत दीवाने है.
जन्मदिन मुबारक”
22. “ये ज़िन्दगी तुम्हारी मुस्कुराती रहे,
हर पल खुदा से यही दुआ हमारी रहे,
हर राह तुम्हारी इन फूलो से सजी रहे,
जिनके लिए महके ये हर सुबह और शाम तुम्हारी”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना Happy birthday quotes
23. “ये खुशियों की महफ़िल सजती रहे,
खूबसुरत रहे आपके जीवन में हर पल,
इस जीवन में आप इतना खुश रहे,
कि खुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे…”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना
Happy birthday quotes for sister
24. “मेरी बहन है इन सब से अलग,
मेरी बहन है इन सब से प्यारी,
ये कौन लोग कहते हैं कि इस,
जहाँ में खुशियाँ ही सब होती हैं,
मेरी खुशियों से भी बढ़कर है,
मेरी अनमोल सी प्यारी बहन.”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना
25. “जन्मदिन वाले दिन में,
तुम्हे क्या उपहार में भेंट करू ,
बस तुम इसे ही स्वीकार कर लेना,
ये मेरी तरफ से दुआऐं और प्यार है.”
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी सी बहना
Happy birthday quotes | Best birthday quotes in hindi
आपको Happy birthday quotes for sister कैसी लगी हमें जरूर बताए । हम आगे भी आपके लिए ऐसे और भी पोस्ट लाते रहेंगे तो आप हमारे साथ जुड़े रहे. हर category कि birthday quotes हम अपनी साईट पर डालते रहते है. सिर्फ एक ही साईट पर आपको birthday से रिलेटेड सारा content मिल जायेगा.
ये भी पढे ⇓⇓⇓⇓⇓⇓
Best 20 Birthday quotes on mother in hindi
Top 20 happy birthday quotes for best friend
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने हमारी Happy birthday quotes for sister पोस्ट को पूरा पढ़ा और शेयर किया .
2 thoughts on “Best 25 Happy birthday quotes for sister in hindi [ Latest ]”