Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi | जन्मदिन पर इन प्यारी विशेस के साथ करें गर्लफ्रेंड को विश Latest 2024

Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कुछ प्यार भरे और रोमांटिक मेसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार संदेश लेकर आए हैं, तो चलिए आइए जानते हैं।

Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi: हर किसी के जीवन मैं बर्थडे एक खास दिन होता है, इस खास दिन का इंतजार हर साल रहता है, और चाहे कोई भी हो सबको इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है, और जब बर्थडे गर्लफ्रेंड का हो तो उससे कही ज्यादा इंतजार चाहने वाले को होता है।

जब बर्थडे गर्लफ्रेंड का हो तो पार्टनर कुछ ज्यादा ही बेसब्री से इंतजार करता है, ऐसा मैं अगर आपकी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन आने वाला है, और आप कुछ खास तरीके से बर्थडे विश करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए कुछ बेहतरीन Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर आपकी गर्लफेंड और भी ज्यादा दीवानी हो जाएगी।

हिन्दी मैं जोक्स शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे :- HindiJokesAdda

Romantic Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

कितनी चाहता है, आपसे ये कहना,
तो नहीं आता, सिर्फ इतना जानते हैं, कि,
आपके बिना हमसे रहा नहीं जाता,
हैप्पी बर्थडे माई लव…!


आपको खुद नहीं पता आप कितनी
प्यारी हो,
जान तो हो हमारी लेकिन जान,
से कहीं ज्यादा प्यारी हो,
दूरियों के होने से जरा भी फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी,
हमारी ही हो…!
Wish you Happiest Birthday Jaan!


आपके साथ खामोश भी रहूं,
तो बातें फिर भी पूरी हो जाती हैं,
आप मैं, आप से, आप पर ही,
दुनियां पूरी हो जाती है…!
हैप्पी बर्थडे माई लव

Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024


तुम्हारी धड़कन ही जीवन का,
किस्सा है मेरा..
तू जीवन का अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुमसे, बस लफ्जों से ही नहीं है,
तुम्हारी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा,
Happy Birthday Dear !


कितना सुंदर चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो सिर्फ दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते तो हैं, चांद का टुकड़ा तुम्हें,
लेकिन मैं कहता हूं, चांद टुकड़ा है तुम्हारा…!
Happy Birthday Jaan!


सफर वहीं तक है, जहां तक आप हो,
नजरें वहीं तक हैं, जहां तक आप हो,
हजारों फूल देखे हैं, इस जमाने में मगर,
खुशबू वहीं तक है, जहां तक आप हो…!
Happiest Birthday Dear !


चेहरे तो कई लेकर लोग यहां जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
ना छुपाया करो हमसे इस चेहरे को,
क्योंकि हम तो इसे देख कर ही जिया करते हैं…!


हर पल तेरी यादों का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरे इश्क भी मेरी जान ले रहा है,
बर्थडे मुबारक हो मेरी जान…!


Happy Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

तुम खुद नहीं जानती कितनी प्यारी हो,
जान तो हो हमारी लेकिन जान से भी
ज्यादा प्यारी हो,
दूरियां होने से क्या फर्क पड़ता है,
तुम कल भी मेरी थी आज भी मेरी हो…!
Happy Birthday My Love


खुश नसीब हो, दिल नसीब हो,
भीनी चांदनी की धीमी रोशनी हो,
वफा हो नशा हो, और जो कभी न बुझे,
वो प्यास हो…! Happy Birthday


कहने को तो बहुत कुछ है तुमसे,
लेकिन शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता,
मेरे जज्बातों को तो मेरी निगाहें बयां करती हैं,
मेरे इस दिल मैं झांक कर तो देखो,
मेरे दिल की हसरतों मैं तुम ही बसी हो…!


मेरे दिल की धड़कनों पर राज
करने वाली बर्थडे की शुभकामनाएं…!
My Love


आपकी इन अदाओं का में क्या जवाब दूं,
अपने प्रेम के में क्या उपहार दूं,
सोचा तो था कोई अच्छा सा गुलाब माली से,
मंगवाता..
फिर सोचा जो खुद गुलाब हो
उसे क्या गुलाब दूं…! हैप्पी बर्थडे जान


मुस्कुराते रहें आप लाखों के बीच,
खिलते रहें आप लाखों के बीच,
रोशन रहें आप हजारों के बीच,
जैसे सूरज रहता है, आसमानों के बीच…!


Heart Touching Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi

भगवान से दुआ है, सलामत रहो,
एक आप और दूसरा आपका मुस्कुराना,
जन्मदिन की शुभकामनाएं..!


अपना ध्यान रखा करो मेरे लिए,
भले ही ये सांसे तुम्हारी हैं,
लेकिन उनमें बसी जान तो सिर्फ हमारी है…!
Happiest Birthday Jaan…!


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने भी गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो तुमको नया जन्मदिन,
अपने नाजुक से दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…!


दूर हैं तो क्या हुआ लेकिन आज,
का दिन तो हमें याद है, तुम ना सही,
पर तुम्हारी तस्वीर तो हमारे साथ है,
आपको लगता है, हम सब भूल जाते हैं,
लेकिन देख लो आपका बर्थडे तो हमें याद है…!


भुला दो आप बीता हुआ पल,
दिल मैं बसाना आप आने वाला कल,
खुशियों से झूमो आप हर दिन,
बहुत सारी खुशियां लेकर आए
आपका जन्मदिन…!


थोड़ी नखरे वाली,
थोड़ी सी नादान हो तुम,
लेकिन जैसी भी हो,
मेरी प्यारी जान हो तुम…!


इसमें मेने जो आपको कुछ Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Girlfriend

इन्हें भी पढ़ें :-

Birthday Gift For Girls | लड़कियों के जन्मदिन पर दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स Best 2024

Cake Design For Girls Hindi | लड़कियों के लिए Best केक डिज़ाइन 2023

Birthday Wishes Sister In Hindi | बहन को जन्मदिन की बधाई हिन्दी में Best 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment