Thanks For Birthday Wishes In Hindi | बर्थड़े पर थैंक्स बोलने के ढेर सारे तरीके यहाँ से लें Latest 2024

Thanks For Birthday Wishes In Hindi | बर्थड़े पर थैंक्स बोलने के ढेर सारे तरीके यहाँ से लें Latest 2024

Thanks For Birthday Wishes In Hindi

Thanks For Birthday Wishes In Hindi : जन्मदिन सबके जीवन का खास पल होता है, आपके जन्मदिन वाले दिन परिवार वाले आपके दोस्त आपको शुभकामनाएं भी देते हैं, और उनके विश करने के बाद आप इन थैंक्यू मेसेज को भेज सकते हैं।

बर्थडे लाइफ का एक ऐसा मूमेंट हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है, जिससे बर्थडे आए केक खाने को भी मिले और मजेदार गिफ्ट भी मिल सकें, और सबसे अच्छा तो वो लगता है, जब आपके दोस्त और परिवार के लोग आपका स्टेटस लगाते हैं, या फिर मजेदार Wishes के साथ Birthday Wish करते हैं

तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही थैंक्यू कहने के तरीके लेकर आए हैं, जो आपके दोस्तों को जब आप बोलेंगे तो उन्हें भी बेहद अच्छा लगेगा, ये Thanks For Birthday Wishes In Hindi के बारे मैं जानने के लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा, तो चलिए अब बताते हैं, आप रिटर्न मैं अपने क्षण को क्या बोल सकते हैं।

हिन्दी मैं चुट्कुले जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:- HindiJokesAdda

Thanks For Birthday Wishes In Hindi Shayari

हमारा बर्थडे याद रखने के लिए,
आपका धन्यवाद अपनी प्यारी,
शुभकामना से इस पल को खास,
बनाने के लिए आपका धन्यवाद..!


मेरे जन्मदिन के खास दिन पर,
आपके द्वारा भेजे गए प्यार और स्नेह,
भरी बर्थडे की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया…!


आपके सहयोग से मेरे जीवन मैं,
आया है बहुत ही स्वाद,
मेरे दिल की हर एक धड़कन से,
आपके लिए हर बार निकल रहा है, धन्यवाद…!


सभी की शुक्रिया,
जिन लोगों ने मुझे बर्थडे की शुभकानाएं,
और मेसेज भेजने के लिए समय निकाला…!

Birthday Wishes For Brother In Law | देवर के जन्मदिन पर ऐसे करें विश बर्थड़े मनाएँ खास Latest 2024


मेरे सभी प्यारे दोस्तों और प्रियजनों,
को बहुत बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मुझे,
बर्थडे की शुभकामनाएं दीं…!


मुझे तुमसे बहुत सारी शुभकामनाएं,
और प्रेम मिला, इसके लिए आपका,
बहुत बहुत शुक्रिया…!


में तुम जैसे दोस्तों को पाकर,
बहुत अच्छा फील करता हूं,
मुझे बर्थडे की शुभकामनाएं
देने के लिए थैंक्यू….!


तुम्हारे बर्थडे के मेसेज ने मेरे,
बर्थडे को और भी ज्यादा खास बना,
दिए मुझे इस बात की खुशी है,
कि तुमने मेरे जन्मदिन को याद रखा….!


Hindi Language Thanks For Birthday Wishes In Hindi

हमारे साथ एक अच्छा दिन गुजरने के,
लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद,
उम्मीद करता हूं, मैं आपको याद करता हूं…!


धन्यवाद आपका,
जो आपने मेरे जन्मदिन पर इतना,
ज्यादा प्यार दिया…!


में ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि,
आप जैसे दोस्त हैं मेरे,
मुझे मेरे बर्थडे की शुभकामनाएं देने के,
लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया…!


ये दिन बेहद खास पहले से ही था,
उसके बाद आपकी शुभकामनाओं ने,
मेरे बर्थडे को सच में यादगार बना दिया,
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए,
आपका बहुत बहुत धन्यवाद…!


इस दोस्ती को सलाम है मेरा,
तुम कैसे हो बस इतना सा सवाल है मेरा,
याद ऐसे ही करते रहेंगे ये वादा है मेरा,
अभी के लिए कुबूल कर लो शुक्रिया हमारा…!


ऊपर वाले का हजार बार धन्यवाद,
जिसने आप जैसे अच्छे दोस्त दिए मुझे…!


प्यार भरी शुभकामना भेजने के लिए,
तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया…!


तुम्हारी प्यारी शुभकामनाओं से,
मेरा दिन खास बन गया धन्यवाद…!


तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया
तुम्हारी उस खुशी के लिए जो तुमने,
मेरे बर्थडे पर मेरे चेहरे पर दी….!


मेरे साथ एक खास दिन गुजरने के,
के लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद,
आशा करती हूं, में आपको बहुत,
ज्यादा याद करती हूं…!


Thanks For Birthday Wishes In Hindi Meaning

मै तुम्हारा शुक्रगुजार हूं, कि तुमने,
इतना सोचा और मुझे इतना प्यारा संदेश,
भेजा आपका बहुत बहुत शुक्रिया…!


शुक्रिया दोस्त, मेरे बर्थडे पर,
तुम्हारे भेजे गए प्यार मेसेज के लिए…!


जिंदगी की भागदौड़ में वो पल,
बहुत सुकून दे जाते हैं,
जब शुभकामनाएं अपनों की आ जाती है…!


मेरे बर्थडे पर अपनी शुभकामना,
और आशीर्वाद भेजने के लिए शुक्रिया,
में इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं…!


तुम्हारी दुआ ने इस दिन को खुशनुमा,
बनाया है, खुलकर जीने की उमंग को,
दिल मैं जगाया है, आपकी शुभकामना,
के लिए आपका धन्यवाद…!


उन सबको मेरा शुक्रिया.
जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामना दी…!


How To Thanks For Birthday Wishes In Hindi

मेरे जन्मदिन को और मुझे याद,
रखने के लिए आप सब लोगों का,
दिल से शुक्रिया…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Thanks For Birthday Wishes In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Thanks

इन्हें भी पढ़ें :-

Funny Birthday Wishes For Brother | भाई को बर्थड़े पर भेजें ये मजेदार विशेस Best 2024

Birthday Wishes For Brother In Law | देवर के जन्मदिन पर ऐसे करें विश बर्थड़े मनाएँ खास Latest 2024

Happy Birthday Song Mp3 Download | बर्थडे सॉन्ग एमपी3 डाउनलोड यहाँ से करें? Latest

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Thanks For Birthday Wishes In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment