Birthday Wishes For Husband In Hindi
आज के इस लेख मैं Birthday Wishes For Husband In Hindi के बारे मैं बताएंगे, जिन्हें आप जन्मदिन के इन विशेज के जरिए से अपने पति को बर्थडे विश कर सकती हैं, और इस शायराना अंदाज से विश करने का मजा ही कुछ अलग है, जिसका जन्मदिन है वो भी थोड़ा स्पेशल महसूस करने लगता है, वैसे भी हसबैंड के बहुत की कम ऐसे मौके आते हैं, जब उन्हें खुशी दी जा सके तो आपके लिए बर्थडे से अच्छा और कोई अवसर शायद ही आपको मिले पूरी साल में क्योंकि वो हर पल घर वालों की खुशी को ही पर करने मैं लगे रहते हैं।
Table of Contents
अपनी खुशी और अपने बारे में सोचे बिना और आप इस बर्थडे को खास बना सकती हैं, इस अंदाज में विश करके तो चलिए बताते हैं, आपको कुछ मजेदार विशेज जो आपके पति का दिन बना दें। और अगर आप Birthday Wishes For Husband In Hindi के अलावा अपने पति के जन्मदिन मनाने के लिए आइडियाज ढूंढ रही हैं, तो आप बिलकुल निश्चिंत हो जाइए क्योंकि आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आई हैं, यहां पर डेकोरेशन से लेकर गिफ्ट तक सब का समाधान मिल जाएगा, क्योंकि हमने सारे टॉपिक यहां कवर किए हुए हैं, जो आपके बहुत ही ज्यादा काम आ सकते हैं, अपने हसबैंड को स्पेशल फील कराने मैं।
घर मैं हैं किसी का जन्मदिन तो ऐसे करें डेकोरेशन :- HindiJokesAdda
Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi
अधूरी सी हूं आपके बिना,
कैसे कहूं आपसे ये बात,
खुशी से भर जाए आज का ये दिन,
सिर्फ आपके बर्थडे पर यही उपहार है….!
हर समय मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार ऐसे ही परवान चढ़ता रहे,
आज ये खास मौका है,
बर्थडे पर मांगती हूं खुशी की सौगात….!
में करती हूं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी न हो कम,
बर्थडे पर मिले खुशियां हजारों,
ऐसी ही जन्म जन्म का साथ हो…!
Best Birthday Gift For Husband | पति के बर्थड़े पर क्या गिफ्ट दें? New 2023
आपके संग रहकर होता हर पल ये महसूस है,
जैसे कोई पहली बार आया हो पास दिल के,
आज का दिन है कितना सुंदर….!
यूं ही हंसते रहो हमेशा, मिले खुशियां,
हम चलें एक दूसरे के संग, जीवन ऐसे ही बढ़ता रहे…!
प्रेम कभी कम न हो भगवान करे,
जिंदगी मैं हर पल खुशी हो,
बर्थडे का ये दिन कभी खत्म न हो….!
Happy Birthday Wishes For Husband In Hindi
हर दिन से प्यारा है, आज का ये दिन,
नहीं रहना हमें आपके बिन एक भी दिन,
हर पल दुआ देता है दिल आपको,
फिर भी बर्थडे मुबारक हो आपको…!
उगता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
अब हम क्या खास उपहार दें आपको,
भगवान हजार खुशियां देता है आपको….!
तुम्हारे बर्थडे पर ये दुआ करती हूं,
हमेशा साथ रहे हमारा तुम्हारा,
कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक दूसरे की बाहों में सदा,
आज बर्थडे पर है ये वादा मेरा…!
आज का दिन बेहद खास है,
मुझे प्यार पर विश्वास है,
हमारा रिश्ता ऐसे ही बना रहे खास,
आप हैं, मेरी धंडकन में बनके सांस…!
सारे जहां की खुशी तुम्हारे कदमों,
में आ जाए, फूल ही फूल तुम्हारे जीवन मैं,
खिल जाएं, दुखों से हो कभी आपका सामना,
दिल से देते हैं हम तुमको ऐसी दुआ…!
काश मेरी ये दुआ कुबूल हो जाए,
मिले लाखों खुशियां आपको,
जो भी चाहें आप रब से,
वो एक पल में मिल जाए आपको…!
बर्थडे के इस खास मौके पर,
क्या उपहार दूं तुम्हें ,
मेरा प्रेम स्वीकार कर लो,
बेशुमार प्यार तुमको…!
उपहार में दिल दे दूं,
या दे दूं चांद सितारे,
बर्थडे पर क्या दूं,
क्या सारी उमर तेरे नाम कर दूं….!
उतर आए ये चांद तुम्हारी बाहों मैं,
हर चाहता तुम्हारी पूरी हो जाए,
हर वो सपना हो पूरा,
निगाहों मैं हम को जाएं एक दूसरे की….!
Romantic Birthday Wishes For Husband In Hindi
बर्थडे पर हम आपको गुलाब देते हैं,
खुशियों से भरे सपने देते हैं,
लंबी उम्र की कामना देते हैं,
बेसुमार कीमती प्रेम देते हैं….!
सबसे जुदा है ये अंदाज आपका,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस जन्मदिन किसी की नजर न लगे,
पत्नी की तरफ से बर्थडे की बधाई…!
तुम्हारा दिल मेरा साथ चाहता है,
संसार की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे प्यार हमारा,
हर पल दिल यही दुआ करना चाहता है….!
खुशी तुम्हारे कदमों मैं हों,
हर सपना देखते ही पूरा हो,
तुम हो मेरे दिल के राजकुमार,
जन्मदिन पर लेलो प्यार का उपहार…!
कैसे बताएं तुम कितने खास हो,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास हो,
मेरा हमसफर सबसे जुदा,
आज का दिन सबसे खास है….!
मिले जिस दिन हम,
चांद से मिले तारे,
प्रेम ऐसे परवान चढ़ा,
देखते रह गए सारे के सारे…!
मौसम आ गया बहारों का,
दिल के खास सितारों का,
आप मेरे लिए खास हो,
आपके लिए तोड़ा हमने अरमान हजारों का…!
आज आपसे सिर्फ इतना कहना है,
सारी जिंदगी मुझे आपके ही संग रहना है,
अब करते हैं, जन्मदिन की बात,
बाहर चलते हैं, कुछ तो खिला दो यार….!
तुम्हारी बाहों मैं सुकून मिलता है,
मिलती है जहां से ज्यादा खुशी,
यूंही गुजर जाए ये जिंदगी मेरी…!
भगवान ने दिया है उपहार मुझे,
बड़ी मन्नतों से मिले हैं आप मुझे,
गलतियों को भुला देना हमेशा के लिए,
जन्म जन्म तक साथ रहे हमारा तुम्हारा…!
इसमें मेने जो आपको कुछ Birthday Wishes For Husband In Hindi बतायें जो आपको जरूर पसन्द आयेगें, और साथ ही इन Wishes की मदद से आप Birthday Status बना सकते हैं।
More About Wishes For Husband
इन्हें भी पढ़ें :-
Birthday Gift For Boys | लड़कों के जन्मदिन पर खरीदें ये यूनिक तोहफे Best 2024
{Latest} Cake Design For Boys | लड़कों के लिए बर्थड़े केक डिज़ाइन Best 2023
Creative Birthday Decoration Ideas For Husband | कुछ ऐसे बनाएँ पति का बर्थड़े मज़ेदार Best 2024
आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने इस आर्टिकल Birthday Wishes For Husband In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही आपने इसे अपने यार दोस्तों के साथ Share किया।