Unique Birthday Wishes For Husband | पति के जन्मदिन को मनाना है खास तो ऐसे करें विश Latest 2024

Unique Birthday Wishes For Husband

दोस्तों आज के इस लेख मैं Unique Birthday Wishes For Husband देखने के लिए मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने प्यारे हसबैंड के जन्मदिन पर इस नए तरीके से विश कर सकती हैं, और ये नया विश करने का अंदाज आपके हसबैंड के भी बेहद पसंद आने वाला है, क्योंकि इस तरीके से और इतनी मजेदार विशेज के साथ अभी तक उन्हें किसी ने विश नही किया होगा, तो अगर आप अपने हसबैंड के लिए ऐसी ही कुछ विशेज चाहती हैं, तो आपको यहां बहुत सारी ऐसी विशेज देखने के मिलेंगी जो आपको और आपके हसबैंड दोनों को ही पसंद आ जायेंगी।

और वैसे भी हसबैंड तो जीवन भर सब कुछ करते ही हैं, अपने परिवार के लोगों के लिए तो उसी को ध्यान मैं रखते हुए आप भी उनके आने वाले इस जन्मदिन को खूबसूरत बना सकती हैं।

और इससे अच्छा आपको तरीका भी नही मिलेगा विश करने का और अगर आप Unique Birthday Wishes For Husband के लिए Birthday Decoration या फिर Gift For Husband की भी तलाश कर रही हैं, तो आपको यहां ये सब कुछ मिल जाएगा, इसके बारे में जानने के लिए आपको हमारी वेबसाइट की कैटेगरी मैं जाना, और वहां से आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा, तो चलिए बढ़ते हैं, उन विशेज की ओर।

मजेदार बर्थड़े डेकोरेशन के लिए यहाँ क्लिक करें :- HindiJokesAdda

Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi

तुम्हारी बातों से मोहब्बत है,
तुम्हारी खुशबू से प्रेम है,
जन्मदिन है आपका आज,
पूरे आंगन में छाई बाहर है…!


इश्क के सारे जज्बात निभायेगें,
अपनी कही हार बात निभायेंगे,
और क्या उपहार दें तुमको,
जब तक है, इस शरीर में जान,
आखिर तक साथ निभायेगें….!


भगवान करे आपके जीवन मैं कभी न हो गम,
तुम्हारी आंखे आंसुओं से न हों नम,
खुशियां हों और बहार का आलम हो,
यह सिलसिला कभी भी खत्म न हो…!

Latest Birthday Cake Design For Husband | पति के Birthday पर कौन सा केक लें Best 2023


बर्थडे मुबारक हो उनको जिनसे जीवन है,
प्यारा सात जन्मों तक बना रहे ये साथ,
मेरा और तुम्हारा…!


इस दिल को आपका ही ख्याल रहता है,
आप रूठें तो दिन भर मलाल रहता है,
हमें ऐसे मेरी जान तड़पाया न करो,
मैं प्यार से मनाऊं तो मान जाया करो,
आपके लिए भगवान से दुआ मांगती हूं आज,
आपके जीवन मैं हमेशा बजते रहें सुरीले साज…!


कभी दुआ मांगते हैं, तो कभी दबा मांगते हैं,
तुम्हारी खातिर नाज ओ अदा मांगते हैं,
बर्थडे है, आज तुम्हारा खास मौका है,
खुदा से तुम्हारी हर खुशी की दुआ मांगते हैं…!


खाली खाली दिल रहता था, खाली ही रहता था,
मन और आंगन, फिर एक दिन चुपके से चोरी से,
आप आए मेरे मनभावन, अब क्या कमी है बहारों,
की जब खिल उठा ये सारा उपवन, ऐसे ही हंसते,
गाते गुजर जाए अपना यह प्यारा सा जीवन….!


सुना था शादी के बाद जीवन हसीन हो जाता है,
हसीन शब्द तो बहुत छोटा है, क्योंकि मेरा जीवन,
तो जन्नत बन गया…!


Unique Birthday Wishes For Husband In Hindi

आपसे मिलकर चैन मिला और मिली सौगातें,
चमक उठे दिन और महक उठी मेरी रातें,
हर ऋतु खुशियां लाए जीवन मैं आपके,
चाहे सर्द जनवरी हो या फिर सावन की
बरसातें….!


जीवनसाथी तुम्हारे जैसा ही चाहते थे,
हर रात दिन प्यार के लिए दुआ मांगते थे,
तुमसे मिलकर हमारी ख्वाहिश पूरी हुई,
दो दिलों के बीच से दूर सारी दूरी हुई….!


तुम्हारा बर्थडे मेरे लिए खास है,
तुम्हारा होना ही कितना प्यारा एहसास है,
कोई नहीं दे सकता मेरी आंखों में आंसु,
हमें आपके प्यार पर बहुत विश्वास है…!

Unique Birthday Wishes For Husband


जब कभी गुलों पर तितलियां गाती हैं,
घर में आपके एकदम से खुशियां आती हैं,
आप खास हो कितने ये कैसे बताएं तुम्हें,
ये दिल चाहता है, जोर से हैप्पी बर्थडे टू,
यू गा के सुनाएं तुम्हें…!


बर्थडे है आपका यह दिन बेहद खास है,
तुम्हारे प्यार पर मुझे बहुत विश्वास है,
खुदा करे हमारा रिश्ता ऐसे ही बना रहे,
इस दिल मैं आपकी धड़कन का एहसास है…!


भगवान करे आपको खुशी ऐसी मिले,
जैसी आप चाहो वैसी मिले, सिर्फ एक दुआ है,
मेरी रब से, हर जन्म में बीवी आपको मेरे जैसी,
मिले…!


तुमको अच्छा सा उपहार देने का ख्वाब है,
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मेरा दिल बहुत बेताब है,
लेकिन आज आई लव यू एस काम चला लो ना,
क्या है ना इस बार मेरा बजट बहुत खराब है….!


आपके साथ बिता हर पल मजेदार है,
आपके लिए मेरे दिल मैं बहुत प्यार है,
और कितनी तारीफ कराओगे मेरे पतिदेव,
आज तो पार्टी देदो, कब से एक ट्रीट उधर है….!


Unique Birthday Wishes For Husband With Love

बर्थडे आपका है, तो मस्ती तो लाजमी है,
हैप्पी बर्थडे टू यू चिल्लाना लाजमी है,
केक कटेगा फिर होगा थोड़ा नाच गाना,
तुमको डीजे वाला बाबू बनाना तो लाजमी है…!


आपका बर्थडे है, हम एक गुलाब भेजते हैं,
और खुशी से भरे हुए ख्वाब भेजते हैं,
मेरा बर्थडे आए तो देना प्यारी सी ड्रेस,
हम तुम्हें बेशुमार कीमती प्यार भेजते हैं…!


मेरी ढलती शामों के सवेरे रहोगे तुम,
मेरे ख्यालों पर ठहरे रहोगे तुम,
किसी और के बारे मैं सोचना भी मत,
हमेशा सिर्फ मेरे और मेरे रहोगे तुम…!


खुशी से मिला करो नाक न चढ़ाया करो,
मेरी तारीफ मैं कभी कभी तो गुनगुनाया करो,
बिक है तुम्हे मौका बहुत ही खास है,
पार्टी की बात करो, बातों मैं न उलझाया करो….!


इसमें मेने जो आपको कुछ Unique Birthday Wishes For Husband बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।

More About Wishes For Husband

इन्हें भी पढ़ें :-

Happy Birthday Cake | जन्मदिन के लिए Best केक यहाँ देखें 2023

Simple Birthday Decoration At Home With Balloons | बर्थड़े पार्टी पर सजाएँ गुब्बारों से घर Best 2023

Top 20 Happy Birthday Messages For Husband In Hindi 2023 [Latest]

आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Unique Birthday Wishes For Husband को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।

Leave a Comment